Home क्राइम उन्नीस लाख से अधिक का अफीम डोडा मिला आलू की बोरियों के...

उन्नीस लाख से अधिक का अफीम डोडा मिला आलू की बोरियों के बीच, एक अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार

छत्तीसगढ में अफीम डोडा पर महासमुन्द पुलिस की सबसे बडी कार्यवाही।

उन्नीस लाख से अधिक का अफीम डोडा मिला आलू की बोरियों के बीच

महासमुंद:-उन्नीस लाख से अधिक का अफीम डोडा करीब 1904 किलोग्राम आलू की बोरियों के बीच से मिला। इस मामले मे एक अन्तर्राज्जीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सिंघोडा में अपराध धारा 18बी नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।

उन्नीस लाख से अधिक का अफीम डोडा मिला आलू की बोरियों के बीच

उन्नीस लाख से अधिक का अफीम डोडा मिला आलू की बोरियों के बीच

सरायपाली की महक अग्रवाल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश मे रही अव्वल

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 08 मई को मुखबीर सूचना मिली की पर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही ट्रक क्रमांक RJ 19 GH 9947 को रोका गया, वाहन मे जगदीश चौधरी पिता विरमा चौधरी (35) इंदिरा आवास खडीन थाना रामसर जिला से पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा कडाई से पूछताछ पर वाहन के डाला मे आलु बोरियो के नीचे अफीम पोस्त (डोडा) रखकर क्वेंझर उडिसा से बाडमेर राजस्थान ले जाना बताया । उसके पास से मिले 1904 किलोग्राम पोस्त डोडा जिसका बाजार मूल्य 19,04,000 रूपए  (उन्नीस लाख चार हजार रूपए ) आँकी गई है । उक्त कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द