6 करोड़ 40 लाख मूल्य की सरकारी जमीन भू- माफियाओं के कब्जे से हुई मुक्त

शहर में राजस्व , पुलिस एवं नगरपालिका द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही

14 व्यवसायिक स्थानों पर वाणिज्यिक कर विभाग का छापा MP में

भोपाल-जिला प्रशासन होशंगाबाद द्वारा जिले में  भू माफियाओं , अवैध शराब माफिया, आद्तन अपराधियों, चिटफंड कंपनियों व चिन्हित अपराधों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में आज शनिवार को जिले के इटारसी शहर में राजस्व , पुलिस एवं नगरपालिका द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 12 हजार 080 वर्ग फुट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाए गए भवनों को जेसीबी से जमींदोज किया गया। माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई इस भूमि की क़ीमत लगभग 6 करोड़ 4 लाख आंकी गयी है।

प्रतिबंधित नशीली दवाई व् देशी तमंचा के साथ एक युवक गिरफ्तार

एसडीएम इटारसी मदन रघुवंशी ने बताया कि अवैध कब्जा धारियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में इटारसी पथरोटा मार्ग में स्थित सिंचाई विभाग की 4 हजार 680 वर्ग फुट जमीन पर छत्रपाल सिंह द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर बनाएं गए ढाबे को जेसीबी से जमींदोज किया गया ।

हिंदी और बंगाली सिनेमा के बिस्वजीत भारतीय व्यक्तित्व पुरस्कार से हुए सम्मानित

इसी तरह इटारसी ब्रिज के पास रमेश बामने द्वारा 4 हजार वर्ग फुट जमीन पर बनाए गए कार पार्किंग सेट, कृषि उपज मंडी के सामने नेहरू आत्मज इमरत लाल द्वारा 1 हजार 500 वर्ग फुट ,राजेश आत्मज रामौतार द्वारा 1 हजार 500 वर्गफुट द्वारा ढाबा का अवैध टीन शेड ,सुनील आत्मज रामविलास द्वारा कच्चा शेड बनाकर 200 वर्गफुट ,रामभरोसे द्वारा 100 वर्गफुट और पुरानी इटारसी में धनपाल आत्मज किशन द्वारा टप कार्नर 100 वर्गफुट बनाकर अतिक्रमण किया गया था, जिसे प्रशासन की टीम द्वारा हटाया गया।इसके अतिरिक्त 11 अन्य अवैध रूप से किये गए अतिक्रमण हटाये गए।

जिगनिया पत्थर खदान की जांच होगी

भोपाल-उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने ग्रामीणों की शिकायत पर कहा हैं कि ग्वालियर की मुरार की ग्राम पंचायत आरोरा के ग्राम जिगनिया के समीप स्थित पत्थर की खदान की विस्तृत जाँच रिपोर्ट को जांच अधिकारी सात दिन में प्रस्तुत करें। खदान की वजह से जिगनिया गाँव के निवासियों को परेशानी हो रही हो तो इसे बंद करने की कार्रवाई की जाए। राज्य मंत्री कुशवाह ने यह निर्देश मुरार ग्रामीण के एसडीएम को दिए। वे शनिवार को ग्राम जिगनिया में आयोजित हुए जन समस्या निवारण शिविर सह विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह में शामिल होने पहुँचे थे।

महेश राजा की लघु कथाए-घर की बात,बन्द आँखें,एक आम आदमी की चिंता और चिंता

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices