Home छत्तीसगढ़ पूर्व विधायक चंद्राकर को प्रेमनगर विस क्षेत्र में प्रचार-प्रसार की मिली जिम्मेदारी

पूर्व विधायक चंद्राकर को प्रेमनगर विस क्षेत्र में प्रचार-प्रसार की मिली जिम्मेदारी

पूरे देश में इंडिया गठबंधन के पक्ष में माहाैल है:-विनोद चंद्राकर

पूर्व विधायक चंद्राकर को प्रेमनगर विस क्षेत्र में प्रचार-प्रसार की मिली जिम्मेदारी

महासमुंद। पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर को प्रेमनगर विस क्षेत्र में प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी मिली है । छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए विधानसभावार पदाधिकारियों को जवाबदारी दी गई है।

प्रभारी महामंत्री (संगठन एवं प्रशा.) मलकीत सिंह गैंदू ने प्रदेश के सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर लाेकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी साैंपी है। जिसमें सरगुजा लोकसभा क्षेत्रांतर्गत प्रेमनगर विधानसभा की जिम्मेदारी पूर्व संसदीय सचिव व महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को साैंपी है।

प्रचार प्रसार के इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर पूर्व संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए कांग्रेस को बहुमत दिलाने प्रयास करूंगा। विगत दिनों बस्तर, महासमुंद, राजनांदगांव तथा कांकेर संसदीय सीट पर हुए मतदान में कांग्रेस को बहुमत मिल रही है। शेष 7 संसदीय सीटों पर भी कांग्रेस को बढ़त मिलेगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन के पक्ष में माहाैल है। केंद्र के तानाशाह मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर रहे हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द