Home Blog Page 29

नगर का भ्रमण कर मौजूदा हालात का जायजा लिया कलेक्टर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने

नगर का भ्रमण कर मौजूदा हालात का जायजा लिया कलेक्टर व एसपी ने

बलौदाबाजार:-कलेक्टर दीपक सोनी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आज बलौदाबाजार नगर का भ्रमण कर मौजूदा हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गार्डन चौक,दशहरा मैदान अंबेडकर चौक सहित नवीन मंडी परिसर का अवलोकन कर वहा उपस्थित व्यापारियों से मुलाकात कर चर्चा की।

चर्चा के दौरान व्यापारियों ने कलेक्टर एसपी को अपने बीच पाकर देखते ही चाय के लिए आमंत्रित किया। कलेक्टर दीपक सोनी एवं एसपी विजय अग्रवाल ने सहज आमंत्रण स्वीकार करते हुए अमृततुल्य में ही व्यापारियों के साथ बैठकर,चर्चा करते हुए चाय की चुस्की ली। इस दौरान व्यापारियों एवं शहर वासियों से शहर की हालत एवं मार्केट के संबध में जानकारी हासिल की।

नगर का भ्रमण कर मौजूदा हालात का जायजा लिया कलेक्टर व एसपी ने

नगर का भ्रमण कर मौजूदा हालात का जायजा लिया कलेक्टर व एसपी ने

व्यापारियों ने बताया की शहर में अब किसी भी तरह की कोई दिक्कत नही है। दुकानें भी अच्छी चल रही है। आम लोग भी आसानी से दुकानें पहुंच रहे है। कलेक्टर सोनी ने कहा की यदि आस पास कोई बाहरी संदिग्ध व्यक्ति एवं समाज को तोड़ने वाली संदिग्ध गतिविधियां करने।की जानकारी मिलती है तो इसकी जानकारी अनिवार्य रूप से पुलिस कंट्रोल रूम को देवे. उन्होंने सभी दुकान वासियों से कंट्रोल रूम का फोन नंबर 9479190629 को नोट कराते हुए दूकानों के सामने डिस्प्ले करने का आग्रह किया।

कलेक्टर की अनुशंसा पर शराब पीकर आने वाला शिक्षक निलंबित

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने व्यापारियों का कहा किसी भी व्यापारियों को अब डरने की जरूरत नही है। पुलिस पुरी मुस्तैदी के साथ चाकचौबंध सुरक्षा में लगी हुई हैं। जो भी व्यक्ति कुछ अफवाह उड़ाते है तो उसकी जानकारी अनिवार्य रूप से पुलिस कंट्रोल रूम को देवें। साथ ही उन्होंने दुकानों के आगे पीछे एवं अंदर में अच्छी गुणवत्ता की सीसीटीवी लगाने का आग्रह किया है। इस मौके पर बलौदाबाजार एसडीएम अमित गुप्ता, तहसीलदार राजू पटेल,सीएमओ उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

कलेक्टर की अनुशंसा पर शराब पीकर आने वाला शिक्षक निलंबित

प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी लापरवाही व अनियमितता के चलते निलंबित
file foto

बलौदाबाजार:-कलेक्टर ने शराब पीकर आने वाला शिक्षक को निलंबित करने की अनुशंसा की है । निलंबन की अवधि के दौरान इनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला बलौदाबाजार- भाटापारा निर्धारित किया गया है। साथ ही निलंबन अवधि में संबंधित को नियमानुसार केवल जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

मिली जानकारी के अनुसार 19 जून को विभिन्न मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से मिली जानकारी अनुसार वि.खं. बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम गिंदोला के शा.उ.मा.वि.में प्रभारी प्राचार्य के रूप पदस्थ परमेश्वर सिंह सेन (मूल पद व्याख्याता) को कलेक्टर दीपक सोनी की अनुशंसा पर तत्काल प्रभाव से निलबित कर दिया गया है।

