राजनांदगांव : कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देशानुसार खाद्य विभाग द्वारा नगर निगम राजनांदगांव के वार्ड क्रमांक 40 की शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रमांक 421001036 के संचालन एजेंसी महाशक्ति महिला प्राथमिक उपभोक्ता भंडार राजनांदगांव को खाद्यान्न वितरण में गंभीर अनियमितता पाए जाने पर उचित मूल्य दुकान तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। खाद्य विभाग द्वारा आकस्मिक जांच में हितग्राहियों को तौल में कम खाद्यान्न (30 किलोग्राम खाद्यान्न में 875 ग्राम कम) प्रदाय किया गया तथा भौतिक सत्यापन में दुकान में 7.60 क्विंटल चावल भी कम पाया गया.
यह भी पढ़े;-गैस सिलेण्डर की होम डिलीवरी सेवा में ज्यादा कीमत वसूलने पर एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई
खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रमांक 421001036 की संचालन एजेंसी महाशक्ति महिला प्राथमिक उपभोक्ता भंडार राजनांदगांव को खाद्यान्न वितरण में अनियमितता किए जाने के फलस्वरूप आबंटित उचित मूल्य दुकान तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उचित मूल्य दुकान नंबर 421001057 प्रगति महिला मंडल राजनांदगांव में अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक संलग्र किया गया है.
यह भी पढ़े;-लॉकडाउन के कारण दुसरे जगहों में फंसे राशनकार्ड धारियों को मिली बड़ी राहत:
लॉकडाउन की अवधि बढाया 30 अप्रैल तक महाराष्ट्र, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल ने https://t.co/87JOBfd7aF via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 12, 2020
विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर 35 अपराध दर्ज- https://t.co/r3rB6UuQjJ via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 12, 2020