Home Blog Page 408

जनपद पंचायत सरायपाली में PM आवास योजना के लिए दावा-आपत्ति 24 तक

PSC प्रारंभिक परीक्षा 13 को दो पाली में,जिले में बने 14 परीक्षा केंद्र

महासमुन्द- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत अपात्र परिवारों का नाम प्रतीक्षा सूची से विलोपित किए जाने हेतु 30 ग्राम इनमें चिवराकुटा, देवलभाठा, इच्छापुर, बानीगिरोला, पण्डरीपानी, आवलाचक्का, अमरकोट, बैदपाली, केदुवां, प्रेतनडीह, सलडीह, बेलमुण्डी, जलगढ़, जोगनीपाली, रिमजी, कलेण्डा.सी., लमकेनी, पाटसेन्द्री, भोथलडीह, कसडोल, पतेरापाली, सरायपाली, बंदलीमाल, बरिहापाली, परसकोल, मोहदा, लिमगांव, कसलबा, सिंघोड़ा एवं रिसेकेला से ग्राम सभा प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

सामाजिक अलंकरण सम्मान से सम्मानित हुए अशोक साहू

अपात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर सूची जनपद पंचायत सरायपाली तथा संबंधित ग्राम के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। उन्होंने बताया कि प्रकाशित सूची में दर्शित अपात्र परिवारों के संबंध में दावा-आपत्ति कल गुरुवार 21 जनवरी से 24 जनवरी 2021 शाम 5.30 बजे तक संबंधित दस्तावेजों के साथ कार्यालय जनपद पंचायत सरायपाली के आवास प्रकोष्ठ में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में लैंड टाइटलिंग के लिए कानून बनाया जाएगा

149 स्वास्थ्य कर्मियों ने लगवाई वैक्सीन

महासमुंद- ज़िले में कोरोना टीकाकरण के आज तीसरे दिन ज़िला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा और सरायपाली में 149 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीनेशन लगाया गया। ज़िला टीकाकारण अधिकारी डॉ. अरविंद गुप्ता ने बताया कि ज़िला चिकित्सालय महासमुंद में 47, पिथौरा में 43 और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली में सर्वाधिक 59 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया गया ।

शासकीय कर्मचारियों को पात्रता अनुसार शीघ्र पदोन्नति दी जाए-CM चौहान

मालूम हो कि वैक्सीन की पहली खुराक के 28 दिनों के अंदर दूसरी खुराक लेना होगा। सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर एंटीबाडी का सुरक्षात्मक स्तर इम्यूनिटी विकसित होती है। वैैैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना आवश्यक होगा जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा।

36 गढ़ के सरकारी अस्पताल में पहली बार हुआ ओपन हार्ट सर्जरी का सफल आपरेशन

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

सामाजिक अलंकरण सम्मान से सम्मानित हुए अशोक साहू

सामाजिक अलंकरण सम्मान से सम्मानित हुए अशोक साहू

महासमुन्द- विगत 17 जनवरी को सम्भाग स्तरीय साहू समाज के सम्मेलन हाईस्कूल मैदान में शहर के समाजसेवी कार्यकता अशोक साहू को सामाजिक अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आथित्य में आयोजित साहू समाज के सम्भाग स्तरीय युवक युवती परिचय एवं अलंकरण समारोह के आयोजन में समाजसेवक अशोक साहू को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और सामाजिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया ।

सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने लगातार 20 वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त कर बनाया एक नया रिकॉर्ड

ज्ञात हो कि अशोक साहू विगत 15 वर्षों से जिले की समाजसेवी संस्था मुक्तिधाम सेवा समिति के संस्थापक के रूप में अपनी 12 सदस्यीय टीम के साथ मिलकर लावारिस,गरीब ,अनाथ,बेसहारा परिवार के मृतकों के अंतिम संस्कार कार्य के साथ ,जरूरतमंदों को रक्तदान,श्रमदान,वृक्षारोपण ,वस्त्रदान जैसे समाजसेवा के कार्यो से लगातार जुड़े हुए है।

36 गढ़ के सरकारी अस्पताल में पहली बार हुआ ओपन हार्ट सर्जरी का सफल आपरेशन

कोरोना काल के समय मे भी मुक्तिधाम सेवा समिति सदस्यों के साथ अशोक साहू जनसेवा के कार्यो में सक्रिय रहे है। अशोक साहू को समाज गौरव अलंकरण से सम्मानित किए जाने पर उनके परिजनों ,इष्टमित्रों,शुभचिंतकों में हर्ष है और अशोक साहू ने समाज के सभी सम्मानीय पदाधिकारियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,कार्यकर्ता-सहायिका को कारण बताओ नोटिस

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में लैंड टाइटलिंग के लिए कानून बनाया जाएगा

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 22 के वेस्ट जोन में MP बना टॉप स्टेट CM चौहान ने दी बधाई
all fail foto

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में लैंड टाइटलिंग प्रणाली के क्रियान्वयन के लिए कानून बनाया जाएगा। इसके माध्यम से मौका, नक्शा एवं खसरा में समानता होगी तथा विवाद रहित भूमि का भू-स्वामित्व संबंधित भू-स्वामी को प्रदान किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में व्यापक पैमाने पर राजस्व सुधार किए गए हैं, जिनके फलस्वरूप नागरिकों को कई प्रकार की सुविधाएं उनके मोबाइल पर घर बैठे मिल रही हैं। नागरिकों को भू-अभिलेखों की कहीं से भी प्रतिलिपि ऑनलाइन प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की गई हैं। नागरिकों को एम.पी. भू-लेख पोर्टल के माध्यम से भूमि संबंधी सेवाएं, आर.सी.एम.एस. पोर्टल के माध्यम से राजस्व न्यायालयों से संबंधित सेवाएं, सारा पोर्टल के माध्यम से गिरदावरी व अन्य सर्वे संबंधी सुविधाएं तथा किसान एप्प के माध्यम से ई-उपार्जन पंजीयन, फसल स्व-घोषणा, गिरदावरी की जानकारी आदि सेवाएं प्राप्त हो रही हैं।

मुख्यमंत्री मंत्रालय में राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव  मनोज गोविल आदि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि भूमि के नक्शों के डिजिटलाइजेशन का कार्य 3 वर्षों में पूरा किया जाए। लैंड टाइटलिंग प्रणाली के क्रियान्वयन के लिए कानून बनाया जा सके,कोर्स नैटवर्क की स्थापना कर सीमांकन की सुविधा प्रदान की जाए।

सहायक प्राध्यापक की लिखित परीक्षा का परिणाम किया गया जारी

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में लैंड टाइटलिंग के लिए कानून बनाया जाएगा

36 गढ़ के सरकारी अस्पताल में पहली बार हुआ ओपन हार्ट सर्जरी का सफल आपरेशन

प्रदेश में स्वामित्व योजना का त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इसके अंतर्गत 22 हजार 580 गांवों का आबादी सर्वे किया जाना है तथा गांवों में मकान, जमीन का स्वामित्व प्रदान किया जाना है। इससे मकान, जमीन पर स्वामित्व हक प्राप्त होने से बैंकों से ऋण लेने सहित कई सुविधाएं प्राप्त होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के 20 लाख किसानों को 2-2 हजार रूपए के मान से कुल 400 करोड़ रूपए की राशि शीघ्र ही उनके खातों में अंतरित की जाएगी।

प्रदेश में भू-अभिलेखों की ऑनलाइन प्रति प्रदाय करने की सुविधा भी प्रारंभ की गई है। पटवारियों को लैपटॉप प्रदाय किए जा रहे हैं। प्रदेश में कहीं से भी नामांतरण की सुविधा प्रदान की जा रही है। आसामीवार खतौनी प्रदान की भी योजना है। ऑनलाइन भूमि व्यपवर्तन (डायवर्सन) तथा ऑनलाइन भूमि बंधक की सुविधा भी दी जा रही है।

रैवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा नागरिकों को सभी राजस्व प्रकरणों को ऑनलाइन दर्ज कराने एवं निराकरण की सुविधा दी जा रही है। ‘सारा एप्प’ के माध्यम से नागरिकों को आबादी सर्वे (स्वामित्व), ई-गिरदावरी, फसल कटाई प्रयोग, प्राकृतिक प्रकोप पंजी, किसान कल्याण योजना आदि सुविधा प्रदान की जा रही हैं। प्रदेश में ई-गिरदावरी के अंतर्गत कुल 2 करोड़ 62 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल में से 2 करोड़ 11 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल की ई-गिरदावरी का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 80.74 प्रतिशत है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

अलुमनी समिति द्वारा किया गया आमसभा का आयोजन व पदाधिकारी का निर्वाचन

अलुमनी समिति द्वारा किया गया आमसभा का आयोजन व पदाधिकारी का निर्वाचन

महासमुंद-शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की अलुमनी समिति द्वारा नये पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के गठन हेतु आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर एवं विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण पटेल उपाध्यक्ष, जिला पंचायत महासमुंद थे।

अध्यक्ष अलुमनी समिति दाऊलाल चन्द्राकर, उपाध्यक्ष आलोक चन्द्राकर , सचिव डॉ. अनुसुइया अग्रवाल , सहसचिव खिलावन बघेल, कोषाध्यक्ष डॉ. ए.करीम , संयोजक डॉ. रीता पाण्डेय, सहसंयोजक डॉ. जया ठाकुर , डॉ. मालती तिवारी, डॉ. दुर्गावती भारतीय, सीमारानी प्रधान, अजय कुमार राजा एवं राजेश शर्मा के संयोजन में आमसभा का आयोजन किया गया।

स्वागत भाषण डॉ. अनुसुइया अग्रवाल प्रभारी प्राचार्य एवं सचिव अलुमनी समिति द्वारा किया गया। प्रतिवेदन पठन डॉ. रीता पाण्डेय संयोजक अलुमनी समिति ने किया और बताया कि वर्तमान में 120 साधारण सदस्य 36 आयोजन सदस्य है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद चन्द्राकर ने अपने छात्र जीवन के अनुभवो का साझा करते हुए शिक्षक एवं छात्र के सम्बन्धों की महत्ता को बतलाया। विधायक ने अलुमनी समिति के द्वारा की गई मांगो को स्वीकार करते हुए प्रति वर्ष व्यय हेतु अलुमनी समिति को प्रदान किये जाने वाले कोष में वृद्धि करने की व वेंडिग मशीन क्रय किये जाने की घोषणा की।

शासकीय कर्मचारियों को पात्रता अनुसार शीघ्र पदोन्नति दी जाए-CM चौहान

अलुमनी समिति द्वारा किया गया आमसभा का आयोजन व पदाधिकारी का निर्वाचन

सराहनीय कार्य एवं विशेष उपलब्धि हेतु विनोद चन्द्राकर अलुमनी का संसदीय सचिव नियुक्त होने पर,लक्ष्मण पटेल अलुमनी के उपाध्यक्ष जिला पंचायत निर्वाचित होने पर, अलुमनी समिति को विशेष सहयोग प्रदान किए जाने के लिए  तारिणी चन्द्राकर, उद्यन भारती, डॉ. साधना राहटगांवकर, अजय कुमार राजा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पूर्व पदाधिकारी, प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य अजीज कुरैशी, चमन चन्द्राकर, डॉ. मंजू शर्मा, सोमेश दवे,  किरण पटेल, सरिता तिवारी, संजय शर्मा, राकेश झाबक, दिलीप कृष्णानी, डॉ. समीक्षा चन्द्राकर, विजय चौहान, राखी ठाकुर, अन्नु भोई, डॉ. रीता पाण्डेय, डॉ. जया ठाकुर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

डॉ. दुर्गावती भारतीय द्वारा एजेंडा पर चर्चा की गई जिस पर आमसभा में पूर्व प्रस्ताव पर सहमति बनी, अलुमनी सदस्यों की वार्षिक शुल्क रू. 500 एवं आजीवन सदस्यता शुल्क रू. 2100 किया गया। निवर्तमान पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य स्थायी समिति (फाउंडर) के सदस्य बनाए गए। प्रमुख सलाहकार का पद स्वीकृत किया गया एवं आगामी कार्य प्रारूप बनाया गया।

36 गढ़ के सरकारी अस्पताल में पहली बार हुआ ओपन हार्ट सर्जरी का सफल आपरेशन

अलुमनी समिति द्वारा किया गया आमसभा का आयोजन व पदाधिकारी का निर्वाचन

आमसभा में नये पदाधिकारी का निर्वाचन किया गया, जिसमें दाऊलाल चन्द्राकर अध्यक्ष, संजय शर्मा उपाध्यक्ष, डॉ. दुर्गावती भारतीय सचिव, खिलावन बघेल सहसचिव, अजय कुमार राजा कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। प्रमुख सलाहकार अनिल शर्मा एवं विधि सलाहकार अजीज कुरैशी बने। प्रबंधकारिणी समिति में क्रीड़ा साहित्य, चिकित्सा, विधिक, सुरक्षा, शिक्षा, सामाजिक राजनीतिक, कृषि, व्यवसायिक, निःशक्त, दिव्यांग क्षेत्र से सदस्य नव गठित पदाधिकारियों के द्वारा नियुक्त किया जायेगा।

कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा एवं डॉ. दुर्गावती भारतीय द्वारा एवं आभार प्रदर्शन डॉ. जया ठाकुर द्वारा किया गया। उपरोक्त अवसर पर सेवनलाल चन्द्राकर, माधव राव टांकसाले, र, डॉ. ए.करीम,  महेश राजा, सीमा टण्डन, मनोज शर्मा,  आनंद साहू, सरिता तिवारी, उद्यन भारती, जय खत्री, दिलीप कृष्णानी, अशोक शर्मा सहित 60 सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में करूणा दुबे, एम.एस. वर्मा, सी. खलखो, डॉ. नीलम अग्रवाल, राजेश्वरी सोनी, सीमारानी प्रधान, प्रदीप कन्हेर, सरस्वती सेठ, मनीराम धीवर, डॉ. ई.पी. चेलक, एस.आर. मन्नाडे, मनोज शर्मा, मुकेश पेंदरिया का सहयोग रहा।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने लगातार 20 वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त कर बनाया एक नया रिकॉर्ड

सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने लगातार 20 वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त कर बनाया एक नया रिकॉर्ड

रायपुर- समाजिक संगठन सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने लगातार 20 वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है । जिसे बुधवार को रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर के करकमलों से प्राप्त किया । यह संस्था लगातार 8 वर्षो से अपनी सेवायें यातायात के क्षेत्र में देते आ रहे है , लोगो को लगातार यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के साथ – साथ अन्य समाजिक विषयों जैसे बेटी बचाओ,भ्रूण हत्या,वृक्षा रोपण, जल है तो कल है, जैसे वातावरण रक्षा, पर्यावरण सुरक्षा मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करना अन्य विषयों पर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

सुरक्षित भव: फाउंडेशन संस्था द्वारा  सड़क सुरक्षा सप्ताह, बुजुर्गो की चौपल, जैसे कार्यक्रमों में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाते हुए कोरोना काल जैसे महामारी के समय में भी लोगो को दो वक्त का का भोजन उपलब्ध कराते हुए उनका साथ दिया। इसके साथ ही ठंड के मौसम में  गरीब निम्न असहाय तबके के लोगो को ठंड से बचने के लिए ब्लैंकेट और बच्चो को स्वेटर वितरित किया गया।

तीन माह की अवधि में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में तीन बार दर्ज होने की मिली उपलब्धि

सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने लगातार 20 वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त कर बनाया एक नया रिकॉर्ड

