Home छत्तीसगढ़ मन्नतो की चादर चढ़ाई राशि ने बावनकेरा में

मन्नतो की चादर चढ़ाई राशि ने बावनकेरा में

हज़रत सैय्यद मौलाना मोहम्मद जाकिर शाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह के दरबार में दो दिवसीय उर्स पाक बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया.

मन्नतो की चादर चढ़ाई राशि ने बावनकेरा में

महासमुंद। ग्राम बावनकेरा में आराम फरमा रहे हज़रत सैय्यद जाकिर शाह बाबा साहब के सालाने उर्स पाक के मौके पर जियारत करने पहुंची नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग। इस मौके पर क्षेत्रवासियों के जीवन में अमन-चैन, सुख, समृद्धि, खुशहाली एवं आपसी भाईचारा हमेशा बने रहने की दुआ मांगी।

बावनकेरा मुस्लिम जमात व उर्स कमेटी के द्वारा हज़रत सैय्यद मौलाना मोहम्मद जाकिर शाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह के दरबार में दो दिवसीय उर्स पाक बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस पाक मौके पर नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग रहमतुल्लाह अलैह के दरबार में मत्था टेका और अमन चैन की दुआएं मांगी।

बता दें कि हर साल उर्स पाक के मौके पर सैंकड़ों की संख्या मे श्रद्धालु  यहां आते हैं, और अपने लिए दुआएं मांगते हैं। यहां दो दिन मेले का आयोजन भी किया जाता है। जिसमें लोगों की अच्छी खासी भीड़ रहती है। इस अवसर पर नपाध्यक्ष के साथ उनके माता पिता, आरिश अनवर, लता कैलाश चंद्राकर सहित मुस्लिम जमात के पदाधिकारी गण मौजूद थे।

बोर खनन कार्य का भूमि पूजन

बोर खनन कार्य का भूमि पूजन

लोक सिंगार मानस परिवार मंडली अमाकोना ने जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में मारी बाजी

वार्ड नंबर 29 में स्थित सामुदायिक भवन में पेयजल की आवश्यकता को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग ने बोर खनन कार्य का भूमि पूजन किया।  इस मौके पर नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने कहा कि, भू गर्भ से लोग बेतहाशा पानी का दोहन करने लगे हैं। वही गिरते भू जल स्तर को बनाए रखना आज बहुत बड़ी चुनौती भी है और जल संरक्षण करना भी अति आवश्यक हो गया है। जगह जगह कांक्रीटीकरण सड़क के कारण बरासती पानी जमीन के अंदर पहुंच नही पाता, और इसके चलते वर्षा का पानी बह कर नदी नालों में चला जाता है।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद संदीप घोष, पवन पटेल, मंगेश टांकसाले, पूर्व पार्षद कपिल साहू, बादल मक्कड़, लता कैलाश चंद्राकर, समीर समदार, अजय विश्वास, मृत्युंजय बोस, समीर चौधरी, आरिश अनवर, सगनजोत सिंह सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द