Home देश पुडुचेरी में नए लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में तमिलसाई सुन्दरराजन की नियुक्ति

पुडुचेरी में नए लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में तमिलसाई सुन्दरराजन की नियुक्ति

पुडुचेरी में नए लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में तमिलसाई सुन्दरराजन की नियुक्ति

दिल्ली-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुडुचेरी राज्य के लिए नए लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में तमिलसाई सुन्दरराजन की नियुक्ति की है। वे उपराज्यपाल किरण बेदी का स्थान लेंगी आज दोपहर में वे अपना कार्यभार ग्रहण किया ।

MP के मुख्यमंत्री चौहान सीधी बस दुर्घटना में घायलों से करेगे मुलाकात

लेफ्टिनेंट गवर्नर तमिलसाई सुन्दरराजन, जिन्हें पुडुचेरी का लेफ्टिनेंट गवर्नर का प्रभार मिला है। इस नियुक्ति पर उनका कहना है कि राष्ट्रपति की ओर से मुझे पुडुचेरी लेफ्टिनेंट सरकार के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्ति पत्र मिला है जिसकी मुझे ख़ुशी है। राजभवन हैदराबाद में राष्ट्रपति की ओर से जारी किए गए नियुक्ति पत्र को आज सौपा गया आज मैने कार्यभार ग्रहण किया है।

बिहार गया जिले में विभिन्न जगहों पर हुए डकैती करने के आरोप में 8 लोग गिरफ्तार

निवृत्तमान उपराज्यपाल किरण बेदी का कहना है कि मैं भारत के उपराज्यपाल के रूप में पुडुचेरी में काम की हु और मुझे इस कार्य से जो अनुभव हुआ है उसके लिए मै भारत सरकार का धन्यवाद करती हूं।

मैं उन सभी को भी धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरे साथ मिलकर काम किया।

मैं संतोष के साथ कह सकती हूं कि इस कार्यकाल के दौरान ‘टीम राज निवास’

ने लगन से बड़े जनहित की सेवा करने का काम मिला।

मृत अवस्था में मिली तेंदुआ की मौत हुई बिजली करेंट लगने से

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/