Home देश 2 दर्जन यात्री बसों का औचक निरीक्षण 11 बसें जप्त, 6 के...

2 दर्जन यात्री बसों का औचक निरीक्षण 11 बसें जप्त, 6 के फिटनेस प्रमाण-पत्र निरस्त

2 दर्जन यात्री बसों का औचक निरीक्षण 11 बसें जप्त, 6 के फिटनेस प्रमाण-पत्र निरस्त

भोपाल-परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने आज भोपाल-होशंगाबाद और भोपाल-रायसेन मार्ग पर लगभग 2 दर्जन यात्री बसों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 6 बसों के फिटनेस प्रमाण-पत्र मौके पर ही निरस्त किये गये। साथ ही परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाली 11 यात्री बसों को जप्त किया गया। मंत्री राजपूत ने जप्त बसों के यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिये उन्हें गंतव्य तक पहुँचाने की व्यवस्था की।

एल्युमनाई मीट में कालेज दिनों की पुरानी यादों की बारात में खो गए छात्र -छात्राएं

परिवहन मंत्री राजपूत ने बताया कि 2 दर्जन बसों के निरीक्षण के दौरान 5 बसों के विरूद्ध मौके पर ही परमिट शर्तों के उल्लघंन, जिसमें क्षमता से अधिक सवारी, दस्तावेज मौके पर नहीं पाये जाने पर चालानी कार्यवाही की गई। भोपाल-होशंगाबाद मार्ग पर चलने वाली बसों के परमिट, फिटनेस, यात्री क्षमता, पीयूसी एवं यात्रियों के टिकट आदि संबंधी प्रपत्र चेक किए। मौके पर ही 11 यात्री बसों को जप्त करने की कार्यवाही की गई। क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, वाहन फिटनेस के निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप नही पाये जाने एवं यात्री बस में यात्री पैसेज सामान से अवरूद्ध होने के कारण जप्ती की कार्यवाही की गई।

धान खरीदी मामले में 36गढ़ के साथ केंद्र सरकार का सौतेला व्यवहार-संसदीय सचिव

2 दर्जन यात्री बसों का औचक निरीक्षण 11 बसें जप्त, 6 के फिटनेस प्रमाण-पत्र निरस्त

विश्व-भारती के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री कल

परिवहन एवं राजस्व मंत्री राजपूत ने बस मालिकों को सचेत करते हुए कहा कि जो बस मालिक नियमों का पालन नहीं कर रहे, वे स्वयं अपना परमिट एवं लायसेंस सरेडंर कर दें। उन्होंने कहा कि नियम विरूद्व चलने वाले वाहनों के खिलाफ यह कार्यवाही हमेशा जारी रहेगी।

7 छात्र महासमुंद जिला ग्राम नर्रा के , देश के आकांक्षी जिलों से चयनित 14 छात्रों में

निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त परिवहन अरविंद सक्सेना,

आर.टी.ओ भोपाल संजय तिवारी, आर.टी.ओ होशंगाबाद

मनुज तेहनगुरिया, आर.टी.ओ विदिशा गिरजेश वर्मा, आर.टी.ओ

रायसेन रितेश तिवारी और अन्य अमला उपस्थित रहा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/