Home Blog Page 411

भागवत कथा सुनने से धुल जाते हैं जन्म-जन्मांतर के पाप-वर्षा नागर

भागवत कथा सुनने से धुल जाते हैं जन्म-जन्मांतर के पाप-वर्षा नागर

महासमुंद- उज्जैन की अंतर्राष्ट्रीय संत देवी वर्षा नागर ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि कलयुग में सच्चे मन से भागवत कथा सुनने मात्र से मनुष्य के जन्म जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं। साथ ही सभी प्रकार के दुखों से मुक्ति तो मिलती है वहीं जीवन का भी उद्धार होता है।

सभी का निचोड़ भागवत कथा में

ग्राम केशवा में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण भक्ति सत्संग एवं ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दूसरे दिन आज सोमवार को हे गोपाल, राधे कृष्ण, गोविंद गोविंद..वंदना के साथ भागवत कथा की शुरुआत हुई। कथावाचक संत देवी वर्षा नागर ने कहा कि भागवत कथा अदभुत है। कथा सुनने ने केवल मनुष्यों के पाप धुल जाते हैं बल्कि पापियों के साथ ही भूत प्रेतों को भी तारती है। भागवत कथा तन-मन को पवित्र करती है। वर्तमान समय में भागवत एवं सत्संग का हमारे जीवन में काफी महत्व है। जितने वेद-वेदांत, पुराण हैं सभी का निचोड़ भागवत कथा में है।

डुमरपाली में गुहा निषाद राज जयंती और भव्य मंड़ई मेला का हुआ आयोजन

भागवत कथा सुनने से धुल जाते हैं जन्म-जन्मांतर के पाप-वर्षा नागर

मध्यप्रदेश में बर्डफ्लू का कहर जारी, 28 जिला इससे हुए प्रभावित

संत देवी वर्षा नागर ने धुंधकारी व गो करण की कथा का प्रसंग सुनाते हुए कहा मनुष्य को अगर जीवन सुखमय बिताना हो तो उसे हमेशा अपने माता-पिता या किसी ब्राह्मण, संत, गुरू के शरण में रहना चाहिए। जब धुंधकारी ने अपने माता-पिता व गुरू की आज्ञा न मानी तो उसका पतन हो गया। इसी प्रकार धुंधली द्वारा संतों का दिया हुआ फल नहीं खाने का परिणाम भी उसे भोगना पड़ा। बुरे कर्माें ने धूंधकारी को भूत बना दिया। महज सात दिन के भागवत कथा से धुंधकारी देव रूप में आया और उसका उद्धार हो गया। भागवत का यही महत्व है।

संस्कारवान बनाएं नई पीढ़ी को

उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को धार्मिक ग्रंथों के अध्ययन के लिए प्रेरित कर उन्हें संस्कारवान बनाएं। आज के दौर में टीवी, सोश्यल मीडिया और कई एप काफी हावी हैं, ऐसे में नई पीढ़ी को संस्कारित बनाने के लिए हमें खास तौर से प्रयास करने होंगे, तभी हम संस्कारों को सुरक्षित रख पाएंगे। कलयुग में कम समय में भागवत पुराण ही मनुष्य को तार सकने में सक्षम है। सर्वसामान्य के लिए भवसागर पार करने के लिए सरल मार्ग भागवत जी से मिलता है।

इस दौरान कथावाचक संत देवी वर्षा नागर ने महाभारत व रामायण के कई प्रसंगों का वर्णन भी किया। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। आयोजक दिलीप चंद्राकर ने बताया कि श्रीमद्भागवत महापुराण भक्ति सत्संग एवं ज्ञान यज्ञ सप्ताह 24 जनवरी तक चलेगा।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी संस्कृति को संजोने का कर रही है काम :-मंत्री डहरिया

राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी संस्कृति को संजोने का कर रही है काम :-मंत्री डहरिया

रायपुर-नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री  डॉक्टर शिवकुमार डहरिया ने कहा कि राज्य सरकार  पुरखो के बताए रास्ते पर चलकर छत्तीसगढ़ी संस्कृति को संजोने का काम कर रही हैं। उन्होंने  कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश  बघेल के नेतृत्व में  छत्तीसगढ़  के प्राचीन परंपरा नरवा, गरवा, घुरवा और बड़ी जैसे महत्त्वपूर्ण योजना के ज़रिए सहेजा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मड़ई मेला  हमारी प्राचीन सांस्कृतिक  पहचान है।   प्रदेश सरकार  इन  संस्कृति को बचाने के लिए    हरेली की छुट्टी, तीजा की छुट्टी , राजिम माता भक्त माँ कर्मा जयंती और छठ पूजा जैसे त्योहारों की छुट्टियां देने का निर्णय लिया। प्रदेश सरकार सामाजिक समरसता के साथ सभी लोगो का  निरंतर  विकास करने का प्रयास कर रही हैं।  मंत्री डॉक्टर डहरिया महासमुन्द ज़िले के ग्राम भोरिंग में आयोजित मडई मेला कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

चारबाग स्टेशन पर अमृतसर से जयनगर की ओर जारही ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे

राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी संस्कृति को संजोने का कर रही है काम :-मंत्री डहरिया

औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष ने बागबाहरा में औषधीय पौधों के रोपण का किया निरीक्षण

नगरीय प्रशासन मंत्री  डॉक्टर डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने सरकार में आते ही  किसानों  को  प्रोत्साहन देने  2500  रुपये के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की । किसानों का कर्ज माफ किया। 400 यूनिट तक बिजली का बिल हाफ किया। निश्चित ही गांव , गरीब किसान समृद्ध होगा तो प्रदेश और देश समृद्ध होगा। मंत्री  डॉक्टर डहरिया ने इस मौके पर  विभिन्न विकास कार्यो के लिए 21 लाख रुपये की घोषणा की। मड़ई मेला कार्यक्रम को विधायक विनोद चन्द्राकर ने भी संबोधित किया ।

तेलघानी बोर्ड के गठन की घोषणा किए जाने पर CM का जताया आभार तारेश युगल ने

इस अवसर पर डॉक्टर रश्मि चन्द्राकर, राशि महिलांग, अलखराम  चतुर्वेदानी, सहित अनूप चन्द्राकर,अरुण  चन्द्राकर, गिरिधर आवडे, सत्यभान गेडरें,सरपंच उषा राजेश साहू, सीएस साहू, विजेंद्र बंजारे ,दाऊलाल चन्द्राकर, संतोष साहू  तथा  जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

देश का आठवां बड़ा शहर सूरत में दुनिया के हर 10 हीरों में से 9 तराशे जाते हैं-PM मोदी

देश का आठवां बड़ा शहर सूरत में दुनिया के हर 10 हीरों में से 9 तराशे जाते हैं-PM मोदी

दिल्ली-18 जनवरी 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के द्वितीय चरण एवं सूरत मेट्रो रेल परियोजना का भूमि पूजन किया इस दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि आज सूरत आबादी के लिहाज से देश का आठवां बड़ा शहर है, लेकिन दुनिया का चौथा सबसे तेजी से विकसित होता शहर भी है। दुनिया के हर 10 हीरों में से 9 सूरत में तराशे जाते हैं। आज सूरत देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर है।सूरत दुनिया का सबसे तेज गति से विकसित होता शहर और इसमें देश के कोने-कोने से आए भारतीयों को भी योगदान है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आत्मविश्वास के साथ फैसले ले रहा है और उन पर तेजी से अमल भी कर रहा है। आज भारत सिर्फ बड़ा ही नहीं कर रहा है, बल्कि बेहतर भी कर रहा है। कोरोना के विरुद्ध दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भी भारत में ही शुरू हुआ है। 2014 से पहले के 10-12 वर्ष में सिर्फ 225 किमी मेट्रो लाइन ऑपरेशनल हुई थी।

बीते 6 वर्षों में 450 किमी से ज्यादा मेट्रो नेटवर्क चालू हो चुका है। इस समय देश के 27 शहरों में 1,000 किमी से ज्यादा मेट्रो नेटवर्क पर काम चल रहा है।2014 से पहले के 10-12 वर्ष में सिर्फ 225 किमी मेट्रो लाइन ऑपरेशनल हुई थी। आज 17,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शुरू हो रहा है।

चारबाग स्टेशन पर अमृतसर से जयनगर की ओर जारही ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे

देश का आठवां बड़ा शहर सूरत में दुनिया के हर 10 हीरों में से 9 तराशे जाते हैं-PM मोदी

अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना चरण-II दो गलियारों के साथ 28.25 किलोमीटर लंबी है। कॉरिडोर-1 22.8 किलोमीटर लंबा है और इसकी दूरी मोटेरा स्टेडियम से महात्मा मंदिर तक है। कॉरिडोर-2 5.4 किलोमीटर लंबा है और इसकी दूरी जीएनएलयू से जीआईएफटी सिटी तक है। चरण-II परियोजना की कुल  लागत 5,384 करोड़ रुपये है।

वहीं सूरत मैट्रो रेल परियोजना 40.35 किलोमीटर लंबी है और इसमें दो गलियारे शामिल हैं। कॉरिडोर-1 21.61 किलोमीटर लंबा है और इसकी दूरी सरथाना से ड्रीम सिटी तक है। कॉरिडोर-2 18.74 किलोमीटर लंबा है और यह भीसन से सरोली तक है। परियोजना की कुल पूर्ण लागत 12,020 करोड़ रुपये है।

औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष ने बागबाहरा में औषधीय पौधों के रोपण का किया निरीक्षण

देश का आठवां बड़ा शहर सूरत में दुनिया के हर 10 हीरों में से 9 तराशे जाते हैं-PM मोदी

बीते कुछ दिनों में ही देश भर में हजारों करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का या तो लोकार्पण किया गया है या फिर नए प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू हुआ है।आज दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा भारत में है। सबसे बड़ा एफोर्डेबल हाउसिंग प्रोग्राम भारत में चल रहा है। सबसे बड़ा हेल्थ इंश्योरेंस प्रोग्राम भारत में चल रहा है।

6 लाख गांवों को तेज इंटरनेट से जोड़ने का कार्य भी भारत में चल रहा है।सिंचाई के लिए भी आज गुजरात के उन क्षेत्रों तक पानी पहुंचा है, जहां कभी सिंचाई की सुविधा असंभव मानी जाती थी। सरदार सरोवर बांध हो, सोनी योजना हो, वॉटर ग्रिडस का नेटवर्क हो। गुजरात के सूखाग्रस्त क्षेत्रों को हरित करने के लिए व्यापक काम किया गया है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

तेलघानी बोर्ड के गठन की घोषणा किए जाने पर CM का जताया आभार तारेश युगल ने

तेलघानी बोर्ड के गठन की घोषणा किए जाने पर CM का जताया आभार तारेश युगल ने

महासमुंद-महासमुंद में संभाग स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन पत्रिका विमोचन एवं अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साहू समाज की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अपने भाषण के दौरान तेलघानी बोर्ड के गठन की घोषणा किए जाने पर खल्लारी के सामाजिक कार्यकर्ता तारेश साहू एवं युगल किशोर साहू ने घोषणा का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है। 

कुर्मी क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में काॅलेज व् सामुदायिक भवन की घोषणा CM ने की

तारेश साहू एवं युगल किशोर साहू ने जारी ब्यान में कहा कि तेलघानी बोर्ड के गठन से समाज के शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार प्राप्त होगा। साथ ही साहू समाज के पारंपरिक व्यवसाय का पुनर्जीवन होगा। तेल बोर्ड के गठन से अनुदान और प्रशिक्षण के माध्यम से तेल व्यवसाय से जुड़े समाज के लोगों के आर्थिक समृद्धि के अवसर मिलेंगे। इससे विभिन्न प्रकार के केमिकल से मुक्त शुद्ध गुणवत्ता वाले तेल के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।

डुमरपाली में गुहा निषाद राज जयंती और भव्य मंड़ई मेला का हुआ आयोजन

तेलघानी बोर्ड के गठन की घोषणा किए जाने पर CM का जताया आभार तारेश युगल ने ने की

पाश्चात्य सभ्यता सुरसा बनकर हमारे संस्कारों को निगल रही है – आचार्य मोनू महाराज

मुख्यमंत्री ने साहू समाज के चिन्हारी और धरोहर तेलघानी का मान बढ़ाया है।इसके आलावा रायपुर संभाग जिला के सामाजिक विकास के लिए किये घोषणा को भी तारेश साहू ने प्रशंसानीय घोषणा बताया है। इससे प्रदेश और देश में समाज को बडा पहचान मिलेगा। इसके अलावा रायपुर संभाग जिला के सामाजिक विकास के लिए किये घोषणा को भी प्रशंसानीय घोषणा बताया है। इसके साथ ही सभी सामाजिक पदाधिकारीयों ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को धन्यवाद आभार प्रेषित किये हैं। ज्ञात हो कि पिछले दिनों राजिम जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने नया रायपुर में राजिम माता शोध संस्थान के स्थापना की घोषणा की है।

6 करोड़ 40 लाख मूल्य की सरकारी जमीन भू- माफियाओं के कब्जे से हुई मुक्त

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

 

चारबाग स्टेशन पर अमृतसर से जयनगर की ओर जारही ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे

चारबाग स्टेशन पर अमृतसर से जयनगर की ओर जारही ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे
साभार ANI

आज सुबह अमृतसर से जयनगर की ओर जारही ट्रेन उत्तरप्रदेश के चारबाग स्टेशन से रवाना होने के समय पर ही उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए ट्रेन की रफ्तार कम होने की वजह से यात्री सुरक्षित रहे,इसकी जांच के लिए एक समिति बनाया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक़ लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन पर अलसुबह 04674 अमृतसर से जयनगर के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना से कोई घायल या हताहत नहीं हुआ।दोनों कोचों में केवल 155 यात्री थे, उनके लिए अलग से व्यवस्था की गई थी।

खेल और खिलाड़ियों को आगे लाने राज्य सरकार हर संभव मदद के लिए तत्पर-डॉ. शिवकुमार

चारबाग स्टेशन पर अमृतसर से जयनगर की ओर जारही ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे

6 करोड़ 40 लाख मूल्य की सरकारी जमीन भू- माफियाओं के कब्जे से हुई मुक्त

इस मामले में डिविजन रेलवे मैनेजर (DRM) संजय त्रिपाठी का कहना है कि अमृतसर से जयनगर जा रही ट्रेन स्टेशन से थोड़ी देर पहले रवाना हुईं थी ट्रेन की गति भी धीमी थी इसी दरमियान ट्रेन के दो डिब्बा पटरी से उतर गए। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को कोई चोट नही आई है सब सुरक्षित है यह जांच का विषय है कि पटरी से उतरना क्यों हुआ। एक समिति बनाई जा रही है ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष ने बागबाहरा में औषधीय पौधों के रोपण का किया निरीक्षण

औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष ने बागबाहरा में औषधीय पौधों के रोपण का किया निरीक्षण

रायपुर-छत्तीसगढ़ आदिवासी, स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड, के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने गत दिवस महासमुंद वनमंडल में प्रवास के दौरान बागबाहरा परिक्षेत्र में औषधीय पौधों के रोपण का निरीक्षण किया। इसका रोपण वनवासियों के लिए औषधीय प्रजाति की उपलब्धता को बढ़ावा तथा उनके जीविकोपार्जन हेतु आय का अतिरिक्त साधन जुटाने के उददेश्य से किया गया है। अध्यक्ष पाठक ने वहां आयुष मिशन योजना के तहत रोपित सर्पगंधा, स्टीविया प्लांटेशन (डोगाजार गांव), स्टीविया मॉडल नर्सरी एवं बच क्लस्टर (खेमड़ा गांव) तथा बच क्लस्टर (डोंगरगांव) का निरीक्षण किया।

बोर्ड के अध्यक्ष पाठक ने निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के पारंपरिक वैद्यों से चर्चा कर सर्किलवार आवश्यकताओं के अनुसार औषधीय पौधों के रोपण के संबंध में योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी वर्षा काल में जंगल के अंदर भी अत्यधिक मांग वाले औषधीय पौधों का रोपण, जैवविविधता को बढ़ाने तथा ग्रामीणों के फायदे की दृष्टिकोण से वृहद पैमाने पर योजना बनाने के लिए भी कहा।

साहू समाज के परिचय सम्मेलन व् अलंकरण समारोह में शामिल हुए CM भूपेश बघेल

औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष ने बागबाहरा में औषधीय पौधों के रोपण का किया निरीक्षण

कुर्मी क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में काॅलेज व् सामुदायिक भवन की घोषणा CM ने की

