महासमुन्द-कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार आज राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा 13 जनवरी को जिले में 08 प्रकरणोें पर 457 बोरा धान अर्थात् (182.8किवंटल) धान के साथ एक वाहन ट्रेक्टर सोनालिका सोल्ड को भी जप्त किए है । इस तरह से जिले में जप्त वाहन की संख्या 12 हो गई है ।
राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा 1. तेजप्रताप ठाकुर पिता चैनसिंह ठाकुर, ग्राम अंसुला तहसील पिथौरा धान 110 बोरा 44 क्विंटल 2. राधेश्याम सिदार पिता रूपसिंह, ग्राम अंसुला तहसील पिथौरा धान 100 बोरा 40 क्विंटल 3. दौलत सिंह नेताम पिता मुकुतराम ग्राम अंसुला तहसील पिथौरा धान 60 बोरा 24 क्विंटल 4. टिकेश्वर साहू पिता पिताम्बर साहू, ग्राम बलौदा तहसील सरायपाली धान 40 बोरा 16 क्विंटल 5. बंशीधर पटेल पिता बुधलाल पटेल, ग्राम बाराडोली तहसील बसना धान 27 बोरा 10.8 क्विंटल 6. भुनेश्वर साव पिता ग्यास राम साव, ग्राम चंदखुरी तहसील बसना धान 32 बोरा 12.8 क्विंटल 7.नूराधन साहू पिता देवार्चन साहू, ग्राम पंडापारा तोषगांव वि.खं. सरायपाली तहसील बसना धान 58बोरा 23.20 क्विंटल एक ट्रेक्टर सोनालिका सोल्ड 8 उमेश साहू, ग्राम झालखम्हरिया तहसील महासमुन्द धान 30 बोरा 12 क्विंटल जप्त किया गया है । इस तरह से 08 प्रकरणोें पर 457 बोरा धान जप्त किया गया ।
जिले में अबतक 215 प्रकरण हुए दर्ज
13 जनवरी के 08 प्रकरण मिला कर अब तक जिले में कुल 215 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 10827 बोरा धान अर्थात् 4330.08 क्विंटल धान की जप्ती की गई है। इनमें 12 वाहन भी शामिल हैं। जिले में कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में तहसीलदार, थाना प्रभारी, खाद्य निरीक्षक की संयुक्त उड़नदस्ता टीम का गठन कर अवैध धान परिवहन और अवैध धान भंडारण पर लगातार निगरानी की जा रही है।
दिल्ली-26 जनवरी 2021 को राजपथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिल्ली के चार विद्यालयों के बच्चे और कोलकाता स्थित पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के लोक कलाकार भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के लिए रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने मिलकर 401 विद्यार्थियों और कलाकारों का चयन किया है, जिनमें 271 लड़कियाँ और 131 लड़के शामिल हैं।
इन छात्रों और कलाकारों का चयन डीटीईए सीनियर सेकेंडरी स्कूल (दिल्ली), माउंट आबू पब्लिक स्कूल (रोहिणी दिल्ली), विद्या भारती स्कूल (रोहिणी दिल्ली), राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बी-2, यमुना विहार, दिल्ली) और पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र (कोलकाता) से किया गया है।
आत्मनिर्भर भारतः माउंट आबू पब्लिक स्कूल (दिल्ली) और विद्या भारती स्कूल (दिल्ली) के कार्यक्रमों की थीम आत्मनिर्भर भारत के लिए दृष्टिकोण है। इस कार्यक्रम में 38 लड़कें और 54 लड़कियां भाग लेंगे। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 102 छात्राएं “हम फिट तो इंडिया फिट” विषय पर कार्यक्रम पेश करेंगी। ये कार्यक्रम 29 अगस्त 2019 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लॉन्च किए गए फिट इंडिया अभियान से प्रेरित है।
डीटीईए सीनियर सेकेंडरी स्कूल (दिल्ली) के 127 छात्र पारंपरिक वेशभूषा में तमिलनाडु के लोक नृत्य का प्रदर्शन करेंगे। पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, कोलकाता के 80 लोक कलाकार कलाहांडी, ओडिशा के लोकप्रिय लोक नृत्य बजासाल की शानदार प्रस्तुति देंगे।
13 जनवरी 2021 को आयोजित एक संवाददाता कार्यक्रम के दौरान गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनने पर युवा प्रतिभागियों ने खुशी ज़ाहिर की। उन्होंने कहा कि राजपथ पर गणमान्य अतिथियों के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलना किसी गर्व से कम नहीं है। हम जबर्दस्त उत्साह से भरे हुए हैं। कोविड-19 महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों के चलते इस साल बच्चों और लोक कलाकारों के तौर पर भाग लेने वाले प्रतिभागियों की संख्या को 400 तक सीमित किया गया है, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 600 से भी अधिक थी।
भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना जिले में शराब सेवन के फलस्वरूप हुई मौतों के मामले में अपने निवास पर उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, वाणिज्यिक कर एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर दीपाली रस्तोगी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुरैना की घटना अमानवीय और तकलीफ पहुँचाने वाली है। प्रदेश में मिलावट के विरुद्ध अभियान संचालित है, फिर भी यह दु:खद घटना हुई। मुख्यमंत्री ने इस मामले में मुरैना के कलेक्टर और एस.पी. को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र के एसडीओपी को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।
आबकारी अधिकारी को पूर्व में ही निलम्बित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। अन्य जिले भी सजग रहें। ऐसे मामलों में कलेक्टर, एस.पी. जिम्मेदार माने जाएंगे। दोषी अधिकारियों के विरुद्ध एक्शन भी लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटना पर मैं मूकदर्शक नहीं रह सकता। ड्रग माफिया के विरुद्ध सख्त अभियान जारी रहे। पूरे प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चले। अवैध शराब बिक्री पर पूरा नियंत्रण हो। ऐसा व्यापार करने वालों को ध्वस्त किया जाए।
मुख्यमंत्री चौहान ने पुलिस महानिदेशक से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मुरैना जिले में हुई घटना में उपयोग में लाई गई मिलावटी शराब के निर्माण केन्द्र और दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही के साथ ही संबंधित डिस्टलरी की जाँच के निर्देश भी दिए गए। मुख्यमंत्री ने आबकारी और पुलिस अमले की पद-स्थापना में निश्चित समयावधि के बाद परिवर्तन के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि डिस्टलरी के लिए पदस्थ आबकारी अमले और ओआईसी को ओवर टाइम दिए जाने की व्यवस्था में भी परिवर्तन किया जाए।
महासमुंद- कोविड वैक्सीन की पहली खेप यहां जिला मुख्यालय महासमुंद पहुंच चुकी है। पहली खेप में 5490 डोज़ मिले हैं। ज़िला टीकाकरण अधिकारी डॉ.अरविन्द गुप्ता ने बताया कि वैक्सीन की डोज़ को जिला स्तरीय कोल्ड स्टोरेज महासमुंद में इसे 2 से 8 डिग्री टेम्प्रेचर में सुरक्षित रखा गया है और सील किया गया। यह सब कार्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की देखरेख में किया गया।
इस माह की 16 तारीख से जिले में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ होगा। प्रथम चरण में जिला अस्पताल महासमुंद सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली और पिथौरा में लगाया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मी, मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पहले टीका लगाया जाएगा।
कलेक्टर डोमन सिंह के नेतृत्व में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में टीकाकरण के लिए ज़रूरी कार्य योजना तैयार की गई है। कोविड वैक्सीन लगभग 9000 हज़ार के करीब स्वास्थ्य कर्मियों सहित मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रथम चरण में चिन्हांकन किया गया है। धीरे-धीरे पूरे जिले में टीकाकरण अभियान का विस्तार किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय टीम कोल्ड चेन प्रभारी किशोर पटेल और होम गार्ड समरूराम बघेल वैक्सीन वैक्सीन लेने गये थे। सुरक्षा कर्मी भी साथ थे। रात में लगभग 9 बजे वैक्सीन लेकर महासमुंद पहुंच हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन.के मंडपे सहित सीएमएचओ कार्यालय में स्वास्थ्य चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लेकर पहुंची टीम का स्वागत किया और कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रखवाये। पहले दिन टीकाकरण वाले कर्मियों का चयन कर लिया गया हैं। एक दिन पूर्व उन्हें मोबाइल से सूचित कर वैक्सीन लगाने बुलाया जाएगा।