शासकीय कर्मचारियों को पात्रता अनुसार शीघ्र पदोन्नति दी जाए-CM चौहान

ज्ञात हो कि संस्था द्वारा एक वर्ल्ड रिकॉर्ड का एवार्ड रायपुर रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा के करकमलो द्वारा विगत दिनों प्राप्त किया। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड सुरक्षित भव फाउंडेशन संस्था द्वारा लगातार 2200 दिन यातायात के क्षेत्र में अपनी सेवाए देने व लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए प्राप्त किया है।

महापौर से वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त करते समय संस्था चेयरमैन संदीप धुप्पढ़, डायरेक्टर केशव राव,डिप्टी डायरेक्टर सरदार मनदीप सिंह, अध्यक्ष संजय आदिले, उपाध्यक्ष सुनीता चंसोरिया, कोषाध्यक्ष देवाशीष टांडे, सचिव जीतमल जैन, सहसचिव सुरेश अग्रवाल , प्रोजेक्ट हेड राजेश बिहारी शरण व सुरेन्द्र शर्मा, भारती मिश्रा, पल्लवी यादव, हिमानी ठाकुर, विश्वास अग्रवाल के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

शासकीय कर्मचारियों को पात्रता अनुसार शीघ्र पदोन्नति दी जाए-CM चौहान

शासकीय कर्मचारियों को पात्रता अनुसार शीघ्र पदोन्नति दी जाए-CM चौहान

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के सभी विभागों के शासकीय कर्मचारियों को पात्रता अनुसार शीघ्र पदोन्नति दी जाए। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग बिना विलंब के नियमानुसार सर्वसम्मत हल निकालकर कार्रवाई करे। अब इस कार्य में और अधिक विलंब नहीं होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति के संबंध में अधिकारी यह न लिखे कि निर्देश जारी किए गए, यह बताएं कि क्या कार्य हुआ है। केवल कनिष्ठ कार्यालय को निर्देश जारी करना वरिष्ठ कार्यालय का दायित्व नहीं है। कार्य सुनिश्चित कराना भी जरूरी है।

36 गढ़ के सरकारी अस्पताल में पहली बार हुआ ओपन हार्ट सर्जरी का सफल आपरेशन

मध्यप्रदेश की अन्य प्रदेशों में स्थित सम्पत्तियों की नियमित रूप से देखरेख की जाए तथा उन पर कब्जे न हों, इसका ध्यान रखा जाए। बताया गया कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप की अनुशंसा के अनुरूप मध्यप्रदेश लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग का गठन कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर शासकीय कर्मचारी को सूचना तकनीकी में दक्ष होना जरूरी है। इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति पर उनके सभी स्वत्वों का एकमुश्त भुगतान सुनिश्चित किया जाए। यह कर्मचारी कल्याण का प्रमुख बिन्दु है। प्रदेश में ई-ऑफिस प्रणाली प्रारंभ की जाए। सर्वप्रथम मंत्रालय में ई-ऑफिस प्रणाली लागू की जाए। इसके लिए टाइम बाउण्ड कार्यक्रम बनाएं तथा आवश्यक प्रशिक्षण दें। मंत्रियों, विधायकों को भी इस संबंध में प्रशिक्षण दिया जाए। शासकीय सेवकों की सेवा पुस्तिकाओं के डिजिटलाइजेशन का कार्य भी शीघ्र पूर्ण किया जाए।

राम नाम के जपने से ही हो जाता है मानव जीवन का उद्धार-वर्षा नागर

सीएम चौहान ने निर्देश दिए कि आवेदकों को जाति, आय, मूल निवास आदि प्रमाण-पत्र समय पर मिलना सुनिश्चित किया जाए। सामान्य प्रशासन विभाग सुपरविजन कर इस कार्य को सुनिश्चित कराए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि सामान्य प्रशासन विभाग शासन का अत्यंत महत्वपूर्ण विभाग है। यह अन्य विभागों के कार्य का सुपरविजन भी करता है। इसका कार्य ‘परफेक्ट’ होना चाहिए।

मुख्यमंत्री आज मंत्रालय में सामान्य प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार, प्रमुख सचिव मनोज गोविल, प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी आदि उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

सहायक प्राध्यापक की लिखित परीक्षा का परिणाम किया गया जारी

144 विभिन्न पदों के लिए मंगाए आवेदन स्वास्थ्य विभाग ने

रायपुर-छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विषयों के कुल 1372 सहायक प्राध्यापक के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। सहायक प्राध्यापक के इन 1372 पदों के लिए 2896 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ है। लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर वर्गवार/उपवर्गवार चयनित अभ्यर्थियों का विषयवार साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित किया गया है।

36 गढ़ के सरकारी अस्पताल में पहली बार हुआ ओपन हार्ट सर्जरी का सफल आपरेशन

इनमें अंग्रेजी विषय के 130 पदों के लिए 199 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए योग्य पाए गए हैं। इसी प्रकार भौतिक शास्त्र के 116 पदों के लिए 192 अभ्यर्थियों, राजनीति शास्त्र के 59 पदों के लिए 143 अभ्यर्थियों, हिन्दी के 50 पदों के लिए 152 अभ्यर्थियों, गृह विज्ञान के 9 पदों के लिए 26 अभ्यर्थियों, वाणिज्य के 184 पदों के लिए 378 अभ्यर्थियों और रसायन शास्त्र के 150 पदों के लिए 247 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

हावड़ा-कालका मेल अब हुई “नेताजी एक्सप्रेस”रेल मंत्रालय ने आदेश किए जारी

इसी तरह गणित के 99 पदों के लिए 127 अभ्यर्थियों, अर्थशास्त्र के 61 पदों के लिए 170 अभ्यर्थियों, इतिहास के 56 पदों के लिए 168 अभ्यर्थियों, वनस्पति शास्त्र के 147 पदों के लिए 357 अभ्यर्थियों, प्राणीशास्त्र के 125 पदों के लिए 278 अभ्यर्थियों, भूगोल के 52 पदों के लिए 156 अभ्यर्थियों, समाजशास्त्र के 36 पदों के लिए 107 अभ्यर्थियों, भूगर्भ शास्त्र के 5 पदों के लिए 7 अभ्यर्थियों और कम्प्यूटर साईंस के 12 पदों के लिए 36 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

82.23 करोड़ रुपये का ITC का लाभ लेने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

इसी प्रकार बायो टेक्नोलॉजी के 6 पदों के लिए 18 अभ्यर्थियों, कम्प्यूटर एप्लीकेशन के 20 पदों के लिए 45 अभ्यर्थियों, विधि (लॉ) के 32 पदों के लिए 25 अभ्यर्थियों, संस्कृत के 5 पदों के लिए 15 अभ्यर्थियों, माईक्रो बायोलॉजी के 8 पदों के लिए 22 अभ्यर्थियों, बायोकेमेस्ट्री के एक पद के लिए 3 अभ्यर्थियों, वानिकी के एक पद के लिए 3 अभ्यर्थियों और सूचना प्रौद्योगिकी के 8 पदों के लिए 22 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। सहायक प्राध्यापक (उच्च शिक्षा विभाग) परीक्षा 2019 के लिखित परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की अधिकृत वेबसाईट www.psc.cg.gov.in  पर भी अवलोकन कर सकते है।

मोटर बाइक एम्बुलेंस ‘रक्षिता’ सीआरपीएफ को सौंपी डीआरडीओ ने

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

36 गढ़ के सरकारी अस्पताल में पहली बार हुआ ओपन हार्ट सर्जरी का सफल आपरेशन

36 गढ़ के सरकारी अस्पताल में पहली बार हुआ ओपन हार्ट सर्जरी का सफल आपरेशन

रायपुर-राजधानी रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध एडवांस्ड कार्डियक इंस्टीट्यूट में पहली बार ओपन हार्ट सर्जरी (open heart surgery) की गई है। सरकारी अस्पताल में की गई यह प्रदेश की पहली सफल ओपन हार्ट सर्जरी है। स्वास्थ्य मंत्री  टीएस सिंहदेव ने आज अस्पताल पहुंचकर इस उपलब्धि के लिए वहां के डॉक्टरों को बधाई दी। उन्होंने ओपन हार्ट सर्जरी के बाद स्वस्थ होने वाली मरीज सुनीता सिंह से भी मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।

https:-आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,कार्यकर्ता-सहायिका को कारण बताओ नोटिस

दिल में छेद (Hole in the heart ) की समस्या लेकर एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट आईं सुनीता सिंह का एसीआई के हार्ट, चेस्ट एंड वैस्कुलर सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत साहू के नेतृत्व में एवं हार्ट, चेस्ट एंड वैस्कुलर सर्जन डॉ. निशांत सिंह चंदेल के सहयोग से एएसडी क्लोज़र के माध्यम से सफल उपचार किया गया है। अब वे पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर लौटने के लिए उत्साहित हैं।स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने एसीआई के विशेषज्ञों की सराहना करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि अभी तो यह शुरूआत है।

 https;-असहनीय दर्द से मरीज को मिली राहत जिला अस्पताल में कुल्हे की हड्डी का सफल आपरेशन

36 गढ़ के सरकारी अस्पताल में पहली बार हुआ ओपन हार्ट सर्जरी का सफल आपरेशन

https;-सफल आपरेशन कर गर्भाशय से निकाला गया डेढ़ किलो का गोलाकार सिष्ट

इस सुविधा को और आगे तक ले जाना है। हमारे डॉक्टर्स और सभी फैकल्टी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि यहां बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर वे सभी चिकित्सा सुविधाएं (medical facilities)जो दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद जैसे महानगरों में हैं, उपलब्ध कराई जाएगी। एसीआई में ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा शुरू हो जाने से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अब बाहर जाकर इलाज करवाने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने अस्पताल का भ्रमण कर यहां मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।

इस दौरान चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. आर.के. सिंह, डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. विनीत जैन तथा एसीआई के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. स्मित श्रीवास्तव और डॉ. के.के. साहू भी मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले 04 लोगों पर कार्यवाही 203 बोरा धान जप्त

मौसम में नमी,सभी धान खरीदी केंद्रों में बारिश से बचाव संबंधित निर्देश जारी
Token photo
महासमुन्द- कलेक्टर  डोमन सिंह के निर्देशानुसार आज राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में 04 प्रकरणोें पर 203 बोरा धान अर्थात् (81.2 क्विंटल) धान जप्त किए गए।

प्राप्त जानकारी अनुसार इनमें बसना तहसील के ग्राम धुमाभांठा निवासी हंसलाल पटेल से 48 बोरी धान, बागबाहरा तहसील के ग्राम खल्लारी निवासी इन्द्र कुमार दीवान से 95 बोरी धान एवं बागबाहरा निवासी पुरूषोत्तम कंुजेकार से 35 बोरी धान जप्त किया गया। इसी प्रकार पिथौरा तहसील के ग्राम बरनईदादर निवासी धोबा साहू से 25 बोरी धान जप्त कर उचित कार्यवाही किया गया।इस तरह से टीम ने जिले में 04 प्रकरणोें पर 203 बोरा धान जप्त किया है ।

https:-आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,कार्यकर्ता-सहायिका को कारण बताओ नोटिस

अब तक जिले में कुल 245 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 11917 बोरा धान अर्थात् 4766.8 क्विंटल धान की जप्ती की गई है। इनमें 12 वाहन भी शामिल हैं। जिले में कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में तहसीलदार, थाना प्रभारी, खाद्य निरीक्षक की संयुक्त उड़नदस्ता टीम का गठन कर अवैध धान परिवहन और अवैध धान भंडारण पर लगातार निगरानी की जा रही है।

https:-82.23 करोड़ रुपये का ITC का लाभ लेने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

