Home खास खबर बलौदाबाजार-भाठापारा जिला में कोरोना के 25 नये मरीज़ मिले

बलौदाबाजार-भाठापारा जिला में कोरोना के 25 नये मरीज़ मिले

25 मरीज़ों को मिलाकर जिले में कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़कर 282 तक पहुंच गई

बलौदाबाजार, 10 जुलाई 2020/ जिले में आज कोरोना Corona के 25 नये मरीज़ The patients की पहचान की गई है। जिसमें 17 मरीज कसडोल विकासखण्ड Development Section के अंतर्गत टुण्ड्रा नगर एवं ग्राम थारीडीह में1 मरीज़ मिले हैं।

उसी तरह बिलाईगढ़ विकासखण्ड Biligad development block के अंतर्गत ग्राम चुरैला में 4 एवं ग्राम बेलमुडी में 2 मरीज और पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम लकड़िया में 1 मरीज की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से किया गया हैं।

जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी District Chief Health and Medical Officer Dr. Khemraj Sonwani ने बताया की सभी मरीजों को जिला कोविड हॉस्पिटल लाने के लिए एम्बुलेंस को रवाना कर दी गई हैं।आज रात मिले 25 मरीज़ों को मिलाकर जिले में कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़कर 282 तक पहुंच गई है।इनमें से इलाज़ के बाद 243 मरीज़ स्वस्थ हो गए हैं। इस प्रकार एक्टिव मरीजों की संख्या 39 ही रह गयी हैं।

आंगनबाड़ी में रिक्त पदों पर भर्ती के लिये 24 जुलाई तक आवेदन

बलौदाबाजार-नगर पंचायत लवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के 12 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 4 एवं आंगनबाड़ी सहायिका के 8 पद शामिल हैं। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी 24 जुलाई तक लवन स्थित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय के पते पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल बंद लिफाफे में पंजीकृत डाक से स्वीकार किये जाएंगे।

न्यायिक इतिहास में पहली बार 11 जुलाई को राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत

 

To Read More News, See At The End of The Page-

जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU