Home छत्तीसगढ़ शहर में पुरे 50 महिलाओं की टीम जाएगी डोर टू डोर,लेगी वैक्सीनेशन...

शहर में पुरे 50 महिलाओं की टीम जाएगी डोर टू डोर,लेगी वैक्सीनेशन की जानकारी

नागरिकों द्वारा कराए गए टीकाकरण की जानकारी कैसे एकत्रित करना है बताया गया

शहर में पुरे 50 महिलाओं की टीम जाएगी डोर टू डोर,लेगी वैक्सीनेशन की जानकारी

महासमुंद- दीनदयाल अंत्योदय योजना मिशन द्वारा 50 महिलाओं की टीम तैयार किया गया है जो शहर के 30 वार्डों के नागरिकों द्वारा कराए गए वैक्सीनेशन की जानकारी लेने डोर टू डोर जाएगी। यह महिलाएं वैक्सीनेशन लगाने वाले या फिर नहीं लगाने वाले, जिनका वैक्सीनेशन अबतक नहीं हो पाया है ऐसे लोगों की पूरी डाटा कलेक्ट करेंगे।

नगर पालिका के अध्यक्ष सभा कक्ष में दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन के तहत नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, सीएमओ ए. के. हालदार, मिशन मैनेजर विकास राय, राजस्व प्रभारी देवकुमार निर्मलकर की मौजूदगी में रानू वर्मा, सामुदायिक संगठक ममता बग्गा, राखी ठाकुर, प्रेमशीला बघेल ने शहर के 30 वार्डों से करीब 50 महिलाओं की टीम को वैक्सीनेशन से जुड़ी तमाम जानकारी एकत्रित करने के लिए प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में महिलाओं को बताया गया कि, नागरिकों द्वारा कराए गए टीकाकरण की जानकारी कैसे एकत्रित करना है।

अब तक 40 करोड़ से ज्‍यादा लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बाहुबली बने-PM मोदी

शहर में पुरे 50 महिलाओं की टीम जाएगी डोर टू डोर,लेगी वैक्सीनेशन की जानकारी

हम ऐसे मोड़ पर खड़े हैं जहां तीसरी लहर की आशंका लगातार जताई जा रही है-PM मोदी

यह सभी महिलाएं एक प्रपत्र लेकर घरों घर जाएगी। उस प्रपत्र में परिवार का मुख्य का नाम, पिता या पति का नाम, उम्र, आधार नंबर, पूरा पता, प्रथम डोज का दिनांक, द्वितीय डोज का दिनांक, टीकाकरण का स्थान, मोबाइल नंबर, टीका नहीं लगाने का कारण उसमें भरे जाएंगे। साथ ही ऐसे भी जानकारी ली जाएगी कि शहर में रहने वाला व्यक्ति कहीं दूसरे शहर या गांव में टीका लगवा चुका है या नहीं।

पाँच सूत्रीय मांगो की पूर्ति को लेकर संसदीय सचिव शकुन्तला से मुलाक़ात

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ ने प्रशिक्षण प्राप्त करने आए महिलाओं से कहा इस सर्वे के दौरान स्वयं की सुरक्षा करना पहली प्राथमिकता है।

इसके लिए प्रत्येक महिला को मास्क का उपयोग के साथ सैनिटाइजर

रखना अनिवार्य होगा। जो नगर पालिका द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर रमा महानंद, आशा वासनिक, सुनीता, कंचन निषाद,

दशोदा जगत, राधिका साहू, सरोज नामदेव, संगीता राजपूत, गौतमी दुबे,

सीता साहू, सोनिया साहू सहित समस्त वार्डों की महिलाएं उपस्थित थे

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/