Home देश देश में कोविड परीक्षण का आंकड़ा 1 करोड़ के पार

देश में कोविड परीक्षण का आंकड़ा 1 करोड़ के पार

corona
सांकेतिक फोटो

दिल्ली-कोविड परीक्षण Covid test के मामले में भारत ने बड़ी उपलब्धि achievementहासिल कर ली है और इसका आंकड़ा 1 करोड़ के स्तर से ज्यादा हो गया है।इससे केन्द्र सरकार और राजों/ संघ शासित क्षेत्रों की अनुवर्ती उपायों Follow up measures के साथ व्यापक जांच और परीक्षण, पता लगाना, उपचार की रणनीति की अहमियत Importance का पता चलता है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 3,46,459 नमूनों का परीक्षण test हुआ। इस प्रकार अभी तक कुल 1,01,35,525 नमूनों का परीक्षण test हो चुका है।देश भर में परीक्षण प्रयोगशालाओं के नेटवर्क के निरंतर विस्तार Detailed के सहारे ही यह उपलब्धि संभव हुई है। अब लोग 1,105 से ज्यादा प्रयोगशालाओं में कोविड परीक्षण Covid test करा रहे हैं। इनमें से 788 सरकारी प्रयोगशालाएं The laboratories हैं और 317 निजी क्षेत्र की हैं।

कोविड-19 के संभावित उपचार विकल्प हो सकते हैं चाय और हरड़: आईआईटी दिल्ली

प्रयोगशालाओं द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे विभिन्न प्रकार के कोविड-19 परीक्षण Covid test इस प्रकार हैं रियल टाइम आरटी पीसीआर आधारित प्रयोगशालाएं The laboratories 592 (सरकारी 368 + निजी 224) ट्रूनैट आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं : 421 (सरकारी 387 + निजी 34) सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं Testing laboratories 92 (सरकारी 33+ निजी 59)

भारत सरकार द्वारा राज्यों/ संघ शासित क्षेत्रों के साथ मिलकर कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन Prevention and management के लिए निरंतर तथा केन्द्रित प्रयासों से आज स्वस्थ होने वाले कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,24,432 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान, कुल 15,350 मरीज स्वस्थ हो गए।

खुशखबरी-15 अगस्‍त से स्‍वदेशी कोविड-19 वैक्‍सीन जारी करने आईसीएमआर की योजना

सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,71,145 ज्यादा है। इससे राष्ट्रीय स्तर National level पर सुधार की दर बढ़कर 60.86 प्रतिशत हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,53,287 के स्तर पर है और सभी सक्रिय मामले स्वास्थ्य निगरानी Health monitoring में बने हुए हैं।

To Read More News, See At The End of The Page-

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU