Home Blog Page 409

साढ़े सात करोड़ की लागत से बनेगा कृषि महाविद्यालय का भवन व् छात्रावास

साढ़े सात करोड़ की लागत से बनेगा कृषि महाविद्यालय का भवन व् छात्रावास

महासमुंद- कांपा के पास साढ़े सात करोड़ की लागत से कृषि महाविद्यालय का भवन तथा बालक-बालिका छात्रावास का निर्माण होगा। इसके लिए आज बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से शिलान्यास किया। वहीं कांपा स्थित कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में आयोजित एक सादे सामारोह में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भवन व छात्रावास के लिए शिलान्यास होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जल्द ही सर्वसुविधायुक्त काॅलेज भवन व छात्रावास का निर्माण हो सकेगा।

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायुपर के 35 वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 7.53 करोड़ की लागत से महासमुंद कृषि काॅलेज भवन तथा बालक बालिका छात्रावास का शिलान्यास किया। इस अवसर पर कांपा स्थित कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

हींग की खेती भारतीय हिमालयी क्षेत्र में शुरू बनाया एक नया इतिहास

साढ़े सात करोड़ की लागत से बनेगा कृषि महाविद्यालय का भवन व् छात्रावास

हावड़ा-कालका मेल अब हुई “नेताजी एक्सप्रेस”रेल मंत्रालय ने आदेश किए जारी

जिसमें उपस्थित संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि लंबे समय से कृषि काॅलेज के लिए भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसके लिए वे शुरू से प्रयासरत थे। पहले कृषि काॅलेज डाइट के हाॅस्टल में संचालित हो रहा था। बाद इसके कांपा स्थित मोटल में संचालित कराया गया। वहीं अब कृषि काॅलेज का खुद का भवन व छात्रावास हो सकेगा। सात करोड़ 53 लाख की लागत से काॅलेज भवन व छात्रावास निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया है।

संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने कहा कि महासमुंद क्षेत्र विकास के सोपान तय कर रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य व सिंचाई के क्षेत्र में विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, सेवनलाल चंद्राकर, खिलावन बघेल, माणिक साहू, खोम सिन्हा, मदन चंद्राकर सहित कृषि काॅलेज के स्टाफ मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

राम नाम के जपने से ही हो जाता है मानव जीवन का उद्धार-वर्षा नागर

राम नाम के जपने से ही हो जाता है मानव जीवन का उद्धार-वर्षा नागर

महासमुंद-उज्जैन की अंतर्राष्ट्रीय संत देवी वर्षा नागर ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम का नाम जपने से मानव जीवन का उद्धार हो जाता है। श्रीराम कथा मानव जीवन से जुड़ी है और उसे आत्मसात करने की जरूरत है।

ग्राम केशवा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान चैथे दिन बुधवार को संत देवी वर्षा नागर ने राम जन्मोत्सव से वनवास तक का सुंदर वर्णन किया। उन्होंने कहा कि जीवन में भगवान श्रीराम की कृपा हो वह भाग्यशाली है। राम नाम ही सत्य है। मोक्ष प्राप्ति का एक मात्र रास्ता है भगवान की भक्ति। भक्ति के आगे कोई शक्ति नहीं है।

ग्रामीणों की सोच से भालूओं के लिए पहाड़ पर ही हुई दाना-पानी की व्यवस्था

राम नाम के जपने से ही हो जाता है मानव जीवन का उद्धार-वर्षा नागर

हावड़ा-कालका मेल अब हुई “नेताजी एक्सप्रेस”रेल मंत्रालय ने आदेश किए जारी

संत देवी वर्षा नागर ने बताया कि मनु और शतरूपा ने भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए कई सालों तक कठोर तप किया। कठोर तप की वजह से भगवान ने उन्हें दर्शन दिए और वरदान मांगने के लिए कहा। जिस पर मनुष्य जीवन व शतरूपा जैसी पत्नी। तीसरा वरदान के रूप में ने भगवान से उनके जैसा ही पुत्र पाने की इच्छा जताई। हालांकि दोनों की इस इच्छा को सुनकर भगवान ने कहा कि उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो सकती क्योंकि इस संसार मेरे जैसा दूसरा कोई नहीं है।

