Home Blog Page 30

तीन लाख ₹ से अधिक का देशी शराब पकड़ाया,एक आरोपी गिरफ्तार

तीन लाख ₹ से अधिक का देशी शराब पकड़ाया,एक आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद:-तीन लाख छैयालीस हजार तीन सौ नब्बे ₹ का देशी मदिरा मसाला पौवा 665.280 लीटर व शोले मसाला देशी मदिरा 22.5 लीटर कुल 687.780 लीटर जप्त किया इस मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है वही इस मामले मे अन्य दो आरोपी की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। सिटी कोतवाली में अपधरा/धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।

1872 बोतल गोवा SPECIAL WHISKY शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 31मई को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बेमचा में भागचंद सतनामी के नवनिर्मित मकान में कुछ लोग अवैध शराब लाकर बिक्री के लिए रखे है। सूचना के आधार पर ग्राम बेमचा भागचंद सतनामी के नवनिर्मित मकान दबिश दिया गया तभी उस मकान से तीन व्यक्ति निकलकर भागने लगे, जिसमे से एक व्यक्ति को (01) प्रकाश चतुर्वेदी पिता प्रदीप चतुर्वेदी ( 21 ) सतनामी पारा बेमचा को पकड़ लिया गया।

तीन लाख ₹ से अधिक का देशी शराब पकड़ाया,एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम के द्वारा आरोपी के घर व कब्जे से देशी मदिरा मसाला 180 एमएल पौवा वाली कुल 88 पेटी प्रत्येक पेटी में 42 नग देशी मदिरा मसाला पौवा कुल 665.280 लीटर सफेद रंग की बोरी में 180 एमएल पौवा वाली कुल 125 नग शोले मसाला देशी मदिरा कुल 22.5 लीटर कुल शराब 687.780 लीटर कुल कीमत तीन लाख छैयालीस हजार तीन सौ नब्बे ₹ का शराब बरामद किया गया । उक्त कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

मुख्य चौक चौराहों पर एलईडी के माध्यम से दी जाएगी मतगणना परिणाम की लाइव जानकारी

एलईडी के माध्यम से दी जाएगी मतगणना परिणाम की लाइव जानकारी

बलौदाबाजार:-जिला मुख्यालय सहित सभी नगरीय निकायों के मुख्य चौक चौराहों पर एलईडी के माध्यम से मतगणना परिणाम की लाइव जानकारी दी जाएगी ।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना की पल-पल की जानकारी हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के एल चौहान के निर्देश पर जिला मुख्यालय सहित सभी नगरीय निकायों के मुख्य चौक चौराहों में एलइडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। जिसके तहत जिला मुख्यालय में अंबेडकर चौक एवं नगर भवन, भाटापारा नगर सिटी सेंटर मॉल,सिमगा सभा-कक्ष,कार्यालय नगर पंचायत, कसडोल नगर में मंच बजरंग चौक एवं नगर भवन हाल में,पलारी नगर में कार्यालय नगर पंचायत भवन एवं बस स्ट्रैंड के नजदीक, लवन में नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में एलईडी स्क्रीन लगाई गई है जिससे लाइव जानकारी दी जाएगी ।

मुख्य चौक चौराहों पर एलईडी के माध्यम से दी जाएगी मतगणना परिणाम की लाइव जानकारी

लोकसभा निर्वाचन के मतगणना मंगलवार को नवीन मंडी परिसर स्थित मतगणना स्थल से होना है जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।विधानसभावार इसकी गणना प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी। मतगणना के परिणाम को पूर्ण पारदर्शिता से मतदाताओं को दिखाने हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह व्यवस्था की गई है। जिसमें एलईडी के माध्यम से ऑनलाईन मतगणना परिणाम को प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें प्रातः 8 बजे से ही मतगणना के परिणाम आमजनों और मतदाताओं को उपलब्ध होते रहेंगे।

दामिनी एप्प से मिलेगी आकाशीय बिजली घटित होने का पूर्वानुमान

बलौदाबाजार:-आकाशीय बिजली घटित होने के कारण जन एवं पशु हानि की घटनाओं से निपटने हेतु भारत सरकार द्वारा दामिनी एप्प विकसित की गई है। इस एप्प से आकाशीय बिजली घटित होने की पूर्वानुमान(20 से 31 किलोमीटर का दायरा), आवश्यक तैयारी एवं उपाय की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

इसीप्रकार मेघदूत एप्प तापमान, वर्षा की स्थिति, हवा की गति एवं दिशा से सम्बंधित है जिससे किसान अपने क्षेत्र की मौसम से संबंधित पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। दोनों एप्प को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से किसी भी एंड्रॉइड मोबाईल पर डाउनलोड किया जा सकता है।

कलेक्टर केएल. चौहान ने दामिनी एप्प एवं मेघदूत एप्प के उपयोग के सम्बंध में जिला,तहसील एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों में निवासरत पटवारी,शासकीय शिक्षक एवं पंचायत सचिव के माध्यम से वृहद स्तर पर प्रचार- प्रसार कराने के साथ ही कोटवार द्वारा मुनादी करवाने तथा एप्प डाउनलोड करवाने के निर्देश दिए हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/

दस दिवसीय समर कैंप में 15 विधाओं पर दिया जाएगा प्रशिक्षण

दस दिवसीय समर कैंप में 15 विधाओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा

गीदम/बारसूर/दंतेवाड़ा:- दस दिवसीय समर कैंप में 15 विधाओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह आयोजन जिला प्रशासन दंतेवाड़ा एवं जिला शिक्षा विभाग के अभिनव पहल से कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन में गीदम विकासखंड नगरीय निकाय स्तरीय समर कैंप 2024 शासकीय कन्या माध्यामिक विद्यालय गीदम में शुभारंभ हुआ।

10 दिवसीय समर कैंप 27 मई से 5 जून 2024 तक विभिन्न 15 विधाओं पर अयोजित किया जाएगा। जिसमें पेंटिंग, चित्रकला, निबंध, श्रुतलेखन, वाद विवाद, प्रश्नोत्तरी, नृत्य, वादन, गायन, पारंपरिक खेल, गणित कौशल, विज्ञान प्रयोग, पेपर क्राफ्ट, मूर्तिकला, गुलदस्ता, मेहंदी, रंगोली एवं स्थानीय नाटक, संस्कृति विधाओं पर विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि दंतेवाड़ा एसडीएम जयंत नाहटा ने बच्चों को प्रोत्साहन करते हुए कहा कि हर दिन हॉलिस्टिक शिक्षा के साथ मनोरंजन भी होनी चाहिए, समर कैंप में जो शिखोगे उसे अपने हॉबी में बदलकर स्किल्स को विकास करें।

दस दिवसीय समर कैंप में 15 विधाओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा

दस दिवसीय समर कैंप में 15 विधाओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा

विशिष्ठ अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी एसके अंबस्ता ने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकास को सदुपयोग करते हुए बच्चों के प्रतिभा को निखारने जिला प्रशासन ने मंच प्रदान किया एवं शिक्षक शिक्षिका का बच्चों को खेल खेल माध्यम से कौशल विकास में सहायता करें। गीदम विकास खंड शिक्षा अधिकारी शेख रफीक एवं खंड स्रोत समन्वयक जितेंद्र सिंह चौहान ने समर कैंप का रूप रेखा विस्तार रूप से विवरण दिया एवं समय पालन करते हुए गतिविधियों का संचालन करने मार्गदर्शन दिए।

गीदम नगरीय निकाय के आस पास विद्यालयों के 153 बच्चें उपस्थित थे एवं विशेष रूप से बच्चों के पालक लोग भी उत्साह से कार्यक्रम में शामिल हुए। पहले दिन व्यक्तिगत व सामाजिक स्वच्छता, प्राथमिक उपचार के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समझाया गया। बच्चें ने हर्ष उल्लास से रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य कैलाश नीलम, टी रविन्द्र, जितेंद्र यादव, बसंत पाल, मंच संचालन साजिद भारती, वरिष्ठ शिक्षक अमुजुरी बिश्वनाथ, नितिन विश्वकर्मा, नितिन झा एवं सर्व संकुल समन्वयक, शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

