Home Blog Page 412

मध्यप्रदेश में बर्डफ्लू का कहर जारी, 28 जिला इससे हुए प्रभावित

मध्यप्रदेश में बर्डफ्लू का कहर जारी, 28 जिला इससे हुए प्रभावित
fail foto

भोपाल-छतरपुर जिले के हरपालपुर में भी मृत पाए गए कौवे में आज एच 5 एन 8 वायरस की पुष्टि होने के साथ प्रदेश में बर्ड फ्लू से अबतक  28 जिला प्रभावित हो गयी है।

प्रदेश में अभी तक इंदौर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, खण्डवा, खरगौन, देवास, गुना, उज्जैन, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, दतिया, अशोकनगर, बड़वानी, होशंगाबाद, भोपाल, झाबुआ, हरदा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, डिण्डोरी, मण्डला, सागर, धार और सतना में पक्षियों में एच5एन8 वायरस की पुष्टि हो चुकी है।

भारत शासन द्वारा जारी एडवाइजरी अनुसार सभी  प्रभावित 28 जिला में एवियन इनफ्लूएंजा से बचाव, रोकथाम और नियंत्रण के उपाय करने के निर्देश दिये गये हैं। पशु चिकित्सा अधिकारियों से पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार, फार्म, जलाशयों एवं प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखने के साथ मुर्गियों का नियमित सर्विलांस करने के निर्देश दिये गये हैं।

रेत के अवैध खनन एवं परिवहन को प्रदेश में पूरी तरह से रोका जाए-CM चौहान

मध्यप्रदेश में बर्डफ्लू का कहर जारी, 28 जिला इससे हुए प्रभावित
fail foto

प्रतिबंधित नशीली दवाई व् देशी तमंचा के साथ एक युवक गिरफ्तार

सभी जिलों में कंट्रोल रूम की स्थापना की जाकर रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन कर दिया गया है। नियंत्रण एवं शमन कार्य में संलग्न अमले द्वारा पीपीई किट पहनकर एंटी वायरल ड्रग के बाद कार्यवाही की जा रही है। पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार में बायो सिक्युरिटी मापदण्डों का पालन किया जा रहा है।

पशु चिकित्सा अधिकारी प्रतिदिन के कार्यों की रिर्पोटिंग संचालनालय पशुपालन चिकित्सा अधिकारी को ईमेल के द्वारा कर रहे हैं, जिनके आधार पर त्वरित कार्यवाही की जाकर रोकथाम के अविलंब उपाय किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने सहयोग राशि प्रदान की

भोपाल-मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान के तहत एक लाख रुपए की सहयोग राशि का चेक प्रदान किया है। मुख्यमंत्री से आज प्रातः निवास पर निधि संग्रह अभियान का दायित्व निर्वहन कर रहे पदाधिकारियों ने भेंट की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर को सौभाग्यशाली बताया। मुख्यमंत्री से भेंट करने वाले पदाधिकारियों में विनायक राव देशपांडे, अशोक पांडे, राजेश तिवारी, खगेंद्र भार्गव, पीताम्बर राजदेव, सुशील और बृजेश शामिल थे।

6 करोड़ 40 लाख मूल्य की सरकारी जमीन भू- माफियाओं के कब्जे से हुई मुक्त

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

6 करोड़ 40 लाख मूल्य की सरकारी जमीन भू- माफियाओं के कब्जे से हुई मुक्त

14 व्यवसायिक स्थानों पर वाणिज्यिक कर विभाग का छापा MP में

भोपाल-जिला प्रशासन होशंगाबाद द्वारा जिले में  भू माफियाओं , अवैध शराब माफिया, आद्तन अपराधियों, चिटफंड कंपनियों व चिन्हित अपराधों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में आज शनिवार को जिले के इटारसी शहर में राजस्व , पुलिस एवं नगरपालिका द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 12 हजार 080 वर्ग फुट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाए गए भवनों को जेसीबी से जमींदोज किया गया। माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई इस भूमि की क़ीमत लगभग 6 करोड़ 4 लाख आंकी गयी है।

प्रतिबंधित नशीली दवाई व् देशी तमंचा के साथ एक युवक गिरफ्तार

एसडीएम इटारसी मदन रघुवंशी ने बताया कि अवैध कब्जा धारियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में इटारसी पथरोटा मार्ग में स्थित सिंचाई विभाग की 4 हजार 680 वर्ग फुट जमीन पर छत्रपाल सिंह द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर बनाएं गए ढाबे को जेसीबी से जमींदोज किया गया ।

हिंदी और बंगाली सिनेमा के बिस्वजीत भारतीय व्यक्तित्व पुरस्कार से हुए सम्मानित

इसी तरह इटारसी ब्रिज के पास रमेश बामने द्वारा 4 हजार वर्ग फुट जमीन पर बनाए गए कार पार्किंग सेट, कृषि उपज मंडी के सामने नेहरू आत्मज इमरत लाल द्वारा 1 हजार 500 वर्ग फुट ,राजेश आत्मज रामौतार द्वारा 1 हजार 500 वर्गफुट द्वारा ढाबा का अवैध टीन शेड ,सुनील आत्मज रामविलास द्वारा कच्चा शेड बनाकर 200 वर्गफुट ,रामभरोसे द्वारा 100 वर्गफुट और पुरानी इटारसी में धनपाल आत्मज किशन द्वारा टप कार्नर 100 वर्गफुट बनाकर अतिक्रमण किया गया था, जिसे प्रशासन की टीम द्वारा हटाया गया।इसके अतिरिक्त 11 अन्य अवैध रूप से किये गए अतिक्रमण हटाये गए।

जिगनिया पत्थर खदान की जांच होगी

भोपाल-उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने ग्रामीणों की शिकायत पर कहा हैं कि ग्वालियर की मुरार की ग्राम पंचायत आरोरा के ग्राम जिगनिया के समीप स्थित पत्थर की खदान की विस्तृत जाँच रिपोर्ट को जांच अधिकारी सात दिन में प्रस्तुत करें। खदान की वजह से जिगनिया गाँव के निवासियों को परेशानी हो रही हो तो इसे बंद करने की कार्रवाई की जाए। राज्य मंत्री कुशवाह ने यह निर्देश मुरार ग्रामीण के एसडीएम को दिए। वे शनिवार को ग्राम जिगनिया में आयोजित हुए जन समस्या निवारण शिविर सह विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह में शामिल होने पहुँचे थे।

महेश राजा की लघु कथाए-घर की बात,बन्द आँखें,एक आम आदमी की चिंता और चिंता

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

गृहमंत्री साहू ने “सक्षम” का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया उद्घाटन

गृहमंत्री साहू ने "सक्षम" का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया उद्घाटन

एमके शुक्ला-रायपुर-16 जनवरी को अपने निवास कार्यालय में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम सक्षम 2021 (संरक्षण क्षमता महोत्सव), हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा (Green and clean Energy) का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया।

पेट्रोलियम उत्पादों के इस प्राकृतिक संसाधन के संरक्षण पर जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए, हर साल 16 जनवरी से 15 फरवरी के दौरान ‘सक्षम (संरक्षण क्षमता महोत्सव) को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर और पीसीआरए द्वारा आयोजित करके, इस प्राकृतिक संसाधन के संरक्षण के लिए आम जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है।

प्रतिबंधित नशीली दवाई व् देशी तमंचा के साथ एक युवक गिरफ्तार

गृहमंत्री साहू ने "सक्षम" का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया उद्घाटन

NSUI का अनोखा “अभियान” 1 रुपया व् 1पइली धान देकर बढ़ाए किसानों का सम्मान

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में, COVID-19 महामारी के कारण लॉक डाउन के बाद पेट्रोल, डीजल और LPG की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 10.4%, 6.5% और 12.6% की वृद्धि हुई है। इससे पता चलता है कि औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियों में वृद्धि हुई है। पेट्रोलियम उत्पादों के इष्टतम उपयोग से न केवल लंबे समय तक मानव उपयोग के लिए प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन में मदद मिलेगी, बल्कि इससे प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद मिलेगी और इस तरह से जीवन स्तर में सुधार होगा।

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा से मिले कोविड-19 राहत सामग्री का हुआ वितरण

गृहमंत्री साहू ने "सक्षम" का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया उद्घाटनहिंदी और बंगाली सिनेमा के बिस्वजीत भारतीय व्यक्तित्व पुरस्कार से हुए सम्मानित

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा हमारी राज्य सरकार भी सार्वजनिक परिवहन के रूप में राज्य में ई-रिक्शा के उपयोग पर जोर दे रही है। छ. ग. सरकार इथेनॉल को आगे बढ़ाने में बहुत गंभीर है और केन्द्रीय पैट्रोलिम मंत्री से भी इस सम्बन्ध में लगातार चर्चा हो रही है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

रेत के अवैध खनन एवं परिवहन को प्रदेश में पूरी तरह से रोका जाए-CM चौहान

रेत के अवैध खनन एवं परिवहन को पूरी तरह से रोका जाए-

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में रेत के अवैध खनन और परिवहन को पूरी तरह से रोका जायेगा। वैध उत्खनन और परिवहन करने वाले ठेकेदारों को राज्य शासन संरक्षण देगा। उन्हें पूरी मदद दी जायेगी। मुख्यमंत्री  रेत ठेकेदारों और जिला खनिज अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर रहे थे। बैठक में खनिज साधन मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी और खनिज विभाग के अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

वैध रेत ठेकेदार सम्मानीय

मुख्यमंत्री ने कहा कि खनिज, पुलिस, राजस्व विभागों और जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है कि रेत का वैध उत्खनन और परिवहन करने वाले ठेकेदारों को कोई परेशानी नहीं हो। उन्हें अवैध रेत खनन और परिवहन करने वाले और वैध रेत उत्खनन में बाधा डालने वाले व्यक्तियों से संरक्षण प्रदान किया जाए। अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी व्यवस्था तथा माहौल बने कि यदि रेत खनन की अनुमति है तो बिना किसी बाधा के ठेका संचालित किया जा सके। वैध रेत खनन और परिवहन कर शासन के राजस्व को बढ़ाने वाले रेत ठेकेदार सम्मानीय हैं। उनकी मदद करना शासन का दायित्व है। ये शासन को राजस्व देकर प्रदेश के विकास में सहभागी हैं।

रेत के अवैध खनन एवं परिवहन को प्रदेश में पूरी तरह से रोका जाए-CM चौहान
fail foto

वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा चर्चा

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वैध रेत उत्खनन और परिवहन को सुनिश्चित करने के लिये भोपाल और भिण्ड जिलों में अच्छे प्रयोग हुये है। इन जिलों के मॉडल को पूरे प्रदेश में लागू किए जायें। नरसिंहपुर, भोपाल, भिण्ड, कटनी, उमरिया, शहडोल, छतरपुर जिलों के रेत ठेकेदारों से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा चर्चा की। उनकी समस्यायें सुनी और सुझाव प्राप्त किये। रेत ठेकेदारों ने कहा कि राज्य शासन के प्रयासों से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगा है। वैध रेत उत्खनन तथा परिवहन करने वाले ठेकेदारों के सम्मान में वृद्धि हुयी है।

खनिज सचिव ने बताया कि प्रदेश में 43 रेत खनन वाले जिले हैं। वर्तमान में 39 जिलों में रेत उत्खनन हो रहा है। भोपाल में एंट्री प्वाईन्टस पर जांच चौकियों की स्थापना की गयी हैं। इन चौकियों पर खनिज, राजस्व, वन, कृषि उपज मण्डी, ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत समन्वय अधिकारी और पुलिस विभागों का अमला तीन शिफ्टों में कार्यरत है। भिण्ड जिले में रेत वाहनों की जांच के लिये आर.एफ.आई.डी. प्रणाली आधारित व्यवस्था है। 400 से अधिक वाहनों में आर.एफ.आई.डी. स्थापित की गयी है। यहां आर.एफ.आई.डी रीडर युक्त नाका संचालित है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

प्रतिबंधित नशीली दवाई व् देशी तमंचा के साथ एक युवक गिरफ्तार

प्रतिबंधित नशीली दवाई व् देशी तमंचा के साथ एक युवक गिरफ्तार

महासमुंद-एक देशी तमंचा के साथ 1136 नग नशीली ड्रग्स Pyeevon Spas Plus, Spasmo-troxyvan plus कैप्सूल की तस्करी करते हुए ओड़िशा के एक युवक  को बसना एवं सायबर सेल टीम ने गिरफ्तार किया है उसके पास से मिले नशीला ड्रग्स की कीमत 25,000 रुपए आंकी गई है आरोपी के खिलाफ थाना बसना में नारकोटिक्स एक्ट एवं आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। बताया जाता है कि बरामद नशीला ड्रग्स को बसना, सरायपाली क्षेत्रांतर्गत  खपाने की योजना थी । 

पड़ोसी राज्य से हो रही थी तस्करी

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को विगत दिनो से सूचना मिली की बसना क्षेत्र में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व सिरफ का अवैध व्यापार किया जा रहा है व ओड़िशा राज्य से भारी मात्रा में महासमुंद जिलें में खपाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हूुये थाना प्रभारी बसना एवं सायबर सेल टीम को ऐसे लोगो को पहचन करने व इस गोरख धंधे में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था।

प्रतिबंधित नशीली दवाई व् देशी तमंचा के साथ एक युवक गिरफ्तार

मुखबीर से मिली थी जानकारी

मुखबीर से सूचना मिली की मोटर सायकल ग्लैमर क्र0 OD17B-1548 में Pyeevon Spas Plus कैप्सूल ओड़िशा से भरकर भारी मात्रा में महासमुंद ला रहा है। सायबर सेल की टीम व थाना बसना की टीम ओड़िशा से आने वाली संभावित जगहो पर पाइंट लगाकर संदिग्ध वाहन पर नजर रखी जा रही थी। तभी मोटर सायकल क्र0 OD17B-1548 बसना में दाखिल हुआ। मलय साहू पिता नरेन्द्र साहू (38) निवासी कुधरनपाली थाना जगदलपुर जिला बरगढ़ को रोककर तलाशी ली गई तो मो0सा0 के डिक्की में मारी मात्रा में Pyeevon Spas Plus, Spasmo-troxyvan plus कैप्सूल मिला। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर ओड़िसा बरगढ़ से लाकर अवैध विक्रय करना स्वीकार किया। आरोपी की तलाशी लेने पर उनके पास एक देशी तमंचा भी मिला।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना लेखराम ठाकुर, सायबर सेल प्रभारी  संजय सिंह राजपूत, लक्ष्मीनारायण साव, राजेश सिकरवार त्रिनाथ प्रधान, ललित यादव, हेमंत नायक, युगल पटेल, संदीप भोई, योगेन्द्र दुबें, डाकेश्वर चौधरी, नरेश बरिहा, पंकज कुमार, हरिशंकर साहू, नूतन साहू, कीर्ति भोई द्वारा की गई है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

हिंदी और बंगाली सिनेमा के बिस्वजीत भारतीय व्यक्तित्व पुरस्कार से हुए सम्मानित

हिंदी और बंगाली सिनेमा के बिस्वजीत भारतीय व्यक्तित्व पुरस्कार से हुए सम्मानित

दिल्ली-गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के 51वें संस्करण में हिंदी और बंगाली सिनेमा के जाने-माने दिग्गज अभिनेता, निर्माता, निर्देशक और गायक बिस्वजीत चटर्जी को भारतीय व्यक्तित्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस महोत्सव के उद्घाटन समारोह के अवसर पर इस पुरस्कार की घोषणा की।

हिंदी और बंगाली सिनेमा के बिस्वजीत भारतीय व्यक्तित्व पुरस्कार से हुए सम्मानित
केंद्रीय मंत्री ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि, यह पुरस्कार उन्हें मार्च 2021 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए जाने के मौके पर दिया जाएगा। बिस्वजीत चटर्जी को फिल्म बीस साल बाद में कुमार विजय सिंह, कोहरा में राजा अमित कुमार सिंह, अप्रैल फूल में अशोक, मेरे सनम में रमेश कुमार, नाइट इन लंदन में जीवन, दो कलियां में शेखर और फिल्म किस्मत में विक्की जैसे किरदारों के लिए जाना जाता है।

सही की तरह प्रतीत होने वाली गलत धारणा ही डर है – आचार्य मोनू महाराज

विश्वजीत के अभिनय सफर की शुरुआत बंगाली फ़िल्मों से हुई। ‘माया मृग’ और ‘दुई भाई’ जैसी सफल बंगाली फ़िल्मों में अभिनय के बाद विश्वजीत ने हिन्दी फ़िल्मों का रूख किया। हिन्दी फ़िल्म इंडस्ट्री ने बंगाली फ़िल्मों के इस सफल अभिनेता को सिर-आंखों पर बिठाया। सफलता के बाद भी विश्वजीत ने बंगाली फ़िल्मों में अभिनय करना नहीं छोड़ा। वे कोलकाता आते-जाते रहे अभिनय के अनुभव के बाद विश्वजीत ने अपनी रचनात्मकता का रूख फ़िल्म निर्देशन की तरफ भी किया। वर्ष 1975 में प्रदर्शित फ़िल्म ‘कहते हैं मुझको राजा’ के निर्माण और निर्देशन दोनों की जिम्मेदारी विश्वजीत ने संभाली। धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा और रेखा अभिनीत इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया।

हिंदी और बंगाली सिनेमा के बिस्वजीत भारतीय व्यक्तित्व पुरस्कार से हुए सम्मानित

उनकी जोड़ी आमतौर पर आशा पारेख, वहीदा रहमान, मुमताज, माला सिन्हा और राजश्री जैसी उल्लेखनीय अभिनेत्रियों के साथ नज़र आती थी। उनकी कुछ प्रमुख बंगाली फिल्मों में चौरंगी (1968) और उत्तम कुमार के साथ गढ़ नसीमपुर और कुहेली इसके बाद में श्रीमान पृथ्वीराज (1973), जय बाबा तारकनाथ (1977) और अमर गीती (1983) शामिल हैं। अभिनेता एवं निर्देशक के अलावा वह एक गायक और निर्माता भी रहे हैं।

महेश राजा की लघु कथाए-घर की बात,बन्द आँखें,एक आम आदमी की चिंता और चिंता

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

 

 

अवैध रूप से धान का भंडारण मामले में 137 बोरा धान टीम के द्वारा किया गया जप्त

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले 04 लोगों पर कार्यवाही 139 बोरा धान जप्त

महासमुन्द-कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार आज राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा 16 जनवरी 2021 को जिले में 05 प्रकरणोें पर 137 बोरा धान अर्थात् ( 54.8 किवंटल) जप्त किए है। इस तरह से जिले में अबतक 4549.14 क्विंटल धान सहित 12 वाहन जप्त हुई है।

महेश राजा की लघु कथाए-घर की बात,बन्द आँखें,एक आम आदमी की चिंता और चिंता

आज बने प्रकरण की जानकारी इस तरह से है 1. सत्यपाल साहू भोरिंग तहसील महासमुंद 25 पैक. = 10 क्वि. 2. सुरेश कुमार बाघमारे तहसील बाहबहारा 16 पैक.=6.40 क्वि. 3. सोमनाथ अग्रवाल ग्राम तेंदुकोना तहसील बागबाहरा 30 पैक. =12 क्वि. 4. दयानिधि साव पिता दुकालू ग्राम जेवरा तहसील बसना 26 पैक. =10.40 क्वि. 5. धर्मेंद्र साहू पिता गोपी साहू ग्राम कोयलबहाल पो. सिंघोडा तहसील सरायपाली 40 पैक.=16 क्वि.धान जप्त किया गया है। इस तरह से टीम द्वारा 137 बोरा धान जप्त किया गया।

डीआरडीओ तथा भारतीय सेना द्वारा विकसित किया स्वदेशी 9 एमएम मशीन पिस्तौल

16 जनवरी 2021 को मिले 05 प्रकरण को मिला कर अब तक जिले में कुल 232 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 11376 बोरा धान अर्थात् 4549.14 क्विंटल धान की जप्ती की गई है। इनमें 12 वाहन भी शामिल हैं। जिले में कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में तहसीलदार, थाना प्रभारी, खाद्य निरीक्षक की संयुक्त उड़नदस्ता टीम का गठन कर अवैध धान परिवहन और अवैध धान भंडारण पर लगातार निगरानी की जा रही है।

आदिवासी समाज अपने संस्कृति व् परम्पराओं के लिए जाना जाता है-प्रभारी मंत्री लखमा

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

 

चोरी का मोटर सायकल बेचने के फिराक में 03 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी का मोटर सायकल बेचने के फिराक में 03 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद-चोरी का मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते हुए 03 आरोपी को सायबर सेल व् सिटी कोतवाली की टीम ने गिरफ्तार किया है । आरोपी जिला रायपुर, गरियाबद, महासमुंद में मोटर सायकल चोरी की घटना को अंजाम दिए उनके पास से कुल 03 नग मोटर सायकल बरामद किया गया।

मुखबीर से मिली सुचना

सायबर सेल की टीम को मुखबीर से सुचना मिली की 16.जनवरी को एक व्यक्ति आर्शिवाद लाॅज गंजपारा के पास में मोटर सायकल बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है। सायबर सेल की टीम द्वारा घेराबंदी कर मुखबीर के निशानदेही पर उक्त ब्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया गया। जिन्होने अपना नाम देवा साहू पिता कनक साहू (20) निवासी बरोंडा बाजार थाना महासमुंद, खोमेश साहू पिता स्व. कामता साहू (27) निवासी बरोडा बाजारा एवं एक अन्य (नाबालिक) बताया।

सही की तरह प्रतीत होने वाली गलत धारणा ही डर है – आचार्य मोनू महाराज

इनके पास से मिली मोटर सायकल का कागजात दिखाने को कहा गया तो बहाने बनाते हुये गोलमोल जवाब देने लगा। जिसें थाना सिटी कोतवाली लाकर मोटर सायकल के संबध्ं में पूछताछ की गई तो वह चोरी का मोटर सायकल होना स्वीकार किया और उसके बेचने हेतु ग्राहक तलाश कराना बताया।

चोरी की अन्य घटनों का हुआ खुलासा

आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अन्य मोटर सायकल चोरी की घटनों का खुलासा हुआ है। जिसमें जिला रायपुर के विधानसभा रोड़ से स्कूटी व खम्हारडीह से होण्डा साईन एवं जिला गरियाबंद के राजिम नयापारा से होण्डा साईन मोटर सायकल को चोरी कराना बताया। जिसपर आरोपियों के घर 02 मोटर सायकल सहित उनके कब्जे से कुल 03 मोटर मोटर सायकल बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में उक्त आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा के तहत् कार्यवाही की गई।

महासमुन्द में कोविड का पहला टीका लगा अंजु तिवारी को पुष्प गुच्छ से किया स्वागत

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) महासमुंद  नारद सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी शेर सिंह बंदे सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, नवधा राम खाण्डेकर,प्रकाश नंद, श्रवण कुमार दास, मिनेश धु्रव सुशील शर्मा, कामता आवड़े, छत्रपाल सिन्हा, अजय जांगड़े, चम्पलेश ठाकुर, रवि यादव, शुभम पांड़े, पियुष शर्मा, लाला राम कुर्रे एवं टीम द्वारा की गई।

महिला सशक्तिकरण महोत्सव के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

सही की तरह प्रतीत होने वाली गलत धारणा ही डर है – आचार्य मोनू महाराज

सही की तरह प्रतीत होने वाली गलत धारणा ही डर है – आचार्य मोनू महाराज

महासमुन्द- ईश्वर की उपासना कभी भी व्यर्थ नहीं होता चाहे भयपूर्वक करें या भयमुक्त होकर वो सार्थक ही होता है इसलिए सुख, दुःख, निराशा या उत्साह कभी भी हो और जब कोई मार्ग ना सूझे तब ईश्वर की उपासना ही एकमात्र उपाय है। सुधा होरीलाल शर्मा द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के तीसरे दिवस आचार्य मोनू महाराज ने डर शब्द का विस्तृत व्याख्या करते हुए बताया कि गलत धारणा जो सही की तरह प्रतीत होता है वही डर है।

भगवान् की उपासना से मोक्ष

क्लब पारा में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के तीसरे दिवस परीक्षित के भय का वर्णन करते हुए आचार्य मोनू महाराज ने सिद्धार्थ का उदाहरण देते हुए बताया कि बुढापा और मृत व्यक्ति की चिता को देखकर सिद्धार्थ को ये संशय हो गया कि मेरी भी दशा क्या ऎसी ही होगी ? फिर ऐसा सोचकर उनके मन में वैराग्य की प्राप्ति हुई उसी प्रकार ध्रुव, प्रहलाद और मीराबाई ने निडरता के साथ भगवान् की उपासना की जिससे उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई। सृष्टि की उत्पत्ति का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि सृष्टि की उत्पत्ति के समय जिस शब्द ब्रह्म का नाद हुआ हिन्दू उसे ओम कहते हैं वही शब्द ब्रह्म सभी धर्मों में अलग-अलग नाम से प्रचलित है।

सही की तरह प्रतीत होने वाली गलत धारणा ही डर है – आचार्य मोनू महाराज

मानव के लिए प्रासंगिक

सृष्टि की उत्पत्ति के अवसर पर भगवान विष्णु ने ब्रह्मा जी को ज्ञान, विज्ञान और परमज्ञान के विषय में जो बातें बताई थी वह आज भी प्रत्येक मानव के लिए प्रासंगिक है ज्ञान के अंतर्गत प्रत्येक जीव भगवान् का अंश है और भगवान में जीव के अंश विद्यमान हैं, विज्ञान के अंतर्गत कण-कण में ईश्वर विद्यमान हैं, परम ज्ञान के अंतर्गत जब मनुष्य की मृत्यु होती है तो जीव, ईश्वर में समाहित हो जाता है, जिस प्रकार नदियों का अंतिम लक्ष्य सागर में समाहित होना होता है ।

उसी प्रकार प्रत्येक जीव का लक्ष्य ईश्वर में विलीन होना ही होता है, ज्ञानी मनुष्य इस जन्म-मृत्यु के चक्र में भ्रमित नहीं होते । आचार्य मोनू महाराज द्वारा विदुर कथा, वराह अवतार, सती चरित्र तथा शिव विवाह का रोचक वर्णन किया गया।

सही की तरह प्रतीत होने वाली गलत धारणा ही डर है – आचार्य मोनू महाराज

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

 

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह केशवा में 24 जनवरी तक

महासमुंद- ग्राम केशवा में श्रीमद्भागवत महापुराण भक्ति सत्संग एवं ज्ञान यज्ञ सप्ताह आज शनिवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। यहां 16 से 24 जनवरी तक भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह चलेगा। जिसमें कथा वाचक उज्जैन की अंतर्राष्ट्रीय संत देवी वर्षा नागर श्रीमद् भागवतकथा का रसपान कराएगी।

तालियों की गड़-गड़ाहट के बीच मे लगवाया Covid-19 का पहला टीका डॉ एके झंवर ने

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह केशवा में 24 जनवरी तक महासमुन्द में कोविड का पहला टीका लगा अंजु तिवारी को पुष्प गुच्छ से किया स्वागत

कार्यक्रम के आयोजक दिलीप चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शनिवार को पहले दिन केशवा में कलश यात्रा निकाली गई। श्रीमद्भागवत पंडाल से वैदिक रीति के साथ शुरू हुई कलश शोभायात्रा में सिर पर कलश रखकर महिलाओं ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया। गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा ने गांव का भ्रमण किया।

डीआरडीओ तथा भारतीय सेना द्वारा विकसित किया स्वदेशी 9 एमएम मशीन पिस्तौल

इस दौरान मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। शोभा यात्रा विभिन्न गलियों से गुजरकर श्रीमद्भागवत कथा पंडाल में कलशों की स्थापना की गई। 16 से 24 जनवरी तक केशवा में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह चलेगा। सत्संग व कथा समय दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रहेगा।

मुख्यमंत्री कल महासमुन्द में

महासमुंद-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल रविवार 17 जनवरी को शाम 5.00 बजे महासमुन्द आयेंगे। मुख्यमंत्री यहां हाई स्कूल मैदान महासमुन्द में संभाग स्तरीय साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बलौदा भाठापारा जिले के विकासखण्ड पलारी के ग्राम वटगन से हेलीकाॅप्टर से प्रस्थान कर महासमुन्द जिला मुख्यालय से लगे ग्राम मचेवा हेली पैड आयेंगे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री शाम 6.00 बजे महासमुन्द से कार द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे।

सरपंच ने आयोग के सामने दी सफाई किसी भी परिवार का हुक्का पानी बंद नहीं किया

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices