Home Blog Page 31

ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए 6 आरोपी किए गए गिरफ्तार

ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए 6 आरोपी किए गए गिरफ्तार

महासमुन्द:- पुलिस के द्वारा ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा IPL पर बडी कार्यवाही की है । आरोपियोे कें द्वारा APPA बुक एप  से ऑनलाईन क्रिकेट सटटा IPL खिला रहे थे। पुलिस की टीम के द्वारा घाटशीला जिला जमशेदपुर, झारखण्ड में ऑनलाईन क्रिकेट मैच खिलाते एक विधि संघर्षरत् बालक सहित 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है ।

घटना में प्रयुक्त सभी संपत्ति को जप्त कर 06 आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपराध धारा 7, 8 छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया एवम विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की गई।

आरोपियों के पास से 03 नग लैपटॉप, 13 नग मोबाईल, 20 नग सीम कार्ड, 01 नग बैंक पासबुक, 03 नग चैकबुक किया जप्त गया। आरोपीयों के द्वारा दिये गये आईडी से 250 से अधिक खातों में 10 करोड का हुआ ट्राजेक्शन। महासमुन्द पुलिस के द्वारा आरोपियों के 5 चालू खाता में 5,00,000 रूपये को  फ्रीज कराया गया ।

ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए 6 आरोपी किए गए गिरफ्तार

ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए 6 आरोपी किए गए गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 09मई को मुखबीर से सूचना मिला कि सुभाष नगर महासमुंद में एक व्यक्ति अपने मोबाईल से आनलाईन माघ्यम से पैसों का दांव लगाकर IPL सट्टा खिला रहा है। पुलिस की टीम के द्वारा  (01) साकेत साहु पिता ढेलुराम साहु (25) वार्ड न0 22 सुभाष के पास से एक नग मोबाईल एवं नगदी रकम 1700 रूपये बरामद किया गया। मोबाइल के अवलोकन करने पर APPA बुक एप नामक साईट के माघ्यम से आनलाईन सटटा संचालित करना पाया गया।

ये  है अन्य आरोपी

विवेचना के दौरान पुलिस को प्राप्त इनपुट के आधार पर घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी हेतु पुलिस टीम द्वारा घाटशीला जिला जमशेदपुर, झारखण्ड में जाकर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें मौके पर 04 आरोपी को (02) राहुल शर्मा पिता छबिलाल शर्मा (22) सेक्टर 11, एचएसीएल कालेानी खुर्सीपार भिलाई (03) मुकेश चौहान पिता भागवत चौहान (22) केकराघाट धुरकोट जिला जांजगीर चांपा (04) जेागेन्द्र छुरा पिता सुभाष छुरा(30) सुभाष नगर महासमुंद तथा (05) विधि संघर्षरत् बालक का पकड़ा गया । प्रकरण में एक अन्य आरोपी (06) उमाशंकर चंद्राकर पिता खिलावन लाल चंद्राकर (28) 22 सुभाष नगर महासमुंद का था जो आरोपी राहुल शर्मा के द्वारा उमाशंकर चन्द्राकर को ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा IPL खिलवाने के एवज में 10 हजार रूपये दे रहा था।

उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक कृष्णा पटेल, थाना महासमुन्द प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक, मोनिका श्याम, हितेश सिंह जंघेल, सायबर सेल प्रभारी संतोष सिंह, सिध्दार्थ मिश्रा,चेतन सिन्हा , शुभम पाण्डेय, रवि यादव, छत्रपाल सिन्हा, मोहित बंसे शामिल थे ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सांकरा में हुए लूट का खुलासा चार आरोपी किए गए गिरफ्तार

सांकरा में हुए लूट का खुलासा चार आरोपी किए गए गिरफ्तार

महासमुंद:- पुलिस के द्वारा थाना सांकरा में हुए लूट का खुलासा किया है ।इस मामले मे पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के पास से घटना में लूट की रकम 58,300 रुपए सहित 02 नग मोटर सायकल एवं 03 नग मोबाईल  जप्त किया है ।आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 341,392,34 भादवि के तहत् कार्यवाही कर आरोपियों को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

घटना का विवरण इस प्रकार है

रामकुमार साहू बूटीपाली, बसना ने थाना सांकरा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19 मई को अपने नौकर तिरथ सोनी के साथ मोटर सायकल से कंचनपुर से वापस धरमपुर रास्ते होते हुए अपने गांव जा रहे थे ग्राम कंचनपुर व ग्राम धरमपुर के बीच कच्ची रोड के पास करीब रात 09.30 बजे पहूंचे थे वही पर कुछ लोग हमारा रोड में रास्ता रोककर मारपीट किया और मेरे पास रखे नगदी रकम 9000 रुपए एवं मेरे खाता से ट्रांसफर कराकर कुल 58300 रुपये को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लुट कर ले गए है ।

सांकरा में हुए लूट का खुलासा चार आरोपी किए गए गिरफ्तार

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा चार संदेही  01. परमानंद पटेल पिता हीरालाल पटेल (35) नवागांव, बसना, 02. नैनिश पटेल पिता घुराऊ लाल पटेल (24) बगारदरहा बसना 03. अजय साव पिता गोकुल साव (23) तथा 04. मनीष बाघ पिता स्व. छोटेलाल बाघ (20 )निवासी बगारदरहा ने  पूछताछ के दौरान पुलिस की टीम को उपरोक्त लूट की घटना में शामिल होना बताया । 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

02 घण्टे के अन्दर अपहरण किए गए बच्चे के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुराने रंजीश के कारण घटना को दिया अंजाम

02 घण्टे के अन्दर अपहरण किए गए बच्चे के आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

महासमुन्द:- पुलिस के द्वारा गोंडबहाल में 02 घण्टे के अन्दर अपहरण किए गए बच्चे के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुराने रंजीश के कारण घटना को अंजाम दिया गया था । इस मामले में पुलिस ने 02 आरोपी को गिरफ्तार किया हैजिसमे एक नाबालिक है । उनके खिलाफ थाना पिथौरा अपराध/धारा 363, 34, 365 भादवि 25 आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है

17 मई को धनसिंग यादव ने थाना पिथौरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका पुत्र जिसका उम्र 5 वर्ष का है वह दोपहर करीबन 01 बजे घर के बाहर गली में हम उम्र के बच्चों के साथ खेल रहा था उसी समय एक मोटर सायकल में सवार होकर दो अज्ञात व्यक्ति आये, जो अपने चेहर में मास्क लगाये थे।  मेरे पुत्र को 20 रूपये का लालच देकर अपहरण कर कहीं ले गये हैै।

उक्त घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात आरोपियों को पकड़ने हेतु नाकेबंदी करने निर्देशित किया गया।  घटना की गंभीरता को देखते हुये व आरोपी की पता तलाश करने हेतु 04 पुलिस टीम का गठन किया गया।  सभी पुलिस टीम को अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकि सहायता के मदद से अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू किया गया।

इस दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि सीसीटीवी फुटेज से मिलता जुलता व्यक्तियों को एक बच्चे के साथ ग्राम कछारडीह के पास देखा गया है कि सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा कछारडीह में जाकर खोज बीन किया गया जिसमें बच्चे के साथ 02 व्यक्ति को पकडा।

02 घण्टे के अन्दर अपहरण किए गए बच्चे के आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

02 घण्टे के अन्दर अपहरण किए गए बच्चे के आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

आरोपी (01) चित्रकांत यादव पिता राजू यादव(23 ) नयापाराकला थाना पिथौरा व (02) विधि से संघर्षरत् बालक होना पाया गया। जिनके पास से पुलिस की टीम के बाइक CG 06 GB 8473 तथा डिक्की में रखे चाकू को बरामद किया गया तथा आरोपीयों के कब्जे बच्चे को सकुशल पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

आरोपी चित्रकांत यादव ने पूछताछ पर बताया कि धनसिंह यादव ग्राम गोडबहाल को जानता हू जो पूर्व में मुझे उनके घर के पास जब मै खडा था तब मुझे गांव वालों के सामने डाट फटकार किया था जिसके कारण मै उससे नाराज होकर सबक सिखाने के लिये मौके का तलाश कर रहा था।

सीसीटीवी केमरा से हुई आरोपी की पहचान

पुलिस की टीम को घटना स्थल ग्राम गोडबहाल में गांव के सरपंच सादराम पटेल के द्वारा गांव में लगवाये गये सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की पहचान तथा आरोपी किस दिशा में जा रहे है। यह जानकारी मिली जिससे अपहरण हुये बच्चे को ढूढने में काफी सहायता मिली।

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी पिथौरा राजेन्द्र राजपूत, थाना प्रभारी पटेवा, शरद दुबे, थाना प्रभारी सांकरा नरेन्द्र राठौर, साइबर सेल प्रभारी संतोष सिंह तथा रविन्द्र कुमार ध्रुव, संजय निषाद, उमेश साहू, ठाकुर राम पटेल, सौरभ तोमर, देव कोसरिया, डेविड चंद्राकर, विकास चंद्राकर, चंपलेश ठाकुर व पुलिस की टीम के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

रेत निकासी के लिए मोहान घाट में बनाएं मार्ग को किया अवरुद्ध तोड़कर

रेत निकासी के लिए मोहान घाट में बनाएं मार्ग को किया अवरुद्ध तोड़कर

बलौदाबाजार:-पलारी विकासखंड के अंर्तगत ग्राम मोहान में लगातार हो रहे अवैध रेत निकासी संबधी शिकायतों की जांच करने एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन की टीम मौके में पहुंची। जहां पर महानदी के भीतर एक अस्थाई मार्ग रेत द्वारा बनाया पाया गया। जिसे ग्राम वासियों, सरपंच,पंच,तहसीलदार,नायब तहसीलदार, सचिव, पटवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में जेसीबी बुलाकर तोड़ा गया।

इस मामले मे सरपंच द्वारा बताया गया की उक्त अवैध घाट से रेत निकालने का कार्य कोर्ट खान के द्वारा किया जा रहा है एवं इस कार्य में ग्राम बोदा एवं मोहान के कुछ ग्रामीणों द्वारा बढ़ावा एवं संरक्षण देने की बात कही है। नदी से रेत निकालने बकायदा पुल एवं सड़क का निर्माण कराया गया है। जिससे यह बात स्पष्ट होती है। नदी के तट पर 9 ट्रिप हाईवा भी डंप पाया गया है। जिसे सरपंच के सपुर्दगी में दिया गया है। साथ ही साथ एसडीएम के द्वारा सरपंच, उपसरपंच एवं सचिव,पटवारी को भी नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। उक्त कार्रवाई पलारी एसडीएम श्यामा पटेल के नेतृत्व में की गई। इस दौरान तहसीलदार देवेंद्र नेताम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

रेत निकासी के लिए मोहान घाट में बनाएं मार्ग को किया अवरुद्ध तोड़कर

रेत निकासी के लिए मोहान घाट में बनाएं मार्ग को किया अवरुद्ध तोड़कर

सीईओ ने जनपद कार्यालय का किया निरीक्षण

बलौदाबाजार:- जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने भाटापारा जनपद कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में पहुँचकर कर्मचारियों से मुलाकात कर योजनाओं के सम्बंध में जानकारी हासिल की। इसके साथ ही जिला पंचायत सीईओ ने विकासखंड स्तरीय अधिकारी कृषि विभाग,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा,कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा),तकनीकी सहायक,ग्राम पंचायत के सचिवों की विस्तृत समीक्षा की है। उन्होने सभी अधिकारी कर्मचारियों को प्रगतिरत एवं अप्रारंभ कार्यों को जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए है।

यह भी पढ़े:-रेत खदान संचालकों पर कलेक्टर रजत बंसल जमकर बरसे

इसके साथ ही जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल के द्वारा ग्राम पंचायत देवरी मे मनरेगा एवं अन्य निर्माण कार्यों के साथ पंचायत भवन का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम पंचायत खोलवा मे सेग्रिगेशन शेड मे घर घर जाकर कचरा कलेक्शन करने वाली स्व सहायता की महिलाओं से चर्चा किया एवं स्वच्छता के संबंध मे अच्छे से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

जिनकी पुत्री नहीं है वे किसी निर्धन कन्या को पुत्री मानकर करें कन्यादान : आचार्य नरेंद्र नयन

जिनकी पुत्री नहीं है वे किसी निर्धन कन्या को पुत्री मानकर करें कन्यादान : नरेंद्र

महासमुंद :- जिनकी पुत्री नहीं है वे किसी निर्धन कन्या को पुत्री मानकर करें कन्यादान कर सकते है । मनुष्य को अपने आयु के अनुसार व्यवहार में परिवर्तन ले आना चाहिए। उन्होंने दानशीलता में सबसे बड़ा दान कन्या दान को बताया।

उक्त बाते आचार्य नरेंद्र नयन द्वारा कलेक्ट्रेट रोड स्थित भरतलीला मेंशन में लीलादेवी चंद्राकर, सुष्मिता- आलोक चंद्राकर परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा के पांचवे दिन श्रीकृष्ण लीला एवं गोवर्धन पूजा उत्सव का आयोजन के द्वारा कहा गया । किया गया। इसके अलावा उनके द्वारा  मानव जीवन के चार अवस्थाओं के बारे में बताया।

आचार्य शास्त्री ने कहा मनुष्य को अपने आयु के अनुसार व्यवहार में परिवर्तन ले आना चाहिए। उन्होंने दानशीलता में सबसे बड़ा दान कन्या दान को बताया। श्री शास्त्री ने कहा कि आज मनुष्य धन के मोह में जकड़ा हुआ है। हर कोई संतान के रूप में केवल पुत्र ही चाहता है। पुत्र के विवाह में दहेज की कामना करता है।

जिनकी पुत्री नहीं है वे किसी निर्धन कन्या को पुत्री मानकर करें कन्यादान : आचार्य नरेंद्र नयन

जिनकी पुत्री नहीं है वे किसी निर्धन कन्या को पुत्री मानकर करें कन्यादान : नरेंद्र

यह भी पढ़े:-हिमांशु कृष्ण भारद्वाज :-मोक्ष की ओर ले जाने की विद्या है भागवत

उन्होंने कहा कि बहु के रूप में आपको एक पिता ने अपनी पुत्री को साैंप दिया। जो आपके कुल आपके वंश को आगे बढ़ाती। आपके कुल की यश और कीर्ति को बढ़ाती है, इससे बड़ा दहेज और क्या हो सकता है। आप उस पिता के ऋण से कैसे मुक्त होंगे जिसने आपको अपनी बेटी का दान किया। इसलिए यदि आपकी कोई पुत्री नहीं है तो किसी निर्धन कन्या का विवाह कराकर कन्यादान कर दीजिए। इससे बड़ा दान व पुण्य कर्म आैर कुछ भी नहीं है।

नरेंद्र नयन ने बताया कि उन्होंने स्वयं अब तक 323 बेटियों का विवाह कराकर उनका कन्यादान किया है। भागवत कथा में चढ़ावे व दक्षिणा को वे कथा स्थल पर ही निर्धन बेिटयों को दान कर देते हैं। इसके अलावा उन्होंने 17 बेटियों को इंजीनियरिंग की शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग किया है। जिसमें से 11 बेटी आज शासकीय नाैकरी कर परिवार की मदद कर रही हैं।

आचार्य नरेंद्र नयन ने आज भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि जिन पर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा होती है, उन्हें ही भागवत कथा सुनने का साैभाग्य मिलता है। आज महासमुंद की पुण्य भूमि पर आयाेजित श्रीमद् भागवत कथा का लाभ केवल चंद्राकर परिवार को ही नहीं अपितु, यहां कथा सुनने पहुंच रहे समस्त भक्तों मिल रहा है। चंद्राकर परिवार के पुण्य कर्मों का लाभ श्री भरतलीला मेंशन में उपस्थित समस्त श्रोताओं को मिल रहा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

ब्लॉक स्तरीय बालवाड़ी प्रशिक्षण में 72 शिक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा

ब्लॉक स्तरीय बालवाड़ी प्रशिक्षण में 72 शिक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा

गीदम/दंतेवाड़ा :- विकासखण्ड में 3 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बालवाड़ी प्रशिक्षण दिनांक 8 से 10 मई 2024 तक शासकीय कन्या माध्यमिक शाला गीदम में आयोजित किया गया। उक्त आयोजित प्रशिक्षण में बालवाड़ी संस्थाओं के चिन्हांकित 36 शिक्षक शिक्षिका एवं 36 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुल 72 लोग सम्मिलित हुए।

पहले दिन विकासखंड शिक्षा अधिकारी शेख रफीक, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम, खंड स्रोत समन्वयक जितेंद्र सिंह चौहान एवं महिला बाल विकास विभाग सुपरवाइजर मरकाम ने शुभारंभ किया। मास्टर ट्रेनर्स महिला एवं बाल विकास विभाग के अनिता वारदे, भागवत राम, यूनिसेफ विक्रमशीला जिला समन्वयक मोहन कोड़ी ने तीन दिवस प्रशिक्षण प्रदान किया। बच्चों के लिए प्रारंबिक देखभाल और शिआ पर तीन दिवसीय विविन्न गतिविधियों के महत्व और उद्देश्य पीपीटी के माध्यम से बताया गया।

बालवाड़ी प्रशिक्षण में 72 शिक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा

ब्लॉक स्तरीय बालवाड़ी प्रशिक्षण में 72 शिक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा

नई शिक्षा नीति 2020 और नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के मुख्य बिंदुओं, बच्चों की अवधारणा अधिगम शैली एवं विविधता पर चर्चा किया गया। दूसरे दिन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य शैलेश सिंह, व्याख्याता संतोष मिश्रा, संदीप सामंत, पुरुषोत्तम साहू ने प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन कर मार्गदर्शन दिया। गतिविधियों के माध्यम से विकास के पांच आवाम शारीरिक विकास, संज्ञानात्मक विकास, सामाजिक भावनात्मक व नैतिक विकास, भाषा व साक्षरता, सौंदर्य बोध और सांस्कृतिक विकास पर विस्तार से चर्चा किया गया।

तीसरे दिन जिला शिक्षा अधिकारी एसके अंबस्ता, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल शोरी, एपीसी कमल कर्मकार ने प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन कर शिक्षकों एवं कार्यकर्ताओं को बालवाड़ी के बारे में जानकारी दी। रेडीनेस के तीन आधार विद्यालय, परिवार एवं बच्चों के विकास पर विस्तार रूप गतिविधियों के माध्यम से बताया गया। बच्चें खेल में विशेष रुचि रखते हैं। खेल से जल्दी और अच्छे से सीख पाते हैं। इस कार्यक्रम सुचारू रूप से आयोजित करने में गीदम संकुल समन्वयक योगेश सोनी, नितिन विश्वकर्मा, लक्ष्मण साहू, अमुजुरी बिश्वनाथ, सुनील जॉर्ज, नितिन झा का विशेष सहयोग रहा ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

नवीन सुविधाओं के साथ किडनी रोग के मरीजों को मिलेगी राहत जैन नर्सिंग होम में

नवीन सुविधाओं के साथ किडनी रोग के मरीजों को मिलेगी राहत

महासमुंद:- बरौंडा चौक कलेक्टर रोड स्थित जैन नर्सिंग होम में गुर्दा किडनी रोग के मरीजों के लिए मेडिकल एवं सर्जिकल दोनों प्रकार का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नवीन सुविधाओं के साथ प्रारंभ किया गया है। विगत दिनों किडनी (गुर्दा) के ट्यूमर का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक करके वर्षों से कष्ट झेल रहे मरीज को राहत पहुंचाई गई।

जैन नर्सिंग होम के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. स्मित चोपड़ा ने जानकारी दी कि वर्षों से पेट दर्द की बीमारी से पीड़ित मरीज इलाज के लिए अनेक अस्पतालों में भटकता रहा परंतु उसे राहत नहीं मिली। जैन नर्सिंग होम में डॉ. स्मित चोपड़ा द्वारा विस्तृत जांच करने पर पता चला कि मरीज की बायीं किडनी में बड़ा ट्यूमर है जिसका वजन लगभग 3 किलो होगा मरीज की संपूर्ण जांच के पश्चात मूत्र रोग सर्जन (यूरोलॉजिस्ट) डॉ. राजेश अग्रवाल के साथ निश्चेतना रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष केसरवानी एवं पांच अन्य लोगों की टीम ने सफलतापूर्वक मरीज का ऑपरेशन कर बड़ा सा ट्यूमर बायीं किडनी से निकला जिसका वजन 3.5 किलोग्राम था। मरीज को होश आने पर उसने पेट दर्द की शिकायत से आराम बताया एवं डॉक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया ।

नवीन सुविधाओं के साथ किडनी रोग के मरीजों को मिलेगी राहत

डॉ. स्मित चोपड़ा ने बताया कि अब जैन नर्सिंग होम में गुर्दा रोग एवं हृदय रोग के इलाज की आधुनिक सुविधाएं नयी तकनीकी के साथ उपलब्ध है गुर्दा रोग की मेडिकल एवं सर्जिकल दोनों सुविधा जिसमें ऑपरेशन के साथ-साथ डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध है। प्रति माह 200 मरीज डायलिसिस हेतु आ रहे हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दो मशीनों की संख्या बढ़ते हुए तीसरी डायलिसिस मशीन भी लगाई गई है। डायलिसिस की सुविधा आयुष्मान कार्ड द्वारा दी जा रही है। डायलिसिस के दौरान मरीज की सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखा जाता है।

जैन नर्सिंग होम में हृदय रोग के मरीजों के लिए सर्व सुविधायुक्त आई.सी.यू. की व्यवस्था है। खासकर हार्ट अटैक के मरीजों के लिए इमरजेंसी सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है। हार्ट अटैक के मरीजों के थक्के को इंजेक्शन से गलाकर तत्काल राहत अब तक सैकड़ों मरीजों को पहुंचाई गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

जिला के टॉपर छात्राओं को भोज में आमंत्रित किया कलेक्टर ने

जिला के टॉपर छात्राओं को भोज में आमंत्रित किया कलेक्टर ने

बलौदाबाजार- जिला के टॉपर छात्राओं को कलेक्टर ने अपने आवास पर भोज पर आमांत्रित किया व भोज के दौरान कैरियर को लेकर दिए जरूरी टिप्स दिए । कलेक्टर केएल. चौहान ने 10वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले जिले की पांचों छात्राओं को भोज के लिए आमंत्रित किया।

जिला के टॉपर छात्राओं को भोज में आमंत्रित किया कलेक्टर ने

कलेक्टर के आमंत्रण पर रविवार को पांचों छात्राओं ने जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित कलेक्टर आवास भोज के लिए पहुंचीं। कलेक्टर चौहान ने इस दौरान छात्राओं को आगे की पढ़ाई एवं कैरियर के सम्बंध में महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।

सरायपाली की महक अग्रवाल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश मे रही अव्वल

गौरतलब है कि 10 वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा की प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में जिले के 5 छात्राओं ने स्थान बनाया है जिसमें 10वीं में निधि साहु 5 वां, 12 वीं में कोपल अम्बष्ट दूसरा, प्रीति तीसरा, डॉली पटेल एवं अदिति साहु संयुक्त रूप से 6 वां स्थान शामिल हैं। कलेक्टर श्री के. एल. चौहान ने विगत दिनों संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान इन सभी छात्राओ को अपने आवास में भोज के लिए आमंत्रित किया था।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सेवाती में हुए हत्या का खुलासा,पैसों की लेन देन ही हत्या का बना कारण

सेवाती में हुए हत्या का खुलासा,पैसों की लेन देन ही हत्या का बना कारण

महासमुन्द:- पुलिस के द्वारा में ग्राम सेवाती (बागबाहरा )में हुई हत्या का खुलासा किया । पैसों की लेन देन के कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया गया , इस मामले मे एक विधि संघर्षरत् बालक सहित 04 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । थाना बागबाहरा में 03 आरोपी एवं एक विधि संधर्षरत् बालक के खिलाफ धारा 302, 307, 201, 24 भादवि के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं।

घटना का संक्षित विवरण

मृतक महेश कुमार घृतलहरे पिता विशाल घृतलहरे (35) का मर्ग जांच किया गया। जांच के दौरान घटना स्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण, पीएम रिपोर्ट, गवाह एवं परिजनों के कथन से अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी ठोस वस्तु से मृतक को मारकर चोंट पहुंचाने से मृतक की मृत्यु होना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना बागबाहरा में अपराध  पंजीबध्द कर विवेचना में लिया।

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा संदेही (01) अमन देवांगन पिता गिरधर देवांगन ( 20 ) (02) कोमल ऊर्फ विक्की चंद्राकर पिता चौन कुमार चंद्राकर (19) (03) संजू देवांगन ऊर्फ टिकेश्वर देवांगन पिता गणेश राम देवांगन(32) ग्राम सेवाती एवं एक विधि से संधर्षरत् बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया ।

सेवाती में हुए हत्या का खुलासा,पैसों की लेन देन ही हत्या का बना कारण

पूछताछ पर बताया कि मृतक से पुराने रंजिश एवं हार्वेस्टर से धान कटाई की पुराना बकाया राशि को लेकर हाथ मुक्का से एवं डंडा से मारपीट किये तब मृतक वहा से भाग जाने से उसे पुनः ढूंढ़ कर मृतक के साथ हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट किया जिससे मृतक की मौत हो गई ।  उसके शव को अडिंगा धोड़गी नाला जोक नदी के किनारे ग्राम रेवा मे शव को दफना दिए ।

उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पु.) बागबाहरा यूलैण्डन यार्क , थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण चौहान , जनक लाल पटेल ,राजेश मिश्रा , मेहत्तर साहू ,एकलब्य बैस ,जितेन्द्र ध्रुव ,इन्द्रजीत साहू , नुतेन्द्र साहू, विरेन्द्र तिवारी का योगदान रहा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

उन्नीस लाख से अधिक का अफीम डोडा मिला आलू की बोरियों के बीच, एक अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार

उन्नीस लाख से अधिक का अफीम डोडा मिला आलू की बोरियों के बीच

महासमुंद:-उन्नीस लाख से अधिक का अफीम डोडा करीब 1904 किलोग्राम आलू की बोरियों के बीच से मिला। इस मामले मे एक अन्तर्राज्जीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सिंघोडा में अपराध धारा 18बी नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।

उन्नीस लाख से अधिक का अफीम डोडा मिला आलू की बोरियों के बीच

उन्नीस लाख से अधिक का अफीम डोडा मिला आलू की बोरियों के बीच

सरायपाली की महक अग्रवाल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश मे रही अव्वल

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 08 मई को मुखबीर सूचना मिली की पर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही ट्रक क्रमांक RJ 19 GH 9947 को रोका गया, वाहन मे जगदीश चौधरी पिता विरमा चौधरी (35) इंदिरा आवास खडीन थाना रामसर जिला से पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा कडाई से पूछताछ पर वाहन के डाला मे आलु बोरियो के नीचे अफीम पोस्त (डोडा) रखकर क्वेंझर उडिसा से बाडमेर राजस्थान ले जाना बताया । उसके पास से मिले 1904 किलोग्राम पोस्त डोडा जिसका बाजार मूल्य 19,04,000 रूपए  (उन्नीस लाख चार हजार रूपए ) आँकी गई है । उक्त कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द