मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 28 वाहन चालकों के खिलाफ की गई चालानी कार्यवाही

महासमुंद-यातायात पुलिस महासमुंद द्वारा आज नेशनल हाईवे 353 बागबाहरा रोड में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 28 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। इसके साथ ही नेशनल हाईवे 53 पर थाना पटेवा के साथ संयुक्त कार्यवाही कर कुल 34वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट ले तहत कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 63वाहन चालकों पर कार्यवाही कर कुल 21,000रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।

https;-मात्र एक घंटे में पहुंचा बांबे ब्लड ग्रुप रक्तदाता कैंसर मरीज के पास

https;-रोज़गार कार्यालय में 4 मार्च को प्लेसमेन्ट केम्प निजी कम्पनियों में 74 पदों पर होगी भर्ती

संपूर्ण कार्यवाही में 28 प्रकरण बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालको के विरुद्ध, 09प्रकरण वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप न लगा होने पर,04 प्रकरण माल वाहक में सवारी ले जाने वाले वाहनों पर,01 प्रकरण खतरनाक ढंग से वाहन चलाने पर,04प्रकरण दो पहिया वाहनों में तीन सवारी ले जाने पर,09 प्रकरण यातायात नियमों का उल्लघंन करते पाते जाने पर,03प्रकरण ओवर हाईट माल ले जाने वाले वाहनों पर,06प्रकरण शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्यवाही की गई। इसी तरह जिले के सभी थाना व् चौकियों में वाहन चेकिंग की कार्यवाही की गई, बिना हेलमेट पहने दुपहिया चालको को हेलमेट पहनने ,यातायात नियमो के पालन एवम चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर चलने की समझाइश दिया गया।

https;-वन्य प्राणियों के अंगों की तस्करी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST