Home Blog Page 414

बागबाहरा महिला पंचायत सचिव व रोजगार संघ बेमुद्दत हड़ताल पर आमजन त्राहिमाम..

बागबाहरा महिला पंचायत सचिव व रोजगार संघ बेमुद्दत हड़ताल पर आमजन त्राहिमाम..

अजित पुंज-बागबाहरा- शासकीयकरण की मांग को लेकर महिला पंचायत सचिव और रोजगार सहायको ने क्रमिक भूख हड़ताल आरंभ कर दी है।चौथे दिन बैठे शुक्रवार को आधी आबादी की आवाज़ और अधिकार के प्रति शासन को जगाने के लिए महिला पंचायत सचिवों ने मोर्चा सम्हालते हुए क्रमिक भूख हड़ताल में आगे आई है। सचिव संघ की मांगों के समर्थन में नारी शक्ति की प्रतीक संतु चन्द्राकर ,इंद्रा सूरमणि,ओम कुमारी पटेल, सूरज ढीढी, अभिलाषा काकड़े, व योगेश्वरी पनोरिया बैठ गई।

अबतक नही हुई कोई पहल

सचिव संघ के सरंक्षक व सलाहकार शिवचरण साहू एवं प्रवक्ता विद्याचरण पटेल ने बताया की लगातार पहले दिन से हम सब कलम बन्द, काम बंद कर अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है,पर अब तक छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार ने हमारा शासकीयकरण करने किसी तरह की पहल करने आगे नही आई है।

16 जनवरी को देश स्तर पर शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे PM मोदी

 

बागबाहरा महिला पंचायत सचिव व रोजगार संघ बेमुद्दत हड़ताल पर आमजन त्राहिमाम..

डीआरडीओ तथा भारतीय सेना द्वारा विकसित किया स्वदेशी 9 एमएम मशीन पिस्तौल

प्रदेश सचिव संघ के महामंत्री चंद्रहास नायक ने बताया कि इसी तरह क्रमिक भूख हड़ताल लगातार 20 जनवरी तक जारी रहेगी फिर 21 से 24 तक प्रदेश स्तरीय बुढा तालाब रायपुर में भूख हड़ताल की जायेगी। आगामी 25 जनवरी को राजधानी रायपुर में परिवार सहित धरनास्थल में जंगी रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जावेगा। 26 से समस्त सचिवों द्वारा, धरना,प्रदर्शन राजधानी रायपुर में किया जाना है।

26 दिसम्बर से हड़ताल पर

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में सचिव संघ विगत 26 दिसम्बर से हड़ताल पर बैठे है जिससे ग्रामपंचायतों के कामकाज ठप पड़े है। ग्राम पंचायतों के सरपंच 1-1 पैसे को मोहताज है फलस्वरूप पंचायत राज व्यवस्था चरमरा गई है। कहना न होगा कि सबसे ज्यादा परेशान प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आम नागरिक है। पंचायत के ससीजीवों के हड़ताल पर चले जाने के कारण पेंशन,मनरेगा, गोधन योजना, नरवा ,गरवा, घुरवा बारी जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं पर पानी फिर गया हैं।

शासन की तरफ से किसी प्रकार की कोई सकारात्मक पहल नही होने के कारण सचिव अपनी मांग पर अड़े हुए हैं जिसके चलते ग्राम पंचायतों पर ताला लग गया है और पंचायतों के सारे निर्माण कार्य बंद पड़े है,साथ कई सरपंच पिछला भुगतान नही दे पाने के कारण निर्माण कार्य को आगे नही बढ़ा पा रहे हैं। बागबाहरा सचिव संघ के हड़ताल,धरना, प्रदर्शन कार्यक्रम में पवन ध्रुव,सागरचंद पटेल,चुम्मन देवांगन,धनसाय ठाकुर,भूपेंद्र साहू,मोहित चक्रधारी,परसराम साहू,गीतांजलि प्रधान,महेश्वर ध्रुव,निमेष चन्द्राकर, बहादुर यादव शामिल रहे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

बर्ड-फ्लू की पुष्टि के बाद बालोद जिला में हाई अलर्ट जारी किया गया

बर्ड-फ्लू की पुष्टि के बाद बालोद जिला में हाई अलर्ट जारी किया गया
fail foto

रायपुर-प्रदेश के बालोद जिला से जांच के लिए भेजे गए कुक्कुट (चिकन) सेम्पल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल से आज शाम प्राप्त रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान ने इसकी सूचना छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य सचिव सहित संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को दी है। राज्य में बर्ड-फ्लू का यह पहला मामला है जो बालोद जिले से मिला है। 

16 जनवरी को देश स्तर पर शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे PM मोदी

बालोद जिला स्थित जी.एस. पोल्ट्री फार्म गिधाली में कुक्कुट (चिकन) के 5 सेम्पल बीते 11 जनवरी को जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल भेजे गए थे। जांच में पांचों सेम्पल एच-5 एन-8 एविएन इनफ्लुएंजा वायरस से ग्रसित पाए गए। सेम्पल की ट्रेकियल स्वाब एवं क्लोकल स्वाब की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव पायी गई है। इसको लेकर राज्य के सभी जिलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है ।

लॉटरी के माध्यम से जिला पंचायतों के अध्यक्ष पदों के लिए किया गया आरक्षण-

बर्ड-फ्लू की पुष्टि के बाद बालोद जिला में हाई अलर्ट जारी किया गया
fail foto

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण देश के 600 जिला में कल से प्रारंभ

संचालक पशु चिकित्सक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार संक्रमित फार्म से एक किलोमीटर परिधि क्षेत्र को संक्रमित क्षेत्र घोषित कर रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। संक्रमित क्षेत्र में कुक्कुट पक्षियों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया जा रहा है। इसके साथ ही मनुष्यों एवं वाहनों के आवागमन को भी सीमित करने की कार्रवाई की जा रही है। बालोद के जीएस पोल्ट्री फार्म गिधाली के एक किलोमीटर से 10 किलोमीटर परिधि क्षेत्र को निगरानी क्षेत्र घोषित किया जा रहा है।

दिल्ली के राजपथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेगे 321 छात्र व् 80 लोक कलाकार

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

 

डीआरडीओ तथा भारतीय सेना द्वारा विकसित किया स्वदेशी 9 एमएम मशीन पिस्तौल

डीआरडीओ तथा भारतीय सेना द्वारा विकसित किया स्वदेशी 9 एमएम मशीन पिस्तौल

दिल्ली-भारत का पहला स्वदेशी 9 एमएम मशीन पिस्तौल संयुक्त रूप से डीआरडीओ तथा भारतीय सेना द्वारा विकसित किया गया है। इस हथियार का डिजाइन और विकास कार्य इंफ्रेंटरी स्कूल, महोव तथा डीआरडीओ के आर्मामेन्ट रिसर्च एंड डवलेपमेंट स्टैब्लिशमेंट (एआरडीई), पुणे द्वारा अपनी विशेषज्ञताओं का उपयोग करते हुए किया गया है।

पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया हेलमेट लगाए वाहन चालकों का

रिकार्ड समय में विकसित

जहां चिकित्सक व् स्टाॅफ की कमी है, उसका प्रस्ताव बनाकर भेजें-प्रभारी मंत्री लखमा

यह हथियार 4 महीने के रिकार्ड समय में विकसित किया गया है। मशीन पिस्तौल इनसर्विस 9 एमएम हथियार को दागता है। इसका ऊपरी रिसीवर एयरक्राफ्ट ग्रेड एलुमिनियम से तथा निचला रिसीवर कार्बन फाइबर से बना है। ट्रिगर घटक सहित इसके विभिन्न भागों की डिजाइनिंग और प्रोटोटाइपिंग में 3डी प्रिटिंग प्रक्रिया का इस्तेमाल किया गया है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण देश के 600 जिला में कल से प्रारंभ

क्षमता अधिक

सशस्त्र बलों में हेवी वेपन डिटेंचमेंट, कमांडरों, टैंक तथा विमानकर्मियों ड्राइवर/डिस्पैच राइडरों, रेडियो/राडार ऑपरेटरों, नजदीकी लड़ाई, चरमपंथ विरोधी तथा आतंकवाद रोधी कार्यवाइयों में व्यक्तिगत हथियार के रूप में इसकी क्षमता काफी अधिक है। इसका इस्तेमाल केंद्रीय तथा राज्य पुलिस संगठनों के साथ-साथ वीआईपी सुरक्षा ड्यूटियों तथा पुलिसिंग में किया जा सकता है।

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले 08 लोगों पर कार्यवाही एक ट्रेक्टर भी जप्त

पिस्तौल का नाम ‘अस्मी’

प्रत्येक मशीन पिस्तौल की उत्पादन लागत 50 हजार रुपये के अंदर है और इसके निर्यात की संभावना भी है। पिस्तौल का नाम ‘अस्मी’ रखा गया है जिसका अर्थ गर्व, आत्मसम्मान तथा कठिन परिश्रम है। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के विजन को ध्यान में रखते हुए यह कदम आत्मनिर्भरता के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा और सेना तथा अर्धसैनिक बलों में इसे तेजी से शामिल किया जाएगा।

16 जनवरी के लिए कोविड वैक्सीन की पहली खेप महासमुंद पहुंची

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

16 जनवरी को देश स्तर पर शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे PM मोदी

16 जनवरी को देश स्तर पर शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे PM मोदी

दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 जनवरी को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश स्तर पर शुरू हो रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुवात करेंगे। यह विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम होगा और देश के सभी हिस्सों में एक साथ इस अभियान का आयोजन किया जायेगा। लॉन्च के दौरान सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 3000 से अधिक सत्र स्थल वर्चुअल रूप से जुड़े रहेंगे। उद्घाटन के दिन प्रत्येक सत्र स्थल पर लगभग 100 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण देश के 600 जिला में कल से प्रारंभ

को-विन का उपयोग किया जायेगा

यह टीकाकरण कार्यक्रम प्राथमिकता वाले समूहों के सिद्धांत पर आधारित है और इस चरण के दौरान आईसीडीएस श्रमिकों समेत सरकारी और निजी, दोनों क्षेत्रों के स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जायेगा। टीकाकरण कार्यक्रम में को-विन का उपयोग किया जायेगा, जो केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विकसित एक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म है।

आदिवासी समाज अपने संस्कृति व् परम्पराओं के लिए जाना जाता है-प्रभारी मंत्री लखमा
16 जनवरी को देश स्तर पर शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे PM मोदी
fail foto
बर्ड फ्लु को लेकर स्थानीय पोल्ट्री व्यवसायियों की बैठक, रेपिड रिस्पान्स टीम गठित

को-विनवैक्सीन स्टॉक, भंडारण तापमान और कोविड-19 वैक्सीन के लाभार्थियों की व्यक्तिगत स्थिति की वास्तविक समय पर जानकारी प्रदान करेगा। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म, टीकाकरण सत्रों के संचालन के दौरान सभी स्तरों के कार्यक्रम प्रबंधकों की सहायता करेगा।

दिल्ली के राजपथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेगे 321 छात्र व् 80 लोक कलाकार

कोविड-19 महामारी, टीकाकरण की शुरुआत और को-विन सॉफ़्टवेयर से संबंधित पूछ-ताछ के लिए एक समर्पित 24×7 कॉल सेंटर-1075 भी स्थापित किया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सक्रिय योगदान से कोविशील्ड और कोवैक्सीन, दोनों की पर्याप्त मात्रा पहले ही पूरे देश में सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को पहुंचा दी गई है। राज्य/केन्द्र शासित प्रदेशसरकारों द्वारा जिला स्तर पर इनका वितरण किया जा चुका है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

महाराष्ट्र वर्धा के गांधी आश्रम सेवाग्राम में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

महाराष्ट्र वर्धा के गांधी आश्रम सेवाग्राम में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

महासमुंद-महाराष्ट्र वर्धा के गांधी आश्रम सेवाग्राम में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश पदाधिकारी सहित समस्त जिला पदाधिकारी भी शामिल हुए इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद की अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर मैं श्रमदान करके सुखद अनुभव महसूस हुआ

प्रशिक्षण शिविर 12 जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक रखा गया था इस शिविर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी से करीब 85 लोगों ने भाग लिया जिसमें प्रदेश पदाधिकारी सहित समस्त जिला कांग्रेस के अध्यक्ष भी शामिल हुए या प्रशिक्षण शिविर कार्यशाला के रूप में आयोजित किया गया था जहां प्रतिदिन सुबह उठ कर गौशाला और आश्रम मैं श्रमदान किया जाता था।

ओलिंपिक निशानेबाजों के लिए राष्‍ट्रीय निशानेबाजी शिविर 15 अक्‍तूबर से

महाराष्ट्र वर्धा के गांधी आश्रम सेवाग्राम में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

आदिवासी समाज अपने संस्कृति व् परम्पराओं के लिए जाना जाता है-प्रभारी मंत्री लखमा

राजीव भवन रायपुर से पूज्य बापू महात्मा गांधी जी के दर्शन को जानने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारीयों, जिलाध्यक्षों के साथ प्रशिक्षण शिविर सेवाग्राम वर्धा (महाराष्ट्र) के लिए रवाना हुए, महासमुंद जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्रकार ने महात्मा गांधी के आश्रम में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी प्रभारी पीएल पुनिया व् प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम,सहप्रभारी चंदन यादव को स्मृति स्वरूप चरखा भेट की उनके नेतृत्व में टीम ने गौशाला में श्रम दान का कार्य किया।

जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्रकार ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी पदाधिकारियो के बीच पहुच कर एक नई ऊर्जा दी बापू की पुण्य भूमि में हम लोगो की ट्रेनिग और आपका हम सब को उत्साह वर्धन करने वर्धा आना आपके व प्रदेश अध्यक्ष के हाथों प्रमाण पत्र प्राप्त करना मेरा परम सौभाग्य था आज वर्धा के गांधी सेवाग्राम में प्रशिक्षण के अंतिम दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन में बताया कि हम सबको राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए उद्बोधन के पश्चात उनके द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण पत्र भेंट स्वरूप सम्मान किया गया।

जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्रकार ने बतलाया की वो सेवाग्राम में मिले प्रशिक्षण शिविर का अनुभव को महासमुंद जिले के कांग्रेसजनों के बीच बांटेगी जिससे की गांधी विचारधारा का आदान प्रदान से गांधी विचार का फैलाव हो सके ओर जिले के आखरी छोर के व्यक्ति तक गांधी विचार पहुच सके उनके आदर्शो उनके व्यक्तित्व से आमजन प्रेरणा ले सके कांग्रेसजनों में एक नई ऊर्जा लाने का प्रयास करेगी ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया हेलमेट लगाए वाहन चालकों का

पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया हेलमेट लगाए वाहन चालकों का

महासमुन्द-यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता के लिए डिप्टीकलेक्टर ऋतु हेमनानी और सीमा ठाकुर द्वारा  गुरुवार मकर संक्रांति के दिन शहर की मुख्य सड़क पर गांधीगीरी की। यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट लगाए वाहन चालकों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

युवा दिवस पर कुलदीप निगम विद्यालय नर्रा के छात्रों ने बनाया स्वर्णिम इतिहास

हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने वाले सर्वश्री हरेंद्र कुमार, दीपक, लक्ष्मी दत्त, पवन आदि थे जिनको पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया,वही हेलमेट न पहनने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को हेलमेट पहने आदत में सुधार की नसीहत दी। बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों ने अपनी गलती मानी और भविष्य में हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने का वादा किया। दोनों डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि जान है तो जहान है। उन्होंने अपने और अपने परिवार की खुशी के लिए हेलमेट पहनने का संदेश दिया।

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 28 वाहन चालकों के खिलाफ की गई चालानी कार्यवाही

पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया हेलमेट लगाए वाहन चालकों का

मुख्यमंत्री ने यात्री बस संचालकों को दी बड़ी राहत

मालूम हो कि नए कलेक्टर डोमन सिंह ने पदभार सम्भालने के बाद अपनी पहली बैठक में महासमुंद जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में सबसे बड़ी वजह बाईक चालकों का हेलमेट नहीं पहनना रहा है। उन्होंने इसके लिए लोगों को जागरुक करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि हेलमेट पहनने वालों को फूल देकर उनका स्वागत किया जाए। हेलमेट नहीं लगाने वालें चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरुक करें। इससे यातायात पुलिस की भी मदद होगी।

14 विकास कार्यों के लिए मिली प्रशासकीय स्वीकृति

महासमुन्द- जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के अनुशंसा पर कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला योजना एवं सांख्यिकी के अंतर्गत विधायक मद से 14 विकास कार्यों के लिए 89 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जारी ओदश के अनुसार सरायपाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोखापुटका में पूर्व माध्यमिक शाला में रंगमंच निर्माण के लिए 02 लाख रूपए, ग्राम खरखरी, ग्राम गिधामुड़ा, ग्राम दुलारपाली में रंगमंच के लिए तथा ग्राम बिजराभाठा सागरपाली तथा ग्राम भंवरपुर में सीसीरोड सह नाली निर्माण के लिए कुल 16 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

इसी प्रकार बसना क्षेत्र अंतर्गत चार विकास कार्याें ग्राम सरकंडा, ग्राम नौगड़ी, ग्राम बिटांगीपाली और ग्राम कोलिहादेवरी में सीसी रोड सह नाली निर्माण हेतु 34 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। वहीं ग्राम बैंगनडीह नाला में स्टाॅपडेम कार्य हेतु 18 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

खल्लारी क्षेत्र विधायक मद से 09 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई हैं । इनमें ग्राम देवरी में चबुतरा निर्माण, ग्राम तरपोंगी और ग्राम सोरम मंे सामुदायिक भवन निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने इन प्रशासकीय स्वीकृतियों के लिए अलग-अलग 06 प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी किए है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

बर्ड फ्लु को लेकर स्थानीय पोल्ट्री व्यवसायियों की बैठक, रेपिड रिस्पान्स टीम गठित

बर्ड फ्लु को लेकर स्थानीय पोल्ट्री व्यवसायियों की बैठक, रेपिड रिस्पान्स टीम गठित

महासमुन्द-कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर बर्ड फ्लु के संबंध में भारत शासन के दिशा-निर्देश के पालन में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डाॅ. डीडी झारिया ने स्थानीय पोल्ट्री व्यवसायियों की बैठक ली। उन्होंने पोल्ट्री व्यवसायियों को 30 बिन्दुओं पर जारी जैव सुरक्षा दिशा-निर्देशों से अवगत कराया।

उप संचालक पशु चिकित्सा ने सभी पोल्ट्री व्यवसायियों को दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लु से संबंधित सभी जानकारी फैलाव का कारण और उसके माध्यम व रोकने के उपाय के साथ ही यदि मुर्गियों की किसी भी कारण मृत्यु होती है तो उसका सही तरीके से डिस्पोज किया जाए।

बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के तहत 153 गरीब परिवारों को रंगीन चूजों का किया गया वितरण-

जिले में बर्ड फ्लु को रोकने के सभी कारगर कदम उठानें पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि मुर्गी के अण्डें को 100 डिग्री सेंटीग्रेड तापक्रम पर पकाकर खाने से बर्ड फ्लु के संक्रमण की संभावना नहीं रहती। इसी प्रकार मांस को 100 डिग्री सेंटीग्रेड तापक्रम पर पकाकर खाने से बर्ड फ्लु से संक्रमित होने की संभावना नहीं रहती। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि अधपका अण्डा एवं मांस का सेवन न करें। किसी भी मृत पाए जाने वाले पक्षी को न छुए एवं समीपस्थ पशु चिकित्सा संस्था को सूचित करने का आग्रह किया।

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले 08 लोगों पर कार्यवाही एक ट्रेक्टर भी जप्त

बर्ड फ्लु को लेकर स्थानीय पोल्ट्री व्यवसायियों की बैठक, रेपिड रिस्पान्स टीम गठित
fail foto

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण देश के 600 जिला में कल से प्रारंभ

बैठक में डाॅ. झारिया ने बताया कि विभाग द्वारा जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर रेपिड रिस्पान्स टीम का गठन किया गया है। इस जिला स्तरीय टीम में डाॅ. आर.जी.यादव मोबाईल नम्बर – 90099-47155, डाॅ. खुशबू चंद्राकर मो.न.- 99934 – 94194, रामकुमार चंद्राकर, मो.न.- 99261 – 92125, फिरोज खान, एवं हिमलेश साहू शामिल है।

इसी प्रकार महासमुंद विकासखण्ड के प्रभारी डाॅ. सी.एस.चंद्राकर, मो.न. – 9425521766, विकासखण्ड बागबाहरा डाॅ. ए.आर.घृतलहरे मो.न. – 73542 – 40881, विकासखण्ड पिथौरा डाॅ. डी.एन.पटेल, मो.न. – 87179 – 79749, विकासखण्ड बसना डाॅ. जितेन्द्र नायक मो.न. – 90399 – 00181, विकासखण्ड सराईपाली डाॅ. दुर्गा ठाकुर यादव, मो.न.- 82239 – 83574 को विकासखण्ड स्तरीय टीम के प्रभारी बनाये गये है।

छत्तीसगढ़ में अब तक बर्ड फ्लू की नहीं हुई अधिकारिक पुष्टि

पक्षियों में असामान्य बीमारी के लक्षण होने तथा आकस्मिक मृत्यु होने एवं किसी भी आपात स्थिति में तत्काल इन मोबाईल नम्बरों पर सूचित करने की अपील पोल्ट्री व्यवसायियों से की गई है। बैठक में जिला पोल्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत चंद्राकर, उपाध्यक्ष हेमंत चंद्राकर, सदस्य सरोज अहमद, आकाश श्रीवास्तव, संजय तिवारी एवं गुणसागर पटेल उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

 

आदिवासी समाज अपने संस्कृति व् परम्पराओं के लिए जाना जाता है-प्रभारी मंत्री लखमा

आदिवासी समाज अपने संस्कृति व् परम्पराओं के लिए जाना जाता है-प्रभारी मंत्री लखमा

महासमुन्द-जिले के प्रभारी मंत्री एवं आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा आज यहां महासमुन्द जिले के तहसील सरायपाली के ग्राम पुजारीपाली में बरिहा आदिवासी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज अपने संस्कृति और परम्पराओं के लिए जाना जाता है। उनकी देवी-देवताओं में अटूट आस्था है। आदिवासी प्रकृति पर आधारित हर मौकें फसल बोने से लेकर काटनें और शादी जैसे रस्मों को उत्सव के रूप में मनाते है। उन्होेंने कहा कि दुनिया को बदलने के लिए बुद्धिमता की नहीं बल्कि सहजता की जरूरत है। तभी आदिवासी समाज बचा रहेगा। उन्होंने कहा आदिवासी समाज को समझने के लिए उनके रहन-सहन, बोली, परम्परा और संस्कृति को समझना पड़ता है।

इस अवसर पर मंत्री लखमा ने विंध्यवाहिनी मंदिर का उद्घाटन किया। शिशुपाल पर्वत को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग पर उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के लिए हरसम्भव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पर्यटन मंत्री के कार्यक्षेत्र का मामला है। लेकिन फिर भी वे इसके लिए उनसे मिलकर चर्चा करेंगे।

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव पर विशेष डाक टिकट जारी-

आदिवासी समाज अपने संस्कृति व् परम्पराओं के लिए जाना जाता है-प्रभारी मंत्री लखमा

उन्होंने कहा कि हम हजारों वर्षों से प्रकृति की गोद नदी, पहाड़ और जंगल से जुडे़ हुए है। शिशुपाल पर्वत काफी सुन्दर स्थल है। मकर संक्राति के पर्व पर प्रतिवर्ष यहां उत्सव मनाया जाता है। यह एक ऐसा पर्व है जिसे भारत के सभी राज्यों में अलग-अलग तरह से सभी वर्गों के लोग पूरी आस्था के साथ मनाते है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न तीज-त्यौहारों के पर्व पर शासकीय अवकाश भी घोषित किए है। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को नए साल और मकर संक्राति की शुभकामनाएं दी। उन्होंने राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना सहित अन्य योजनाओं के बारें में भी जानकारी दी तथा इसका लाभ उठाने की अपील की।

इस अवसर पर कार्यक्रम में विधायक सरायपाली किस्मत लाल नंद एवं बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा पटेल, सरायपाली नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष अमृत पटेल, अपर कलेक्टर जोगेन्द्र कुमार नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुलकर, एसडीएम राकेश गोलछा सहित समाज प्रमुख, पंचायत प्रतिनिधिगण एवं समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

शिक्षक फेडरेशन संघ द्वारा भूमि आबंटन की मांग की पालिकाध्यक्ष प्रकाश से

शिक्षक फेडरेशन संघ द्वारा भूमि आबंटन की मांग की पालिकाध्य्क्ष प्रकाश से

महासमुंद. छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ के पदाधिकारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर से मुलाकात कर संघ के भवन निर्माण के लिए भूमि आबंटन की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है.इसी प्रकार गोलबाजार फुटकर व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने पालिका अध्यक्ष को एक मांग पत्र सौंपते हुए बाजार में जीर्णशीर्ण हो चुके मूत्रालय को सर्वसुविधायुक्त बनाने की मांग की है

मुरैना जिले में शराब सेवन से मृत मामले में कलेक्टर,एसपी. को हटाने के दिए निर्देश

संघ के जिलाध्यक्ष इश्वर चंद्राकर, बी. पी. मेश्राम, केतन साहू, राजेश कुमार सिंह सुश्री कावेरी वैष्णव, सिराज बक्श और मनीष मिश्रा बताया कि सहायक शिक्षकों के लिए शहर में एक भी भवन नहीं है. जबकि जिले भर के सैकड़ों की संख्या में सहायक शिक्षक संघ से जुड़े हुए हैं. समय-समय पर बहुत से कार्यशाला का आयोजन करते रहते हैं.पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने संघ को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही भवन के लिए भूमि आबंटन के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा जाएगा.

देश में कहीं भी आकाशवाणी का कोई भी केन्‍द्र बंद नहीं किया जा रहा है-प्रसार भारती

शिक्षक फेडरेशन संघ द्वारा भूमि आबंटन की मांग की पालिकाध्यक्ष प्रकाश से

युवा दिवस पर कुलदीप निगम विद्यालय नर्रा के छात्रों ने बनाया स्वर्णिम इतिहास

गोलबाजार फुटकर व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने पालिका अध्यक्ष को एक मांग पत्र सौंपते हुए बाजार में जीर्णशीर्ण हो चुके मूत्रालय को सर्वसुविधायुक्त बनाने की मांग की है. व्यापारियों ने बताया कि मूत्रालय बहुत ही पुरानी और जर्जर हो गई है. महिला और पुरुषों के लिए अलग से व्यवस्था की बात कही है.

किशनपुर हत्याकांड में फाॅरेंसिक एक्सपर्ट करेगी पुनः जांच, महिला आयोग के व्यय पर

इस पर पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने गोलबाजार में जल्द ही व्यवस्थित मूत्रालय का निर्माण किया जाएगा. पालिका अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग को प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष भरतलाल खत्री, सचिव गोपी पाटकर, छन्नूलाल साहू, मकसूद खान, नबी बक्श, छेदीलाल राठौर तथा गोलू मदनकार उपस्थित थे.

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण देश के 600 जिला में कल से प्रारंभ

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण देश के 600 जिला में कल से प्रारंभ
all fail foto

दिल्ली -प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई 3.0) के तीसरे चरण का कल देश के सभी राज्यों के 600 जिलों में शुभारम्भ किया जाएगा। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) की अगुआई वाले इस चरण में नए-युग और कोविड से संबंधित कौशल पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

आठ लाख उम्मीदवारों को प्रशिक्षण

स्किल इंडिया मिशन पीएमकेवीवाई 3.0 में 948.90 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 2020-2021 की योजना अवधि के दौरान आठ लाख उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देने की परिकल्पना की गई है। 729 प्रधानमंत्री कौशल केंद्र (पीएमकेके), स्किल इंडिया के तहत सूची में शामिल गैर-पीएमकेके प्रशिक्षण केंद्र और 200 से अधिक आईटीआई कुशल पेशेवरों का एक मजबूत पूल बनाने के लिए पीएमकेवीवाई 3.0 प्रशिक्षण शुरू करेंगे।

16 जनवरी के लिए कोविड वैक्सीन की पहली खेप महासमुंद पहुंची

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण देश के 600 जिला में कल से प्रारंभ

किशनपुर हत्याकांड में फाॅरेंसिक एक्सपर्ट करेगी पुनः जांच, महिला आयोग के व्यय पर

पीएमकेवीवाई 1.0 और पीएमकेवीवाई 2.0 से प्राप्त प्रशिक्षण के आधार पर मंत्रालय ने मौजूदा नीति सिद्धांत के अनुरूप और कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित हुए कौशल इकोसिस्टम को ऊर्जा प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण के इस नए संस्करण में सुधार किया है।

15 जुलाई, 2015 को हुआ था शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 जुलाई, 2015 को “स्किल इंडिया मिशन” का शुभारम्भ किया था। इस मिशन को भारत को विश्व की ‘स्किल कैपिटल’ बनाने के दृष्टिकोण से एक प्रमुख योजना पीएमकेवीवाई के शुभारम्भ से जबरदस्त गति प्राप्त हुई है।

देश में कहीं भी आकाशवाणी का कोई भी केन्‍द्र बंद नहीं किया जा रहा है-प्रसार भारती

इस चरण की शुरुआत कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय करेंगे। इस अवसर पर राज्य मंत्री, राज कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन को कौशल विकास राज्य मंत्री और संसद सदस्य भी संबोधित करेंगें। इस आयोजन को कल दोपहर 12.30 बजे से मंत्रालय के इन सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर देखा जा सकता है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices