Home छत्तीसगढ़ मास्क के बगैर बैठक में पहुंचे अधिकारी कलेक्टर के निर्देश पर लगा...

मास्क के बगैर बैठक में पहुंचे अधिकारी कलेक्टर के निर्देश पर लगा जुर्माना व् फटकार

बगैर मास्क के बैठक में पहुंचे अधिकारी कलेक्टर के निर्देश पर लगा जुर्माना व् फटकार

बलौदाबाजार- कलेक्टर की बैठक में मास्क के बगैर पहुंचे 6 अधिकारियों पर जुर्माना लगाया गया। मास्क नहीं लगाकर सार्वजनिक बैठक में शामिल होने और कानून का उल्लंघन करने पर उनसे 100-100 रुपये का जुर्माना लिया गया। दरअसल कलेक्टर सुनील कुमार जैन आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। गोठान के काम-काज की समीक्षा शुरू करने के पहले उनकी नज़र मास्क नहीं पहनने वाले अफसरों पर पड़ी। छह अफसर मास्क के बगैर पाये गये।

दो शातिर बाइक चोरों को पकड़ने में पायी सफलता, परपा पुलिस ने चंद घंटो में

130 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स जिला कोरबा के राज्यपाल पुरस्कार हुए सम्मानित

इस राज्य में इस दिन महिलाओं एवं बालिकाओं को मिलेगी निःशुल्क बस यात्रा की सौगात

कलेक्टर ने उन्हें खूब फटकार लगाई और कोविड प्रोटोकॉल का हर समय पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नायब तहसीलदार को बैठक में बुलाकर मास्क धारण नहीं करने वाले अधिकारियों से 100-100 रुपये का जुर्माना स्वरूप चालान कटवाया। उन्होंने सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को हमेशा मास्क लगाने और दो ग़ज़ की दूरी का पालन करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दिकी और अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता भी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/