ऐसे ही बड़े उत्साह से नगर पंचायत बारसूर क्षेत्र के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी एसके अंबस्ता, खंड शिक्षा अधिकारी शेख रफीक एवं खंड स्रोत समन्वयक जितेंद्र सिंह चौहान ने समर कैंप प्रारंभ किया। प्रारंभ कार्यक्रम में 123 बच्चें एवं उनके पालक लोग भी उपस्थित थे। उन्हें गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया गया। स्वच्छता एवं प्राथमिक उपचार के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समझाया गया। शिक्षकों के मार्गदर्शन से बच्चों ने चित्रकला एवं पेपर क्राफ्ट बनाए। इस कार्यक्रम में प्राचार्य नब्बीलाल नरेटी, प्रवीण नाग, संकुल समन्वयक भूपेंद्र श्रीवास, मंच संचालन मधु उइके एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/

खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर किया प्रारंभ

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

बलौदाबाजार:- खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 15 मई 2024 से जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों एवं ग्रामीण खेल अभ्यास योजनान्तर्गत चिन्हित 15 स्कूलों में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ किया गया है। खेल प्रशिक्षण शिविर दो पालियों में प्रातः एवं सायंकाल में आयोजित किये जा रहे है।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर किया प्रारंभ

खेल अधिकारी प्रीति बंछोर ने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 15 मई से 4 जून तक 21 दिन तक आयोजित होंगे। शिविर में ओलम्पिक खेलों को शामिल करते हुए स्थानीय प्रचलित खेलों की तकनीक, नियम एवं जीवन मे अनुशासित रहने खिलाडियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बलौदाबाजार स्थित इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन, जुडो तथा आउटडोर में एथलेटिक्स एवं फुटबाल, कसडोल में फुटबॉल,खो-खो, कबड्डी एवं एथलेटिक्स का कोच, व्यायाम शिक्षकों एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बम्लेश्वरी गैस एजेंसी में प्रशासन सहित खाद्य विभाग की टीम ने दी दबिश

बम्लेश्वरी गैस एजेंसी में प्रशासन सहित खाद्य विभाग की टीम ने दी दबिश

बलौदाबाजार:- बम्लेश्वरी गैस एजेंसी (इंडेन) में बलौदाबाजार एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश दी। जिला मुख्यालय में लगातार गैस न मिलने की शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर केएल चौहान के निर्देश पर उक्त कार्यवाही की गई ।

इस दौरान स्टॉक मिलान में बड़ी संख्या में गडबड़ी मिली है। घरेलू एवं कामर्शियल गैस सिलेंडर भरे एवं खाली के भौतिक सत्यापन में लगभग 356 नग की अनियमितता पायी गई है। इसके अतिरिक्त गैस एजेंसी के गोदाम में डिफेक्टिव (14.2 कि.ग्रा.) के 44 नग सिलेण्डर एवं खाद्व प्रकरण में जब्त किया गया फर्म की सुपुर्दगी में किया गया। विभिन्न प्रकार के अलग-अलग कंपनीयों का 54 नग (14.2 कि.ग्रा.) का सिलेण्डर भौतिक सत्यापन में प्राप्त हुआ।

फर्म द्वारा मौके पर प्राप्त जांच दिनांक को जांच समय तक आवक जावक के संबंध में कोई दस्तावेज बिल बिजक, होम डिलीवरी एवं कैश एण्ड कैरी के तहत प्रदाय रिफलिंग के सबंध में कोई भी दस्तावेज बिल बिजक प्रस्तुत नही किया गया है। स्टॉक एवं मूल्य प्रदर्शक बोर्ड का प्रदर्शन नही किया जाना पाया गया। मौके पर जप्त सभी सिलेंडरों को फर्म के मैनेजर वात्सल्य दिक्षित से जप्त कर उन्ही के सुपुर्दगी में रखा गया है।

नागरिकों ने की शिकायत

जांच के समय उपस्थित हितग्राही शिकायतकर्ता  त्रिलोचन सिंह ध्रुव  ने बताया कि उनके द्वारा आनलाईन के माध्यम से 17 मई 2024 को बुकिंग करवाया गया, परन्तु दिनांक 21 मई 2024 तक उन्हें सिलेण्डर प्राप्त नहीं हुआ। तत्पश्चात परेशान होकर आनलाईन बुकिंग कैसिंल करवाकर एजेंसी कार्यालय में पर्ची कटवाकर गैस प्राप्त किया। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि एजेंसी के संचालक द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान नहीं की जाती है। इसी तरह अन्य शिकायतकर्ता रवि कंसारी,अनिल पंजवानी, नरेश गनशानी ,हरीश चन्द्र साहू, जयसूर्या पटेल, प्रेमलाल यादव, स्वाति किशोर बाजपेयी एवं गोवर्धन यादव के द्वारा भी शिकायत किया।

बम्लेश्वरी गैस एजेंसी में प्रशासन सहित खाद्य विभाग की टीम ने दी दबिश

बम्लेश्वरी गैस एजेंसी में प्रशासन सहित खाद्य विभाग की टीम ने दी दबिश

मैनेजर ने यह बताया

बम्लेश्वरी गैस एजेंसी के मैनेजर वात्सल्य दीक्षित ने बताया कि विगत एक वर्ष से प्रबंधक (मैनेजर) के पद पर कार्य कर रहा हूँ एवं समस्त दस्तावेज का संधारण, होम डिलीवरी, कैश डिलीवरी, स्कंध प्रबंधन इत्यादि एजेंसी के समस्त कार्य मेरे द्वारा किया जाता है।

उनके द्वारा यह भी बताया गया कि घरेलू एलपीजी सिलेण्डर का रिफिलिंग दर 854 रुपये है परन्तु मेरे द्वारा प्रति सिलेण्डर (14.2 कि.ग्रा.) रिफिलिंग दर 885 रूपये शुल्क लिया जा रहा है एवं 883 रूपये रसीद पावती उपभोक्ताओं को प्रदान किया जाता है। पूर्व दिनांको में आनलाईन बुकिंग किये गये उपभोक्ताओं को रिफिलिंग प्रदान न किया जाकर मेरे द्वारा कार्यालय में ही तत्काल नगदी रिफिलिंग प्रदान किया जाता है जिससे पूर्व में आनलाईन बुकिंग उपभोक्ताओं को समय पर रिफिल प्राप्त नहीं होता है।

गैस एजेंसी के मैनेजर द्वारा यह भी बताया कि गैस एजेंसी के मेन रोड स्थित आफिस कम शो-रुम में उपभोक्ताओं को उनके मांग अनुसार 885 रुपए लेकर सिलेण्डर की रिफिलिंग की जाती है जबकि मैं उन्हें उनके घर पर पहुँचाकर नहीं देता। मौके पर उनके द्वारा दिनांक 25 मई 2024 से दिनांक 27 मई .2024 तक कुल प्रदाय सिलेण्डर की सूची उनके द्वारा प्रदाय नहीं किया गया एवं मेरे समक्ष यह कहा गया कि ऑनलाईन सर्वर कंपनी का कार्य न करने के कारण सूची प्रदान नहीं कर पा रहा हूँ। मौके पर उनके द्वारा कोई भी स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर नहीं प्रस्तुत नहीं किया गया। जिससे स्पष्ट होता है कि स्टॉक के संधारण में गंभीर लापरवाही एवं अनियमितता बरती गई है।