आदतन लापरवाह प्रधान पाठक को कलेक्टर ने किया निलंबित

जिला शिक्षा अधिकारी जिला बलौदाबाजार- भाटापारा के पत्र क्रमांक/शिकायत/जांच/निल. प्रस्ताव/4039, दिनांक 18 जून 2024 के द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार परमेश्वर सिंह सेन, प्रभारी प्राचार्य (मूल पद व्याख्याता), शा.उ.मा.वि., गिंदोला, वि.खं. बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार- भाटापारा के विरूद्ध 18.जून 2024 को विद्यालय में शराब पीकर पड़े होने संबंधी वीडियो सहित प्राप्त शिकायत की विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, वि.खं. बलौदाबाजार द्वारा विद्यालय पहुंच कर जांच की गई।

कलेक्टर की अनुशंसा पर शराब पीकर आने वाला शिक्षक निलंबित

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बलौदाबाजार के विद्यालय पहुंचने से पूर्व प्रभारी प्राचार्य बिना किसी को सूचित किये अपनी बाईक एवं मोबाईल विद्यालय में छोड़कर ही चले गये। विद्यालय में उपस्थित ग्राम पंचायत गिंदोला के सरपंच,ग्रामवासियों सकुल शैक्षिक समन्वयक, विद्यालय में पदस्थ शिक्षको, लिपिकों एवं सफाई कर्मचारी ने अपने लिखित बयान में परमेश्वर सिंह के द्वारा विद्यालय में अधिकांशतः शराब पीकर आने एवं अध्यापन कार्य नहीं करने का उल्लेख किया गया है। जिस आधार पर निलंबित करने की अनुशंसा की गई थी।

गौरतलब है की उक्त कार्रवाई छ.ग.सिविल सेवा (आचरण) नियम,1965 के नियम-3 के विपरीत है । अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (1) के तहत की गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार-भाटापारा जिला कार्यालय सुचारू रूप से हो रहा है संचालित

बलौदाबाजार-भाटापारा जिला कार्यालय में सुचारू रूप से हो रहा है संचालित

बलौदाबाजार:-जिला कार्यालय सुचारू रूप से संचालन होने लगा है और ग्रामीण भी आवेदन लेकर पहुंचने लगे है वही आज शुक्रवार को 11 लोगों को तत्काल नया राशन कार्ड सहित 3 को आधार कार्ड प्रदान किया गया व लोकसेवा केंद्रों में 2 दिनों में 389 आवेदनों का निराकरण किया गया ।

संयुक्त जिला कार्यालय में आगजनी की घटना के बाद एक ओर जहां रेस्टोरेशन के कार्यों में तेजी लाई गई है दूसरी ओर दूर दराज से कामकाज के सिलसिले में ग्रामीण आवेदन लेकर जिला कार्यालय पहुंच रहे है। आज खाद्य शाखा में बड़ी संख्या में आवदेंक राशन संबधित कार्यों के सिलसिले में पहुंचे। जिस त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड एवं 8 हितग्राहियों को नवनीकरण राशन कार्ड स्वयं कलेक्टर अपने हाथों से प्रदान किया।

कलेक्टर ने सभी हितग्राहियों से बात करते हुए उनका हालचाल का जायजा लिया। उन्होंने सभी से कामकाज के बारे में भी जानकारी ली। इस दाैरान कविता बाई ने महिला समूह से जुड़कर काम करने की इच्छा जताई जिस पर कलेक्टर सोनी ने कहा हम आने वाले दिनों में बिहान समूह का विस्तार करते हुए आजीविका गतिविधियों में तेजी लाएंगे और आपको समूह से जोड़कर आजीविका गतिविधियों से प्रशिक्षित भी करेंगे।

बलौदाबाजार-भाटापारा जिला कार्यालय सुचारू रूप से हो रहा है संचालित

बलौदाबाजार-भाटापारा जिला कार्यालय सुचारू रूप से हो रहा है संचालित

11 हितग्राहियों में विकासखंड कसड़ोल अंतर्गत ग्राम पिकरी से दुर्गेश्ववरी यादव, छाछी प्रीति साहू,सेल से गणेशी, बलौदाबाजार अंतर्गत भरसेला निवासी कुलेश्वरी,नगर से धनेश्वरी यादव,पूजा पटेल,कुंती यादव, लीलाबाई, आशा साय,रेशमा एवं मनीषा वर्मा,8 नवीकरण राशन कार्ड हितग्राहियों में शहर बाई, प्रमिला बाई मानिकपुरी, कविता बाई, धरम बाई,शिवकुमारी,कोशल्या एवं प्रभा मानिकपुरी शामिल है। सभी ने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

कलेक्टर दीपक सोनी आज सुबह 10 बजे ही जिला कार्यालय पहुंचे। उन्होंने नियमित कामकाज करते हुए अधिकारियों की मैराथन बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है.इसके साथ ही वह आम जनों से मुलाकात कर उनके आवेदनों को समय सीमा में दर्ज कर निराकरण करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है। इस दाैरान जिला खाद्य अधिकारी विमल दुबे,इंस्पेक्टर अमित शुक्ला,शीतलेश कुमार यादव, रामनारायण साहू, भुवनेश्वर सोरी,ईडीएम संदीप साहू सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण शामिल थे।

389 आवेदनों का किया गया निराकरण

विगत 2 दिनों में लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से विभिन्न सेवा द्वारा 708 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 389 आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण किया गया है। जिसमें आय प्रमाण पत्र 202,मूल निवासी प्रमाण पत्र 123, अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र 23, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र 10,भवन निर्माण अनुज्ञा 7,विवाह पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र 8,विवाह प्रमाण पत्र सुधार 3,सुखद सहारा योजना 1,,न्यायालय आदेश प्रमाण पत्र (राजस्व न्यायालय)6,जन्म प्रमाण पत्र सुधार 4,दुकान एवं स्थापना पंजीयन हेतु 1आवेदन निराकरण किया गया है। उक्त जानकारी ईडीएम संदीप साहू द्वारा दिया गया हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में नित नए प्रगति के सोपान तय कर रहा है ये जिला

स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में नित नए प्रगति के सोपान तय कर रहा है ये जिला

बलौदाबाजार:- बलौदाबाजार भाटापारा जिला स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में नित नए प्रगति के सोपान तय कर रहा है। इसी कड़ी में जिले के विकासखंड भाटापारा अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोपका और पलारी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर जारा को गुणवत्ता पूर्ण सुदृढ़ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर के अनुसार राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र (एन क्यू ए एस) उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय स्तर से दिया जाता है। इसमें जिला ,राज्य और राष्ट्रीय इन तीन स्तरों पर मूल्यांकन होता है । अंतिम मूल्यांकन हेतु अन्य प्रदेश से निरीक्षण टीम आती है । 70 प्रतिशत से अधिक के स्कोर पर ही स्वास्थ्य संस्था को यह प्रमाण पत्र मिलता है । मूल्यांकन में मोपका को 87.38 तथा जारा को 91 प्रतिशत अंक मिले हैं।

स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में नित नए प्रगति के सोपान तय कर रहा है ये जिला

स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में नित नए प्रगति के सोपान तय कर रहा है ये जिला

मूल्यांकन में आठ बिंदु मुख्य होते हैं-सुविधा उपलब्धता, मरीज के अधिकार, इनपुट,सपोर्ट सर्विस, क्लीनिकल सर्विस,संक्रमण रोक,गुणवत्ता प्रबंधन और परिणाम। सीएमएचओ के अनुसार तैयारी हेतु भाटापारा और पलारी के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र माहेश्वरी और डॉ बी एस ध्रुव को मार्गदर्शन की जिम्मेदारी दी गई थी। उनकी देखरेख में उक्त स्वास्थ्य केंद्रों के समस्त स्टाफ के सामूहिक प्रयास और मेहनत से यह उपलब्धि हासिल हो पाई है।

इससे पूर्व जिले में जिला अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी, बरपाली, हथबंद,जर्वे जबकि आयुष्मान आरोग्य मंदिर ससहा तथा रामपुर को यह प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है। जिले में इस वर्ष 45 और अन्य स्वास्थ्य केंद्र हैं जो एन क्यू ए एस प्रमाण पत्र हेतु प्रयासरत हैं एवं उन्हें तैयारी हेतु जिले से प्रशिक्षित कर टीम बनाकर सहयोग दिया जा रहा है।

कलेक्टर ने दी टीम को दी बधाई

कलेक्टर दीपक सोनी ने स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में मिले उपलब्धि पर विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है। यह सामूहिक प्रयास का नतीजा है। उन्होंने कहा की बेहतर से बेहतर सर्विस आम लोगों को मिले यही प्रयास हमारी होनी चाहिए। एक बार पुरुस्कार मिल गया तो हमे यही रुकना नही है आगे भी अच्छी सुविधाएं देने में तत्पर रहना है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

राजस्व पटवारी संघ जिला महासमुंद ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन

राजस्व पटवारी संघ ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन

महासमुंद:-राजस्व पटवारी संघ जिला महासमुंद के द्वारा विगत दिनों सराईपाली के बलौदा थाने में दर्ज राजस्व अभिलेखों में कूटरचना के आरोप में तत्कालीन पटवारीयों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को समाप्त करने की माँग को लेकर पटवारी संघ जिला महासमुंद के द्वारा ज्ञापन दिया गया ।  कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और विस्तृत चर्चा की।

ज्ञापन में संघ ने बताया की जिस रिकार्ड में कूटरचना का आरोप लगाया गया है, फॉरेनसिक एक्सपर्ट ने उसकी हस्तलिखित को पटवारीयों के हस्तलेखन से भिन्न पाया।  ज्ञापन में बताया गया की हाईकोर्ट ने भी तत्कालीन पटवारीयों के विरुद्ध दस्तावेजी सबूतों के अभाव में उन्हें अग्रिम जमानत दे दी है।  संघ ने बेकसूर पटवारीयों के खिलाफ एफआईआर को हटाने की माँग की है।

राजस्व पटवारी संघ ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन

राजस्व पटवारी संघ ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन

कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में 24 घंटे काम जारी रखने अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

कलेक्टर महासमुंद ने एफआईआर समाप्त करवाने का आश्वासन दिया और पुलिस अधीक्षक ने भी पुरा सहयोग का आश्वासन दिया है ।  संघ ने उच्चाधिकारीयों से माँग की पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के द्वारा अपने मातहत सभी एसपी को दिए निर्देश का पालन किया जाये जिसमे लोकसेवक के खिलाफ एफआईआर के मामले में प्रारम्भिक जाँच के पश्चात् ही एफआईआर दर्ज किया जावे।  इस संबंध में आयुक्त भू अभिलेख द्वारा भी सभी कलेक्टर को पत्र लिखा जा चुका है परन्तु इसका पालन नहीं हो रहा है ।

इस मौके पर राजस्व पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी, तहसील महासमुंद, बागबाहरा अध्यक्ष द्वय क्रमशः चंद्रभान साहू, नीरज वर्मा, नितेश श्रीवास्तव, अविनाश दीक्षित सहित काफी संख्या में पटवारी उपस्थित थे ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में 24 घंटे काम जारी रखने अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में काम जारी रखने अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

बलौदाबाजार:- विगत सोमवार को असामाजिक तत्वों द्वारा जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में हुई तोड़फोड़ एव आगजनी की घटना उपरांत कलेक्ट्रेट बिल्डिंग की पुनः साज -सज्जा,साफ सफाई एव दैनिक कार्यालयीन कार्यों के सुचारु संचालन को लेकर संभागायुक्त डॉ संजय अलंग एव रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय का निरीक्षण किया।

इसके पश्चात सभाकक्ष में लोक निर्माण , विद्युत विभाग के अधिकारियों एव नगरीय निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कलेक्ट्रेट बिल्डिंग की रेनोवेशन के काम में तेजी लाकर सामान्य स्थिति बहाल करने पर जोर देते हुए इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर केएल चौहान एव वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार भी उपस्थित थे।

डॉ अलंग ने कहा कि कलेक्ट्रेट बिल्डिंग की पुनः साज- सज्जा के कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए लोक निर्माण विभाग अधिकारी -कर्मचारियों तथा मजदूरों की शिफ्ट में ड्यूटी लगाएं 24 घंटा काम जारी रहना चाहिए। हर हाल में लोगों के रुटीन कार्य शीघ्र पूर्व स्थिति में लाना है।

तोड़फोड़ व आगजनी की घटना का जायजा लिया उपमुख्यमंत्री ने,बलौदाबाजार शहर में धारा 144 लागू

कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में काम जारी रखने अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में काम जारी रखने अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

उन्होंने कहा कि जिन दफ्तरों में दस्तावेज नष्ट हुए है तथा जो शेष बचे है उनकी लिस्टिंग कराएं। वाहनों की क्षति की भी लिस्टिंग कराएं। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को शीघ्र पूरे बिल्डिंग में विद्युत बहाल करने के निर्देश दिए। इसीतरह शहर के अंदर के सौंदर्यीकरण कार्य में तेजी लाने तथा साफ -सफाई व क्रेन की व्यवस्था शीघ्र करने के निर्देश दिए।

पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने कहा कि वाहन क्षति की आकलन के लिए विभागीय अधिकारी व वाहन स्वामी पुलिस थाना में एफ आईआर कराने के साथ उसकी प्रति, आरसी बुक की प्रति के साथ आवेदन प्रस्तुत करेंगे। वाहन में टैग भी लगाएंगे ताकि पहचानने में सुविधा हो। उन्होंने कहा कि जले हुए वाहनों पर जब्ती की कार्यवाही करते हुए उचित स्थान पर रखने की भी व्यवस्था करें।

कलेक्टर ने बताया कि कलेक्ट्रेट बिल्डिंग के रेनोवेशन व साफ -सफाई का काम शुरू हो गया है। लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारियों तथा मजदूरों को 24 घंटे काम जारी रखने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त हुए वाहनों के इंश्योरेंस की राशि के लिए आकलन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

कलेक्टर ने कहा कि लोगों की सुविधा जल्द से जल्द बहाल हो इस पर पूरा फोकस किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बुधवार को समय – सीमा की बैठक भी रखी है। उन्होंने बताया कि कार्यालयों में हुए नुकसान की आकलन के लिए वीडियोग्राफी भी कराई गई है। कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। कार्यालयों का निरीक्षण भी किया जा रहा है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदनंद कुमार ने कहा कि कार्यालयीन कार्य जल्द फिर से सुचारु रूप से संचालित हो इसके प्रयास किए जा रहे है। वाहन क्षति की भी आकलन किया जा रहा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिस जवान की कुशलक्षेम जानी

अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिस जवान की कुशलक्षेम जानी

बलोदाबाजार:-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलौदाबाजार हिंसा में घायल पुलिस जवान संदीप खलको के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर खलको के बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है।

तोड़फोड़ व आगजनी की घटना का जायजा लिया उपमुख्यमंत्री ने,बलौदाबाजार शहर में धारा 144 लागू

बिलासपुर रेंज आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण व एसपी रजनीश सिंह ने अस्पताल का दौरा कर खलको की कुशलक्षेम पूछी। उसकी हालत ठीक है। उन्होंने अधिकारियों से बातचीत करते हुए घटना के बारे में बताया। आइजी और कलेक्टर एसपी ने इलाज कर रहे डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन से भी चर्चा की और बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिस जवान की कुशलक्षेम जानी

डॉक्टरों ने बताया की इस घटना में खलको के जबड़े और आंख में चोट लगी है। उन्हें भर्ती कर जांच और इलाज शुरू कर दिया गया है। बाकी उनका स्वास्थ्य ठीक है। आईजी और कलेक्टर ने घायल जवान की सहायता के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी नियुक्त कर दिए हैं। अधिकारियों ने घायल जवान के परिवार जनों से भी मुलाकात कर उनका ढाढस बंधाया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

तोड़फोड़ व आगजनी की घटना का जायजा लिया उपमुख्यमंत्री ने,बलौदाबाजार शहर में धारा 144 लागू

तोड़फोड़ व आगजनी की घटना का जायजा लिया उपमुख्यमंत्री ने

बलौदाबाजार:- प्रदर्शनकारियों के द्वारा सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय में की गई तोड़फोड़ व आगजनी की घटना का जायजा लेने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा रात्रि करीब 1:30 बजे बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनके साथ खाद्य मंत्री  दयाल दास बघेल एव राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी थे। उन्होंने कलेक्टर एव एसपी से घटना की विस्तृत जानकारी ली। साथ उन्होंने पूरे परिसर में हुई आगजनी, जिला पंचायत,कुटुंब न्यायालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय सहित शहर का भी मुआयना कर नुकसानों का जायजा लिया।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है। उन्होने आगे कहा भारी संख्या में वाहनों को क्षति पहुंचा गया है। जिनमे से कुछ अपने कार्य के लिए पहुँचे गरीब लोगों एवं अधिकारी कर्मचारी के होंगे साथ ही शासकीय सम्पति को नुक़सान पहुँचाया गया है,रिकॉर्ड रूम में न जाने कितनी दस्तावेज जल चुकी है,बिल्डिंग को जला दिया गया है जो की बड़ी मुश्किल से तैयार होती है।

उन्होंने कहा कि सरकारी सम्पति को तबाह करने वाले की समाज के नहीं होते। पूरे प्रदेश में परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास को माना जाता है वे श्वेत ध्वजवाहक हैं तथा शांति के प्रतीक हैं। विगत माह अमर गुफा में जैतखांभ को क्षति पहुँचायी गई थी इस पर पुलिस की जाँच से असंतुष्ट होकर समाज के लोगों ने जाँच की माँग की थी।

तोड़फोड़ व आगजनी की घटना का जायजा लिया उपमुख्यमंत्री ने

तोड़फोड़ व आगजनी की घटना का जायजा लिया उपमुख्यमंत्री ने

सभी प्रकार की चर्चा के पश्चात न्यायिक जाँच की घोषणा मुख्यमंत्री के निर्देश पर की गई थी।इस पर समाज के लोगो ने संतुष्टि ज़ाहिर करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए कार्यक्रम रखा था इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने भीड़ में घुसकर घटना को अंजाम दिया है। जिसकी जाँच की जा रही है ,दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान आई जी अमरेश मिश्रा,संजीव शुक्ला, कलेक्टर के एल चौहान,एसपी सदानंद कुमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गण सहित गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

बलौदाबाजार शहर में धारा 144 लागू

बलौदाबाजार:- बीते हुए घटना को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा केएल चौहान ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अंतर्गत धारा 144 (1) एवं (2) के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए नगरपालिका बलौदाबाजार सीमा क्षेत्र में आगामी आदेश तक रैली या जुलूस पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।अन्य जिले अथवा बाहरी व्यक्तियों का 5 या उससे अधिक व्यक्तियों के समूह का नगरपालिका बलौदाबाजार सीमा क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उक्त आदेश दिनांक 10.06.2024 को रात्रि 9.00 बजे से दिनांक 16.06.2024 को मध्यरात्रि 12.00 बजे तक नगरपालिका सीमा क्षेत्र बलौदाबाजार में प्रभावशील होगा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

“जीरो बजट प्रोडक्शन हाउस” फिल्म रिलीज़ होते ही छाया

"ज़ीरो बजट प्रोडक्शन हाउस" फिल्म रिलीज़ होते ही छाया

मुंबई :-मास्क टीवी पर रिलीज़ होते ही  फिल्म जीरो बजट प्रोडक्शन हाउस” छाया । सुनने में नाम ही थोड़ा अजीब सा कौतूहल पैदा करता है कि ये आख़िर है क्या ? क्या किसी नए प्रोडक्शन हाउस का इंट्रोडक्शन हो रहा है या फिर यह नाम है वास्तव में .!

दरअसल इसी तरह के सरप्राइजिंग प्रोजेक्ट के लिए मार्केट में मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म को जाना भी जाता है । अब उसी मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह वेबफिल्म जीरो बजट प्रोडक्शन हाउस के नाम से विगत 7 जून को रिलीज़ हुआ है । इस फ़िल्म में एक नई तरह की कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए मास्क टीवी ने कमर कस लिया है । रिलीज़ होते ही जीरो बजट चारो तरफ सुर्खियां बटोर रहा है और इसको देखने के लिए मास्ट टीवी ओटीटी के उपभोक्ताओं ने अच्छा खासा ट्रैफिक लगा रखा है ।

टैग प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म जीरो बजट के निर्माता हैं अंजू भट्ट और चिरंजीवी भट्ट। इस फ़िल्म का लेखन व निर्देशन किया है बलविंदर सिंह ने। फ़िल्म पूरी तरह से सोशल कॉमेडी जॉनर की है जिसमें यूथ को आकर्षित करने का प्रयास किया गया है ।

अंजू भट्ट का कहना है ये

फ़िल्म के बारे में निर्मात्री अंजू भट्ट कहती हैं कि हम जब अलग अलग तरह के प्रोजेक्ट करते हैं तो इसमें विविधताओं और कौतूहल का बेहतरीन सामंजस्य होता है । लोगों को अपने प्रोजेक्ट के प्रति आकर्षित करना और उस प्रोजेक्ट में दर्शकों की पसन्द नापसंद का ख्याल रखना हमारी प्राथमिकता होती है । इसी को मद्देनजर रखते हुए हमने जीरो बजट का निर्माण किया है। बीती शाम 7 जून को रिलीज हुआ यह जीरो बजट मास्क टीवी ओरिजिनल सीरीज के तहत हमारे चैनल पर उपलब्ध रहेगा ।

दर्शकों की मांग पर आधारित फिल्म 

इस जीरो बजट के कलाकार हैं बलविंदर सिंह सहित अन्य कलाकार। इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए मास्क टीवी ओटीटी चैनल की क्रिएटिव प्रोड्यूसर मानसी भट्ट कहती हैं कि हम युवाओं और मनोरंजन प्रेमियों के विभिन्न तरह की मांगों का अध्ययन करके समय समय पर उसपर प्रोजेक्ट का निर्माण करते हैं । हमारा चैनल पूरी तरह से दर्शकों की मांगों को ध्यान में रखकर ही काम करता है । और यह जीरो बजट प्रोडक्शन हाउस उसी कड़ी का एक हिस्सा है। उम्मीद है कि यह भी दर्शकों को खूब पसंद आएगा। यह जानकारी फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दिया ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

दो कार से मिला पंद्रह लाख ₹ का गांजा,अंधेरे का फायदा उठाया कार सवार भागे,पुलिस कर रही है तलाश

दो कार से मिला पंद्रह लाख ₹ का गांजा

महासमुंद:-पुलिस को दो कार से पंद्रह लाख ₹ का गांजा मिला ,अंधेरे का फायदा उठाया कार सवार भाग गए जिनकी तलाश की जा रही है। दोनों कारों से करीब 100 किलो गांजा मिला है । अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना कोमाखान मे अपराध क्रमांक धारा 20(b) NDPS Act तहत् कार्यवाही की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार 06जून को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला की 02 व्यक्ति अलग-अलग एक सफेद स्वीप्ट कार मे अवैध रूप से गाजा रखकर विक्रय के लिए उड़ीसा राज्य की ओर से आ रहे हैं की सूचना पर  नर्रा नाका में घेराबंदी करते हुए पुलिस की टीम खड़ी थी ।

दो कार से मिला पंद्रह लाख ₹ का गांजा

टीम ने इस दरमियान देखा कि  02 व्यक्ति अलग-अलग स्वीप्ट कार आगे-पीछे आ रही थी जिसे घेराबंदी कर रोकने की कोशिश किया गया परंतु नहीं रुका और दोनों कार को अधिक तेज गति से भागने लगे । कार तेज गति होने से एक कार अनियंत्रित होकर नर्रा राटापाली मोड़ के पास खेत में जा गिरा एवं दूसरा कार मोड़ के पास बेर पेड़ से टकरा कर दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

इस दरमियान दोनों वाहन के कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन की चाबी लेकर फरार हो गए। पुलिस की टीम को दोनों कार से 100 किलो गांजा मिला जिसे जप्त किया गया। जप्त गाँजा का बाजार मूल्य पंद्रह लाख ₹ आँका गया है । उक्त कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।

किराना व फैंसी दुकान में लगी आग

महासमुंद। ग्राम बेलसोंडा में शुक्रवार-शनिवार की दरमियान रात एक किराना व फैंसी दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। वार्ड 17 बेलसोंडा निवासी हीरालाल ने बताया कि उनके घर में ही किराना और फैंसी की अलग-अलग दुकान है। फैंसी दुकान में जूता-चप्पल व कपड़े बिक्री के लिए रखे थे। शनिवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने दुकानों से धुंआ उठते देख खबर दी। जाकर देखा तो किराना और फैंसी दुकानों का सामान जलकर खाक हो चुका था।

किराना व फैंसी दुकान में लगी आग

दुकान में बिक्री के लिए रखे सभी सामान सहित कूलर, फ्रिज, सिलाई मशीन, आलमारी, फ्रीजर, जूता व कपड़े जलकर खाक हो गया था। हीरालाल ने इस मामले मे बताया कि शुक्रवार रात दुकान बंद कर वह दुकान के ऊपर घर में जाकर सो गया। आग लगने से दुकान से सटे मकान के कुछ हिस्सों में आग लगी जिससे वहां भी नुकसान हुआ है। दोनों दुकान मिलाकर कुल 12-13 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़