Home छत्तीसगढ़ अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले 04 लोगों पर कार्यवाही...

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले 04 लोगों पर कार्यवाही 139 बोरा धान जप्त

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले 04 लोगों पर कार्यवाही 139 बोरा धान जप्त

महासमुन्द-कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार आज राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में 04 प्रकरणोें पर 139 बोरा धान अर्थात् (55.06 क्विंटल) धान जप्त किए गए। प्राप्त जानकारी अनुसार इनमें सरायपाली तहसील के ग्राम पंडरीपानी निवासी मोतीलाल प्रधान से 42 बोरी धान, बागबाहरा तहसील के ग्राम तेंदूकोना निवासी गंगाराम अग्रवाल से 17 बोरी धान एवं ग्राम मोंगरापाली निवासी नवीन अग्रवाल से 50 बोरी धान जप्त किया गया।

इसी प्रकार पिथौरा तहसील के ग्राम पथरला निवासी प्रदीप साहू से 30 बोरी धान जप्त कर उचित कार्यवाही किया गया। इस तरह से 139 बोरा धान टीम द्वारा जप्त किया गया । अब तक जिले में कुल 236 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 11515 बोरा धान अर्थात् 4606 क्विंटल धान की जप्ती की गई है। इनमें 12 वाहन भी शामिल हैं। जिले में कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में तहसीलदार, थाना प्रभारी, खाद्य निरीक्षक की संयुक्त उड़नदस्ता टीम का गठन कर अवैध धान परिवहन और अवैध धान भंडारण पर लगातार निगरानी की जा रही है।

महिलाओं को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण

महासमुन्द- बैंक आफ बड़ौदा महासमुद द्वारा ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तहत ग्रामीण व शहरी युवतियों व महिलाओं को 27 जनवरी से निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण निःशुल्क 30 दिन का होगा। बैंक अधिकारियों ने बताया कि महिला प्रशिक्षण हितग्राहियों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था भी रहेगी। ईच्छुक ऐसी युवती या महिलाएं जिनकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच है, वह संस्थान पहुंचकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीयन के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड व आधार कार्ड की फोटोकापी, पासपोर्ट साईज की फोटो साथ लेकर आना होगा।

 मोबाईल रिपेयरिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण

महासमुन्द- ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान बड़ौदा बैंक द्वारा उन्नति कार्यक्रम के तहत् मनरेगा से जुड़े युवाओं को मोबाईल रिपेयरिंग की प्रशिक्षण के साथ-साथ बाजार सर्वेक्षण मोबाईल संबंधी विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जा रही है। बैंक अधिकारी ने बताया कि मनरेगा कार्य से जुड़े 18 युवाओं को 02 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि विभिन्न खेल माध्यमों के जरिए भी सफल उद्यमी के गुण सिखाएं जा रहे हैं। प्रशिक्षण के बाद युवाओं को प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com