Home गीदम संभाग स्तरीय वेको कुटमा महासम्मेलन बस्तानार में सम्पन्न

संभाग स्तरीय वेको कुटमा महासम्मेलन बस्तानार में सम्पन्न

बस्तर संभाग समेत आंध्र प्रदेश एवं ओडिशा से 5000 आदिवासी लोग शामिल हुए।

संभाग स्तरीय वेको कुटमा महासम्मेलन बस्तानार में सम्पन्न

गीदम/दंतेवाडा :- बस्तर संभाग स्तरीय हांदो मुयतोर तादो वेको कुटमा महासम्मेलन ग्राम पंचायत बस्तानार 2 सुक्को पारा में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस महा सम्मेलन में बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर जिलों समेत आंध्र प्रदेश एवं ओडिशा राज्य से भी वेको कुटमा संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण लगभग 5000 लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय आदिवासी महासभा दंतेवाड़ा अध्यक्ष बोमडा राम कवासी एवं विशिष्ट अतिथि बस्तर संभागीय अध्यक्ष बुधराम वेक, सचिव देवलाल वेक ने बताया कि आदिवासी भाषाओं के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने से स्थानीय लोगों को ज्ञान प्राप्त करना तथा संकृति को समझने में आसान होगा। समस्त परिवार के लोग एकजुट होकर समस्याओं को सामना करना है एवं आदिवासी मूल समाज को हमेशा के लिए बनाए रखना है।

संभाग स्तरीय वेको कुटमा महासम्मेलन बस्तानार में सम्पन्न

संभाग स्तरीय वेको कुटमा महासम्मेलन बस्तानार में सम्पन्न

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झेरिया यादव समाज के महासम्मेलन में हुए शरीक

वेको कुटमा महासम्मेलन में कुटमा मजबूत, परिवार सर्वे, अंतर्जाति विवाह पर रोक, धर्मांदरण पर रोक, रीति नीति संस्कृति को बचाव, शिक्षा-स्वास्थ्य-रोजगार पर लाभ, नशा मुक्त पर जोर विषयों पर चर्चा किया गया। सभा में युवा कलाकारों ने आदिवासी संस्कृति नृत्य कर सभा के उद्देश बिंदुओं का संदेश दिया। अलग अलग जिलों से आए हुए लोगों ने ढ़ोल नृत्य प्रस्तुत करते हुए मनोरंजन किया। स्थानीय लोगों ने विभिन्न प्रकार के सामग्रियों का बाजार भी बैठाया।

सिंधु भवन मे समाज की महिलाओ ने आयोजन किया समर केंप का

इस कार्यक्रम में वेको कुटमा बस्तर जिला अध्यक्ष जोग्गोराम वेक, दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष मड्डाराम वेक, सुकमा जिला अध्यक्ष हुंगाराम वीक, बीजापुर जिला सचिव गुड्डी राम, ओडिशा से कोसी वेक, आंध्रप्रदेश से संकर वेक, दंतेवाडा कोषाध्यक्य चितुराम वेक, राजमान वेंजाम, अंति वेक, हेमंत मांडवी, सोनाराम मुरामी, विमल मुचकी, नहरूराम कोवासी, हिड़मो वेट्टी, मोसूराम पोयम, बामन मांडवी, देवेंद्र पोडियम, कोपाराम कुंजाम मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द