एमके शुक्ला-रायपुर-राजधानी के जोन 6 भाठा गांव के जोन कमिश्नर ने आज मठपुरैना रावतपुरा फेस टू कॉलोनी का निरीक्षण किया।उनके साथ प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव पूनम पांडे भी मौजूद रही पूनम पांडे ने कॉलोनी वासियों की समस्याओं से कमिश्नर को अवगत कराया कॉलोनी की दयनीय स्थिति को देखते हुए जोन कमिश्नर ने कालोनी की समस्याओं का जल्द निराकरण करने की बात कही।
क़ाँग्रेस ने घंटी थाली शंख बजाकर प्रदर्शन किया
रायपुर राजधानी के बूढ़ा तालाब पर आज निगम सभापति प्रमोद दुबे के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा घंटी थाली शंख बजाकर धरना स्थल पर प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से निगम सभापति प्रमोद दुबे शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे मो फ़हीम ब्लाक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी अशोक ठाकुर, माधव साहू, नवीन चंद्राकर ,सुनिता शर्मा, श्रीनिवास, शब्बिर खान ,शीत श्रिवास, यश साहू, सुयश शर्मा मुन्ना मिश्रा ,अविनय दुबे, नवीन शर्मा, दिवाकर साहू, क़ीमत दीप, कमलेश नाथवानी, पुष्पराज वैध्य, शेखर साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
करोड़ो रूपये निर्माण कार्यों की सौगात
रायपुर राजधानी के धरसीवा विधायक श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा ने आज धरसींवा विधानसभा क्षेत्र पथरी (खुडमुडी) में 67.31 लाख (सड़सठ लाख इक्तीश हजार रूपये) और तिल्दा ब्लाक इलदा में 37.67 लाख (सैतिश लाख सड़सठ हजार रुपए) विकास कार्य की बड़ी सौगात दी जिसका लोकार्पण विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने दोपहर 2 बजे जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सोलर पंप पर आधारित मिनी जल प्रदाय योजना के तहत लोकार्पण कर बड़ी सौगात दी ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डोमेश्वरी वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत, सुमन देवव्रत नायक जनपद पंचायत अध्यक्ष तिल्दा, रूपेश बघेल, सोना वर्मा जिला पंचायत सदस्य उतरा कमल भारती, जनपद पंचायत अध्यक्ष धरसींवा शेखर यादव, मानसिंह वर्मा जनपद सदस्य प्रिति भरत सोनी, दुलेश कुमार गिल्हरे ,सरपंच-पंच और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
महासमुंद-प्रभारी मंत्री एवं जिला आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने जीवन दीप समिति की बैठक ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में संचालित सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कोविड-19 वैश्विक महामारी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जहां चिकित्सक और स्टाॅफ की कमी है, उसका प्रस्ताव कलेक्टर के माध्यम से भेजा जाए ताकि इस पर जरूरी कार्यवाही कर स्टाॅफ की भर्ती की जा सके।
अस्पताल मानव जीवन से जुड़ा होता है। मरीज यहां अपने बेहतर ईलाज के लिए आता है। उसे अच्छे से अच्छा उपचार मिलें यह चिकित्सकों की ड्यूटी और कर्तव्य भी है। मंत्री ने कहा कि जिन स्वास्थ्य केन्द्रों में एक्स-रे मशीन खराब है, उन्हे तत्काल दुरूस्त कराए जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी जरूरी दवाईयाॅ और उपचार उपकरण हो यह सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। वहीं यह भी सुनिश्चित किया जाए चिकित्सक और स्टाॅफ समय पर उपस्थित हो। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि एनेस्थीसियोलाॅजिस्ट न होने के कारण मरीजों की जरूरी सर्जरी अस्पताल में नहीं हो पाती। इसके लिए खनिज न्यास निधि से राशि उपलब्ध कराई जा सकती है। इसके साथ ही अन्य जरूरी स्टाॅफ के लिए भी राशि मुहैया कराई जा सकती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाएं, कोविड-19, डेडीकेटेड कोविड हाॅस्पिटल की वर्तमान की स्थिति और उपलब्ध मानव संसाधन की जानकारी दी। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2020-21 की आय-व्यय की जानकारी से अवगत कराया।
बैठक में जिले के विधायक विनोद चंद्राकर, देवेंद्र बहादुर सिंह और किस्मत लाल नंद, जिला पंचायत की अध्यक्ष ऊषा पटेल और जिला प्रभारी मंत्री से नामांकित सदस्य, वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मण्डपे, डीपीएम रोहित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
महासमुन्द- छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने आज महासमुन्द में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों पर जन-सुनवाई की। सुनवाई में 16 प्रकरण रखे गये थे। जिसमें 13 प्रकरण सुनवाई के पूर्व रजामंदी होने के कारण नस्तीबद्ध किया गया। इसी प्रकार 07 प्रकरणों को भी रजामंदी एवं सुनवाई योग्य नही होने के कारण नस्तीबद्ध किया गया। महिला आयोग ने तीन साल पुरानें किशनपुर हत्याकांड मामलें को निष्पक्ष तरीकें से जांच कराने तथा महिला आयोग के व्यय पर फॅारेंसिक एक्सपर्ट डाॅ. सुनंदा ढेंगे को नियुक्त किया गया है।
फॅारेंसिक एक्सपर्ट नियुक्त
पिथौरा विकासखंड के आवेदकों ने पुलिस अधिकारियों एवं चार अन्य लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की। आवेदकों ने बताया कि किशनपुर हत्याकांड के मामलें में पुलिस अधिकारियों द्वारा समुचित जांच नहीं करने की जानकारी दी। इस प्रकरण पर महिला आयोग ने तीन साल पुरानें मामलें को निष्पक्ष तरीकें से जांच कराने तथा महिला आयोग के व्यय पर फॅारेंसिक एक्सपर्ट डाॅ. सुनंदा ढेंगे को नियुक्त किया गया है।
उनके सहयोग के लिए आयोग की अधिवक्ता शमीम रहमान एवं एसडीओपी अपूर्वा सिंह को दो माह के भीतर विस्तृत जांच कर रिपोर्ट आयोग को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इस सम्बंध में आवश्यकतानुसार न्यायालय से अनुमति प्राप्त किये जाने हेतु भी कार्यवाही किया जा सकेगा।
हुक्का पानी बंद की शिकायत
बसना विकासखंड के ग्राम जगत की आवेदिका पूर्व महिला सरपंच सुलोचना राजहंस ने चार अनावेदक के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना एवं गांव में किसी से भी बातचीत बंद करने तथा सामान लेनदेन बंद करने की शिकायत की थी। जिसमें वर्तमान सरपंच सहित तीन अन्य अनावेदकों द्वारा उनके खिलाफ गांव के लोगों से चर्चा, भेदभाव करने तथा सामग्री लेनदेन पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इस पर अनावेदकों ने बताया कि उनके खिलाफ इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है और भविष्य में भी इस तरह की कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा और उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि पूर्व महिला सरपंच के हुक्का पानी बंद नहीं किया गया है तथा उनके साथ गांव के सभी लोग बातचीत करेंगे। इस प्रकरण को महिला आयोग द्वारा समझाईश दी गई की भविष्य में अनावेदको द्वारा आवेदक के खिलाफ किसी भी तरह की प्रताड़ना की जाती है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
मानसिक प्रताड़ना एवं भरण पोषण की मांग
इसी तरह पिथौरा के आवेदिका ने पटवारी पुत्र को मानसिक प्रताड़ना एवं भरण पोषण की राशि दिलाने की मांग की। जिस पर आयोग ने अनावेदक को आपसी रजामंदी से प्रत्यके माह की पहली तारीख को 8,000 रूपए आवेदिका के खातें आरटीजीएस के माध्यम से जमा करने तथा स्वयं अपने विभाग में आवेदन देकर लिखित सहमति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा आवेदिका को अनावेदक के घर पर किसी भी प्रकार की दखल अंदाजी नहीं करने के निर्देश दिए।
दैहिक शोषण की शिकायत
इस पर दोनों पक्षों ने सहमति जताई। इसके अलावा पिथौरा के आवेदिका ने अनावेदक के खिलाफ दैहिक शोषण की शिकायत की थी। इस पर अध्यक्ष ने दोनो पक्षो को गंभीरता से सुनने के बाद पति-पत्नि को सुलह के साथ रहने की समझाईश दी। एक अन्य प्रकरण में महिला आवेदक ने दैहिक शोषण का आरोप लगाया। इस पर आयोग ने दोनों पक्षोें की बातों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर अनावेदिका को भरण-पोषण के लिए एकमुश्त 1,60,000 (एक लाख 60 हजार रूपए) की राशि देने के निर्देश दिए। इस पर आवेदक एवं अनावेदिका पक्ष ने आयोग के समक्ष आपसी रजामंदी में तलाक लेने की बात भी स्वीकार की।
महिलाओं को दी गई समझाइश
डाॅ. नायक ने महिलाओं को समझाईश देते हुए कहा कि घरेलू आपसी मनमुटाव का समाधान परिवार के बीच किया जा सकता है। घर के बड़े बुजुर्गों का सम्मान एवं आपसी सामंजस्य सुखद गृहस्थ के लिए महत्वपूर्ण है। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सुनवाई में मुख्य रूप से महिलाओं से मारपीट, मानसिक, शारीरिक, दैहिक प्रताड़ना, कार्यस्थल पर प्रताड़ना, दहेज प्रताड़ना, से संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर जोगेन्द्र कुमार नायक अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक मेघा टेम्बुलकर, डिप्टी कलेक्टर बी एस मरकाम, सीमा ठाकुर, प्रशिक्षु डीएसपी अपूर्वा सिंह, शासकीय अधिवक्ता शमीम रहमान सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
दिल्ली-प्रसार भारती ने देश के विभिन्न मीडिया केन्द्रों की, आकाशवाणी के कई केन्द्र बंद होने के संबंध में जारी भ्रामक खबरों पर गंभीर रुख अख्तियार करते हुए स्पष्ट किया है कि इस तरह की रिपोर्टें बेबुनियाद और तथ्यात्मक दृष्टि से गलत हैं।
प्रसार भारती ने बताया कि किसी भी राज्य अथवा केन्द्र शासित प्रदेश में कहीं भी आकाशवाणी के किसी भी केन्द्र का स्तर न तो कम किया जा रहा है और न ही बदला जा रहा है। साथ ही बताया कि आकाशवाणी के सभी केन्द्र स्थानीय प्रतिभाओं को सामने लाने के आकाशवाणी के अभियान को आगे बढ़ाते हुए भाषाई, सामाजिक-सांस्कृतिक और आबादी की विविधता का ध्यान रखते हुए स्थानीय कार्यक्रमों का निर्माण जारी रखेंगे।
प्रसार भारती ने घोषणा की कि वह आकाशवाणी, ऑल इंडिया रेडियो और एआईआर नेटवर्क को अधिक मजबूत बनाने की अपनी योजना पर काम करते हुए 2021-22 में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को आगे बढ़ाएगी और देश भर में 100 से ज्यादा नए एफएम रेडियो ट्रांसमीटर स्थापित कर अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी।
एआईआर नेटवर्क विश्व का सबसे बड़ा लोक सेवा प्रसारक नेटवर्क है जिसके देश भर में कई सौ केन्द्र और सैकड़ों रेडियो ट्रांसमीटर्स हैं। यह कई मोड में जैसे स्थलीय एनालॉग रेडियो (एफएम, मीडियम वेव, शॉर्ट वेव), सैटेलाइट डीटीएच रेडियो (डीडी फ्री डिश डीटीएच) और इंटरनेट रेडियो (आईओएस/एंड्रॉइड पर न्यूज ऑन एयर एप) – काम करता है।
डीडी फ्री डिश डीटीएच सेवा में 48 सैटेलाइट रेडियो चैनल उपलब्ध हैं। देश भर से स्थानीय और क्षेत्रीय कलाकार इस देशव्यापी मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।
न्यूज ऑन एयर एप पर करीब 200 लाइव रेडियो स्ट्रीम्स हैं। प्रसार भारती ने विश्व के विभिन्न देशों के 2.5 मिलियन से ज्यादा श्रोताओं को इन 200+ लाइव रेडियो स्ट्रीम्स तक पहुंच उपलब्ध कराकर ‘वोकल फॉर लोकल’ को नया वैश्विक अर्थ दिया है। 2020 के दौरान इसे 300 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले।
प्रसार भारती एफएम रेडियो के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी विकल्पों के परीक्षण के काम में भी काफी आगे बढ़ चुका है और देश में डिजिटल एफएम रेडियो का शुभारंभ करने के लिए मानक प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की ओर अग्रसर है।
नर्रा-भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्पोरेशन के एम.डी.और सी.ई.ओ. अभिषेक सिंह ने युवा दिवस के अवसर पर किया 12 जनवरी को जारी परिणाम में फेस 2 के लिए देश भर के टॉप 125 छात्रों की सूची की जारी। छत्तीसगढ़ से चयनित 9 छात्रो मे सर्वाधिक, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा के 7छात्रो ने जगह बनाकर स्वर्णिम इतिहास रचा है,जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है.
शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष विजय शंकर निगम ने बताया कि जब जून महीने में लॉकडाउन के समय स्कूल बंद थे तब राज्य के हजारों बच्चो ने इस कार्यक्रम के लिए अपना पंजीयन कराया,तथा ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त किया।उस समय नर्रा स्कूल के प्राचार्य सुबोध कुमार तिवारी के मार्गदर्शन एवम् तकनीकी निर्देशन में छात्रों ने अपनी तैयारी की और यह उपलब्धि अर्जित किया है।
सुबोध कुमार तिवारी व्याख्याता जिनका मार्गदर्शन मिला
क्या है कार्यक्रम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर यूथ ?
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा विश्व के प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर कंपनी इंटेल के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम ए.आई. फॉर यूथ में देश के केवल सरकारी स्कूलों के छात्रों को नवीनतम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से रूबरू कराने तथा उनके द्वारा समाज के समस्याओं का ए.आई. के उपयोग से समाधान
ढुंडने के लिए यह कार्यक्रम चलाया गया।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है?
इंसानों में ये गुण प्राकृतिक रूप से पाया जाता है, कि उनमें सोचने-समझने और सीखने की क्षमता होती है ठीक उसी तरह एक ऐसा सिस्टम विकसित करना जो आर्टिफिशियल तरीके से सोचने, समझने और सीखने की क्षमता रखता हो और व्यवहार करने और प्रतिक्रिया देने में मानव से भी बेहतर हो, उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहते हैं।
असल में कृत्रिम बुद्धिमत्ता एक ऐसा अध्ययन है जिसमें ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित किया जाता है, जिससे एक कंप्यूटर इंसान की तरह और इंसान से भी बेहतर प्रतिक्रिया (रेस्पॉन्स) दे सके। एक्सपर्ट सिस्टम, गेम प्लेयिंग, स्पीच रिकग्निशन, नेचुरल लैंग्वेज, कंप्यूटर विज़न, न्यूरल नेटवर्क, रोबोटिक्स, फाइनेंस, कंप्यूटर साइंस, वेदर फोरकास्ट और एविएशन AI के मुख्य एप्लीकेशन हैं। AI ने इंसानों के काम को बहुत आसान बना दिया है। जो काम 100 इंसानी दिमाग मिलकर करते हैं उसे एक मशीन कुछ ही घंटो में कर देती है। नर्रा के छात्रों ने कृषि, ग्रामीण अर्थवयवस्था, ग्रामीण स्वास्थ्य से सम्बन्धी समस्याओं के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहायता से समधन हेतु कार्य करेंगे इंटेल के साथ मिलकर।
छत्तीसगढ़ से चयनित छात्रों के नाम:-
1 वैभव देवांगन 2. धीरज यादव 3.घनश्याम निषाद 4. यमुना यादव 5. हिमांशी देवांगन 6. परमेश्वरी यादव 7. गोपिका देवांगन- सभी नर्रा स्कुल से है 8.अंजलि निर्मलकर, लेंजवारा, जिला बेमेतरा 9.अंकिता नामदेव, शासकीय गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल रायपुर से चयनित हुए है
चयन सूची से शिक्षा मंत्री हुए प्रभावित
सरकारी स्कूल के बच्चो के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य के 9 छात्रों के चयन से राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम प्रभावित हुए हैं। उन्होंने महासमुंद जिले के शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा से एक साथ 7 छात्रों के चयन पर विद्यालय के व्याख्याता सुबोध कुमार तिवारी को फोन में चयनित छात्रों एवम् विद्यालय परिवार को उनके मेहनत के लिए बधाई देते हुए आगे के लिए शुभकामनाएं दी है।
छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव, शिक्षा एवं विधायक खल्लारी द्वारकाधीश यादव ने भी इस उपलब्धि के लिए शाला परिवार को बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। जिला शिक्षा अधिकारी, राॅबर्ट मिंज, सहायक संचालक हिमांशु भारती सहायक संचालक सतीश नायर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, के. आर कोवाची ने भी शाला की इस उपलब्धि के शुभकामना देते हुए शाला एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
विद्यालय नर्रा की इस उपलब्धधि के लिए शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष विजय शंकर निगम, शाला में विधायक प्रतिनिधि उमेश जैन , सरपंच गोपाल किशन पटेल , उपसरपंच नूरेन्द्र साहू डा आनंद वर्गीस दिलीप गुप्ता, मेघनाथ यादव, मुबारक खान, तामेश्वर पटेल, ललित पटेल पूर्णिमा धरम पटेल, प्रेमलता रूपेन्द्र साहू,डेरहा दीवान,
विद्यालय के शिक्षकों तथा जिला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद महासमुंद के जिला संयोजक जगदीश सिन्हा,हेमेंद्र आचार्य एवं अन्य सदस्यों ने शुभकामनाऐं दी है।
बलौदाबाजार- देश के दस राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के साथ ही जिले में विशेष सतर्कता रखते हुए पशुधन विकास विभाग द्वारा पक्षियों में असमान्य मृत्यु अथवा बिमारी की सतत् निगरानी हेतु त्वरित कार्रवाई दल(रैपिड रिस्पांस टीम) गठित की गई है।
टीम के सदस्य के रूप में नियुक्त डाॅ. तरूण सोनवानी मोबाईल फोन 76975-75232, डाॅ.एल.एन.जायवाल मोबाईल नम्बर 96178-63118 तथा राजेश कुमार वर्मा मोबाईल नम्बर 97533-11484 को पक्षियों के असामान्य मृत्यु की सूचना दी जा सकती है। विकासखण्ड के मैदानी अमले को क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कुक्कुट फार्म, प्रवासी पक्षियों के जलाशय, बैकयार्ड कुक्कुट, बतख, जंगली पक्षियों में किसी भी प्रकार के रोग प्रकोप अथवा मृत्यु पर सतर्कता रखने निर्देशित किया गया है।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डाॅ. चन्द्रकांत पाण्डेय ने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पक्षी पालकों, मांस तथा अण्डा उपभोक्ताओं के जागरूकता हेतु दिशा-निर्देश जारी किया गया है। इस हेतु मोबाईल उपभोक्ताओं के लिए गूगल प्ले स्टोर से एक्शन बर्ड फ्लू एप्प डाउनलोड कर सामान्य जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।
बर्ड फ्लू एक वायरस जनित रोग है, जो मुर्गियों के साथ-साथ बतख तथा अन्य पक्षियों में गंभीर सांस की बीमारी और मौत का कारण बन सकता है। यह कभी-कभी मनुष्यों को भी प्रभावित कर सकता है। संक्रमित पक्षियों या दूषित कर्मिकों और उपकरणों के आवागमन से कुक्कुट घरों में बर्ड फ्लू का प्रसार होता है। वन्य प्रवासी पक्षियों का मल अथवा पंखों के साथ संपर्क से भी बर्ड फ्लू के संक्रमण की संभावना बढ़ सकता है। पूरी तरह से पके हुए मांस और अण्डे के सेवन से बर्ड फ्लू मनुष्यों में नहीं फैलता है।
राज्य अथवा जिले में अब तक बर्ड फ्लू के कोई प्रकरण नहीं प्राप्त हुए है। कुछ जिलो में नमूने परीक्षण हेतु भोपाल भेजे गये थे जिनमें जिला बालोद से भेजा गया नमूनों में बर्ड फ्लू नहीं पाया गया है। छुटपुट पक्षियों के मरने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसमें अम्बुजा काॅलोनी में कुछ कौवों की मृत्यु पश्चात सेम्पल लिया गया है। रेण्डम सेम्पलिंग हेतु कुछ मुर्गी फार्म व ग्रामों से भी नमूनें लिए गए हैं। जिसे परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है। सतर्कता के तौर पर अन्य राज्यों से पक्षियों के परिवहन नही करने की सलाह दी गई है।
बैकयार्ड, जंगली अथवा प्रवासी पक्षियों पर भी निगरानी के साथ ही पक्षियों के विक्रय स्थल पर भी विक्रतोओं को जागरूक व सतर्क रहने कहा जा रहा है। जिले के समस्त संस्थाओं में बर्ड फ्लू के के बारे में सर्तक रहने तथा विशेष सांवधानियाँ बरतने हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये। विशेष कर वन अंचल के ग्रामों में साथ ही मैदानी अमले को निर्देश जारी किये गये है कि वन विभाग के अधिकारी-कर्मचिारियों से सतत् समन्वय बनाकर प्रतिदिन बर्ड फ्लू के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत करें ।संकलित रिपोर्ट को प्रतिदिन संचानालय भेजा जा रहा है।