Home Blog Page 357

म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स में छत्तीसगढ़ के 2 शहरों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

एमके शुक्ला-रायपुर म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स में छत्तीसगढ़ के 2 शहरों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है देश के टॉप 10 शहरों में जगह बनाई है जिसके प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ट्वीट कर दोनों शहरों के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और नगरीय प्रशासन विभाग को बधाई दिया है  रायपुर शहर को 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में देश में 7वां एवं बिलासपुर शहर को 10 लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में 7वां रैंक प्राप्त हुआ है।

14 कि0ग्रा0 गांजा दो तस्कर के पास से बसना पुलिस ने किया बरामद

म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स में छत्तीसगढ़ के 2 शहरों का उत्कृष्ट प्रदर्शन130 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स जिला कोरबा के राज्यपाल पुरस्कार हुए सम्मानित

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा नई दिल्ली में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश के शहरों के मध्य आयोजित म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स प्रतियोगिता के परिणाम आज घोषित किए गए। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ट्वीट करके दोनों शहरों के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं नगरीय प्रशासन विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु लगातार पुरस्कृत किया जाना छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए बहुत सम्मान की बात है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

14 कि0ग्रा0 गांजा दो तस्कर के पास से बसना पुलिस ने किया बरामद

14 कि0ग्रा0 गांजा दो तस्कर के पास से बसना पुलिस ने किया बरामद

महासमुन्द- बसना थाना अंतर्गत मोटर सायकल में गाँजा की तस्करी करते 14 कि0ग्रा0 गांजा के साथ पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किया । उनके पास से 1,40,000/- रूपये कीमत का गाँजा बरामद किया गया जिसे ओडिशा से जांजगीर खपाने के लिए लेकर जा रहे थे। उनके खिलाफ 20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना बसना में कार्यवाही जा रही है। आज 04 मार्च को मुखबीर से सूचना मिली कि मोटर सायकल से सीमावर्ती आनकीढाबां ओडिशा की ओर से जगदीशपुर बसना के रास्ते गांजा का परिवहन किया जा रहा है। जिस पर सायबर सेल महासमुन्द की टीम एवं थाना बसना की टीम जगदीशपुर रोड ओवरब्रीज बसना के तरफ से एक काले रंग होन्डा लिवो मोटर सायकल क्रं0 CG 06 GG 6096 आ रही थी जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। 

मास्क के बगैर बैठक में पहुंचे अधिकारी कलेक्टर के निर्देश पर लगा जुर्माना व् फटकार

दो शातिर बाइक चोरों को पकड़ने में पायी सफलता, परपा पुलिस ने चंद घंटो में

चोरी हुये 54,200 रूपये व 02 नग मोबाईल को एक अपचारी बालक से किया गया बरामद

मोटर सायकल के बीच में एक सफेद रंग का प्लास्टिक बोरी रखे थे पुछताछ करने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम 01. हलधर साहू पिता कुबेर साहू उम्र 21 वर्ष ग्राम परसदा थाना झारबंद जिला बरगड उडिसा एवं  02. सुभाष साहू पिता उपेंद्र साहू उम्र 32 वर्ष ग्राम परसदा थाना झारबंद जिला बरगड उडिसा के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा नमी युक्त खाकी रंग के टेप एवं प्लास्टिक झिल्ली सहीत कुल वजन 14 कि0ग्रा0 गांजा भरा हुआ मिला।

बजट कृषि क्षेत्र के लिए निराशजनक, अनियमित कर्मचारियों को भी कुछ नहीं दिया-जुगनू चन्द्राकर

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अपूर्वा सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना लेखराम ठाकुर,

प्रभारी सायबर सेल  संजय सिंह राजपूत, जितेन्द्र कुमार विजयवार,

राजेश सिकरवार, ललित यादव, त्रीनाथ प्रधान, छत्रपाल पटेल,युगल पटेल,

हेमंत नायक,योगेन्द्र दुबे ,संदीप भोई के द्वारा की गई है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

मास्क के बगैर बैठक में पहुंचे अधिकारी कलेक्टर के निर्देश पर लगा जुर्माना व् फटकार

बगैर मास्क के बैठक में पहुंचे अधिकारी कलेक्टर के निर्देश पर लगा जुर्माना व् फटकार

बलौदाबाजार- कलेक्टर की बैठक में मास्क के बगैर पहुंचे 6 अधिकारियों पर जुर्माना लगाया गया। मास्क नहीं लगाकर सार्वजनिक बैठक में शामिल होने और कानून का उल्लंघन करने पर उनसे 100-100 रुपये का जुर्माना लिया गया। दरअसल कलेक्टर सुनील कुमार जैन आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। गोठान के काम-काज की समीक्षा शुरू करने के पहले उनकी नज़र मास्क नहीं पहनने वाले अफसरों पर पड़ी। छह अफसर मास्क के बगैर पाये गये।

दो शातिर बाइक चोरों को पकड़ने में पायी सफलता, परपा पुलिस ने चंद घंटो में

130 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स जिला कोरबा के राज्यपाल पुरस्कार हुए सम्मानित

इस राज्य में इस दिन महिलाओं एवं बालिकाओं को मिलेगी निःशुल्क बस यात्रा की सौगात

कलेक्टर ने उन्हें खूब फटकार लगाई और कोविड प्रोटोकॉल का हर समय पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नायब तहसीलदार को बैठक में बुलाकर मास्क धारण नहीं करने वाले अधिकारियों से 100-100 रुपये का जुर्माना स्वरूप चालान कटवाया। उन्होंने सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को हमेशा मास्क लगाने और दो ग़ज़ की दूरी का पालन करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दिकी और अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता भी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

दो शातिर बाइक चोरों को पकड़ने में पायी सफलता, परपा पुलिस ने चंद घंटो में

दो शातिर बाइक चोरों को पकड़ने में पायी सफलता परपा पुलिस ने चंद घंटो में

जावेद-जगदलपुर–  बाइक की चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को परपा थाना पुलिस ने आज चंद घंटों के भीतर पकड़ने में कामयाबी मिली है। इस मामले की जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी बुधराम नाग ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जगत राम नेताम अपने दामाद लखपति के घर अपनी अपनी मोटर सायकिल में ग्राम उलनार गए दामाद के घर पर रात्रि भोज, कर दोनों बाइक को घर के सामने ही रख कर सो गए थे। सुबह जब वो उठे तो देखा कि दोनों बाइक वहां पर नहीं है, उन्होंने अपने तरीके से ग्राम में लोगों से पूछ ताछ की जब कुछ पता नहीं चल पाया तो जगत राम ने परपा थाना में आकर अपनी और अपने दामाद की बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

130 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स जिला कोरबा के राज्यपाल पुरस्कार हुए सम्मानित

दो शातिर बाइक चोरों को पकड़ने में पायी सफलता परपा पुलिस ने चंद घंटो में

चोरी हुये 54,200 रूपये व 02 नग मोबाईल को एक अपचारी बालक से किया गया बरामद

इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर बाइक की पतासाजी में लग गई कुछ देर में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उसी रंग की दो मोटर साइकिल को दो लोग उड़ीसा ले जाने की फिराक में है ।जानकारी मिलते ही मुखबिर के बताए गए स्थान पर टीम को भेजा गया जहां पर गाड़ियों का नंबर बदला हुआ था। शक के बिना पर दोनों गाड़ियों का इंजन नंबर के मिलान करने पर नंबर सही पाया गया ।बारीकी से पूछताछ करने पर बाबी नेताम और संतोष कुमार पाल ने स्वीकार किया, कि ग्राम अलनार से दोनों मोटर साइकिल की चोरी उन्होंने ही की थी। इन दो शातिर जिन्हे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

130 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स जिला कोरबा के राज्यपाल पुरस्कार हुए सम्मानित

130 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स जिला कोरबा के राज्यपाल पुरस्कार हुए सम्मानित
fail foto

कोरबा-भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा ने राज्य (राज्यपाल) पुरस्कार के क्षेत्र में एक नया रिकार्ड कायम किया है। राज्य मुख्यालय द्वारा वर्ष 2020 के परीणाम जारी किए गए। जिले से कुल 130 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स ने राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा उत्तीर्ण की है। राज्य मुख्यालय, रायपुर द्वारा राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें कोरबा जिले से सम्मिलित हुए स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स में 130 ने सफलता हासिल की। जिले से पहली बार 34 संस्थानों से 130 की संख्या में स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स को राज्य पुरस्कार मिलेगा।

राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों में सर्वाधिक 54 की संख्या गाइड्स की है। इसी तरह 47 स्काउट्स, 14 रोवर्स एवं 15 रेंजर्स ने प्रतिष्ठित पुरस्कार की पात्रता प्राप्त की है। गौरतलब है कि कोरबा जिला स्काउट आंदोलन के प्रत्येक प्रारूप की गतिविधियोें में पूरे प्रदेश में अग्रणी है। स्काउटिंग के साथ ही सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों में जिले के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स की सक्रिय भागीदारी होती है।

इस राज्य में इस दिन महिलाओं एवं बालिकाओं को मिलेगी निःशुल्क बस यात्रा की सौगात

130 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स जिला कोरबा के राज्यपाल पुरस्कार हुए सम्मानित
all fail foto

चोरी हुये 54,200 रूपये व 02 नग मोबाईल को एक अपचारी बालक से किया गया बरामद

हाल ही में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा को कोरोना संकटकाल में सराहनीय कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार भी मिला है। राज्य पुरस्कार की पात्रता प्राप्त करने वाले स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स को कलेक्टरकिरण कौशल, जिला शिक्षा अधिकारी व जिला आयुक्त (स्काउट) सतीश कुमार पांडेय एवं जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

आने वाला वक्त ईमानदार राजनीति का, वर्तमान चुनाव ने किया साबित -AAP

इन संस्थानों से हैं सफल होने वाले छात्र व युवा- शाउमावि दादरगिधौरी, शाउमावि तुमान (करतला), शाउमावि तिलकेजा, शाउमावि नवापारा, शाउमावि पीडब्ल्यूडी रामपुर, आदर्श उमावि बालकोनगर, निर्मला उमावि कोसाबाड़ी, सरस्वती उमावि सीएसईबी बुधवारी, शामाउमावि बालकोनगरए, निर्मला उमावि सीबीएसई रिसदी, उमावि मानिकपुर, आदर्श विद्यालय कटघोरा, शाबाउमावि कटघोरा, शाउमावि अरदा, शाउमावि छुरीकला, बीएनजी हरदीबाजार, बीकन उमावि कुसमुंडा, शापूमावि कनबेरी है ।

वन विभाग के गश्ती दल ने वन में आग लगा कर शिकार करने वाले 9 लोगों को पकड़ा

इसी तरह शाउमावि कोरबी धतूरा, सनराइज हाई स्कूल कृष्णानगर, शा. हाई स्कूल बुंदेली, शाकउमावि साडा टीपी नगर, शाउमावि तुमान (पोड़ी उपरोड़ा), एकलव्य आवासीय विद्यालय छुरीकला, शाउमावि सिंघिया, शाउमावि जवाली, स्वामी विवेकानंद ओपन रोवर क्रू, अटल बिहारी ओपन रोवर क्रू, अब्दूल कलाम ओपन रोवर क्रू, रानी लक्ष्मीबाई ओपन रेंजर टीम, इंदिरा गांधी ओपन रेंजर टीम, रानी दुर्गावती ओपन रेंजर टीम, शाकउमावि कटघोरा, कस्तुरबा आवासीय विद्यालय कोरबा शामिल है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

इस राज्य में इस दिन महिलाओं एवं बालिकाओं को मिलेगी निःशुल्क बस यात्रा की सौगात

इस राज्य में इस दिन महिला एवं बालिकाओ को मिलेगी निःशुल्क बस यात्रा की सौगात

जयपुर- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 8 मार्च को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने वाली सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को निःशुल्क यात्रा की सौगात दी है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वातानुकूलित एवं वॉल्वो के अतिरिक्त निगम की समस्त साधारण एवं द्रुतगामी बसों में राजस्थान की सीमा तक इस दिन यात्रा करने वाली सभी महिलाओं एवं बालिकाएं इस निःशुल्क सुविधा का लाभ उठा सकेंगी।

आने वाला वक्त ईमानदार राजनीति का, वर्तमान चुनाव ने किया साबित -AAP

 कॉस्मेटिक निर्माण पर औषधि नियंत्रण संगठन की कार्यवाही

जयपुर-औषधि नियंत्रण संगठन के नकली दवा प्रकोष्ठ की जयपुर एवं बांरा टीम ने बारां के नियाडी बावडी नयापुरा में बिना लाईसेंस के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट जासमीन मेहन्दी कोन के निर्माण पाये जाने पर छापामार कार्यवाही की गयी।

स्काउट्स-गाइड्स का तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर आयोजन सम्पन्न

औषधि नियंत्रक राजाराम शर्मा ने बताया कि बांरा जिले में बिना लाईसेंस के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट जासमीन मेहन्दी कोन के निर्माण की शिकायत मिलने पर औषधि नियंत्रण अधिकारियों की टीम जांच के लिए भेजी गयी। टीम ने मौके पर पुलिस इमदाद के साथ छापा मारा। घर में जासमीन मेहन्दी कोन के नाम से कोस्मेटिक प्रोडक्ट का निर्माण करना पाया गया एवं रॉ मेटेरियल के क्रय बिल एवं जासमिन मेहंदी कोन का विक्रय रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किया गया।

औषधि नियंत्रक ने बताया कि कोस्मेटिक प्रोडक्ट निर्माण के लिये औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली 2020 के अन्तर्गत निर्माण लाइसेंस नहीं पाये गये। टीम ने दो कास्मेटिक प्रोडक्ट के नमूने जांच हेतु लिया जाकर शेष फिनिश्ड गुड्स स्टॅाक एवं मेहंदी कोन निर्माण मे प्रयुक्त होने वाले आर्टिकल व पैकिंग मेटेरियल आदि को नियमानुसार जब्त किया।

वन विभाग के गश्ती दल ने वन में आग लगा कर शिकार करने वाले 9 लोगों को पकड़ा

जप्त जासमिन मेहन्दी कोन का अनुमानित मूल्य लगभग 11,700 रुपये है। जप्त की गई औषधियों की अभिरक्षा के आदेश हेतु न्यायालय में आवेदन किया है। तत्पश्चात् प्रकरण में जांच उपरान्त औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 व प्रसाधन सामग्री नियमावली 2020 के तहत जांच कर न्यायिक कार्यवाही की जायेगी। टीम में जयपुर से सहायक औषधि नियंत्रक अनूप रावत, औषधि नियंत्रण अधिकारी  मनीष मोदी एवं सॉवरमल एवं बांरा जिले के औषधि नियंत्रण अधिकारी सुरेन्द्र पारेता एवं  नरेन्द्र कुमार राठौर शामिल थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

स्काउट्स-गाइड्स का तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर आयोजन सम्पन्न

तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर आयोजन स्काउट्स-गाइड्स का सम्पन्न

अजित पुंज-बागबाहरा- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स विकासखंड स्थानीय संघ बागबाहरा के तत्वावधान में 1 मार्च से 3 मार्च तक तीन दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन किया। कस्तूरबा विद्यालय सुनसुनिया में ईश प्राथना और झण्डा गीत से शिविर संचालक अरुण कोसे ने इसका शुभारंभ कराया।

द्वतीय दिवस दिन भर के पाठ्यक्रम पश्चात रात्रि में कैम्प फॉयर के अवसर में स्काउट गाइड अपने हाथों में मोमबत्ती लिए चारो दिशाओ से शांति, प्रेम, सतभावन ,मित्रता का संदेश लेकर आए।तृतीय दिवस सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। मॉ सावित्री लैब के संचालक, स्काउट गाइड संघ के सदस्य ललित चक्रधारी ने स्काउट गाइड के बच्चों की ब्लड ग्रुप के जानकारी हो इस उद्देश्य से इस शिविर में निःशुल्क ब्लड ग्रुप जाँच करवाया।

चोरी हुये 54,200 रूपये व 02 नग मोबाईल को एक अपचारी बालक से किया गया बरामद

तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर आयोजन  स्काउट्स-गाइड्स का सम्पन्न

वन विभाग के गश्ती दल ने वन में आग लगा कर शिकार करने वाले 9 लोगों को पकड़ा

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार कोवाची, गौरी मोवले, सचिव भीमसेन चंन्द्राकर , भूषण साहू, जेनेबिबा तिर्की, रक्षा साहू, डी बसंत साव,राम गोपाल दिवान, जय राम पटेल, मनोज दिवान,चुम्मन नारंगे,व्यास नारायण बंजारे,विजय सिन्हा, वीणा साहू, गौरी यादव, चन्द्रकान्ता महिलवार, शेष नारायण साहू कैम्प को सकुशल संचालन किए।

आने वाला वक्त ईमानदार राजनीति का, वर्तमान चुनाव ने किया साबित -AAP

जिसमे स्काउट गाइड को प्रवेश से लेकर तृतीय सोपान तक के पाठठ्यक्रमों मुख्य रूप से स्काउटिंग आंदोलन की उत्पत्ति, प्रतिज्ञा, नियम, आदर्श वाक्य, चिन्ह, शैल्यूट, वर्दी, की जानकारी, ध्वज, राष्टगान प्रार्थना, झंडा गीत, टोली की जानकारी, स्वास्थ्य के नियम, हाथ व शीटी के संकेत, रस्सी के सिरे सुरक्षित करना, प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान, भलाई के कार्य, आग जलाना, भोजन बनाना, अनुमान लगाना,आदि पाठ्यक्रमो से अवगत कराया।

सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेट की वैधता अवधि 4 वर्ष से बढ़ाकर होगी अब 7 वर्ष

कार्यक्रम समापन के अवसर पर बच्चों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष पंकज हरपाल , उपाध्यक्ष सिकंदर ठाकुर ,निर्मला देवांगन, राजेश सोनी,बंशी चंन्द्राकर, मदन देवांगन, देवेश साहू,गिरीश पटेल, अशोक अग्रवाल, मनोज एस गोयल, ललित चक्रधारी, भक्त राम मांझी मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

चोरी हुये 54,200 रूपये व 02 नग मोबाईल को एक अपचारी बालक से किया गया बरामद

चोरी हुये 54,200 रूपये व 02 नग मोबाईल को एक अपचारी बालक से किया गया बरामद

महासमुंद -ग्राम भंवरचुवां चौकी भंवरपुर थाना बसना में घर से चोरी हुये 54,200 रूपये व 02 नग मोबाईल को एक आरोपी अपचारी बालक से बरामद किया है। घटना का विवरण इस प्रकार है । 02मार्च को प्रार्थी जगजीवन राम पटेल पिता सुरजलाल पटेल ग्राम भंवरचुवां चौकी भंवरपुर थाना बसना के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 01 मार्च को वह जगजीवन पटेल गांव के बेनुराम सतनामी के कृषि भूमि 70 डिसमील को 3,60,000/- रूपये खरीदी किये थे। जिसका बकाया राशि देने बसना एक जान पहचान व्यापारी से लाकर 50,000/- रूपये एवं स्वयं के पास रखे 4,200/- रूपये कुल राशि 54,200/- रूपये को अपने पेंट में रखकर अपने घर के दीवाल के खुंटी में टांग कर रखा था।

आने वाला वक्त ईमानदार राजनीति का, वर्तमान चुनाव ने किया साबित -AAP

भवरपुर थाना बसना में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। इस दरमियान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भंवरचुवां के संदेही अपचारी बालक के बारे में प्रार्थी तथा गांव के पडोसीयों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि ग्राम अपचारी बालक एक ही मोहल्ले के होने अक्सर प्रार्थी के घर के आसपास घुमता फिरता रहता है जिस पर संदेह पर अपचारी बालक से पूछताछ किया ।

वन विभाग के गश्ती दल ने वन में आग लगा कर शिकार करने वाले 9 लोगों को पकड़ा

उसके द्वारा 01मार्च के दरम्यानी रात को जगजीवन के घर जाकर पेंट में रखे पैसे एवं 02 नग मोबाईल को चोरी करना व अपने पास रखना बताया। अपचारी बालक से चोरी गये सामान पैसा को घर के अंदर चावल बोरी में छिपा कर रखा गया जिसमे चोरी हुये नगदी 52,200/- रूपये तथा खेत में बने झोपडी के पास से 02 नग मोबाईल हैण्डसेट को जप्त किया गया।

बजट कृषि क्षेत्र के लिए निराशजनक, अनियमित कर्मचारियों को भी कुछ नहीं दिया-जुगनू चन्द्राकर

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली  विकास पाटले के निर्देशन में थाना बसना प्रभारी निरीक्षक लेखराम ठाकुर, चौकी प्रभारी भवरपुर उमाकान्त तिवारी,जनकराम उरांव, हरिशचन्द्र साहू, गोविन्द प्रधान के द्वारा की गई ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

आने वाला वक्त ईमानदार राजनीति का, वर्तमान चुनाव ने किया साबित -AAP

आने वाला वक्त ईमानदार राजनीति का वर्तमान चुनाव ने किया साबित कर-AAP

एमके शुक्ला- रायपुर– आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रायपुर के पदाधिकारियो के साथ प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, प्रदेश सचिव उत्तम जयसवाल के साथ सभी ने दिल्ली रोहणी के MCD उप चुनाव में धमाकेदार जीत मिली जिसकी केक काटकर एक दूसरे को मिटाई खिला कर खुशी जाहिर की । प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि इसके पहले जिस प्रकार आम आदमी पार्टी ने गुजरात के नगर निगम के साथ पंचायत चुनाव में भी जीत हासिल की वो बहुत ही खुशी की बात है आने वाला वक्त ईमानदार राजनीति का, वर्तमान चुनाव ने साबित किया है हमे इस जीत से बल मिला है।

सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेट की वैधता अवधि 4 वर्ष से बढ़ाकर होगी अब 7 वर्ष

एम-वाहन ऐप से होगा अब सभी प्रकार के वाहनों का फिट्नेस रसीद पर दिए क्यूआर कोड से

तिरुपति में गुम हुए बच्चे पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लिया संज्ञान, दिए कार्रवाई के निर्देश

प्रदेश सचिव उत्तम जयसवाल ने कहा कि जिस दिल्ली के MCD में भाजपा का कब्जा है उसमें आज ईमानदार राजनीति की शुरुआत हो गई है और जिस प्रकार रोहिणी के उपचुनाव के 5 सीट में से 4 सीट आम आदमी पार्टी ने हासिल की है ये इस बात का संकेत है कि आने वाला 2022 का MCD चुनाव आम आदमी पार्टी का इन्तेजार कर रहा है ।आज के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी,प्रदेश सचिव उत्तम जयसवाल, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अज़ीम खान, प्रदेश प्रवक्ता अनुषा जोसेफ, यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष तेजेंद्र तोड़ेकर,एकांत अग्रवाल, संजय गुप्ता,अरुण सिंह, नौसाद अली,मुकेश देवांगन, महिला जिला अध्यक्ष कलावती मार्को, अन्नू अरुण सिंह, प्रियंका मिश्रा, बलवंत सिंह, पन्ना डहरिया, सिमरजीत कौर, अमरजीत कौर व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

वन विभाग के गश्ती दल ने वन में आग लगा कर शिकार करने वाले 9 लोगों को पकड़ा

वन विभाग के गश्ती दल ने वन में आग लगा कर शिकार करने वाले 9 लोगों को पकड़ा

महासमुंद-वनपरिक्षेत्र बागबाहरा के रैतालपहाड़ी क्षेत्र खल्लारी परिवृत्त के रैताल परिसर के आरक्षित वन में आग लगा कर शिकार करने वाले 9 लोगों को वन विभाग के गश्ती दल ने पकड़ा वन्यप्राणी सरंक्षण अधिनियम1972 की धारा 9, 30, 50 एवं 51 के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपियों को जेल भेजा गया है ।

बजट कृषि क्षेत्र के लिए निराशजनक, अनियमित कर्मचारियों को भी कुछ नहीं दिया-जुगनू चन्द्राकर

वन विभाग के परिक्षेत्र बागबाहरा अंतर्गत दिनांक 02.03.2021 को रैताल पहाड़ी क्षेत्र (खल्लारी परिवृत्त के रैताल परिसर के आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 154) में वनाग्नि पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए वन अधिकारी एवं कर्मचारी जा रहे थे। उन्होंने हाथ में नाईलोन गिलेट तार का जाल लेकर वन्यप्राणी खरगोश का अवैध षिकार करने के उद्देश्य से जाल बिछा रहे 9 व्यक्तियों (1. भूषण पिता प्रितम गोंड़ (27)ग्राम बोकरामुड़ाखुर्द तहसील बागबाहरा, 2. धनेष्वर पिता जयोराम गोंड़ (21)  ग्राम बोकरामुड़ाखुर्द 3. गोपनाथ पिता समारू गोड़ (22) ग्राम बोकरामुड़ाखुर्द  4. कार्तिक उर्फ अखरित गोंड़ पिता कुंजल गोंड़ (68) ग्राम बोकरामुड़ाखुर्द 5. डिंगर पिता धनीराम गोंड़(65) ग्राम बोकरामुड़ाखुर्द 6. बीजाधर पिता राजू गोंड़ (28)  ग्राम छीनपानी, थाना जोंक जिला नयापारा उड़ीसा 7. गोवर्धन पिता सुबन गोंड़ (26)  बोकरामुड़ाखुर्द  8. खेमराज पिता मदन उर्फ चंदन गोंड़ (24)ग्राम बोकरामुड़ाखुर्द 9. देवनाथ पिता रतन गोंड़ (27) ग्राम बोकरामुड़ाखुर्द को गिरफ्तार किया।

सविंदा पदों में भर्ती हेतु साक्षात्कार,लिखित एवं कौशल परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी

प्रथम दृष्टया उक्त 9 अपराधियों ने ही शिकार के उद्देष्य से वन में आग लगाने जैसे जघन्य अपराध को कारित किया हैै। अतः मौका पंचनामा तैयार कर, अपराध में संलिप्त जाल एवं हथियार को जप्त कर उनके विरूद्ध वन अपराध, पी.ओ.आर. क्रमांक 13405/13 दिनांक 02.03.2021 द्वारा वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 30, 50 एवं 51 के तहत अपराध दर्ज किया गया। आवश्यक कार्यवाही करते हुए अपराधियों को  न्यायालय महासमुन्द न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी महासमुन्द के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उक्त अपराधियों को प्रकरण की विवेचना पूर्ण करने हेतु दिनांक 16.03.2021 तक के लिए न्यायिक रिमाण्ड पर महासमुन्द जेल भेज दिया गया है।

सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेट की वैधता अवधि 4 वर्ष से बढ़ाकर होगी अब 7 वर्ष

वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत का कहना है कि वनों में लगने वाली अग्नि ना केवल वनों एवं वन्य प्राणियों के लिए घातक है, अपितु नदियों एवं नालों में बहने वाले जल की आपूर्ति में सबसे बड़ी अवरोधक है। बागबाहरा वन परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्राधिकारी विकास चंद्राकर की पूरी टीम के साथ त्वरित कार्यवाही को अंजाम दिया है ।

 

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/