Home क्राइम 01 करोड़ 40 लाख के गांजे के साथ बिहार राज्य के दो...

01 करोड़ 40 लाख के गांजे के साथ बिहार राज्य के दो तस्कर पुलिस के गिरफ्त में

नारियल के बुच की रस्सीयों के बंडल के बीच छुपाकर कर रहे थे गांजे की तस्करी

01 करोड़ 40 लाख के गांजे के साथ बिहार राज्य के दो तस्कर पुलिस के गिरफ्त में

महासमुंद-गुप्त चैम्बर, सिनटैक्स टंकी, सब्जियों, पशु आहार, पत्ता गोभी व आलू के बीच गांजा की तस्करी पकडाने के बाद अब नारियल के बुच की रस्सीयों के बंडल के बीच छुपाकर कर रहे थे गांजे की तस्करी करते हुए बिहार के 02 तस्कर को बागबाहरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है । दो आरोपियों से 700 किलो ग्राम गांजा कीमत 01 करोड़ 40 लाख व महिन्द्रा पिकअप व अन्य सामान को जप्त किया है। आरोपियों के खिलाफ 20बी NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है ।

मिली जानकारी के अनुसार दौरान 20 जुलाई को पिथौरा चैक बागबाहरा में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि इसी बीच एक वाहन महिंद्रा पीकअप क्रमांक JH 01 BG 5116 तेज रफ्तार से ओडिशा की ओर से आ रही थी। जिसे चेकिंग पाईन्ट एन.एच.-353 पिथौरा चैक बागबाहरा पर रोका गया। वाहन में वाहन चालक सहित 02 व्यक्ति बैठे मिले। जिनसे नाम-पता पूछने पर अपना नाम (01.) छोटेलाल यादव पिता रामबचन यादव (28) भगवतपुर थाना चांदी जिला भोजपुर (बिहार) (02.) रविन्द्र तिवारी पिता स्व. भगवान तिवारी (52) कुसुम्ही पोस्ट जमोडी थाना तरारी जिला भोजपुर (बिहार) के यह वाहन ओडिसा से आरा बिहार की ओर जा रही थी ।

कार्यवाही से बचने गांजा तस्कर अब नदी मार्ग को चुना 17 लाख का गांजा पकडाया

01 करोड़ 40 लाख के गांजे के साथ बिहार राज्य के दो तस्कर पुलिस के गिरफ्त में

बंदियों ने बनाया ‘आउट ऑफ द बॉक्स‘ बैंड पार्टी,उदयपुर में है इसकी अच्छी मांग

वाहन की तलाशी ली नारियल के बुच की रस्सीयों के बंडल भरा हुआ मिला। रस्सीयों के बंडल के नीचे भूरे रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ 70 पैकेट 01-01 पैकेट 01 किलो ग्राम के कुल वजनी 700 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला । आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 70 पैकेट में कुल 07 क्विटंल अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया।

पाँच सूत्रीय मांगो की पूर्ति को लेकर संसदीय सचिव शकुन्तला से मुलाक़ात

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में

अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पुलिस)

लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान निरीक्षक

सिध्देश्वर प्रताप सिंह, थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी,ललित पटेल,

एकलब्यं बैस, मेहत्तर साहू, हरीश साहू, मुकेश बेहरा, भुपेन्द्र चंद्राकर द्वारा की गई ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/