Home छत्तीसगढ़ महाराणा प्रताप की जयंती पर युवा राजपूत समाज ने अस्पताल में वितरण...

महाराणा प्रताप की जयंती पर युवा राजपूत समाज ने अस्पताल में वितरण किया जूस व फल

महाराणा प्रताप की जयंती पर युवा राजपूत समाज ने फल वितरण किया

महासमुंद:-महाराणा प्रताप की जयंती पर युवा राजपूत समाज ने जिला अस्पताल में मरीजों को फल एवं जूस का वितरण किया। इस अवसर पर वीर सपूत महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि देते हुए युवाओं ने कहा कि हमें एक महान वीर योद्धा और स्वाभिमानी सपूत महाराणा प्रताप जी को याद करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

सरायपाली की महक अग्रवाल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश मे रही अव्वल

उनका अदम्य साहस, वीरता, और मातृभूमि के प्रति समर्पण सदैव हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। महाराणा प्रताप जी के जीवन की गौरवगाथा ने हमें यह सिखाया है कि संघर्ष के दौरान धैर्य, साहस, और आत्मसम्मान को बनाए रखना आवश्यक है। उनकी वीरता की कहानियां हमें हमेशा प्रेरित करती हैं और उनके आदर्शों को सम्मानित करने का अवसर प्रदान करती है।

महाराणा प्रताप की जयंती पर युवा राजपूत समाज ने फल वितरण किया

इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा राजपूत समाज से गुमान सिँह ठाकुर, परमेश्वर पप्पू ठाकुर, राजेश सिँह ठाकुर, वाशु सिँह ठाकुर, इंद्रजीत सिँह ठाकुर,अंकुश सिंह गौर,वैभव सिँह तोमर, जय दित्य सिंह ठाकुर, अक्षत सिंह गौर, राघवेंद्र सिँह ठाकुर,निहाल, आर्या सिंह ठाकुर, आदेश सिंह ठाकुर उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द