इस दौरान बोर्ड के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि औषधीय पौधा बच की खेती से एक वर्ष में प्रति एकड़ 50 हजार रूपए तक आमदनी की संभावना है, जिसमें लागत लगभग 20 हजार रूपए से भी कम है। खेती में बच के साथ-साथ ब्राम्ही, मंडूकपर्णी, भृृंगराज इत्यादि फसलों को भी बढ़ाया जा सकता है। यह निश्चित रूप से धान से भी ज्यादा लाभदायक होगा। इसी तरह सर्पगंधा की खेती में 18 माह में लगभग 1 टन सूखा जड़ी प्राप्त होती है, जिसकी कीमत 4 लाख रूपए से अधिक होती है। बालू युक्त मिट्टी, टिकरा में इसकी खेती की जा सकती है।

इसी प्रकार शतावर की खेती से 18 माह में जड़ी बूटी तैयार हो जाती है तथा इससे प्रति एकड़ सालाना लगभग 2 से 2.50 लाख रूपए तक मुनाफा हो सकता है। वर्तमान समय में शतावर की अत्यधिक मांग है। इसी तरह स्टीविया की खेती के बारे में जानकारी दी गई। यह शुगर, बी.पी., कैंसर, मोटापा में अत्यंत लाभकारी है। इसकी खेती तथा प्रसंस्करण संबंधित प्रोडक्ट बनाने हेतु एन.जी.ओ., किसान तथा स्व-सहायता समूह को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ आदिवासी, स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे.ए.सी.एस.राव तथा किसान उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

डुमरपाली में गुहा निषाद राज जयंती और भव्य मंड़ई मेला का हुआ आयोजन

डुमरपाली में गुहा निषाद राज जयंती और भव्य मंड़ई मेला का हुआ आयोजन

खल्लारी- विधान सभा में निषाद समाज एवं समस्त ग्रामवासी और पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी) राज्यमंत्री व महासमुंद जिला के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के मुख्य अतिथि में ग्राम डुमरपाली में गुहा निषाद राज जयंती और भव्य मंड़ई मेला का आयोजन हुआ।।

इस दौरान आयोजन के अध्यक्षता संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव, विशिष्ट अतिथि जिला पंचयात सदस्य सीमा देवा निर्मलकर, सर्वराकरा श्री राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख ज्ञान स्वरूप शर्मा, विधायक प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर, विशेष अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी अंकित बागबाहरा, बगबाहरा, जनपद पंचायत के पुर्व अध्यक्ष व कृषि उपज मण्डी के पुर्व अध्यक्ष तेजन चन्द्राकर, बागबाहरा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष रवि निषाद, कांग्रेस के बागबाहरा शहर अध्यक्ष भुपेंद्र ठाकुर, महासमुंद ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष ढेलुराम निषाद, क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रजत शर्मा संहित वरिष्ठ नागरिक व कांग्रेसजन उपस्थित थे। वहीं आयोजन का मंचीय संचालन ग्राम पंचायत डुमरपाली के सरपंच नंदकुमार निषाद ने किया।

साहू समाज के परिचय सम्मेलन व् अलंकरण समारोह में शामिल हुए CM भूपेश बघेल

डुमरपाली में गुहा निषाद राज जयंती और भव्य मंड़ई मेला का हुआ आयोजन
डुमरपाली के मंड़ई मेला के आयोजन को सम्बोधित करते हुये प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी) राज्यमंत्री व महासमुंद जिला के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में सिर्फ कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं राज्य के मंत्री मंडल विकास की बात करता है। जहां पुरे देश में छत्तीसगढ़ ही किसानों का धान 25 सौ में खरिदने का काम करता है और यहां धान के 25 सौ में खरिदने पर केन्द्र में बैठे मोदी सरकार छत्तीसगढ़ सरकार को नोटिस भेजता है कि क्यों 25 सौ में धान खरीदते हो, जबकी हिदुस्तान में सबसे अधिक धान पैदा करने वाला राज्य छत्तीसगढ़ है। अन्य राज्यों की अपेक्षा में हिन्दूस्तान का पहला राज्य छत्तीसगढ़ है। जो राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से 25 सौ रुपये राशि देने का काम कर रही है और किसानों का कर्ज भी माफ भी हमारे कांग्रेस के सरकार ने ही किया है।

6 करोड़ 40 लाख मूल्य की सरकारी जमीन भू- माफियाओं के कब्जे से हुई मुक्त

इस देश में भी कांग्रेस पार्टी ही विकास की बात करता है। दिल्ली में जब कांग्रेस की मनमोहन सिंह का सरकार थी, जब छत्तीसगढ़ के विकास के लिए वह खुब पैसा छत्तीसगढ़ को देते थे । किन्तु उस समय के भाजपा के मुख्यमंत्री रमन सिंह विकास नहीं कराता था और टिपिन, चप्पल, मोबाईल बांटता था। क्या टिपिन, चप्पल, मोबाईल बांटने से विकास हूआ। छत्तीसगढ़ में विकास नहीं करने के कारण रमन सिंह के 15 साल वाली सरकार को जनता ने 14 सीट में पहुंचा दिया। इसके अलावा महासमुंद के प्रभारी मंत्री लखमा  ने कहा की छत्तीसगढ़ में भाजपा के नौ सांसद भी जीता है। जो छत्तीसगढ़ के विकास के लिए दिल्ली में भी बात नहीं करते है।

कुर्मी क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में काॅलेज व् सामुदायिक भवन की घोषणा CM ने की

डुमरपाली में गुहा निषाद राज जयंती और भव्य मंड़ई मेला का हुआ आयोजन

आयोजन को छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव और जिला पंचयात सदस्य सीमा देवा निर्मलकर ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर लेखराम खडिया, संतोष शर्मा, तुलसीराम निषाद, राजेन्द्र निषाद, सीताराम निषाद, हृदय निषाद, भुनेश्वर निषाद, कनेश्वर नीलसिंह निषाद, सेवाराम साहू, मोहन कुलदिप, तारेश साहू, कार्तिक चक्रधारी, माखन चक्रधारी, कोमल महानंद, कुंजलाल साहू, रोशन साहू, करतार नायक, राजेन्द्र शर्मा मौजूद रहे ।

 इसके अलावा मोहन चन्द्राकर, युगल साहू, कामिनि चन्द्राकर, राहूल कुलदिप, बरूण यादव, केवल यादव, जोतिस पटेल, सिकंदर ठाकुर, शाहजान पासा, राहूल सलुजा, बडा खाॅन, पन्नालाल निर्मलकर, पंचु पटेल, बदस दिवान, रामलाल यादव, रामजी निषाद, राम किशुन निषाद, कृष्ण कुमार निषाद, चन्दुलाल निषाद, राजेश निषाद, रामसाय निषाद, पप्पु निषाद, गौतम निषाद, गंगाराम निषाद, डोगेश्वर शर्मा, डेमा पटेल, नारायण यादव, पुनित यादव रामकशुन यादव संहित समस्त पंचायत प्रतिनिधियों के आलावा कांग्रेसजन, ग्रामवासी व क्षेत्रवासी बडी संख्या में उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

साहू समाज के परिचय सम्मेलन व् अलंकरण समारोह में शामिल हुए CM भूपेश बघेल

साहू समाज के परिचय सम्मेलन व् अलंकरण समारोह में शामिल हुए CM भूपेश बघेल

महासमुंद : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद में साहू समाज के संभाग स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन, पत्रिका विमोचन एवं अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में सुधार की प्रगति होनी चाहिए। साहू समाज प्रगतिशील समाज है। इस समाज ने समाज एवं शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य किया है। कोरोना काल में भी सभी समाजों ने आगे बढ़कर काम किया। हमारें राज्य के सभी समाज की खूबी यह है कि हर परिस्थितियों के हिसाब से वे अपने आप को ढाल लेते है।

तेलघानी बोर्ड बनाने की घोषणा

मुख्यमंत्री  बघेल ने इस मौके पर तेलघानी बोर्ड बनाने की घोषणा की। इसके बनने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही समाज की माँग पर रायपुर संभाग के पाँचों जिले रायपुर, महासमुन्द, धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार में सामाजिक भवन निर्माण के लिए 20-20 लाख रुपए देने की भी घोषणा की.

संभाग स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मंच पर एक युवक और एक युवती ने अपना परिचय दिया तो मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में अपने बेटी तुल्य कसडोल विधायक  शकुन्तला साहू का भी जिक्र करते हुए कहा कि मेरी बेटी पहले जिला पंचायत सदस्य थी। अभी वर्तमान में कसडोल की विधायक है। उनकी उम्र और लम्बाई बताई। इस दौरान आम जनता ने गोत्र की जानकारी देने को कहा। इस पर उन्होंने विधायक की ओर देखा तो वे स्वयं उठकर माईक पर आकर अपने माता-पिता सहित अपनी गोत्र बताई। जनता ने उनकी इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए तालियाॅ बजाई। इस समय पूरें पण्डाल में कुछ देर के लिए खुशी का वातावरण छा गया.

