Home छत्तीसगढ़ 36गढ़ सरकार के खिलाफ भाजपा का जोरदार प्रदर्शन,5834 कार्यकर्ताओं ने दी गिफ्तारी

36गढ़ सरकार के खिलाफ भाजपा का जोरदार प्रदर्शन,5834 कार्यकर्ताओं ने दी गिफ्तारी

केंद्र सरकार लोगों के लिए काम कर रही है दूसरी तरफ प्रदेश की सरकार अपने वादों के मुताबिक लोगों के साथ छल कर रही है -सांसद साहू

36 गढ़ सरकार के खिलाफ भाजपा का जोरदार प्रदर्शन,5834 कार्यकर्ताओं ने दी गिफ्तारी

महासमुंद-भारतीय जनता पार्टी जिला महासमुंद के द्वारा जिला स्तरीय किसानों की समस्या एवं 36 गढ़ सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में एक जोरदार प्रदर्शन किया गया आम सभा के पश्चात समस्त कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर महासमुंद का घेराव हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय की ओर कुच किए और कलेक्टर कार्यालय के पहले ही 5834 कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी ।

आम सभा को संबोधित करते हुए सांसद चुन्नीलाल साहू जो कि किसान की वेशभूषा में वहां पर पहुंचे थे उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना काल में हम समस्त सांसदों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए प्रदेश की जनता के लिए राहत के नाम पर मिलने वाले सांसदों को जो राशि प्राप्त होती है उक्त पूरे 5 करोड़ रुपए को जनता के हित में काम हो समर्पण करने कहा मोदी जी ने सभी सांसदों के वेतन में भी 25% कटौती कर उक्त राशि को भी समस्त जनता के हित के लिए जारी किया एक तरफ केंद्र सरकार लोगों के लिए काम कर रही है दूसरी तरफ प्रदेश की सरकार अपने वादों के मुताबिक लोगों के साथ छल कर रही है ।

36 गढ़ के खाद्य प्रोसेसिंग उद्योग में तैयार प्रोडक्ट की पहली खेप भेजी गई विदेश

36 गढ़ सरकार के खिलाफ भाजपा का जोरदार प्रदर्शन,5834 कार्यकर्ताओं ने दी गिफ्तारी

जिला प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही ने अपने उद्बोधन में कहा की 36 गढ़ सरकार घोषणा पत्र बनाते हुए और घोषणा पत्र के परिपालन के समय में जो गंगाजल लेकर हाथ में लेकर कसम खाई थी अब ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार गंगाजल नहीं बल्कि शराब को हाथ में लेकर कसम खाई थी किसान मजबूर और हताश है इससे पहले किसानों को कभी भी इतना परेशान नहीं देखा गया ।

प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया ने कहा की परिवार का मुखिया अगर खराब हो तो उसके नीचे सभी सदस्यों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं होती ठीक इसी प्रकार प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का का हाल है उनके कार्यकाल में सभी वर्ग प्रताड़ित हैं चाहे वह किसान हो चाहे वह मजदूर हो चाहे वो व्यापारी हो चाहे बेरोजगार हो कोई भी वर्ग आज भूपेश सरकार से खुश नहीं है और अब वक्त आ गया है 36 गढ़ सरकार के खिलाफ ईट से ईट बजाने का भारतीय जनता पार्टी यह ठान चुकी है कि अब भूपेश सरकार की नींद से जगाएगी ।

लद्दाख में खेलो इंडिया शीत कालीन खेलों में शामिल हुए केंदीय खेल मंत्री रिजिजू

36 गढ़ सरकार के खिलाफ भाजपा का जोरदार प्रदर्शन,5834 कार्यकर्ताओं ने दी गिफ्तारी

भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के आज सभी जिलों में किसानों की मांग को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी कर रही है और जो संख्या बल महासमुंद को प्रदेश के द्वारा दिया गया था उस संख्या बल से ऊपर आज इस रैली में भाग लेने के लिए गांव गांव से किसान और कार्यकर्ता उपस्थित हैं उससे यह प्रतीत होता है कि भूपेश सरकार के खिलाफ एक जन आक्रोश है ।

सभा को पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा परेश बागबाहरा त्रिलोचन पटेल शंकर अग्रवाल पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर इंद्रजीत सिंह गोल्डी प्रेम शंकर पटेल बागबाहरा जनपद के अध्यक्ष स्मिता चंद्राकर जिला कोषाध्यक्ष थान सिंह दीवान झलप के मंडल अध्यक्ष धर्म पटेल वरिष्ठ भाजपा नेता माधव टॉकसाले आदि नेताओं ने संबोधित किया ।

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में लगी आग पांच लोगों की हुई मौत

36 गढ़ सरकार के खिलाफ भाजपा का जोरदार प्रदर्शन,5834 कार्यकर्ताओं ने दी गिफ्तारी

संबोधन के पश्चात कलेक्टर कार्यालय को घेरने के लिए किसान एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा पैदल मार्च निकल पड़े कलेक्टर कार्यालय के पहले ही पुलिस प्रशासन के द्वारा ब्रीकेटिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया गया कार्यकर्ताओं के द्वारा भूपेश सरकार के खिलाफ में जोरदार नारेबाजी की गई तब कहीं जाकर 5834 लोगों को पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तार किया और बाद उनकी तत्काल रिहाई की गई ।

36गढ़ सरकार के खिलाफ भाजपा का जोरदार प्रदर्शन,5834 कार्यकर्ताओं ने दी गिफ्तारी

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सांसद चुन्नीलाल साहू पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा प्रभारी बनाए गए थे कार्यक्रम की सफलता के पश्चात कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह का वातावरण दिखाई दे रहा है कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामलाल चौहान प्रीतम दीवान नगर पालिका के अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर राकेश चंद्राकर,कुमारी भास्कर, जितेंद्र त्रिपाठी, रमेश अग्रवाल ,राजू सिन्हा, मोनिका साहू, श्याम तांडी, पवन पटेल, मंत्री प्रधान निरंजना शर्मा, किरण अग्रवाल, देवकी दीवान, प्रेम चंद्राकर, महेंद्र जैन ,अरुण साहू, शंकर तांडी, अलका चंद्राकर, हेमकुमारी नायक, राजू वाघमारे, मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह पाली ,श्याम साकरकर, प्रीतम साहू, विद्या चौधरी ,धर्म दीवान, प्रेम साहू, तिलेश्वर पटेल नरेश सिंघल, कृष्ण कुमार, अनिल अग्रवाल, माधव साहू ,धनेश नायक, प्रदीप साहू, संजय डडसेना समस्त मंडल के महामंत्री पार्षद गण जनपद सदस्य पूरे जिले से पहुंचे।

युवा मोर्चा महिला मोर्चा किसान मोर्चा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण तथा पूरे जिले से आए किसान बंधु उपस्थित थे पिथौरा बागबाहरा झलप तुमगांव एवं महासमुंद के युवा मोर्चा के द्वारा 500 बाइक रैली निकालकर सभा स्थल के पास पहुंचे एवं उनके द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की  भाजपा जिलाध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी ने समस्त लोगों का आभार किया,कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर ने किया ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com