पंचायत सचिव व रोजगार सहायको की हड़ताल को सभी वर्गों का मिल रहा है समर्थन

भगवान की इस बात को सुनकर मनु और शतरूपा निराश हो गए, जिसके बाद उनकी निराशा को देखकर भगवान ने कहा तुम्हारी ये इच्छा अगले जन्म में पूरी हो पाएगी। कुछ समय बाद तुम्हारा जन्म राजा दशरथ के रुप में आयोध्या में होगा। तभी भगवान उनके पुत्र के रुप में जन्म लेकर उनकी इस इच्छा को पूरी कर सकेंगे। आयोध्या के राजा दशरथ के यहां उनके पुत्र श्रीराम के रुप में जन्म लिया और मर्यादा पुरुषोत्तम बनकर उन्होंने रघुकुल का मान बढ़ाया। इसी तरह संत वर्षा नागर ने भगवान राम के वनवास गमन का भी वर्णन किया। कथा के दौरान कई भजन भी प्रस्तुत किए गए। इन भजनों पर श्रद्धालुओं ने खूब आनंद लिया। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

17 लूट को अंजाम देने वाले गैंग का हुआ खुलासा पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा

17 लूट को अंजाम देने वाले गैंग का हुआ खुलासा पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा

महासमुंद- कोमखान पुलिस और साईबर सेल ने अंतररज्जीय लूटेरा गेंग का खुलासा किया है।पुलिस ने 17 लूट को अंजाम देने वाले गैंग में एक नाबालिग सहित 6 लोगों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।आरोपियों ने पिछ्ले दिनों कोमाखान में एक किसान कोअपना शिकार बनाया था। इसके अलावा लूट के 17 मामलों में आरोपी शामिल रहे हैं। आरोपियों के पास से एक कट्टा देशी धारदार हथियार दो जिंदा कारतूस लूट की रकम और चार मोटर साइकिल जब्त किया। आरोपी लूटकर लग्जरीलाईफ जीते थे।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने प्रेसवार्ता मे बताया कि15 जनवरी को एक किसान सहकारी बैंक से पैसा निकालकर अपने घर जा रहा था जिसे अज्ञात आरोपियों ने लूट लिया ।प्रार्थी परमानंद साहू ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया।प्रार्थी की रिपोर्ट पर कोमखान पुलिस ने मामले को लेकर विवेचना शुरु की । सभी थाना व चौकियों में नाकेबंदी की गई।लेकिन आरोपियों का पता नही चला । आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया गया।आस.पास रहने वाले राहगीरों और ग्रामवासीयों से भी पूछताछ की ।लेकिन कोई ठोस जानकारी नही मिली।

देशी शराब भट्टी में हुये 11 लाख 52 हजार रूपय के लूट में शामिल 06 आरोपी गिरफ्तार

17 लूट को अंजाम देने वाले गैंग का हुआ खुलासा पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा

कक्षा 12 में 75% अंक’ की पात्रता शर्त खत्म हुई IIT-JEE(Advanced) परीक्षा में

इसके बाद मुखबिरों को सक्रीय किया गया । इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्राथी के बताए हुलिये के अनुसार एक व्यक्ति भारी खर्च कर रहा है।आरोपी रूपेश पटेल को पुलिस व साईबरसेल ने 19 जनवरी को पकड़ने में कामयाबी हासिल किया। रूपेश जोशी पिता पुनूराम जोशी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। जिस पर विद्या पिता भनसराम; दुर्गेश पिता हीरासिंह अनूप पिता राम सिंह तोषराम पिता धन्नूपटेल को बेड़ा खरियार रोड और एक नाबालिग के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देना बताया। जिसपर आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

आरोपियों ने पुलिस को बताया जिला सहकारीबैंक कोमाखान के बाहर वे पैसे निकालकर आनेवालों का इन्तज़ार कर रहे थे ।जिसपर एक व्यक्ति पैसे गिनकर बाहर आता दिखाई दिया। जिसका पीछाकर सुनसान जगह पर रोककर 49 हजार रुपए लूटना स्वीकार किया। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि सभी आरोपी दोस्त है। किराना फेन्सी व अन्य दुकान में काम करते हैं।शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश होता है  तो वे इधर-उधर घूमते थे। आरोपी उंची शान शौकत दिखाते थे  जिसकी वजह से लूट की वारदात को अंजाम देते थे।

राहगीरों से लूटते थे मोबाइल

आरोपी राहगीरों से मोबाइल लूटते थे। 17 मामलों में 12 मामलों में आरोपियों ने मोबाईल लूट की वारदात करते थे। आरोपी सूनसान इलाकों में गाड़ी रोककर मोबाइल व अन्य सामग्री लूट लेते थे।लूटकर आरोपी लग्जरी लाईफस्टाइल जीते थे। आरोपी लूट के बाद ओडिशा भाग जाते थे। इस वजह से पहचान नही हो पा रही थी।ओडिशा से भी रिकॉर्ड भी खन्गाला जा रहा है।

कारवाई में ये रहे शामिल

इस कारवाई में एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर अति.पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर, लितेश सिंह उमाकान्त तिवारी संजय सिंह राजपूत, नवधा राम खांडेकर, रनसाय मिरी श्रवण कुमार, मिनेश ध्रुव प्रवीण शुक्ला, कामता आवड़े छत्रपाल सिन्हा वीरेंद्र नेताम अजय रवि यादव, दिनेश साहू, चम्प्लेश ,शुभम लाला राम कुर्रे, सन्तोष साँवरा,पियुश सुनील यादव कृष्णा पटेल मनोरथ दीवान द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

 

 

हावड़ा-कालका मेल अब हुई “नेताजी एक्सप्रेस”रेल मंत्रालय ने आदेश किए जारी

78 दिनों के वेतन के बराबर मिलेगा बोनस रेल कर्मचारियों को 
file foto

दिल्ली-रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 12311/12312 हावड़ा-कालका मेल का नाम बदलकर “नेताजी एक्सप्रेस” कर दिया है। यह उल्लेखनीय है कि हावड़ा-कालका मेल बहुत लोकप्रिय और भारतीय रेलवे की सबसे पुरानी ट्रेनों में से एक है। हावड़ा-कालका मेल दिल्ली होते हुए हावड़ा (पूर्व रेलवे) और कालका (उत्तर रेलवे) के बीच चलती है।

नई दिल्ली से स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस पहुंची रायपुर,14 दिन होम क्वेरेंटाइन में रहेंगे यात्री

 

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने टीव्टर में लिखा है कि नेताजी के प्राकट्य ने भारत को स्वतंत्रता और विकास के एक्सप्रेस मार्ग पर डाल दिया था। मैं “नेताजी एक्सप्रेस” की शुरुआत के साथ उनकी सालगिरह मनाने के लिए रोमांचित हूं

23 जनवरी को हर साल “पराक्रम दिवस” के रूप में मनाया जाएगा

दिल्ली-भारत सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती वर्ष को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है, जो 23 जनवरी, 2021 से शुरू होगा। कार्यक्रमों को तय करने और स्मरणोत्सव के निरीक्षण और मार्गदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।

पंचायत सचिव व रोजगार सहायको की हड़ताल को सभी वर्गों का मिल रहा है समर्थन

राष्ट्र के प्रति नेताजी की अदम्य भावना और निस्वार्थ सेवा को सम्मान देने और स्मरण करने के लिए, भारत सरकार ने उनके जन्मदिन 23 जनवरी को हर साल “पराक्रम दिवस” के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, ताकि देश के लोगों को, विशेष रूप से युवाओं को प्रेरित किया जा सके, विपत्ति में धैर्य के साथ काम करने, जैसा नेताजी ने किया था, की प्रेरणा दी जा सके और देशभक्ति की भावना का संचार किया जा सके। 23 जनवरी को “पराक्रमदिवस” के रूप में घोषित करने संबंधी राजपत्र अधिसूचना प्रकाशित की गई है।

समर्पण भाव से भागवत सुनने से मन की शांति के साथ मोक्ष का मार्ग होता है प्रशस्त

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

कक्षा 12 में 75% अंक’ की पात्रता शर्त खत्म हुई IIT-JEE(Advanced) परीक्षा में

कक्षा 12 में 75% अंक’ की पात्रता शर्त खत्म हुई IIT-JEE(Advanced) परीक्षा में

दिल्ली-आईआईटी जेईई (एडवांस) के संबंध में लिए गए फैसले पर विचार करते हुए और पिछले शैक्षणिक वर्ष के बारे में लिए गए फैसले की तर्ज पर शिक्षा मंत्रालय ने एनआईटी, आईआईआईटी, एसपीए और अन्य सीएफटीआई के संबंध में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) के अंतर्गत 75 प्रतिशत अंकों (कक्षा 12 में) की पात्रता शर्त को खत्म कर दिया है।

इनमें जेईई (मुख्य) के आधार पर प्रवेश होते हैं। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी , शिबपुर (पश्चिम बंगाल) और केन्द्र सरकार द्वारा वित्तपोषित अन्य प्रौद्योगिकी संस्थान के विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा कराई जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) में अभ्यर्थियों को मिली रैंक या मेरिट के आधार पर दिए जाते हैं।

आईआईटी/ एनआईटी/ आईआईआईटी और ऐसे अन्य सीएफटी में प्रवेश के पात्र ऐसे अभ्यर्थी, जिनके प्रवेश जेईई रैंक के आधार पर हैं, उनके 12वीं कक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत अंक आने चाहिए या संबंधित बोर्ड द्वारा कराई गई 12 वीं कक्षा की परीक्षा में शीर्ष 20 में होना चाहिए।

एससी/ एसटी विद्यार्थियों के लिए 12 वीं कक्षा की परीक्षा में पात्रता अंक 65 प्रतिशत हैं। जेईई (एडवांस) परीक्षा की तारीख घोषित करते हुए, शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों को सहूलियत देने के लिए शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में प्रवेश के लिए 75 अंकों (कक्षा 12 की परीक्षा) की पात्रता शर्त से छूट देने की घोषणा की है।

NEET & JEE
फाइल फोटो

वर्ष 2021 के लिए JEE और NEET के पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं

वर्ष 2021 के लिए जेईई और नीट के पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि पिछले वर्ष के विपरीत इस वर्ष उम्मीदवारों के पास जेईई और नीट परीक्षाओं के सवालों के जवाब देने का विकल्प होगा।

जेईई (मेन 2021) के लिए पाठ्यक्रम पिछले वर्ष की भांति समान रहेगा लेकिन छात्रों को 90 प्रश्नों (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के 30-30 प्रश्न) में से 75 प्रश्नों (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के 25-25 प्रश्न) का उत्तर देने का विकल्प दिया जाएगा। जेईई (मेन) 2020 में 75 सवाल दिए गए थे जिनमें से उम्मीदवारों को सभी (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के 25-25 प्रश्न) का जवाब देना था।

नीट (यूजी) 2021 के लिए सही-सही पैटर्न की घोषणा नहीं की गई है। देशभर में कुछ बोर्डों द्वारा पाठ्यक्रम में कटौती को देखते हुए नीट (यूजी) 2021 के प्रश्नपत्र में जेईई (मेन) की तर्ज पर विकल्प होंगे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

पंचायत सचिव व रोजगार सहायको की हड़ताल को सभी वर्गों का मिल रहा है समर्थन

पंचायत सचिव व रोजगार सहायको की हड़ताल को सभी वर्गों का मिल रहा है समर्थन

अजित पुंज-बागबाहराप्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर 26 दिसम्बर से सचिव संघ अनिश्चितकालीन काम बंद,कलम बन्द हड़ताल पर है जिससे ग्राम पंचायत के काम व ग्रामीण क्षेत्रों की सभी जनकल्याणकारी ग्रामीण योजनाएं ,मनरेगा व रोजगार बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं। नव निर्वाचित सरपंच बिना सचिव के पंचायतों में विकास कार्यों व समस्याओं के निराकरण करने में स्वयं को असहाय महसूस कर रहे है ।

बता दें कि पंचायतों को वितीय वर्ष में वित्त आयोग की मिलने वाली राशि का योजनाबद्ध तरीके से राशि का आहरण व सदुपयोग करने में सरपंच बिना सचिव के अक्षम हो चुके है।फलस्वरूप सभी ग्रामीण विकास कार्यक्रम जमीनी स्तर पर अवरूद्ध हो चुके हैं।ज्ञातव्य है कि पूर्व में पंचायतों को वित्त आयोग की राशि जिला परिषद को जाती थी जो अब सरकार सीधे पंचायतों में देती है। इधर जंहा पंचायत सचिवों के आंदोलन को विभिन्न वर्गों का समर्थन भी मिल रहा है,वंही सरकार कुम्भकर्णीय निद्रा में लीन है।

82.23 करोड़ रुपये का ITC का लाभ लेने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

पंचायत सचिव व रोजगार सहायको की हड़ताल को सभी वर्गों का मिल रहा है समर्थन

समर्पण भाव से भागवत सुनने से मन की शांति के साथ मोक्ष का मार्ग होता है प्रशस्त

पंचायत सचिवों की क्रमिक भूख हड़ताल के आठवें दिन किसान मजदूर महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य ने अपने साथियों के साथ धरना स्थल पर आकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने आंदोलनरत सचिवों व रोजगार सहायकों से कहा आप सब किसान- मज़दूर के बेटे है और इस छत्तीसगढ़िया मुख्य मंत्री को आपकी मांग को तत्काल वादे के अनुसार पूरा करना चाहिए।

हेल्मेट पहननें वाले वाहन चालको का हो रहा है श्रीफल व् गुलाब से सम्मान

उन्होंने पंचायत मंत्री से घोषणा पत्र में दिये गए वादों को पूरा करने के लिए राजमोह का परित्याग कर राजधर्म का पालन करने की नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें सचिवों की मांग को तत्काल पूरा कर देना चाहिए ? सहायक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश बघेल,प्रांतीय महामंत्री आदित्य साहू,महिला अध्यक्ष दीपाली वर्मा व यशवंत पटेल ने धरना स्थल पर पहुँच कर पंचायत सचिवों व रोजगार सहायको की मांगों को जायज बताते हुए मांगों का समर्थन किया है।

धरना स्थल पर सचिव संघ के प्रांतीय महामंत्री चंद्रहास,संघ संरक्षक पुनीत सिन्हा, प्रमुख सलाहकार शिवचरण साहू,पुनुराम साहू,भूपेंद्र साहू ,पवन ध्रुव, महेश्वर ध्रुव व सत्येंद्र चन्द्राकर सहित समस्त आंदोलनरत सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

82.23 करोड़ रुपये का ITC का लाभ लेने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

82.23 करोड़ रुपये का ITC का लाभ लेने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली-पूर्वी दिल्ली संभाग के केंद्रीय वस्तु और सेवा कर अधिकारियों ने इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लेने के लिए फर्जी और नकली इनवॉयस बनाने वालों के खिलाफ चल रहे धर-पकड़ अभियान चला रही है इसी तरह का एक मामला का पर्दाफाश किया है जिसमे 82.23 करोड़ रुपये का ITC का लाभ लेने के आरोप में अधिकारियों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है

पूर्वी दिल्ली संभाग के केंद्रीय वस्तु और सेवा कर अधिकारियों ने 15 जनवरी 2021 से 17 जनवरी 2021 के बीच वृहद स्तर डाटा विश्लेषण, लोगों की पहचान और 21 जगहों पर सर्च आपरेशन किया। जिसके जरिए फर्जी तरह से आईटीसी का फायदा दिलाने के लिए 2017 से काम कर रही कंपनियों का पता चला है।

हेल्मेट पहननें वाले वाहन चालको का हो रहा है श्रीफल व् गुलाब से सम्मान

इस तरह की फर्जी कंपनियों को अरविंद कुमार चला रहे थे। जिनके जरिए वह फर्जी तरह से इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने के लिए 4 से 4.5 फीसदी कमीशन लेकर इनवॉयस बनाने का काम कर रहे थे। जांच में पाया गया कि अरविंद कुमार और उनके सहयोगियों द्वारा करीब 46 कंपनियां चलाई जा रहीं थी।

यह कंपनियां किसी तरह का कोई बिजनेस नहीं कर रही थी। जिनका गठन ही आईटीसी का फर्जी तरीके से फायदा दिलाने के लिए किया गया था। इनके जरिए 82.23 करोड़ रुपये का अवैध तरीके से आईटीसी का लाभ लिया गया। जिसके लिए 541.13 करोड़ रुपये के फर्जी बिल बनाए गए। जिनकी संख्या आगे की जांच में बढ़ने की संभावना है।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने लोगों को यातायात नियमों के प्रति करें जागरूक-गृहमंत्री

अरविंद कुमार को सीजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 69 (1) के तहत गिरफ्तार कर 17 जनवरी 2021 को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने उन्हें 31 जनवरी 2021 तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में आगे की जांच जारी है। केंद्रीय कर जीएसटी के लागू होने के बाद से अब तक दिल्ली क्षेत्र से 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके जरिए 3766.69 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

मोटर बाइक एम्बुलेंस ‘रक्षिता’ सीआरपीएफ को सौंपी डीआरडीओ ने

मोटर बाइक एम्बुलेंस ‘रक्षिता’ सीआरपीएफ को सौंपी डीआरडीओ ने

दिल्ली-भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ​के दिल्ली स्थित नामिकीय औषिध तथा संबद्ध विज्ञान संस्थान  ने आज बाइक आधारित कैजुअल्टी ट्रांसपोर्ट इमरजेंसी वाहन, ‘रक्षिता’, को एक समारोह में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल  को सौंपा। समारोह नई दिल्ली स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के मुख्यालय में आयोजित किया गया। डीआरडीओ के डीएस एवं डीजी (एलएस) डॉ. ए के सिंह ने ‘रक्षिता’ के मॉडल को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल  के महानिदेशक एपी माहेश्वरी को सौंपा, जिसके बाद इस अवसर पर 21 बाइकों के एक दल को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

संकीर्ण सड़कों और दूरदराज के इलाकों के लिए उपयुक्त

यह बाइक एम्बुलेंस भारतीय सुरक्षा बलों और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के सामने आने वाली समस्याओं में तत्काल मदद करेगी। यह कम तीव्र संघर्ष वाले इलाकों से घायलों को निकालने के दौरान जीवन रक्षक सहायता प्रदान करेगी। यह संकीर्ण सड़कों और दूरदराज के इलाकों के लिए उपयुक्त होगी, जहां एम्बुलेंस के माध्यम से पहुंचना मुश्किल और अधिक समय लेने वाला है। यह बाइक एम्बुलेंस अपनी कार्यक्षमता और एकीकृत आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रणाली के चलते चार-पहिया एम्बुलेंस की तुलना में तेजी से रोगियों के लिए एक चिकित्सा आपातकालीन आवश्यकता उपलब्ध करा सकती है।

दूरस्थ वनांचल में गर्भवती माताओं के लिए बाइक एम्बुलेंस हो रही वरदान साबित

मोटर बाइक एम्बुलेंस 'रक्षिता' सीआरपीएफ को सौंपी डीआरडीओ ने

उबड़-खाबड़ पहाड़ को काटकर बनाई सड़क टेमरूगांव के ग्रामीणों के लिए बनी वरदान

सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध

बाइक एम्बुलेंस ‘रक्षिता’ में एक स्वनिर्धारित रिक्लाइनिंग कैजुअल्टी इवैक्यूएशन सीट लगाई गई है, जिसे आवश्यकता के अनुसार उपयोग किया जा सकता है। ‘रक्षिता’ में हेड इम्मोबिलाइज़र, सुरक्षा हार्नेस जैकेट, हाथों और पैरों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा पट्टियाँ, ड्राइवर के लिए वायरलेस मॉनिटरिंग क्षमता और ऑटो चेतावनी प्रणाली के साथ फ़िज़ियोलॉजिकल पैरामीटर मापने वाले उपकरण भी अन्य प्रमुख विशेषताओं में शामिल है। घायल साथी के हाल की रियल टाइम निगरानी डैशबोर्ड पर लगे एलसीडी पर की जा सकती है। बाइक एंबुलेंस मौके पर ही स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए एयर स्प्लिंट, मेडिकल और ऑक्सीजन किट से भी लैस है।

यह बाइक एम्बुलेंस न केवल अर्धसैनिक और सैन्य बलों के लिए उपयोगी है, बल्कि नागरिकों के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है। डॉ. जी. सतीश रेड्डी, अध्यक्ष डीआरडीओ और सचिव डीडी आरएंडडी ने हमारे सुरक्षा बलों के सामने आने वाली चुनौतियों के जवाब में इस स्वदेशी और लागत प्रभावी समाधान के लिए वैज्ञानिकों के प्रयासों की सराहना की।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

हेल्मेट पहननें वाले वाहन चालको का हो रहा है श्रीफल व् गुलाब से सम्मान

हेल्मेट पहननें वाले वाहन चालको का हो रहा है श्रीफल व् गुलाब सम्मान

महासमुन्द- महासमुन्द में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी भी आगे आए है। आज जिला परिवहन अधिकारी मुन्नालाल साहू ने महासमुन्द के सड़क पर हेल्मेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने वालें पुरूष एवं महिला वाहन चालकों को श्रीफल और गुलाब का फुल देकर उनको सम्मानित किया और आगे भविष्य में भी हेल्मेट पहननें की सलाह दी।

बिना हेल्मेट के वाहन चलानें वालों को भी अपने सुरक्षा के लिए हेल्मेट पहननें की सलाह दी। वाहन चालकों ने भविष्य में हेल्मेट पहनकर वाहन चलानें की प्रतिज्ञा ली। कलेक्टर  डोमन सिंह अपनी हर बैठक में अधिकारी-कर्मचारियों को हेल्मेट पहनकर वाहन चलानें वालों को सम्मान करनें की बात कह रहे हैं ताकि ऐसे लोग अपनी बाईक चलाते समय हमेशा इसका का उपयोग करें और दुर्घटना से भी बच सकें।

हेल्मेट पहननें वाले वाहन चालको का हो रहा है श्रीफल व् गुलाब सम्मान

प्रभारी मंत्री गोपालपुर के कार्यक्रम में शामिल होंगे

महासमुन्द- वाणिज्यकर, आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा कल बुधवार 20 जनवरी को महासमुन्द जिले के ग्राम गोपालपुर आयेंगे। जिला प्रभारी मंत्री लखमा राजधानी रायपुर से अपराह्न 3.00 बजे कार द्वारा ग्राम गोपालपुर के लिए रवाना होंगे। मंत्री यहां वर्मी टैंक का लोकार्पण एवं कचरा संग्रहण केन्द्र का भूमि पूजन करेंगे। उसके बाद गुहा जयंती एवं मड़ई मेला समारोह में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री कवासी लखमा शाम 6.00 बजे गोपालपुर से राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो जाएगे।

डाॅ. छत्रपाल चन्द्राकर ने लगवाया टीका

महासमुन्द -जिले में 16 जनवरी को शुरू हुए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण जिला चिकित्सालय महासमुन्द सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा और सरायपाली भी लगाए जा रहें हैं। शुभारम्भ वाले दिन 182 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ। 18 तारीख को 176 कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। इस प्रकार दो दिन में जिले के 358 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी को टीकाकरण किया जा चुका है।

जिला चिकित्सालय में पदस्थ डाॅक्टर डाॅ. छत्रपाल चन्द्राकर (डिस्ट्रीक्ट सर्विलांस आॅफिसर) ने भी वैक्सीन का टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी नहीं हो रही हैं। उन्होंने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से भी आग्रह किया कि वे आगे आकर अपना टीकाकरण करवाएं।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

समर्पण भाव से भागवत सुनने से मन की शांति के साथ मोक्ष का मार्ग होता है प्रशस्त

राम नाम के जपने से ही हो जाता है मानव जीवन का उद्धार-वर्षा नागर

महासमुंद- ग्राम केशवा में आयोजित की जा रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान मंगलवार को उज्जैन की अंतर्राष्ट्रीय संत देवी वर्षा नागर ने कहा कि भागवत कथा से राजा परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई। समर्पण भाव के साथ भागवत सुनने से मन को शांति तो मिलती है ही साथ ही मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है।

सुखदेव जी एवं राजा परीक्षित केेे प्रसंग का वर्णन

मंगलवार को भोलेनाथ की वंदना के साथ तीसरे दिन की भागवत कथा की शुरूआत हुई। संत वर्षा नागर ने तीसरे दिन सुखदेव जी एवं राजा परीक्षित केेे प्रसंग का वर्णन करते हुए भागवत कथा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि प्यास से व्याकुल होकर ऋषि के आश्रम में पहुंचे। ऋषि उस समय समाधि की अवस्था में थे। राजा परीक्षित उनसे जल की याचना करते हैं, परंतु कोई जवाब नहीं मिलने पर एक मरा हुआ सर्प गले में डाल कर लौट जाते हैं। जिस पर ऋषि पुत्र ने राजा परीक्षित को श्राप दे दिया कि यही मरा हुआ सर्प 7 दिन के अंदर राजा को डसेगा और राजा परीक्षित की मृत्यु का कारण बनेगा।

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले 04 लोगों पर कार्यवाही 139 बोरा धान जप्त

समर्पण भाव से भागवत सुनने से मन की शांति के साथ मोक्ष का मार्ग होता है प्रशस्त

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने लोगों को यातायात नियमों के प्रति करें जागरूक-गृहमंत्री

राजा परीक्षित को जब अपनी भूल का अहसास होता है तो वह प्रायश्चित करने गंगा के तट पर जाते हैं। जहां सदगुरू सुकदेव भागवत कथा सुनाने के लिए प्रगट हुए। सुकदेव भागवत कथा सुनाने वाले ही थे कि स्वर्ग लोक से देव इंद्र सोने के घड़े में अमृत लेकर पहुंचे और अमृत पीकर अमर होने की बात कही। जिस पर राजा परीक्षित ने यह कहकर अमृत पीने से मना कर दिया कि अमृत से सिर्फ शरीर अमर हो सकता है जबकि कथा से तन-मन अमर होने के साथ ही मोक्ष की प्राप्ति हो सकेगी। सुखदेव जी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जाती है और राजा परीक्षित को मुक्ति मिलती है। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।

त्याग जीवन को बनाता है महान

भागवत कथा के तीसरे दिन संत देवी वर्षा नागर ने कहा कि त्याग जीवन को महान बनाता है। जगत में जितने लोगों ने भोग को छोड़कर त्याग को अपनाया वे लोग महान बने। हमारे अंदर त्याग की भावना जन्म लेगी तो असीमित आनंद की अनुभूति होगी। संत वर्षा नागर ने मर्यादा पुरूषोत्तम राम व भरत, राजा हरिशचंद व भक्त प्रहलाद आदि का उदाहरण देते हुए बताया कि इन्होंने त्याग करके मिसाल पेश की है। त्याग से ही व्यक्ति महान बनता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में त्याग अवश्य करना चाहिए।

समाज को बुराइयों से बचाए रखना हम सब की है नैतिक जिम्मेदारी-गृह मंत्री साहू

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com