6 करोड़ 40 लाख मूल्य की सरकारी जमीन भू- माफियाओं के कब्जे से हुई मुक्त

साहू समाज के परिचय सम्मेलन व् अलंकरण समारोह में शामिल हुए CM भूपेश बघेल जन प्रतिनिधि एवं समाज प्रमुख रहे उपस्थित

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रविवार 17 जनवरी को महासमुन्द स्थित हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू ने की। जिले के साहू समाज द्वारा महासमुंद में पहली बार संभाग स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री एवं अभनपुर विधायक  धनेन्द्र कुमार साहू, प्रदेश अध्यक्ष  अर्जुन हिरवानी,  मोतीलाल साहू सहित महासमुन्द विधायक विनोद चन्द्राकर, खल्लारी विधायक  द्वारिकाधीश यादव, बसना विधायक  देवेन्द्र बहादुर सिंह और सरायपाली विधायक  किस्मतलाल नंद, कसडोल विधायक  शकुन्तला साहू, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण एवं समाज प्रमुख उपस्थित थे. साहू समाज के परिचय सम्मेलन व् अलंकरण समारोह में शामिल हुए CM भूपेश बघेल

पुस्तकों का विमोचन

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में तीन पुस्तकों का विमोचन किया। इनमें साहू समाज के नोनी बाबू परिचय पुस्तक, सिरपुर ऐतिहासिक धरोहर एवं हमर पुलिस हमर संग शामिल हैं। मुख्यमंत्री  बघेल ने साहू वंश की अधिष्ठात्री देवी माता कर्मा की मूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री और अतिथियों ने समाजिक कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया.

कुर्मी क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में काॅलेज व् सामुदायिक भवन की घोषणा CM ने की

गृह मंत्री  ताम्रध्वज साहू ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि किसी भी समाज की बुराई को दूर करने के लिए सबसे पहले अपने आप में सुधार लाना आवश्यक हैं तभी समाज में सुधार हो सकता हैं। हम सुधरेंगे तभी हम अच्छें समाज की कल्पना कर पायेंगे। हमारें समाज के लोगों को अपने से कमजोर वर्ग के लोगों का विशेष ध्यान रखना चाहिए और उन्हें आगे बढ़ानें के लिए कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम पूर्व मंत्री एवं विधायक  धनेन्द्र साहू  ने भी संबोधित किया.

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

खेल और खिलाड़ियों को आगे लाने राज्य सरकार हर संभव मदद के लिए तत्पर-डॉ. शिवकुमार डहरिया

रायपुर :नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने शनिवार को आरंग विकासखण्ड के ग्राम पलौद में 58 वर्ष से चली आ रही कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। उन्होंने क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में टॉस कर और खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। पलौद के जय बजरंग दल और पंडरी रायपुर से आये खिलाड़ियों को जीत के लिए हरसंभव कोशिश करने की सीख दी। डॉ. डहरिया ने इस मौके पर चंद्राकर समाज भवन के समीप शेड निर्माण के लिए 6 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। उन्होंने कबड्डी आयोजक मंडल को  जनसंपर्क मद से 25 हजार रुपये देने की घोषणा की.

कुर्मी क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में काॅलेज व् सामुदायिक भवन की घोषणा CM ने की

मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि राज्य सरकार नई नीति बनाकर युवाओं को सभी क्षेत्र में आगे लाने हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ग्रामीण स्तर से ही युवाओ में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने का काम कर रही है, ताकि प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ी सामने आये और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि पलौद में सभी समाज एक साथ मिल-जुलकर आपसी भाईचारा एवं सौहाद्र्र के साथ गाँव के विकास के लिए तत्पर है.

पलौद के ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे  कार्य अन्य गांवो के लिए अनुकरणीय है। दूसरे गांव भी यहां के कार्यो का अनुसरण कर सामाजिक समरसता के साथ आगे बढ़ सकते हैं। इस अवसर पर जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष  खिलेश देवांगन सहित ग्रामीण और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे.

