Home Blog Page 410

बसना ब्लाक में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए दावा-आपत्ति 25 तक

PSC प्रारंभिक परीक्षा 13 को दो पाली में,जिले में बने 14 परीक्षा केंद्र

महासमुन्द- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बसना सनत महादेवा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत अपात्र परिवारों का नाम प्रतीक्षा सूची से विलोपित किए जाने हेतु 38 ग्राम पंचायतों इनमें अंकोरी, अरेकेल, अजगरखार, बड़ेढाभा, बड़ेसाजापाली, बाराडोली, बरपेलाडीह, बरतियाभांठा, भठोरी, भूकेल, बिछिया पो, बिछिया सा, बुटीपाली, चनाट, छोटेपटनी, छुईपाली, चिमरकेल, चिपरीकोना, देवरी, ढालम, धनापाली, दुलारपाली, दुर्गापाली, हरदा, करनापाली, खरोरा, कोटेनदरहा, कुम्हारी, कुसमुर, मेदनीपुर, नानकसागर, नौगड़ी, रंगमटिया, रोहिना, रूपापाली, सागरपाली, साल्हेझरिया एवं सरकण्डा से प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने लोगों को यातायात नियमों के प्रति करें जागरूक-गृहमंत्री

अपात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर सूची जनपद पंचायत बसना तथा संबंधित ग्राम के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। उन्होंने बताया कि प्रकाशित सूची में दर्शित अपात्र परिवारों के संबंध में दावा-आपत्ति 22 जनवरी से 25 जनवरी 2021 शाम 5.30 बजे तक संबंधित दस्तावेजों के साथ कार्यालय जनपद पंचायत बसना आवास प्रकोष्ठ में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद आवास योजना के लिए दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस पर गृहमंत्री करेंगे ध्वजारोहण

महासमुंद- 72 वाँ गणतंत्र दिवस महासमुंद जिले में इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरततें हुए मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में भी इस बात का ध्यान रखा गया जाएगा। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मार्च पास्ट, परेड एवं परेड का निरीक्षण नही होगा। मुख्य अतिथि को पुलिस बल, नगर सैनिक द्वारा ( गार्ड ऑफ ऑनर ) सलामी दी जाएगी। मुख्य अतिथि मंत्री ताम्रध्वज साहू मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन भी करेंगे।

लोकल ट्रेन शुरू करने की मांग को लेकर BJP प्रतिनिधि मंडल ने ADRMसे की मुलाकात

ज़िला मुख्यालय में आयोजित समारोह सोशल, फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित होंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम या अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जायेंगे। मुख्य समारोह प्रातः 09ः00 बजे से शुरू होगा। वहीं सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण प्रातः 08.00 बजे से पहले सम्पन्न होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार राज्यपाल अनुसुईया उईके रायपुर में झंडारोहण करेंगी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर में ध्वजारोहण करेंगे।

अमरकंटक में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 49 करोड़ 98 लाख रूपये हुए स्वीकृत

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले 04 लोगों पर कार्यवाही 139 बोरा धान जप्त

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले 04 लोगों पर कार्यवाही 139 बोरा धान जप्त

महासमुन्द-कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार आज राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में 04 प्रकरणोें पर 139 बोरा धान अर्थात् (55.06 क्विंटल) धान जप्त किए गए। प्राप्त जानकारी अनुसार इनमें सरायपाली तहसील के ग्राम पंडरीपानी निवासी मोतीलाल प्रधान से 42 बोरी धान, बागबाहरा तहसील के ग्राम तेंदूकोना निवासी गंगाराम अग्रवाल से 17 बोरी धान एवं ग्राम मोंगरापाली निवासी नवीन अग्रवाल से 50 बोरी धान जप्त किया गया।

इसी प्रकार पिथौरा तहसील के ग्राम पथरला निवासी प्रदीप साहू से 30 बोरी धान जप्त कर उचित कार्यवाही किया गया। इस तरह से 139 बोरा धान टीम द्वारा जप्त किया गया । अब तक जिले में कुल 236 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 11515 बोरा धान अर्थात् 4606 क्विंटल धान की जप्ती की गई है। इनमें 12 वाहन भी शामिल हैं। जिले में कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में तहसीलदार, थाना प्रभारी, खाद्य निरीक्षक की संयुक्त उड़नदस्ता टीम का गठन कर अवैध धान परिवहन और अवैध धान भंडारण पर लगातार निगरानी की जा रही है।

महिलाओं को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण

महासमुन्द- बैंक आफ बड़ौदा महासमुद द्वारा ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तहत ग्रामीण व शहरी युवतियों व महिलाओं को 27 जनवरी से निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण निःशुल्क 30 दिन का होगा। बैंक अधिकारियों ने बताया कि महिला प्रशिक्षण हितग्राहियों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था भी रहेगी। ईच्छुक ऐसी युवती या महिलाएं जिनकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच है, वह संस्थान पहुंचकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीयन के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड व आधार कार्ड की फोटोकापी, पासपोर्ट साईज की फोटो साथ लेकर आना होगा।

 मोबाईल रिपेयरिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण

महासमुन्द- ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान बड़ौदा बैंक द्वारा उन्नति कार्यक्रम के तहत् मनरेगा से जुड़े युवाओं को मोबाईल रिपेयरिंग की प्रशिक्षण के साथ-साथ बाजार सर्वेक्षण मोबाईल संबंधी विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जा रही है। बैंक अधिकारी ने बताया कि मनरेगा कार्य से जुड़े 18 युवाओं को 02 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि विभिन्न खेल माध्यमों के जरिए भी सफल उद्यमी के गुण सिखाएं जा रहे हैं। प्रशिक्षण के बाद युवाओं को प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

ब्लू ब्रिगेड की अभिनव योजना के तहत पढ़ाई तुहर द्वार व् नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम

ब्लू ब्रिगेड की अभिनव योजना के तहत पढ़ाई तुहर द्वार व् नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम

महासमुंद-राष्ट्रीय सेवा योजना और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में महासमुंद जिला में ब्लू ब्रिगेड की अभिनव योजना का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत स्वयंसेवको द्वारा ग्रामीण महिलाओं व बच्चों को नवंबर 2020 से लगातार जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

देश का आठवां बड़ा शहर सूरत में दुनिया के हर 10 हीरों में से 9 तराशे जाते हैं-PM मोदी

अभिनव योजना को कार्य रूप देने के उद्देश्य से दिनांक 18 जनवरी 2021 को ग्राम बरौडा बाजार और ग्राम साराडीह मे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा बाल कुपोषण, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, यौन शोषण, बाल श्रम आदि गम्भीर विषयों पर नुक्कड़ नाटक, जन जागरूकता रैली, नारा लेखन , डोर टू डोर सर्वेक्षण के माध्यम से ग्रामीण जनों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है तथा कोविड महामारी के दौरान स्कूल जाने से वंचित बच्चों का अध्यापन कराए जाने का कार्य भी संपन्न कराया जा रहा है ।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने लोगों को यातायात नियमों के प्रति करें जागरूक-गृहमंत्री

ब्लू ब्रिगेड की अभिनव योजना के तहत पढ़ाई तुहर द्वार व् नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम

लोकल ट्रेन शुरू करने की मांग को लेकर BJP प्रतिनिधि मंडल ने ADRMसे की मुलाकात

उक्त गतिविधियों का संचालन डॉ मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो एवं ब्लू ब्रिगेड की विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी के निर्देशन में तथा अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी रासेयो एवं नोडल ब्लू ब्रिगेड जिला महासमुंद के मार्गदर्शन में डॉक्टर सरस्वती वर्मा कार्यक्रम अधिकारी , संतोष जुल्फें कार्यक्रम अधिकारी एवं राजेश्वरी सोनी कार्यक्रम अधिकारी की टीम के द्वारा सम्पन्न कराया गया।

अमरकंटक में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 49 करोड़ 98 लाख रूपये हुए स्वीकृत

उक्त कार्यक्रम में ग्राम बरौडा बाजार के सरपंच छन्नूलाल व ग्राम साराडीह के सरपंच साजन यादव,दलनायक प्रकाशमणि साहू, सूरज प्रकाश वर्मा,मेघराज साहू, गजेंद्र पटेल, रोहित ढीमर, ऋषभ राजपूत , ईश्वरी ध्रुव, ढलेश्वरी साहू, पूर्णिमा साहू, भारती साहु, वंदना सेन सहित कुल 40 स्वयंसेवक व बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

सुरक्षित भव फाउंडेशन ने रायपुर रेंज आईजी के करकमलो से प्राप्त किया वर्ल्ड रिकॉर्ड

सुरक्षित भव फाउंडेशन ने रायपुर रेंज आईजी के करकमलो से प्राप्त किया वर्ल्ड रिकॉर्ड

रायपुर-सुरक्षित भव फाउंडेशन संस्था ने वर्ल्ड रिकॉर्ड का एवार्ड रायपुर रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा के करकमलो द्वारा प्राप्त किया। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड सुरक्षित भव फाउंडेशन संस्था द्वारा लगातार 2200 दिन यातायात के क्षेत्र में अपनी सेवाए देने व लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए प्राप्त किया है।

इस उपलक्ष्य में संस्था के चेयरमैन संदीप धुप्पड़ के साथ संस्था के सदस्य सरदार मनदीप सिंह, देवाशीष, दीपक मोर्यनी, सुरेश अग्रवाल, राजेश सरन सुरेन्द्र शर्मा, विश्वास अग्रवाल और हिमानी ठाकुर मौजूद रहे।इसके अलावा संस्था ने अपना प्रतीक चिन्ह व प्रोफाइल रायपुर रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा को भेंट देकर उनको धन्यवाद ज्ञापित किया।

अमरकंटक में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 49 करोड़ 98 लाख रूपये हुए स्वीकृत

सुरक्षित भव फाउंडेशन ने रायपुर रेंज आईजी के करकमलो से प्राप्त किया वर्ल्ड रिकॉर्ड

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने लोगों को यातायात नियमों के प्रति करें जागरूक-गृहमंत्री

ज्ञात हो कि सुरक्षित भव फाउंडेशन का गठन आज से 08 वर्ष पूर्व शुरुवात की गई थी संगठन के रचनात्मक कार्यो को देखते हुए लोग स्वतस्फूर्त जुड़ते चले गए आज संथा में 150 से अधिक लोग जुड़े हुए है जिनके सहयोग से आज यह मुकाम पाया है उक्त सफलता सदस्यों के नि:स्वार्थ,मेहनत व् लोगो के सहयोग से यातायात के क्षेत्र में आयोजन किया जाता रहा है।

कुछ माह पूर्व संस्था द्वारा प्रोजेक्ट मिशन SOS लांच किया गया।जिसमें विभिन्न NGO एवम समाज सेवी संस्थाओं को आने वाले समस्यो को दूर करने का प्रयास किया गया इससे जुड़ने वाले सभी NGO को उनके अनुभव के प्रोजेक्ट, फंड रेसिंग, डॉक्यूमेंटेशन, गवर्नमेन्ट ग्रांट आदि को दिलवाने का प्रयत्न एवम अन्य सहायता प्रदान की ।कोरोना काल के वजह से जो अन्य NGO सम्मिलित नही हो पाए उनके लिए गूगल vidio-confrnes से meeting रखी गई थी। जिसमें प्रदेश के अनेक शहर के NGO ने हिस्सा लिया।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ ने आश्रम में मनाया पूर्व मंत्री शर्मा का जन्मदिवस

राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ ने आश्रम में मनाया पूर्व मंत्री शर्मा का जन्मदिवस

एमके शुक्ला-रायपुर- राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन के संरक्षक पूर्व केबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने अपना जन्मदिवस बड़े ही सादगी से कार्यकर्ताओ एवं आम जनता के साथ मनाया।

राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सोनाली शर्मा ने बताया कि यह गर्व का विषय है कि पूर्व केबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा सभी समाज को साथ लेकर चलने पर विश्वास रखते है जिसके कारण आम जनता में लोकप्रिय है। उन्ही के आशीर्वाद से महिला शाखा का गठन करने के उपरांत उनके स्वस्थ जीवन व् लम्बी उमर की कामना संगठन से जुड़े लोगों के द्वारा आज किया गया।

फॉर्चून नेत्रहीन उच्चतर माध्यमिक शाला में लुईस ब्रेल का मनाया जन्मदिवस

राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ ने आश्रम में मनाया पूर्व मंत्री शर्मा का जन्मदिवसपाश्चात्य सभ्यता सुरसा बनकर हमारे संस्कारों को निगल रही है – आचार्य मोनू महाराज

वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर महिला शाखा द्वारा प्रथम कार्यक्रम माना आश्रम में कर उनके लंबी उम्र की कामना की गई इसके साथ ही आश्रम में स्वल्पाहार,फल वितरण कर दैनिक उपयोगिता की वस्तु वितरित की गई साथ ही यह भी बताया कि विप्र फाउण्डेशन महिला प्रकोष्ठ की पहली गतिविधी का आगाज वृधजनो की सेवा और आशीर्वाद प्राप्त करके किया गया।

इस अवसर पर मोनिका शर्मा,ममता शर्मा,चंद्रकीरण,आशा बावला,आशा चौबे,संध्या शर्मा,प्रेमाशर्मा ,राजलक्ष्मी,प्रतिभा शर्मा,निर्मला जोशी,ममता पुजारी,कृपा,रेणू,संगीता शर्मा,पूणम,श्रुति,शूभलता शर्मा,शोभा शर्मा उपास्थित थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने लोगों को यातायात नियमों के प्रति करें जागरूक-गृहमंत्री

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने लोगों को यातायात नियमों के प्रति करें जागरूक-गृहमंत्री

एमके शुक्ला-रायपुर- गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक माह तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इसका आयोजन राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब गार्डन में रायपुर यातायात पुलिस द्वारा किया गया है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आम-जन मानस को यातायात नियमों के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जाना है। यह अभियान 18 जनवरी से 17 फरवरी एक माह तक चलेगा।

यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना जरूरी

गृहमंत्री साहू ने कहा कि यातायात नियमों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। जीवन के प्रति स्वयं में चेतना लाएं। उन्होंने कहा कि नियमों को पढ़ते जरूर है पर पालन नहीं करते। उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। दुर्घटना रोकने व् के कमी करने के लिए सरकार द्वारा पूरी कोशिश की जाती है। यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने सहजता और सरलता के साथ लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही स्कूलों में बच्चों और अभिभावकों को भी जागरूक करने की अपील की। इस अवसर पर गृहमंत्री ने यातायात के नियमों से संबंधित ‘सड़क सुरक्षा संगवारी‘ पुस्तिका का विमोचन भी किया। गृहमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर यातायात नियमों से संबंधित स्टॉलों को अवलोकन भी किया।

समाज को बुराइयों से बचाए रखना हम सब की है नैतिक जिम्मेदारी-गृह मंत्री साहू

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने लोगों को यातायात नियमों के प्रति करें जागरूक-गृहमंत्री

अमरकंटक में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 49 करोड़ 98 लाख रूपये हुए स्वीकृत

यातायात प्रतिवेदन से अवगत कराया

कार्यक्रम में रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जन जागरूकता और सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों में ट्रैफिक सेंस होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि गतवर्ष की तुलना में दुर्घटना में कमी आयी है। उन्होंने कोरोनाकाल में रायपुर पुलिस के कार्यों की सराहना की। रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने जिले के यातायात प्रतिवेदन से अवगत कराया।

सही जवाब देनेपर लोग हुए पुरस्कृत

कार्यक्रम में चौक-चौराहों पर स्टॉप लाइन का पालन, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग नहीं करने, दोपहिया चलते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करने, नशे की हालत में, उतावलेपन में और खतरनाक तरीके से वाहन नहीं चलाने, निर्धारित गति पर ही वाहन चलाने और वाहन को हमेशा दुरुस्त रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम में यातायात नियमों से सम्बंधित प्रश्नों का सही जवाब देने वाले लोगों को रायपुर यातायात पुलिस द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

इस अवसर पर रायपुर कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज डॉ. आनंद छाबड़ा, रायपुर नगर निगम आयुक्त सौरभ सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एम.आर. मंडावी, यातायात लीड एजेन्सी के संजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

 

लोकल ट्रेन शुरू करने की मांग को लेकर BJP प्रतिनिधि मंडल ने ADRMसे की मुलाकात

लोकल ट्रेन शुरू करने की मांग को लेकर BJP प्रतिनिधि मंडल ने ADRMसे की मुलाकात

एमके शुक्ला-रायपुर- भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने आज एडीआरएम रायपुर अहलुवालिया से मुलाकात कर तत्काल लोकल ट्रेनें तत्काल प्रारंभ करने की मांग की,उक्त जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार मंत्री राजकुमार राठी ने बताया कि लोकल ट्रेन के ना चलने की वजह से रायपुर से दुर्ग, भाटापारा से रायपुर, नेवरा-तिल्दा से रायपुर आने वाले यात्रियों को 10 रुपए की जगह पर 100 रुपए से अधिक खर्च करना पड़ रहा है क्योंकि यात्रियों को मजबूरी में राजधानी के आस-पास के इन शहरों में जाने के लिए लंबी रुट की ट्रेनों का सहारा लेना पड़ रहा है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है जबकि देश के अलग-अलग हिस्सों में ज़रूरत और मांग के हिसाब से लोकल ट्रेनें चलाई जा रही है।

जिला अध्यक्ष सुंदरानी ने इस संदर्भ में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए एक वैकल्पिक मार्ग भी बताया जिस पर वर्तमान में चल रही ट्रेनों में डोंगरगढ़ से कोरबा व रिवर्स रिटर्न के लिए 2 कोच अतिरिक्त लगाए जाए जिसमें केवल छत्तीसगढ़ के ही रहवासी सफर करेंगे।

नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटीव आई जिले में बर्ड फ्लु की पुष्टि नहीं 

लोकल ट्रेन शुरू करने की मांग को लेकर BJP प्रतिनिधि मंडल ने ADRMसे की मुलाकात
सांकेतिक फ़ाइल् फोटो

समाज को बुराइयों से बचाए रखना हम सब की है नैतिक जिम्मेदारी-गृह मंत्री साहू

प्रतिनिधि मंडल में श्रीचंद सुंदरानी, राजकुमार राठी, गोरेलाल नायक, दूजे खंडेलवाल, खत्पति सोनी,मंजुल मयंक श्रीवास्तव, किशोरचंद नायक, अमलेश सिंह मौजूद रहे। ADRM अहलुवालिया ने इस विषय पर GM बिलासपुर से चर्चा कर तत्काल सफल निष्कर्ष निकालने का आश्वाशन दिया है।

गौरतलब है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों की वजह से लोकल ट्रेन को बंद कर दिया गया था लेकिन अब कोरोना की रफ़्तार कम होने के साथ ही वैक्सीन आ जाने के बावजूद इन ट्रेनों को चालू नहीं किया जा रहा है जिसका खामियाज़ा कम दूरी के शहरों में सफर करने वाले यात्रियों को करना पड़ रहा है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटीव आई जिले में बर्ड फ्लु की पुष्टि नहीं 

नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटीव आई जिले में बर्ड फ्लु की पुष्टि नहीं
fail foto

महासमुन्द -कलेक्टर महासमुन्द द्वारा ली गई समीक्षा बैठक में डाॅ डी.डी. झारिया ने बताया कि जिले में बर्ड फ्लु की पुष्टि नहीं हुई है। महासमुन्द शहर में विगत 14 जनवरी को एक मृत पक्षी (पनबुड़ी) और बागबाहरा में तीन बगुलें मृत मिलें थे। जिनमें एक सड़ी गली हालत में और दो घायल अवस्था में थे, जिनके नमूने जांच हेतु पशु रोग निदान प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया था। जहां दोनों की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू पुष्टि नहीं हुई है।

राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी संस्कृति को संजोने का कर रही है काम :-मंत्री डहरिया

कलेक्टर डोमन सिंह ने जिले में बर्ड फ्लु के नियंत्रण एवं रोकथाम के सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए हरसम्भव ऐहितयात बरतनें को भी कहा। जिले के पोल्ट्री फाॅर्म में निरंतर निगरानी रखी जाए और जरूरी होने पर सैम्पल भी कलेक्ट किया जाए। उन्होंने जिले के संवेदनशील क्षेत्र जैसे मुर्गी बाजार, मुर्गी फाॅर्म, जलाशय और जंगली व प्रवासी पक्षी दिखाई देने जाने वाले क्षेत्रों में भी सतत् निगरानी रखनें के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य और नगरीय प्रशासन के अधिकारियों से भी मदद लेने को कहा। उन्होंने रैपिड रिस्पाॅस टीम से प्रतिदिन रिपोर्ट लेने की बात कहीं।

सरकारी डाॅक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने लगवाया वैक्सीन टीका

महासमुन्द-जिले में कोविड वैक्सीन टीकाकरण के शुभारम्भ के बाद आज सोमवार को सरकारी डाॅक्टर डाॅ. अल्का परदल, डाॅ अरविन्द गुप्ता, छत्रपाल चन्द्राकर, डाॅ. मुकुन्द राव, डाॅ संदीप चन्द्राकर सहित 176 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगाया। किसी को कोई तकलीफ या परेशानी की कोई शिकायत नहीं मिली है।

समाज को बुराइयों से बचाए रखना हम सब की है नैतिक जिम्मेदारी-गृह मंत्री साहू

अमरकंटक में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 49 करोड़ 98 लाख रूपये हुए स्वीकृत

मालूम हो कि 16 जनवरी को टीकाकरण के शुभारम्भ पर 182 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण किया गया था। इन्हें मिलाकर अब जिले में 358 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को टीका लगाया जा चुका है। महासमुन्द जिला चिकित्सालय में आज 65, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा में 51 और सरायपाली में 60 लोगों को टीका लगाया गया।

देश का आठवां बड़ा शहर सूरत में दुनिया के हर 10 हीरों में से 9 तराशे जाते हैं-PM मोदी

महासमुन्द जिले में करीब 9000 स्वास्थ्य कर्मियों, महिला एवं बाल विकास कर्मचारी, नगर पालिका सफाई कर्मियों को टीकाकरण किया जाएगा। वर्तमान में अभी महासमुन्द जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा और सरायपाली में टीकाकरण किया जा रहा है। बाद में निर्देश मिलनें पर जिले के 30 टीकाकरण केन्द्रों पर भी टीकाकरण किया जाएगा।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

समाज को बुराइयों से बचाए रखना हम सब की है नैतिक जिम्मेदारी-गृह मंत्री साहू

समाज को बुराइयों से बचाए रखना हम सब की है नैतिक जिम्मेदारी-गृह मंत्री साहू

बलौदाबाजार-तहसील साहू संघ बलौदाबाजार के सँयुक्त तत्वावधान में आज सामूहिक आर्दश विवाह,राजिम जयंती,परिचय सम्मलेन का कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित साहू छात्रावास के परिसर में आयोजित की गयी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा समाज को बुराइयों से बचाना एवं सामाजिक समासता बनाये रखना ही हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।

समाज के सभी लोगों को शिक्षित करना एवं सभी को लेके आगें बढ़ना ही समाज रूपी गंगा का मूल उद्देश्य है। व्यक्ति जितना सशक्त होगा समाज उतना ही सशक्त होगा। साथ ही हम सब को अपने अपने घर मे एक फोटो हम सब के आराध्य माँ कर्मा माता का अनिवार्य रूप से पूजा स्थल में रखना चाहिए।

तेलघानी बोर्ड के गठन की घोषणा किए जाने पर CM का जताया आभार तारेश युगल ने

समाज को बुराइयों से बचाए रखना हम सब की है नैतिक जिम्मेदारी-गृह मंत्री साहू

साहू समाज के परिचय सम्मेलन व् अलंकरण समारोह में शामिल हुए CM भूपेश बघेल

गृह मंत्री ने आगे कहा कि समाज मे अनावश्यक खर्चे को रोकते हुए सामुहिक आदर्श विवाह को बढ़ावा देना चाहिए,साथ ही समय के साथ समाज के कुछ रूढ़ीवादी परंपराओं में भी परिवर्तन की बात कही। उन्होंने सामुहिक आदर्श विवाह के तहत विवाह में शामिल 18 नव-दंपत्तियों को आशीर्वाद देतें हुए उनके सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दिए।

भागवत कथा सुनने से धुल जाते हैं जन्म-जन्मांतर के पाप-वर्षा नागर

इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू,संसदीय सचिव शकुंतला साहू,बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा सहित झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू,एवं साहू समाज प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन हिरवानी,कार्यकारी अध्यक्ष मोती लाल साहू समेत समाज के अनेक प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने समाज द्वारा प्रकाशित हमर पहुना पुस्तक का विमोचन किया गया। मंच का संचालन तहसील साहू संघ बलौदाबाजार के अध्यक्ष लेख राम साहू के द्वारा किया गया।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

अमरकंटक में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 49 करोड़ 98 लाख रूपये हुए स्वीकृत

अमरकंटक में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 49 करोड़ 98 लाख रूपये हुए स्वीकृत

भोपाल-खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि राज्य शासन के प्रस्ताव पर केन्द्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रसाद योजना के अंतर्गत माँ नर्मदा के उदगम स्थल अमरकंटक में विकास कार्यों के लिए 49 करोड़ 98 लाख रूपये स्वीकृत किये हैं। उन्होंने बताया कि अमरकंटक को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने एवं धर्मावलंबियों व श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत इस धार्मिक स्थल को विकसित करने के उनके प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था।

उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सिंह ने बताया कि माँ नर्मदा के उदगम स्थल पर प्रसाद योजना के अंतर्गत कुंड के जल शुद्धिकरण के लिए वाटर फिल्टर लगाया जाएगा। कुंड में 38 लाख 23 हजार रूपये की लागत से वॉटर फिल्टर के माध्यम से जल का शुद्धिकरण होगा। प्रसाद योजना (तीर्थ यात्रा काया-कल्प और आध्यात्मिक संवर्धन ड्राइव) के अंतर्गत पर्यटन विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा। इसके साथ ही पद यात्री पुल एवं अन्य जन-सुविधाओं के कार्य किये जायेंगे।

भागवत कथा सुनने से धुल जाते हैं जन्म-जन्मांतर के पाप-वर्षा नागर

अमरकंटक में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 49 करोड़ 98 लाख रूपये हुए स्वीकृत

प्रसाद योजना के अंतर्गत 4 करोड़ 12 लाख रूपये की लागत से सौंदर्यीकरण, संरक्षण एवं दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए कार्य किये जायेंगे। इनमें वॉटर फिल्टर के अलावा 12 लाख 11 हजार रूपये के सोलर पैनल लगाये जायेंगे। इससे उदगम परिसर एवं कल्चुरी मंदिर परिसर में एक करोड़ 62 लाख की लागत से मंदिर को मोनोक्रोमेटिक लाइटिंग से सुसज्जित किया जायेगा। इसके अलावा परिक्रमा परिसर में 55 लाख 33 हजार की लागत से किचन एवं भोजन परिसर की व्यवस्था तथा प्रवेश द्वार एवं परिसर के सौन्दर्यीकरण का काम किया जायेगा।

 

उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सिंह ने बताया कि इन्द्र दमन ताल एवं दक्षिण तट के सौन्दर्यीकरण के लिए 17 करोड 72 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं। माँ नर्मदा के दक्षिणी उदगम तट पर 16 करोड़ 11 लाख की लागत से लैंड स्केपिंग, उद्यान चेन लिंक फेसिंग, पाथ-वे कार्य, स्टोरी पैनल, सीसीटीवी, जन-सुविधाएं टायलेट एवं कपड़े बदलने के लिए कियोस्क, वाहन पार्किंग क्षेत्र स्टोन बैंच आदि निर्माण कार्य किये जायेंगे। उक्त विकास कार्यों में माँ नर्मदा पर 7 करोड 81 लाख की लागत से पद यात्री पुल का निर्माण भी किया जायेगा।

चारबाग स्टेशन पर अमृतसर से जयनगर की ओर जारही ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे

अमरकंटक में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 49 करोड़ 98 लाख रूपये हुए स्वीकृत
all fail foto

प्रसाद योजना के अंतर्गत तीर्थ-यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए विशाल कथा मंडप का निर्माण किया जाएगा। एक करोड़ 32 लाख रूपये की लागत से बनने वाला यह कथा मंडप 1290 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा। इसके अलावा 2 करोड़ 14 लाख की लागत से टूरिस्ट फेसिलिटी सेंटर बनाया जाएगा, जिसमें ऑडियो विजुअल हॉल, लैंड स्केपिंग, डेकोरेटिव बैंच एवं आंतरिक रोड सहित अन्य कार्य किये जायेंगे। माई की बगिया, सोनमुझ एवं कपिलधारा का सौन्दर्यीकरण कर उसे और अधिक आकर्षक बनाया जाएगा।

उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सिंह ने बताया कि वर्ष 2014-15 में तीर्थ-यात्रा, काया-कल्प और आध्यात्मिक संवर्धन ड्राइव (प्रसाद) योजना पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की गई थी। यह योजना 100 प्रतिशत केन्द्र शासन द्वारा पोषित योजना है। इस योजना का उदेश्य धार्मिक, पर्यटन अनुभव को समृद्ध करने के लिए तीर्थ स्थलों की पहचान एवं इन स्थल के विकास कार्यों पर केन्द्रित है। इस योजना के तहत पर्यटन को आकर्षक एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com