इस कारण उक्त एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उक्त कार्रवाई द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 की कण्डिका 3 (3), 6, 7.1 (क) (ख) (ग), 8, 9, 10 (क) (ख) एवं अनुसूची-1 का खंड 3 (4), 10 का स्पष्ट उल्लंघन है। जो आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3 सहपठित 7 के द्वारा की गई एक दण्डनीय अपराध है।कार्रवाई के दौरान बलौदाबाजार एसडीएम अमित गुप्ता, तहसीलदार राजू पटेल, खाद्य निरीक्षक अमित शुक्ला,शीतलेश कुमार यादव, रामनारायण साहू,भुनेश्वर सोरी सहित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहें।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

06 माह पूर्व युपेश चन्द्राकर के दफन शव का पुलिस ने किया खुलासा,अवैध संबंध के चलते पति की हत्या

06 माह पूर्व युपेश चन्द्राकर के दफन शव का पुलिस ने किया खुलासा

महासमुन्द:- पुलिस के द्वारा लोहानी बिल्डिंग में 06 माह पूर्व दफन युपेश चन्द्राकर के शव का खुलासा किया । यह हत्याकांड अवैध संबंध के कारण हुई ,प्रेमी व प्रेमिका मिलकर अपने पति की हत्या की।  इस मामले मे आरोपी मुकुन्द त्रिपाठी व देविका चन्द्रकार को अपराध की धारा 302, 201, 34 भादवि के तहत् थाना सिटी कोतवाली में कार्यवाही की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरण

देविका चंद्राकर सुभाष नगर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 08दिसंबर 2023 को मेरे पति युपेश चन्द्राकर घर से किसी को बताये बिना कही बले गये है जिस पर थाना महासमुन्द गुम ईसान कमांक 144/23 पंजीबाद कर जाँच में लिया गया।

पुलिस की टीम के द्वारा उक्त सूचना को गभीरता से लते हुये गुम इसान यूपेश चन्द्राकर कि पतासाजी की जा रही थी तथा अलग-अलग टीम गठित कर छोटी से छोटी जानकारी एवं परिवार संबंधि, भूमि बटवारा संबधि एवं गुम इंसान के निजी जीवन के संबंध में जानकारी एकत्र किया जा रहा था।

जानकारी किया गया एकत्र 

विवेचना के दौरान पता चला कि तुम इसान युपेश चन्द्राकर की पत्नि देविला चन्द्राकर का मुकुन्द त्रिपाठी के अवैध संबंध को लेकर अवसर वाद विवाद होता रहता था। जिसके आधार पर पुलिस की टीम द्वारा संदेही मुकुन्द त्रिपाठी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करना प्रारंभ किया गया। जिस पर संदेही द्वारा पुलिस को मनगणत बाते कहकर बरगलाकर गोल मोल जवाब देना लगा। जिसे कढ़ाई एवं बारिकी से पूछताछ करने पर पुलिस पूछताछ पर अततः टूट कर अपराध करना स्वीकार किया।

06 माह पूर्व दफन शव का पुलिस ने किया खुलासा

06 माह पूर्व दफन शव का पुलिस ने किया खुलासा

आरोपी के द्वारा बताया कि मैं युपेश चन्द्राकर के घर के बगल में किराये में रहता था और देविका का चन्द्राकर से मेरा अवैध संबंध था इस दौरान देविका के पति युपेश चन्द्राकर के गैर मौजूदगी में हम लोग अक्सर एक दुसरे से मिलते व फोन पर बात करते थे। बातचीत करते हुए देविका मुझे बोलती थी कि मैं अपने पति से बहुत परेशान हो गई हूं, उसे रास्ते से हटाना है। एक दिन देविका का पति युपेश चन्द्राकर को मेरे कमरे से निकलते हुए देख लिया था। उसी दिन से वह हमारे उपर शक करने लगा था। उसका हमारे सबध के बारे में पता चल गया था ।

डण्डा से सिर में किया वार

08 दिसंबर 2023 को दोपहर करीबन 01:00 बजे के आसपास मेरा दरवाजा खटखटाए तो मैं निकला तो देविका और उसकी मा खड़े हुए थे। मुझे देविका बताई कि युपेश काफी गाली गुप्तार कर रहा है और मेरे को तुम्हारे साथ अवैध संबंध बनाते देखा हु बोलकर काफी झगडा कर रहा है युपेश के द्वारा देविका को मारने के लिए डंडा उठा लिया तो डंडा देविका ने डण्डा को छिनकर अपने हाथ में लेकर उसके सिर में मार दिया। इसके बाद मुझे मी गुस्सा आया तो मैने भी उसको जोर से धकेल दिया तो युपेश सिर के बल नीचे गिर गया। इसके बाद उसकी सांसे नहीं चल रही थी।

तब हम तीनों मिलकर उसके मुंह को एक सफेद कपड़े से बांध दिए। उखरू ठाकर रस्सी से कसकर चारों तरफ से उसको अच्छे से बाध कर पेश की लाश को बोरी में भरकर अपने कमरे में रही एक पुराना ट्रक नुमा पेटी में जिसमें लाश को भरकर अपने घर में रख दिया था। 10 दिसबर 2023 दोपहर करीबन दो बजे रिक्शा  में डालकर लोहानी बिल्डिंग अपने किराए की आफिस में ले जाकर रख दिया।

लाश मे डाला नमक

लोहानी बिल्डिंग में बगल में कुछ काम चल रहा था, जहां पर रापा गैंती सब्बल, टंनिया व धमेला रखा था। जिनसे लेकर कमरे में रख दिया हा। रात में वेदिका अपनी बच्ची को सुलाकर उसके साथ मिलकर लोहानी बिल्डिंग कमरे मे करीब 05 फीट का गढ़ढ़ा किया और लाश मे नमक डाल दिया इस मामले में और भी विवेचना की जा रही है।

आरोपीगण के पास से घटना में प्रयुक्त रापा, गैती, सब्बल व धमेला जप्त किया गया है इस मामले मे आरोपी (01) मुकुन्द त्रिपाठी पिता स्व. भुवनेश्वर प्रसाद त्रिपाठी (45) नया रावण भाठा (02) देविका चन्द्रकार पत्ति युपेश चन्द्राकर (40) सुभाष नगर को गिरफ्तार किया गया है ।उक्त कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बस का इंतजार कर रहे तीन व्यक्ति के पास से दो लाख दस हजार ₹ का मिला गांजा

तीन व्यक्ति के पास से दो लाख दस हजार ₹ का मिला गांजा

महासमुंद:- बस का इंतजार कर रहे तीन व्यक्ति को 14 किलो गांजा की तस्करी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से लगभग 2,10,000 रूपये (दो लाख दस हजार) रुपए का गाँजा बरामद किया है । आरोपियों के खिलाफ थाना सिंघोडा में अपराध धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।

दुकानदारों पर लगा जुर्माना रेलवे स्टेशन में अधिक मूल्य में सामग्री बेचने पर

मिली जानकारी के मुताबिक थाना सिंघोडा क्षेत्र में 27 मई को मुखबीर सूचना मिली की तीन गाँजा तस्कर  एन एच 53 रोड रेहटीखोल मे बस का इंतजार कर रहे। उनसे पूछताछ कर दौरान  गोल मोल जवाब देने लगे। कडाई से पूछताछ करने पर तीन बैग मे गांजा रखकर सोनपुर उडिसा से छतरपुर मध्यप्रदेश खपाने ले जाना बताया। उनके बैग की तलाशी लेने पर 14 किलोगांजा मिला।

तीन व्यक्ति के पास से दो लाख दस हजार ₹ का मिला गांजा

इस मामले मे 1- यादवेन्द्र सिंह यादव पिता ब्रशभान यादव (20), 2- सचिन यादव पिता रज्जू यादव (19 साल) 3- छोटू यादव पिता रामप्रकाश यादव ( 21) सभी साकिनान बंधीखोल थाना इशानगर जिला छतरपुर मध्यप्रदेश का निवासी पर नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

दुकानदारों पर लगा जुर्माना रेलवे स्टेशन में अधिक मूल्य में सामग्री बेचने पर

दुकानदारों पर लगा जुर्माना रेलवे स्टेशन में अधिक मूल्य में सामग्री बेचने पर

बलौदाबाजार:- भाटापारा रेलवे स्टेशन में अधिक मूल्य में सामग्री बेचने की मिली शिकायत मिलने पर विभिन्न दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया । यह कार्यवाही नापतौल विभाग बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा रेलवे स्टेशन के सभी स्टालों में विक्रय किए जा रहे उत्पादों की एमआरपी से संबंधित जांच किया गया।

डिक्की से हुई एक लाख ₹ की चोरी मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार उपभोक्ताओं के शिकायत के आधार पर नापतौल विभाग बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा भाटापारा रेलवे स्टेशन के सभी स्टालों में विक्रय किए जा रहे उत्पादों की एमआरपी से संबंधित जांच किया गया। जिसमें प्लेट फॉर्म क्रमांक-3/4 स्थित स्टॉल एमपीएस नम्बर-3 में स्टिंग एनर्जी ड्रिंक, मात्रा 250 एमएल,घोषित एमआरपी 35 रुपए प्रति नग को स्टाल संचालक द्वारा एमआरपी से अधिक 45 रुपए प्रति नग में विक्रय करते पाया गया। स्टाल संचालक द्वारा गलती स्वीकार करते हुए 5 हजार रूपये जुर्माने की राशि विभाग में अदा किए है। उक्त कार्रवाई विधिक माप विज्ञान (पैकेज में रखी वस्तुएं) नियम 2011 के नियम 18(2) के उलंघन में प्रकरण दर्ज किया गया।

दुकानदारों पर लगा जुर्माना रेलवे स्टेशन में अधिक मूल्य में सामग्री बेचने पर 

गौरतलब है कि विभाग को 27 मई 2024 को मुख्यालय रायपुर से शिकायत के संबंध में भाटापारा रेलवे स्टेशन में स्थित विभिन्न स्टॉलों द्वारा अधिक मूल्य में सामग्री बेचने की शिकायत मिल रही थी। इस हेतु 27 मई 2024 को मुख्यालय रायपुर से शिकायत के संबंध पत्र प्राप्त हुआ था जिस पर कर्रवाई करते हुए आज सुबह 11 बजे रेलवे स्टेशन में सघन जांच किया गया। इसके साथ ही नाप तौल विभाग द्वारा एमआरपी के संबंध में पूरे जिले में लगातार जांच किया जा रहा है। सरसीवा,बयां,रिकोकला,भाटापारा अर्जुनी आदि के गावों में स्थित दुकानो का भी जांच किया गया। जांच के दौरान एमआरपी से अधिक में सामान बेचने पर अर्जूनी के साहू ढाबा का प्रकरण दर्ज कर 5 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

डिक्की से हुई एक लाख ₹ की चोरी मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

डिक्की से हुई एक लाख ₹ की चोरी मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

महासमुन्द:- जनपद कार्यालय, पिथौरा के पास से मोटर सायकल के डिक्की से हुई 1 लाख ₹ की चोरी का खुलासा पुलिस के द्वारा किया गया । आरोपी के पास से एक लाख ₹ बरामद कर अपराध की धारा 379 के तहत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

यह भी पढ़े :-सांकरा में हुए लूट का खुलासा चार आरोपी किए गए गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक 20मई को आत्माराम साहू पिता चोवाराम साहु तोरला थाना पटेवा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि  वह बैंक ऑफ बडौंदा पिथौरा से 120000 ₹ निकालकर एक लाख ₹ को मोटर सायकल के डिक्की में एवं 20000 ₹ को अपने पैन्ट के जेब में रखा हुआ था। अपने मोटर सायकल को जनपद कार्यालय के पीछे खडा कर कार्यालय अंदर गया काम निपटाकर करीब 10 मीनट बाद वापस आकर देखा तो मेरे मोटर सायकल डिक्की खुला हुआ था और मेरा पैसा एक लाख ₹ नही था कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है।

यह भी पढ़े:-02 घण्टे के अन्दर अपहरण किए गए बच्चे के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुराने रंजीश के कारण घटना को दिया अंजाम

विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिला की एक ड्राईवर अधिक पैसा रखा हुआ है सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा केशव पटेल पिता शंकरलाल 42 वर्ष सीतापुर थाना बसना हाल वार्ड नं. 13 शासकीय आवास जनपद पंचायत पिथौरा का होना बताया ।उक्त संदेही को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गयां जिसके द्वारा अपराध करना स्वीकार किया एवम चोरी के पैसे को  घर से आलमारी में रखे एक लाख ₹ को जप्त कर किया गया ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

पीएम श्री विद्यालय में जिला स्तरीय समर कैंप का हुआ समापन

पीएम श्री विद्यालय में जिला स्तरीय समर कैंप का हुआ समापन

गीदम/दांतेवाड़ा :- पीएम श्री विद्यालय में जिला स्तरीय समर कैंप का समापन हुआ। यह आयोजन बच्चों में निहित कौशल एवं प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा द्वारा किया गया ।

सात दिवसीय जिला स्तरीय समर कैम्प 13 से 19 मई 2024 तक गीदम विकासखंड अंतर्गत एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित किया गया। समर कैंप का समापन समारोह समारोह में दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसडीएम जयंत नाहटा उपस्थित हुए और बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बच्चों के अंदर छुपी हुई हुनर एवं कला को शिक्षा के साथ साथ अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने में उपयोग करने का मार्गदर्शन दिया।

सात दिवस में घुड़सवाऱी, पेंटिंग, रंगोली, मूर्तिकला, संगीत, वादन, लोक नृत्य, पाककला, सिलाई, खाद्य व्यंजन विधि, योगा, कराटे एवं अन्य कई विधाओं को मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा पारंगत किया गया। जिले के 5 पीएम श्री विद्यालयों के 150 बच्चों ने आस्था विद्या मंदिर के आवासीय परिसर में रह कर समर कैम्प का लाभ लिया।

पीएम श्री विद्यालय में जिला स्तरीय समर कैंप का हुआ समापन

पीएम श्री विद्यालय में जिला स्तरीय समर कैंप का हुआ समापन

समर कैम्प के समापन समारोह में बच्चों के द्वारा सात दिनों में सीखे हुए हुनर को कलेक्टर एवं एसडीएम के सामने प्रस्तुत किया गया, जिसमें गीत, नाटक, नृत्य, वादन एवं चित्रकला मुख्य रहे। बच्चों ने अपने अनुभव कलेक्टर को साझा करते हुए बताया कि यह समर कैम्प उसके लिए बहुत शानदार व अद्भुत रहा, मुख्य रूप से उनके दिनचर्या में काफी परिवर्तन आया, योगा अभ्यास, आत्मरक्षा प्रशिक्षण जैसी गतिविधि उसके सेहद और शरीर के लिए बहुत लाभदायक होगा। अनेक गतिविधियां एवं विशेष कर घुड़सवारी उनके लिए बहुत नया लगा तथा उपयोगी सिद्ध रहा।

समापन समारोह में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अहिल्या ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, गीदम विकासखंड शिक्षा अधिकारी शेख रफीक, एपीसी राजेंद्र पांडे, बुधराम कोवासी, कमल कर्मकार, गीदम सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम, खंड श्रोत समन्वयक जितेंद्र चौहान, आस्था विद्या मंदिर प्राचार्य गोपाल पांडे एवं उप प्राचार्य प्रमोद गुप्ता मौजूद थे।

इस आयोजन के लिए आस्था विद्या मंदिर के अधीक्षक रवि प्रकाश ठाकुर, अधीक्षिका सुषमा दास, सभी मास्टर ट्रेनर्स, शिक्षक शिक्षिका, सर्व संकुल समन्वयक और अपने सहयिगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द