मड़ई मेला से मेरा पुराना नाता- प्रभारी मंत्री

महासमुन्द-जिला प्रभारी एवं वाणिज्यकर, उद्योग मंत्री कवाीस लखमा आज यहां ग्राम गोपालपुर में भक्त गुहा जयंती उत्सव एवं मड़ई मेला में शामिल हुए। मंत्री कवासी लखमा ने ग्राम पंचायत गोपालपुर के नवीन प्रवेश द्वार 1.30 लाख, वर्मी टैंक 3 लाख रूपए एवं कचरा संग्रहण केन्द्र 3.50 लाख रूपए का लोकार्पण तथा पचरी निर्माण 3 लाख रूपए का भूमिपूजन इस प्रकार कुल 10 लाख 80 हजार के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

https:-  राम नाम के जपने से ही हो जाता है मानव जीवन का उद्धार-वर्षा नागर

प्रभारी मंत्री लखमा ने कहा कि मड़ई मेला से उनका पुराना नाता है। छत्तीसगढ़ के ग्रामीण लोग मड़ई मेला में पूरी उत्साह के साथ पहुंचते हैं और खरीददारी करते हैं। मंत्री ने जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की सर्व समाज हेतु सामाजिक भवन, उच्च प्राथमिक शाला भवन, मुक्तिधाम शेड निर्माण, सी.सी. रोड निर्माण आदि प्रकार की यह काम उनके विभाग से संबंधित नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि वे आप लोगों द्वारा कि गई मांग के संबंध में संबंधित विभाग की मंत्रियों को पत्र लिखकर अनुरोध करेंगे। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुन्द विनोद चन्द्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, सरपंच मोतिन सहदेव ध्रुव, डाॅ रश्मि चन्द्राकर सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थें ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,कार्यकर्ता-सहायिका को कारण बताओ नोटिस

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 3 सब इंजीनियर अनुपस्थित कारण बताओ नोटिस जारी
fail foto

बलौदाबाजार-जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया पंनगांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गंदगी व् अन्य अव्यस्था पाए जाने पर कार्यकर्ता व् सहायिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया है । 

जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर आज महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एल आर कच्छप ने विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया उन्होंने परियोजना बलौदाबाजार के अंतर्गत ग्राम पंनगांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में,पूरक पोषण आहार का वितरण,स्वच्छता,पढ़ाई सहित अन्य विभागीय योजनाओं के संचालन का जायजा लिया।

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गाँव मे स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 6 में बहुत ही गंदगी पाया गया साथ ही कर्मचारी निर्धारित यूनिफार्म भी नही पहन रखा था। जिस कारण से कार्यक्रम अधिकारी ने कर्मचारियों पर बेहद नाराजगी व्यक्त करतें हुए तत्काल साफ सफाई के करनें के निर्देश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दिए गए।

आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,कार्यकर्ता-सहायिका को कारण बताओ नोटिस
fail foto

किशनपुर हत्याकांड में फाॅरेंसिक एक्सपर्ट करेगी पुनः जांच, महिला आयोग के व्यय पर

इसके साथ ही गंदगी एवं साफ सफाई में ध्यान नही देने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी कठोत्रे एवं सहायिका कांति भारद्वाज को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। एवं भविष्य में ऐसी गलती नही दोहराने की बात कही गयी है। उन्होंने आगें कहा की प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र घर की तरह ही साफ रहना चाहिए एवं इनको साफ सफाई रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। साथ ही कार्यक्रम अधिकारी ने सभी पर्यवेक्षकों को अपने अपने आंगनबाड़ी केन्द्रों का सतत रूप से निरक्षण करतें रहने का निर्देश दिए है।

अवैध प्लाटिंग करनें पर नोटिस जारी

बलौदाबाजार- जिला कार्यालय नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा भाटापारा नगर में अवैध प्लाटिंग की शिकायत पर प्रेमचंद भूषणिया अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया है। इनके द्वारा ग्राम अवरेठी सीट नम्बर 8 प्लॉट नम्बर 168/3,4 स्थित भूमि खसरा नम्बर 170, 174/1, 174/10,175 एवं 176/1 पर अवैध प्लाटिंग निरीक्षण के दौरान पायी गई है। अवैध प्लाटिंग करनें वाले प्रेमचंद भूषणिया अग्रवाल को 15 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।

आयकर विभाग को तलाशी के दौरान मिले करोड़ो के आभूषण व् नगद राशि ,जांच जारी

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com