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

कुर्मी क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में काॅलेज व् सामुदायिक भवन की घोषणा CM ने की

कुर्मी क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में काॅलेज व् सामुदायिक भवन की घोषणा CM ने की

बलौदाबाजार-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बलौदाबाजार जिले के ग्राम वटगन में आयोजित पलारी राज कुर्मी क्षत्रिय समाज के 75 वें राजअधिवेशन में शामिल हुए। उन्होंने समाज के पूर्वजों को श्रद्धासुमन अर्पित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। सीएम  बघेल ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए ग्राम वटगन में संचालित शासकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण और कुर्मी समाज के सामुदायिक भवन बनाने के लिए 35 लाख रूपये की स्वीकृति की घोषणा की है। उन्होंने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को समाज की ओर से सम्मानित भी किया। 

सम्मेलन की अध्यक्षता कुर्मी समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष डाॅ. रामकुमार सिरमौर ने की। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद  छाया वर्मा,संसदीय सचिव शकुन्तला साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष  राकेश वर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा और छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्षगिरिश देवांगन, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

6 करोड़ 40 लाख मूल्य की सरकारी जमीन भू- माफियाओं के कब्जे से हुई मुक्त

कुर्मी क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में काॅलेज व् सामुदायिक भवन की घोषणा CM ने की

मुख्यमंत्री ने मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्मेलन में कहा कि छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद धान खरीदी की मात्रा और किसानों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। तीन साल पहले जहां केवल 15 लाख किसानों से धान खरीदी होती थी,वहीं आज साढ़े 21 लाख किसान समितियों में धान बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को न्याय दिलाने के लिए ही हमारे पूर्वजों ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया है। धान, मक्का,गन्ना के बाद राज्य की सरकार ने अब कोदो-कुटकी को भी समर्थन मूल्य पर खरीदने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कोरोना संकट से उपजे बारदानें की प्रारंभिक समस्या के बाद भी सफलता पूर्वक धान खरीदी चल रही है। अब तक हमने किसानों से 76 लाख मीटरिक टन धान की खरीदी कर चुके हैं। बारदानों की स्थानीय व्यवस्था एवं किसानों के सहयोग के कारण हम धान खरीदी सुचारू तरीके से कर पाये हैं। उन्होंने कहा कि हम दिनों-दिन समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का दायरा बढ़ा रहे हैं। नई सरकार के शुरूआती साल में जहां लगभग 80 लाख मीटरिक टन धान की खरीदी हुई थी, वहीं आज लगभग 89 लाख मीटरिक टन का अनुमानित लक्ष्य रखा है।

पाश्चात्य सभ्यता सुरसा बनकर हमारे संस्कारों को निगल रही है – आचार्य मोनू महाराज

कुर्मी क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में काॅलेज व् सामुदायिक भवन की घोषणा CM ने की

मुख्यमंत्री नेे बताया कि भारत सरकार की अनुमति से ही राज्य सरकारें धान खरीदी का कार्य करती है। केन्द्र सरकार से फिलहाल केवल 24 लाख मीटरिक टन चावल लेने की अनुमति मिली है। जबकि 60 लाख मीटरिक टन चावल लिया जाना प्रस्तावित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टीका आने के बाद कोरोना बीमारी के अंत की शुरूआत हो चुकी है। फरवरी महीने के अंत तक आम जनता को टीके लगने शुरू हो जाने की संभावना जताई गई है। फिर भी इस जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए घोषित उपायों का पालन करते रहना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 रूपये किलो पर गोबर खरीदी का कार्य केवल छत्तीसगढ़ में हो रहा है। देश और दुनिया में कहीं पर भी गोबर खरीदी नहीं होती हैं। लोग इसे अजूबा समझ कर प्रक्रिया को समझने छत्तीसगढ़ पहंुच रहे हैं।

प्रतिबंधित नशीली दवाई व् देशी तमंचा के साथ एक युवक गिरफ्तार

कुर्मी क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में काॅलेज व् सामुदायिक भवन की घोषणा CM ने की

समारोह को सांसद छाया वर्मा ने भी सम्बोधित किया। कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष डाॅ. रामकुमार सिरमौर ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास और स्वराज के गांधी जी के सपने को मुख्यमंत्री बघेल आगे बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर कलेक्टर  सुनील कुमार जैन,एसपी आई.के.एलेसेला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और कुर्मी समाज के राजप्रधान और पदाधिकारी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices