महासमुंद-सिरपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र में बीती रात गुडरुडीह Gudrudih के के किसान के बाड़ी में घुसकर गोठान में बंधे भैस को बेरहमी से पटक-पटक कर मार डाला वही किसान हाथी के हिंसक व् उग्र रूप को देखकर भैस को बचाने का प्रयास भी नही कर पाया और अपने आँखों के सामने भैस को तडपते हुए मौत के घाट जाते हुए खामोश होकर देखते रहा।.
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात में लहंगर Lhangar के सीताकुड नाला से शाम 6.30 बजे दो या तीन दतैल हाथी सड़क पार कर गुडरुडीह के रमाकांत ध्रुव Ramakant Dhruv के बाड़ी में घुसे थे जिसे ग्रामीणों के सहयोग से निकाला उसके बाद हाथी का दल सीधा तेन्दवाही और कुकराडीह Kukradihपहुंच गया रात्रि में अलग अलग बट कर गली-मोहल्लों में घुमते हुए ग्रामीणों द्वारा देखने के बाद एक हाथी रामकुमार डहरिया Ramkumar Dahria के घर से लगे बाडी में घुस कर 4 भैस पेड़ से बंधे हुए देख कर एक भैस को हाथी खिंचकर पटक दिया उसकी आवाज को सुनकर राम कुमार देखने पहुंचे तो हाथी को देखने के बाद होश उड़ गए और उसी के सामने कुचल कर मार डाला.उस वक्त सुबह के 4 बजे थे हाथी को देखने के बाद गांव वाले दहशत में आ गया है।
सिरपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र में एक दंतैल ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को पटक कर मार डाला
इस मामले में हाथी भगाओ फसल बचाओ के संयोजक राधेलाल सिन्हा Radhelal Sinha ने बताया कि रामकुमार डहरिया के गोठान में बंधे भैस Buffalo को बेरहमी से पटक-पटक कर मार डाला वही किसान हाथी के हिंसक व् उग्र रूप को देखकर भैस को बचाने का प्रयास भी नही कर पाया और अपने आँखों के सामने भैस को तडपते हुए मौत के घाट जाते हुए खामोश होकर देखते रहा सुबह सुबह उनका दल वापस अपने ठिकाने की और गया
हाथी भगाओ फसल बचाओ के संयोजक राधेलाल सिन्हा ने बताया कि हाथी प्रभावित क्षेत्र में तीन हाथी है इनका ठिकाना कुकराडीह बंजर या लंहगर मरघट नाला रहता है यही से ही अन्य क्षेत्रों में विचरण करते है.ये परसों कुहरी सिरपुर मुख्य सडक मार्ग से खड़सा होते हुए लंहगर पहुचे थे.इनके रास्तों में किसानों के पड़ने वाले खेत-खलिहान गौठान,बकरी-ब्यारा को नुकसान पहुचाते हुए विचरण करते है.
बाढ़ एवं अत्यधिक वर्षा से प्रभावितों को आर्थिक अनुदान सहायता करायी जाएगी उपलब्ध https://t.co/gFNnaxoQ1b via @https://mobile.twitter.com/DNS11502659
— DNS (@DNS11502659) July 9, 2020