Home Blog Page 406

भारत में दुर्लभ चीटी वंश की दो नई प्रजातियों की खोज की गई

भारत में दुर्लभ चीटी वंश की दो नई प्रजातियों की खोज की गई

दिल्ली-भारत में दुर्लभ चीटी वंश की दो नई प्रजातियों की खोज की गई है। केरल और तमिलनाडु में पाई गई चीटी वंश उकेरिया की प्रजातियां इस दुलर्भ वंश की विविधता को बढ़ाती हैं। वे एंटेनल खंडों की संख्‍या के आधार पर समान वंश से विभिन्‍न हैं।

उनमें से एक केरल के पेरियार बाघ अभ्‍यारण में पाई गई जिसका नाम भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग  के एक स्‍वायतशासी संस्‍थान जवाहर लाल नेहरू एडवांस्‍ड साइंटिफिक रिसर्च सेंटर के एक प्रख्‍यात विकासमूलक जीवविज्ञानी प्रोफेसर अमिताभ जोशी के सम्‍मान में उकेरिया जोशी रखा गया है।

बर्ड फ्लू को लेकर एहतियात जरूरी,पोल्ट्री फार्म के संचालकों को दिया गया प्रशिक्षण

नई प्रजातियों का नाम पारंपरिक रूप से कुछ विशिष्‍ट गुण या स्‍थान पर रखा जाता है लेकिन अक्‍सर जीव विज्ञान, विशेष रूप से विकासमूलक और ओर्गेनिस्‍मल जीव विज्ञान, इकोलॉजी या सिस्‍टेमैटिक्‍स के क्षेत्रों में उनके अनुसंधान योगदानों के सम्‍मान के एक माध्‍यम के रूप में वैज्ञानिकों के नाम पर रखा जाता है।

दो नई प्रजातियों में, पहली इस दुर्लभ वंश के बीच दस-सखंडित एंटिना के साथ देखी गई थी और इनकी खोज पटियाला के पंजाबी विश्‍वविद्यालय के प्रोफेसर हिमेन्‍दर भारती के नेतृत्‍व में एक टीम द्वारा की गई थी। इस खोज को जूकीज जर्नल में प्रकाशित किया गया है।

स्‍वदेश में निर्मित स्‍मार्ट एंटी एयरफील्‍ड वेपन का सफल उड़ान परीक्षण

इस वंश का वर्तमान में प्रतिनिधित्‍व 14 प्रजातियों द्वारा किया जाता है, जिनमें से आठ के पास नौ सखंडित एंटिना होते हैं जबकि पांच के पास 11 सखंडित एंटिना और हाल ही में एक प्रजाति आठ सखंडित एंटिना के साथ रिपोर्ट की गई है।

भारत में अभी तक इस वंश का प्रतिनिधित्‍व क्रमश: नौ और ग्‍यारह सखंडित एंटिना के साथ दो प्रजातियों द्वारा की गई है। दस सखंडित एंटिना के साथ हाल ही में खोज की गई चीटी प्रजातियां एक पुरानी वंशावली को स्‍थापित करती हैं जिनमें एक ऐसी प्रजाति है जो चीटी उपपरिवार के बीच एकमात्र मॉडल जीव के रूप में उभरती है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

 

गणतंत्र दिवस-2021-फुल ड्रेस रिहर्सल होगी रविवार को सुबह 9.00 बजे

गणतंत्र दिवस-2021-फुल ड्रेस रिहर्सल होगी रविवार को सुबह 09 बजे

महासमुंद-जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस-2021 की फुल ड्रेस रिहर्सल कल रविवार 24 जनवरी को होगी। रिहर्सल सुबह 9.00 बजे शुरू होगी। 26 जनवरी को कोरोना के चलते झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम नही होंगे। कलेक्टर    मिनी स्टेडियम पहुँच कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक और एस.डी.एम सुनील चंद्रवंशी मौजूद थे।

कलेक्टर डोमन सिंह ने आज शाम महासमुंद शासकीय महाप्रमु वल्लभाचार्य महाविद्यालय (मिनी स्टेडियम) पहुँच कर गणतंत्र दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने मंच व्यवस्था सहित अतिथियों के बैठने की जगह भी देखी। कलेक्टर ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किए जाने हेतु की गई तैयारियों के बारे में जानकारी लेकर जरूरी दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए गए।उन्होंने अतिथियों को आमंत्रण पत्र वितरण समय पर करने कहा।

गणतंत्र दिवस-2021-फुल ड्रेस रिहर्सल होगी रविवार को सुबह 09 बजे

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। मालूम हो कि कोराना वायरस ( कोविड-19) संक्रमण को देखते राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को पालन किया जाएगा। कोविड-19 को ध्यान मे रखते हुए मार्च पास्ट, परेड एवं परेड का निरीक्षण नहीं होगा अपितु मुख्य अतिथि को जिला पुलिस बल, नगर सेनानी या अन्य बल द्वारा (गार्ड आफ आनर) सलामी दी जाएगी। एनसीसी एवं स्काउट गाईड के बच्चें इस सलामी में शामिल नहीं होगें।

प्रभारी मंत्री बूढ़ादेव महोत्सव में शामिल होंगे

महासमुन्द-वाणिज्य एवं उद्योग तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा रविवार 24 जनवरी को महासमुन्द जिले के बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम भोथा में बूढ़ादेव महोत्सव में शामिल होगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राजधानी रायपुर से अपराह्न 12.00 बजे प्रस्थान कर अपराह्न 01.30 बजे विधायक निवास बागबाहरा पहुंचेंगे।

प्रभारी मंत्री वहां से अपराह्न 02.30 बजेे प्रस्थान कर अपराह्न 03.00 बजे बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम भोथा पहुँचकर बूढ़ादेव महोत्सव में शिरकत करेंगे। इसके उपरांत वे सायं 05.00 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

बर्ड फ्लू को लेकर एहतियात जरूरी,पोल्ट्री फार्म के संचालकों को दिया गया प्रशिक्षण

महतारी दुलार योजना के क्रियान्वयन में बलौदाबाजार जिला को मिला प्रथम स्थान

बलौदाबाजार-राज्य के तीन जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के साथ ही अब जिले में बर्ड फ्लू को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी को लेकर आज पशु चिकित्सकों के द्वारा पोल्ट्री फार्म के संचालकों के साथ बैठक कर जरुरी जानकारी के साथ बचाव सम्बंधित प्रशिक्षण प्रदान दिए गए है।

दिया गया प्रशिक्षण

जिले के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ उपेन्द्र रात्रे,डॉ संतोष साहू, डॉ चंद्रकिरण गायकवाड के द्वारा अलग अलग सत्रों में कुक्कुट फार्म के संचालको एवं विक्रेताओं को जैव सुरक्षा मानको, पोल्ट्री फार्म में सेनिटाईजर का उपयोग, उपशिष्टों के उचित निपटान,बीमार पक्षियोें के लक्ष्ण,मास्क का उपयोग, बर्ड फ्लू से बचाव के उपाय सम्बंधित विषय में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इसके साथ ही प्रभावित जिलों से किसी भी प्रकार कुक्कुट का परिवहन न करने एवं किसी प्रकार के पक्षियों में असामान्य बीमारी अथवा मृत्यु की सूचना अपने निकटतम पशु चिकित्सालय को प्रदान करने के निर्देश दिए गए है।

टेण्डर प्रक्रिया में गड़बड़ी पर मंत्री ने किया नगर पालिका सीएमओं को निलंबित-

इसके साथ ही यदि स्वंय को सर्दी खासी बुखार के लक्ष्ण हाने पर तुरंत जांच करवाने के निर्देश दिए गए है। इस प्रशिक्षण में बर्ड फ्लु एप डाउनलोड करवाया गया तथा अधिक से अधिक विक्रताओं उपभोक्ताओं तक इसे प्रसार किये जाने कहा गया है। जिससे कुक्कुट पालको,विक्रताओं, उपभोक्ताओं को बर्ड फ्लु के संबंध में सही जानकारी प्राप्त हो सके व अनावश्यक भ्रम व अफवाहों से बचा जा सकता है।

जिले में अभी पुष्टि नही

उप संचालक पशुधन विभाग डॉ सी के पाण्डेय ने संचालकों को बताया की वतर्मान में जिले में कही भी बर्ड फ्लु की पुष्टी नही हुई है तथा कुक्कुट विक्रय पर कोई प्रतिबंध नही किया गया है। इसके साथ ही उपभोक्ताओ को बताया जा रहा है की पूरी तरह से पके हुए मांस और अण्डे के खाने से बर्ड फ्लू मनुष्यों में नही फैंलता है। इस प्रशिक्षण में स्वास्थ विभाग,वन विभाग, खाद्य विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में अर्जुनी,भरसेलस, शुक्लाभाठा बलौदाबाजार केश डबरी के कुक्कुट फार्म संचालको,विक्रता श्री शकील खान,बाबर,जावेद खान , अमिन खान सहित बहुत से लोग उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

श्रीमद्भागवत-मित्रता में होना चाहिए त्याग व समर्पण का भाव-वर्षा नागर

श्रीमद्भागवत-मित्रता में होना चाहिए त्याग व समर्पण का भाव-वर्षा नागर

महासमुंद- उज्जैन की अंतर्राष्ट्रीय संत देवी वर्षा नागर ने कहा कि मित्रता में त्याग व समर्पण का भाव होना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण ने सच्ची मित्रता का पाठ पढ़ाया है। वहीं सुदामा ने समर्पण भाव से भक्ति की जिस पर सुदामा को भक्ति का प्रसाद गरीबी दूर होने के साथ उन्हें मिला। श्रीकृष्ण-सुदामा प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।

ग्राम केशवा में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण भक्ति सत्संग एवं ज्ञान यज्ञ सप्ताह में शनिवार को संत देवी वर्षा नागर ने भागवत कथा में श्रीकृष्ण और सुदामा चरित्र का वर्णन किया। सुदामा चरित्र की कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि समर्पण भाव से जो भक्त भक्ति करते हैं उन पर भगवान की कृपा बनी रहती है।

संत वर्षा नागर ने कहा कि ब्राम्हण सुदामा दिखावा नहीं करता था। वह गरीब था गरीबी में खुश था। पत्नी सुशीला ने सुदामा से यह कहा कि श्रीकृष्ण जब तुम्हारे दोस्त हैं तुम मिलने क्यों नहीं जाते। तुम्हारे बाल सखा हैं भगवान, अपनी दशा सही हो जाएगी। पत्नी के कहने पर सुदामा द्वारिका गए। साथ में दो मुट्ठी चावल लेकर गए।

“पोस्टर,आज को जी लें व् जरूरत “महेश राजा की लघु कथाए

श्रीमद्भागवत-मित्रता में होना चाहिए त्याग व समर्पण का भाव-वर्षा नागर

द्वारिका पहुंचने से पहले उनके पैरों पर छाले भी पड़ गए और बेहोशी की हालत में पहुंच गए। तब भगवान गरूड़ ने उन्हें द्वारिकापुरी पहुंचाया। उन्होंने वहां पर कुछ भी नहीं मांगा, फिर भी भगवान श्रीकृष्ण ने सब कुछ सुदामा को दे दिया। इस दौरान दीवाना तेरा आया, मोहन तेरी गली में…भजन पर श्रद्धालू झूम उठे। कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पहुंचे थे।

रविवार को भागवत कथा का समापन

16 जनवरी से आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण भक्ति सत्संग एवं ज्ञान यज्ञ सप्ताह का समापन रविवार को होगा। आयोजक दिलीप चंद्राकर व राजेश चंद्राकर ने बताया कि समापन के दिन रविवार को भंडारा का आयोजन किया गया है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

“पोस्टर,आज को जी लें व् जरूरत “महेश राजा की लघु कथाए

महेश राजा की लघुकथा उपयोगिता के साथ पढिए अन्य लघुकथा

महासमुंद:-जिले के प्रसिद्ध लघु कथाकार महेश राजा की लघु कथाए-पोस्टर,आज को जी लें व् जरूरत सुधि पाठकों के लिए उपलब्ध है ।

पोस्टर

नेताजी के नगर आगमन पर वे माला लिये सबसे अग्रिम पंक्ति मे खडे थे। पिछली बार जब विरोधी पार्टी के नेता आये थे,तब भी उनका स्वागत फूलमाला से इन्होंने किया था। मैंने जब उन्हें यह बात याद दिलायी तो वह बोले ,-“आप तो आदमियों की बात कर रहे है। भाई साहब हम आदमी नहीं रहे।”

थोडी देर तक सोचने के बाद बोले,-“हम तो इन नेताओं के पोस्टर है…जब तक इनके साथ चिपके रहेंगे, लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते रहेंगे।”

आज को जी लें

रीमा कालेज से थकी माँदी घर पहुंची, कुक जिसे वह आंटी कहती थी। भोजन बनाने आ गयी थी, उसे अदरक वाली चाय बनाने को कह रीमा वाशरूम चली गयी।

फ्रेश होकर किचन में आयी। देखा दोपहर की दोनों सब्जियां बची हुयी थी। माँ जी की तबियत ठीक न होने से उन्होंने नहीं खाया होगा उसने आंटी को कहा,दोनों सब्जियां गर्म कर घर ले जाईयेगा।

रीमा का दिल ऐसा ही था। गरीबों का पेट भरे। इससे ज्यादा खुशी क्या होगी। वह अपनी सैलरी का खासा हिस्सा सगे संबंधी और अपनों के लिये छोटे छोटे उपहार खरीदती। बाँटती।उसे संतोष होता।

अच्छी या बुरी संगति का असर व्यक्ति के जीवन में पड़ता है-वर्षा नागर

 "पोस्टर,आज को जी लें व् जरूरत "महेश राजा की लघु कथाए

घर में रूपयों की कमी न थी।मायके में भी पिता ने शिक्षक होने के बावजूद उसे कोई अभाव होने.न दिया था। उसका हाथ खुला ही रहा। यहाँ तो सबकुछ है। बड़ी कोठी है। गाड़ी है। डा्ईव्हर है दो मेड है। अन्य खर्च है। बचत का तो सवाल ही नहीं पैदा होता।

वह सोच रही थी। बच्चों के लिए नये कपड़े खरीदने है। पतिदेव को मनायेगी कि कल शहर पहुँच कर खरीदी कर लें। आंटी पूछ रही थी। बेटू के लिये मटर पुलाव बना दें। उसने हँस कर हामी भरी। कहा,आंटी आप भी खाना खाकर जाना। रीमा ऐसी है,उसका मानना था कि कल किसने देखा। अतीत को ज्यादा सोचना ठीक नहीं। बस….आज को जी लें।

जरूरत

वे गाँव के घर में स्थित बगिया के पौधों को पानी पिला रही थी। तभी मोबाईल की घंटी बज उठी। गाँव में नेटवर्क कम ही मिलता था।

शहर से बेटे का फोन था, कह रहा था,खुशी अब बड़ी हो गयी है।आपको बहुत याद करती है। खुशी के साथ के लिये हमने एक बच्चा प्लान किया है,वीना प्रेगनेंट है,और माँ इस बार घर की आया भी ठीक नहीं है। कोई सही मेड़ भी नहीं मिल रही है। तुम तो जानती हो,मुझे ज्यादा छुट्टी नहीं मिलती, वीनू भी आखिर में ही लीव लेगी। तुम्हारी बहुत जरूरत है,शीध्र आ जाओ।

टेण्डर प्रक्रिया में गड़बड़ी पर मंत्री ने किया नगर पालिका सीएमओं को निलंबित-

 "पोस्टर,आज को जी लें व् जरूरत "महेश राजा की लघु कथाए

फोन रख कर वे सोच रही थी, खुशी के समय वह पूरे तीन माह शहर रही थी। वे गाँव की थी। उन्हें शहरी वातावरण पसंद न था।बेटा तो रचबस गया था। होली दिवाली में फोन आते। एक बार गर्मियों में वह खुशी को लेकर आया था। बहु तब भी नहीं आयी थी।

उन्हें पर्याप्त पेंशन मिलता,घर की खेती थी। दो चाकर सारा काम करते। वे पूरा समय अध्ययन और अध्यात्म में लगाती थी। एक बार मन हुआ,बेटे से कह दे,नहीं आ पाऊँगी.तू अपनी व्यवस्था कर ले,परंतु मोहवश न कह पायी। उसने रामू काका से कह कर अपने जाने की तैयारी शुरु कर दी।

महेश राजा,वसंत 51,कालेज रोड.महासमुंद-छत्तीसगढ़

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

अच्छी या बुरी संगति का असर व्यक्ति के जीवन में पड़ता है-वर्षा नागर

श्रीमद्भागवत-मित्रता में होना चाहिए त्याग व समर्पण का भाव-वर्षा नागर

महासमुंद- उज्जैन की अंतर्राष्ट्रीय संत देवी वर्षा नागर ने कहा कि मनुष्य को सदैव अच्छी संगति करनी चाहिए। अच्छी या बुरी संगति का असर व्यक्ति के जीवन में पड़ता है। बुरी संगति के कारण जहां दानवीर कर्ण को मृत्यु मिली वहीं अच्छी संगति के कारण विभिषण का उद्धार हो गया।

ग्राम केशवा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान संत देवी वर्षा नागर ने हमारे जीवन में संगति का अहम रोल रहता है। अच्छे लोग बुरे लोगों की संगत में बुरे आदत पाल लेते हैं तो वहीं बुरे आदत वाले लोग भले लोगो के संगत में रहकर खुद को बिल्कुल बदल देते हैं। इसका बेहतरीन उदारण दानवीर कर्ण और विभिषण के प्रसंगों के माध्यम से दिया।

अच्छी या बुरी संगति का असर व्यक्ति के जीवन में पड़ता है-वर्षा नागर

संत देवी वर्षा नागर ने गोकूल में श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया। इस दौरान कृष्ण की लीलाओं का वर्णन सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने कालिया नाग नाथन लीला का भी वर्णन किया। जिसे संत ने उपदेशक प्रसंग बताया। उन्होंने बताया कि वृन्दावन के नजदीक यमुना नदी में एक कालिया नाम का विशालकाय नाग अपने परिवार सहित रहता था। नाग के जहर से यमुना नदी विषैली हो गई थी।

भगवान श्रीकृष्ण अपने बाल सखाओं के साथ यमुना नदी के तट पर खेल रहे थे। उनकी गेंद यमुना नदी में चली गई फिर श्रीकृष्ण ने गेंद लेने के लिये नदी में छलांग लगा दी। जहां उनका सामना कालिया नाग से हुआ। भगवान श्री कृष्ण ने कालिया नाग के मद का मर्दन कर उसे यमुना से जाने के लिये विवश कर दिया।

अच्छी या बुरी संगति का असर व्यक्ति के जीवन में पड़ता है-वर्षा नागर

भागवत कथा सुनने पहुंचे संसदीय सचिव

ग्राम केशवा में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में शुक्रवार को संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर कथा सुनने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में सुख शांति व समृद्धि की कामना की। उनके साथ सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, मानिक साहू, तोषण कन्नौजे आदि मौजूद थे।

रविवार को होगा का समापन

16 जनवरी से आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण भक्ति सत्संग एवं ज्ञान यज्ञ सप्ताह का समापन रविवार को होगा। आयोजक दिलीप चंद्राकर व राजेश चंद्राकर ने बताया कि समापन के दिन रविवार को भंडारा का आयोजन किया गया है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

स्‍वदेश में निर्मित स्‍मार्ट एंटी एयरफील्‍ड वेपन का सफल उड़ान परीक्षण

स्‍वदेश में निर्मित स्‍मार्ट एंटी एयरफील्‍ड वेपन का सफल उड़ान परीक्षण
fail-foto

दिल्ली-डीआरडीओ ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए स्‍वदेश में निर्मित स्‍मार्ट एंटी एयरफील्‍ड वेपन का कल 21 जनवरी, 2021 को ओडिशा तट से कुछ दूर सफल ‘कैप्टिव एंड रिलीज’ उड़ान परीक्षण किया। यह परीक्षण हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड के हॉक-I विमान के जरिए किया गया।

निरीक्षण के दौरान बंद मिले आंगनबाड़ी केंद्र, मानदेय काटने के दिए आदेश

इस स्‍मार्ट वेपन का एचएएल में निर्मित भारतीय हॉक-एमके132 विमान से सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया गया। डीआरडीओ द्वारा अब तक किए गए सफल परीक्षणों की श्रृंखला में एसएएडब्‍ल्‍यू का यह परीक्षण नौवां था। यह एक टेक्‍स्‍ट बुक परीक्षण था जिसने अपने सभी लक्ष्‍य हासिल किए। बालासोर स्थित अंतरिम परीक्षण अड्डे (आईटीआर) पर स्‍थापित टेलीमीट्री और ट्रैकिंग प्रणाली ने इस मिशन के सभी दृश्‍यों को कैमरे में कैद किया।

जो भगवान के चरणों में हारना जानता है, भगवान् उसे ही जीत दिलाते हैं-आचार्य मोनू महाराज

टेण्डर प्रक्रिया में गड़बड़ी पर मंत्री ने किया नगर पालिका सीएमओं को निलंबित-

स्‍मार्ट एंटी एयरफील्‍ड वेपन का डिजाइन और विकास डीआरडीओ के हैदराबाद स्थित रिसर्च सेंटर इमारत (आरसीआई) द्वारा स्‍वेदशी तौर पर किया गया है। यह 125 किलोग्राम वजन श्रेणी का स्‍मार्ट वेपन है जो कि स्‍थल पर शत्रु की एयरफील्‍ड सम्‍पत्तियों जैसे रेडार, बंकर, टैक्‍सी ट्रैक और रनवे को 100 किलोमीटर की दूरी से निशाना बना सकता है।

36 गढ़ के खाद्य प्रोसेसिंग उद्योग में तैयार प्रोडक्ट की पहली खेप भेजी गई विदेश

इसका उच्‍च सटीकता वाला निर्देशित बम भी इस श्रेणी की अन्‍य हथियार प्रणालियों की तुलना में कम वजन का है। इस हथि‍यार का इससे पहले भी जगुआर विमान के जरिए एक सफल प्रायोगिक परीक्षण किया जा चुका है। डीआरडीओ के अध्‍यक्ष एवं डीडीआरएंडडी के सचिव डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने इस सफल परीक्षण में शामिल टीम को उसकी सफलता पर बधाई दी।

फुलझर सेवा समिति स्कुल में हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

36गढ़ सरकार के खिलाफ भाजपा का जोरदार प्रदर्शन,5834 कार्यकर्ताओं ने दी गिफ्तारी

36 गढ़ सरकार के खिलाफ भाजपा का जोरदार प्रदर्शन,5834 कार्यकर्ताओं ने दी गिफ्तारी

महासमुंद-भारतीय जनता पार्टी जिला महासमुंद के द्वारा जिला स्तरीय किसानों की समस्या एवं 36 गढ़ सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में एक जोरदार प्रदर्शन किया गया आम सभा के पश्चात समस्त कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर महासमुंद का घेराव हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय की ओर कुच किए और कलेक्टर कार्यालय के पहले ही 5834 कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी ।

आम सभा को संबोधित करते हुए सांसद चुन्नीलाल साहू जो कि किसान की वेशभूषा में वहां पर पहुंचे थे उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना काल में हम समस्त सांसदों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए प्रदेश की जनता के लिए राहत के नाम पर मिलने वाले सांसदों को जो राशि प्राप्त होती है उक्त पूरे 5 करोड़ रुपए को जनता के हित में काम हो समर्पण करने कहा मोदी जी ने सभी सांसदों के वेतन में भी 25% कटौती कर उक्त राशि को भी समस्त जनता के हित के लिए जारी किया एक तरफ केंद्र सरकार लोगों के लिए काम कर रही है दूसरी तरफ प्रदेश की सरकार अपने वादों के मुताबिक लोगों के साथ छल कर रही है ।

36 गढ़ के खाद्य प्रोसेसिंग उद्योग में तैयार प्रोडक्ट की पहली खेप भेजी गई विदेश

36 गढ़ सरकार के खिलाफ भाजपा का जोरदार प्रदर्शन,5834 कार्यकर्ताओं ने दी गिफ्तारी

जिला प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही ने अपने उद्बोधन में कहा की 36 गढ़ सरकार घोषणा पत्र बनाते हुए और घोषणा पत्र के परिपालन के समय में जो गंगाजल लेकर हाथ में लेकर कसम खाई थी अब ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार गंगाजल नहीं बल्कि शराब को हाथ में लेकर कसम खाई थी किसान मजबूर और हताश है इससे पहले किसानों को कभी भी इतना परेशान नहीं देखा गया ।

प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया ने कहा की परिवार का मुखिया अगर खराब हो तो उसके नीचे सभी सदस्यों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं होती ठीक इसी प्रकार प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का का हाल है उनके कार्यकाल में सभी वर्ग प्रताड़ित हैं चाहे वह किसान हो चाहे वह मजदूर हो चाहे वो व्यापारी हो चाहे बेरोजगार हो कोई भी वर्ग आज भूपेश सरकार से खुश नहीं है और अब वक्त आ गया है 36 गढ़ सरकार के खिलाफ ईट से ईट बजाने का भारतीय जनता पार्टी यह ठान चुकी है कि अब भूपेश सरकार की नींद से जगाएगी ।

लद्दाख में खेलो इंडिया शीत कालीन खेलों में शामिल हुए केंदीय खेल मंत्री रिजिजू

36 गढ़ सरकार के खिलाफ भाजपा का जोरदार प्रदर्शन,5834 कार्यकर्ताओं ने दी गिफ्तारी

भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के आज सभी जिलों में किसानों की मांग को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी कर रही है और जो संख्या बल महासमुंद को प्रदेश के द्वारा दिया गया था उस संख्या बल से ऊपर आज इस रैली में भाग लेने के लिए गांव गांव से किसान और कार्यकर्ता उपस्थित हैं उससे यह प्रतीत होता है कि भूपेश सरकार के खिलाफ एक जन आक्रोश है ।

सभा को पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा परेश बागबाहरा त्रिलोचन पटेल शंकर अग्रवाल पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर इंद्रजीत सिंह गोल्डी प्रेम शंकर पटेल बागबाहरा जनपद के अध्यक्ष स्मिता चंद्राकर जिला कोषाध्यक्ष थान सिंह दीवान झलप के मंडल अध्यक्ष धर्म पटेल वरिष्ठ भाजपा नेता माधव टॉकसाले आदि नेताओं ने संबोधित किया ।

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में लगी आग पांच लोगों की हुई मौत

36 गढ़ सरकार के खिलाफ भाजपा का जोरदार प्रदर्शन,5834 कार्यकर्ताओं ने दी गिफ्तारी

संबोधन के पश्चात कलेक्टर कार्यालय को घेरने के लिए किसान एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा पैदल मार्च निकल पड़े कलेक्टर कार्यालय के पहले ही पुलिस प्रशासन के द्वारा ब्रीकेटिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया गया कार्यकर्ताओं के द्वारा भूपेश सरकार के खिलाफ में जोरदार नारेबाजी की गई तब कहीं जाकर 5834 लोगों को पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तार किया और बाद उनकी तत्काल रिहाई की गई ।

36गढ़ सरकार के खिलाफ भाजपा का जोरदार प्रदर्शन,5834 कार्यकर्ताओं ने दी गिफ्तारी

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सांसद चुन्नीलाल साहू पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा प्रभारी बनाए गए थे कार्यक्रम की सफलता के पश्चात कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह का वातावरण दिखाई दे रहा है कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामलाल चौहान प्रीतम दीवान नगर पालिका के अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर राकेश चंद्राकर,कुमारी भास्कर, जितेंद्र त्रिपाठी, रमेश अग्रवाल ,राजू सिन्हा, मोनिका साहू, श्याम तांडी, पवन पटेल, मंत्री प्रधान निरंजना शर्मा, किरण अग्रवाल, देवकी दीवान, प्रेम चंद्राकर, महेंद्र जैन ,अरुण साहू, शंकर तांडी, अलका चंद्राकर, हेमकुमारी नायक, राजू वाघमारे, मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह पाली ,श्याम साकरकर, प्रीतम साहू, विद्या चौधरी ,धर्म दीवान, प्रेम साहू, तिलेश्वर पटेल नरेश सिंघल, कृष्ण कुमार, अनिल अग्रवाल, माधव साहू ,धनेश नायक, प्रदीप साहू, संजय डडसेना समस्त मंडल के महामंत्री पार्षद गण जनपद सदस्य पूरे जिले से पहुंचे।

युवा मोर्चा महिला मोर्चा किसान मोर्चा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण तथा पूरे जिले से आए किसान बंधु उपस्थित थे पिथौरा बागबाहरा झलप तुमगांव एवं महासमुंद के युवा मोर्चा के द्वारा 500 बाइक रैली निकालकर सभा स्थल के पास पहुंचे एवं उनके द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की  भाजपा जिलाध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी ने समस्त लोगों का आभार किया,कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर ने किया ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

टेण्डर प्रक्रिया में गड़बड़ी पर मंत्री ने किया नगर पालिका सीएमओं को निलंबित-

खरगोन जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत हुई बड़ी कार्यवाही

रायपुर :नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के निर्देश पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय, नगर पालिका परिषद गोबरानवापारा को निलंबित कर दिया है। निलंबित सीएमओ  उपाध्याय द्वारा टेण्डर प्रक्रिया में गड़बड़ी व लापरवाही करने की शिकायत सामने आई है। इस मामले में कार्यवाही के बाद मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा है कि इस तरह की गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

नगर पालिका परिषद गोबरानवापारा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहते हुए  भूपेन्द्र उपाध्याय ने 14 वें वित्त आयोग अंतर्गत 34 कार्यों की निविदा राशि 279.78 लाख की निविदा सूचना दिनांक 28 नवंबर 2020 को प्रकाशित की थी। इस निविदा सूचना तिथि के प्रकाशन के महज चार दिनों के अंतराल में अर्थात 02 दिसंबर 2020 को निविदा प्रपत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि निर्धारित की थी। निविदा सूचना तिथि के प्रकाशन और आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि मात्र चार दिन रखा गया था, जो अत्यंत अल्पकालीन और त्रृटिपूर्ण थी। इस मामले की शिकायत नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.डहरिया से भी की गई थी.

यह भी पढ़े :निरीक्षण के दौरान बंद मिले आंगनबाड़ी केंद्र, मानदेय काटने के दिए आदेश

मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया था और विभागीय अधिकारियों को मामले को संज्ञान लेने के साथ आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। विभाग द्वारा इसकी जांच संयुक्त संचालक क्षेत्रीय कार्यालय नगरीय प्रशासन से कराई गई थी। जांच में पाया गया कि सीएमओं  उपाध्याय ने निविदा की राशि एवं योजना के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए गंभीर लापरवाही की है।

इस लापरवाही और अनियमितता पर राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ नगर पालिका सेवा (कार्यपालन ) नियम 1973 के नियम 36 के अंतर्गत  उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में  उपाध्याय का मुख्यालय कार्यालय,संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर नियत किया गया है.

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

निरीक्षण के दौरान बंद मिले आंगनबाड़ी केंद्र, मानदेय काटने के दिए आदेश

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बंद मिले आंगनबाड़ी केंद्र, मानदेय काटने के दिए आदेश

बलौदाबाजार-जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर आज महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एल आर कच्छप ने विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया उन्होंने परियोजना बलौदाबाजार के अंतर्गत ग्राम अर्जुनी एवं भाटापारा परियोजना के अंतर्गत ग्राम खैरी में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लिया।

विभागीय योजनाओं की ली जानकारी

इस मौके पर उन्होंने केन्द्रों में जाकर पूरक पोषण आहार वितरण,स्वच्छता,पढ़ाई सहित अन्य विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन सम्बंधित विस्तृत जानकारी लिया। निरीक्षण के दौरान ग्राम अर्जुनी मे स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 एवं 7 बंद पाया गया। साथ ही ग्राम खैरी के आंगनबाड़ी क्रमांक 2 में सहायिका अनुपस्थित मिली।

जो भगवान के चरणों में हारना जानता है, भगवान् उसे ही जीत दिलाते हैं-आचार्य मोनू महाराज

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बंद मिले आंगनबाड़ी केंद्र, मानदेय काटने के दिए आदेश

मानदेय काटने का दिया आदेश

इस कारण से जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कर्मचारियों पर बेहद नाराजगी व्यक्त करतें हुए तत्काल पर्यवेक्षक सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इसके साथ ही कार्रवाई करतें हुए उन्होंने तीनों कर्मचारियों के एक एक दिन का मानदेय काटने का भी आदेश जारी किया है।

उन्होंने कहा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को अनिवार्य रूप से खोल कर निर्धारित समय के अनुसार उनका संचालन अवश्य रूप से करें। गौरतलब है शासन के निर्देश पर माह सितंबर 2020 से आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस आयोजन एवं गरम भोजन वितरण करनें के निर्देश दिया गया।

कभी ग्राम सराईपाली में शिक्षक थे उस जगह पर आज पहुंचें कलेक्टर बनकर

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com