इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा से मिले कोविड-19 राहत सामग्री का हुआ वितरण

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा से मिले कोविड 19 राहत सामग्री का हुआ वितरण

महासमुंद-16 जनवरी शनिवार को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा की ओर से प्राप्त कोविड 19 राहत सामग्री सोप और मास्क का वोलेंटियर्स को वितरण जिला संगठक अशोक गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में किया गया ।

इस अवसर पर जिला संगठक गोस्वामी के द्वारा रेडक्रॉस की स्थापना के उद्देश्य , संगठन व्यवस्था, वैश्विक महामारी कोविड के दौरान किये गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तदुपरांत महाविद्यालय के वोलेंटियर्स को राहत सामग्री का वितरण किया गया ।

महेश राजा की लघु कथाए-घर की बात,बन्द आँखें,एक आम आदमी की चिंता और चिंता

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा से मिले कोविड 19 राहत सामग्री का हुआ वितरण

इस अवसर पर समाजसेवी व सदस्य रेडक्रॉस सोसायटी अरशी अनवर , महाविद्यालय की रासेयो महिला ईकाई की कार्यक्रम अधिकारी राजेश्वरी सोनी, ग्रुप लीडर प्रकाशमणि साहू, बरखा तिवारी, दुर्गेश पटेल, गजेंद्र पटेल, मेघराज साहू, ढलेश्वरी साहू, सूरजप्रकाश वर्मा, रोहित ढीमर, ठलेश साहू, ऋषभ राजपूत, मनीष चौहान, आरती सिन्हा, रोशनी बरिहा, भारती साहु, वंदना सेन, मुस्कान बागड़ी सहित 60 वोलेंटियर्स उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के यूथ रेडक्रॉस सोसायटी के प्रभारी अधिकारी अजय कुमार राजा के द्वारा किया गया ।

कार्यालयों में की जा रही है साफ-सफाई

महासमुंद -जिले में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्यालयों में साफ-सफाई की जा रही है। साफ-सफाई के फोटो अधिकारी-कर्मचारी द्वारा बनाए गए मोबाईल ग्रुप में शेयर किए जा रहे हैं। कलेक्टर डोमन सिंह ने पदभार सम्भालते ही अपनी पहली बैठक में अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों तथा आसपास के क्षेत्रों को व्यक्तिगत रूचि लेकर साफ-सफाई करने के निर्देश दिए गए थे।

सरपंच ने आयोग के सामने दी सफाई किसी भी परिवार का हुक्का पानी बंद नहीं किया

इसी कड़ी में आज जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट के अधिकारी-कर्मचारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर एवं अपने-अपने कक्षों की साफ-सफाई की। जिले के सभी विकासखण्डों में स्थित सरकारी कार्यालयों में भी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices