Home छत्तीसगढ़ 130 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स जिला कोरबा के राज्यपाल पुरस्कार हुए सम्मानित

130 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स जिला कोरबा के राज्यपाल पुरस्कार हुए सम्मानित

130 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स जिला कोरबा के राज्यपाल पुरस्कार हुए सम्मानित
fail foto

कोरबा-भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा ने राज्य (राज्यपाल) पुरस्कार के क्षेत्र में एक नया रिकार्ड कायम किया है। राज्य मुख्यालय द्वारा वर्ष 2020 के परीणाम जारी किए गए। जिले से कुल 130 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स ने राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा उत्तीर्ण की है। राज्य मुख्यालय, रायपुर द्वारा राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें कोरबा जिले से सम्मिलित हुए स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स में 130 ने सफलता हासिल की। जिले से पहली बार 34 संस्थानों से 130 की संख्या में स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स को राज्य पुरस्कार मिलेगा।

राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों में सर्वाधिक 54 की संख्या गाइड्स की है। इसी तरह 47 स्काउट्स, 14 रोवर्स एवं 15 रेंजर्स ने प्रतिष्ठित पुरस्कार की पात्रता प्राप्त की है। गौरतलब है कि कोरबा जिला स्काउट आंदोलन के प्रत्येक प्रारूप की गतिविधियोें में पूरे प्रदेश में अग्रणी है। स्काउटिंग के साथ ही सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों में जिले के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स की सक्रिय भागीदारी होती है।

इस राज्य में इस दिन महिलाओं एवं बालिकाओं को मिलेगी निःशुल्क बस यात्रा की सौगात

130 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स जिला कोरबा के राज्यपाल पुरस्कार हुए सम्मानित
all fail foto

चोरी हुये 54,200 रूपये व 02 नग मोबाईल को एक अपचारी बालक से किया गया बरामद

हाल ही में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा को कोरोना संकटकाल में सराहनीय कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार भी मिला है। राज्य पुरस्कार की पात्रता प्राप्त करने वाले स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स को कलेक्टरकिरण कौशल, जिला शिक्षा अधिकारी व जिला आयुक्त (स्काउट) सतीश कुमार पांडेय एवं जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

आने वाला वक्त ईमानदार राजनीति का, वर्तमान चुनाव ने किया साबित -AAP

इन संस्थानों से हैं सफल होने वाले छात्र व युवा- शाउमावि दादरगिधौरी, शाउमावि तुमान (करतला), शाउमावि तिलकेजा, शाउमावि नवापारा, शाउमावि पीडब्ल्यूडी रामपुर, आदर्श उमावि बालकोनगर, निर्मला उमावि कोसाबाड़ी, सरस्वती उमावि सीएसईबी बुधवारी, शामाउमावि बालकोनगरए, निर्मला उमावि सीबीएसई रिसदी, उमावि मानिकपुर, आदर्श विद्यालय कटघोरा, शाबाउमावि कटघोरा, शाउमावि अरदा, शाउमावि छुरीकला, बीएनजी हरदीबाजार, बीकन उमावि कुसमुंडा, शापूमावि कनबेरी है ।

वन विभाग के गश्ती दल ने वन में आग लगा कर शिकार करने वाले 9 लोगों को पकड़ा

इसी तरह शाउमावि कोरबी धतूरा, सनराइज हाई स्कूल कृष्णानगर, शा. हाई स्कूल बुंदेली, शाकउमावि साडा टीपी नगर, शाउमावि तुमान (पोड़ी उपरोड़ा), एकलव्य आवासीय विद्यालय छुरीकला, शाउमावि सिंघिया, शाउमावि जवाली, स्वामी विवेकानंद ओपन रोवर क्रू, अटल बिहारी ओपन रोवर क्रू, अब्दूल कलाम ओपन रोवर क्रू, रानी लक्ष्मीबाई ओपन रेंजर टीम, इंदिरा गांधी ओपन रेंजर टीम, रानी दुर्गावती ओपन रेंजर टीम, शाकउमावि कटघोरा, कस्तुरबा आवासीय विद्यालय कोरबा शामिल है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/