पुलिस दल पर आरोपी व उसके परिजनों ने किया हमला, 7 पुलिसकर्मी हुए घायल

पिथौरा । आरोपी को पकड़ने गये पुलिस दल पर आरोपी व उसके परिजनों ने हमला कर दिया जिससे 7 पुलिस कर्मियों को चोंट आयी है वही आरोपी आपाधापी में पुलिस को चकमा देकर गाली गलौज करते हुऐ भाग गया । पुलिस इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लगी है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डालेश्वर पटेल ने मारपीट एवं लूट की रिपोर्ट थाना पिथौरा पहुँचकर आरोपित गोपाल पांडेय के खिलाफ दर्ज कराया था।रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 294 ,323,341,392,394 एवं 506 दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। आज सुबह रविवार 6.45 बजे बस स्टैंड के पास आरोपी को देखा गया । टीआई कमला ठाकुर ने उसे पकड़ने का प्रयास किया किंतु वह अपने घर से 20 कदम दूरी पर पकड़े जाने व पुलिस की घेराबंदी के कारण जोर जोर से आवाज लगाने लगा जिसे सुनकर उसके परिवार के सदस्य उस ओर दौड़ पड़े वस्तु स्थिति को जानकर पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिये।

यह भी पढ़े;-शासकीय उचित मूल्य दुकान में अनियमितता पाए जाने पर संचालन एजेंसी निलंबित-

थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार घर से कुछ लोग तब्बल एवं कत्तल लेकर निकले एवं गाली देते हुये पुलिस कर्मियों से हाथापाई मारपीट करने लगे जिससे टीआई कमला ठाकुर , मनोरथ जोशी , कुबेर जैसवाल , दाऊलाल चक्रधारी , रेश कुमार दीवान , जुनेद खान एवं हीरालाल मिश्रा को चोंट आना बताया गया है ।पुलिस द्वारा इस घटना को लेकर गोपाल पांडेय ,निखिल , चंद्रपाल सहित चार अन्य लोगों के खिलाफ जाति सूचक गाली देने एवं अश्लील गाली देने तथा शासकीय कार्यों में बाधा डालने पर धारा 294 ,323,506,188,186,353,224,225,332,212 और 147,148,149,25 ,27,3-1 (R) 3-1 (स) 3 (1) (11) के तहत अपराध पंजिबध करते हुऐ विवेचना में लिया है । उक्त प्रकरण में अभी किसी की भी गिरफ्तारी नही हुई है।

यह भी पढ़े;-विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर 35 अपराध दर्ज-

इस मामले को लेकर सर्वादिवासी समाज ने निंदा करते हुऐ एसपी महासमुंद को लिखित ज्ञापन सौंपा है इसके अलावा बीएस नेताम प्रदेश अध्यक्ष ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं डीजीपी को लिखित ज्ञापन सौंप कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है । इसके अलावा एक प्रतिनिधि मंडल इस मामले को लेकर राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपने जायेगा ।

यह भी पढ़े;-दबे पांव कोरोना संक्रमण की आशंका में बागबाहरा का पतेरापाली भयभीत

हमसे जुड़े :-