Home Blog Page 407

जो भगवान के चरणों में हारना जानता है, भगवान् उसे ही जीत दिलाते हैं-आचार्य मोनू महाराज

जो भगवान के चरणों में हारना जानता है, भगवान् उसे ही जीत दिलाते हैं-आचार्य मोनू महाराज

महासमुन्द-क्लब पारा में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतिम दिवस आचार्य मोनू महाराज ने परीक्षित मोक्ष के प्रसंग में कहा कि जो भगवान् के चरणों में हारना जानता है उसे ही जीत मिलती है, समाज में किसी को कोई नहीं सुधार सकता और ऐसा करने का प्रयास भी नहीं करना चाहिए बल्कि स्वयं को बदलना व सुधरना चाहिए, स्वयं सुधरने से दुनिया खुद सुधर जायेगी। कर्म को भगवान की सेवा बनाना ही मुक्ति है, मोह मानव जीवन का विनाश करता है इसलिए जो मोह को त्यागकर किसी भी परिस्थिति में मुस्कुराना सीख लेता है उ से ही जीवन में विजय मिलती है।

वर्तमान समाज में दिखावा ज्यादा है गरीब व्यक्ति महंगे आभूषण धारण करता है तो लोग विश्वास नहीं करते लेकिन अमीर आदमी के साधारण पहनावे को भी कीमती मान लिया जाता है। सुदामा प्रसंग का वर्णन करते हुए आचार्य ने बताया कि जब भगवान कृष्ण की एक हजार आठ रानियाँ सुदामा के पैर छूकर प्रणाम करना चाहती थी तो उनकी दुर्बलता को देखकर श्रीकृष्ण ने रानियों से कहा कि यह कार्य मन से संपन्न करो क्योंकि जीवन एक माला की तरह है जिसमें मन धागा व फूल शरीर की तरह है फूल एक समय पर मुरझा जाते हैं लेकिन धागा नहीं इसलिए मन से प्रणाम व भक्ति ही सदैव उचित होता है।

36 गढ़ के खाद्य प्रोसेसिंग उद्योग में तैयार प्रोडक्ट की पहली खेप भेजी गई विदेश

जो भगवान के चरणों में हारना जानता है, भगवान् उसे ही जीत दिलाते हैं-आचार्य मोनू महाराज

भगवान कृष्ण विग्रह की कथा प्रसंग में बताया गया कि धरती ही आधार है और सबको धरती में समाहित होना पड़ता है मनुष्य के मन में संसार के प्रति नैराश्य तथा भगवान् के प्रति आशावादी विचार हमेशा होना चाहिए। श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के विश्राम चरण में श्रद्धालुओं द्वारा तुलसी वर्षा कर शोभायात्रा निकाली गई।

जो भगवान के चरणों में हारना जानता है, भगवान् उसे ही जीत दिलाते हैं-आचार्य मोनू महाराज

सुधा होरीलाल शर्मा द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में लोगों की अपार भीड़ रही इस दौरान श्रद्धालुओं ने कोरोना महामारी से विश्व की रक्षा हेतु पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर उसका विधि-विधान से अभिषेक किया आचार्य मोनू महाराज ने बताया कि जिस मिट्टी से शिवलिंग निर्माण किया जाता है उसका प्रत्येक रज अश्वमेध यज्ञ का पुण्य प्रदान करता है तथा इसका अभिषेक विश्व कल्याण सहित सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण करता है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

36 गढ़ के खाद्य प्रोसेसिंग उद्योग में तैयार प्रोडक्ट की पहली खेप भेजी गई विदेश

36 गढ़ के खाद्य प्रोसेसिंग उद्योग में तैयार प्रोडक्ट की पहली खेप भेजी गई विदेश

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास से छत्तीसगढ़ के खाद्य प्रोसेसिंग उद्योग गोयल ग्रुप द्वारा निर्मित फ्रोजन फूड प्रोडक्ट ‘‘गोल्ड‘‘ की विदेश में जाने वाली पहली कन्साइनमेंट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष की बात है कि छत्तीसगढ़ का स्वाद अब विदेश में भी चखा जाएगा। राज्य के बाहर देश-विदेश में भी  छत्तीसगढ़ की माटी की सौंधी महक और स्वाद का जादू और अधिक छायेगा। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत ठीक छः महीने पूर्व कोरोना संकटकाल में हुई थी और इतने कम समय में एक नया उत्पाद छत्तीसगढ़ से देश के बाहर न्यूजीलैंड भेजा जा रहा है, मैं इसके लिये गोयल ग्रुप ऑफ कंपनी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ । इससे छत्तीसगढ़ का नाम देश और विदेश में और अधिक रौशन होगा, यह हमारे लिए गर्व की बात है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कम्पनी के चेयरमैन सुरेश गोयल सहित ग्रुप से जुड़े सभी लोगों को बधाई और शुभकामनायें दी।

भाजपा का किसान आंदोलन को लेकर जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्रकार की तीखी प्रतिक्रिया

गोयल समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेन्द्र गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल के हाथों 9 जून को छत्तीसगढ़ की पहली फ्रोजन फूड इकाई का शुभारंभ किया गया। कोरोना संकट के दौर में प्रारंभ हुये इस इकाई ने हजारों लोगों को रोजगार दिया है, जिसमें लगभग 60 प्रतिशत महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द छत्तीसगढ़ की माटी की महक लिए गोल्ड की यह फ्रोजन फूड प्रोडक्ट रेंज अमेरिका, कैनेडा, मालदीव, रशिया, मॉरिशस समेत मिडिल ईस्ट के बाजारों में भी अपनी पहचान बनाएगा।

इस उत्पाद को  FSSAI, USFDA, HALAL, FSSC 20-2000, BRCGS जैसे राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों से लायसेंस प्राप्त होने के साथ ही फूड ऑडिट, क्वालिटी और सेफ्टी स्टैंडर्ड को भी ए-ग्रेड मिला है । इस अवसर पर गोयल समूह के चेयरमैन सुरेश गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर राजेन्द्र गोयल,बजरंग एलियांज लिमिटेड के डायरेक्टर अर्चित गोयल भी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

लद्दाख में खेलो इंडिया शीत कालीन खेलों में शामिल हुए केंदीय खेल मंत्री रिजिजू

लद्दाख में खेलो इंडिया शीत कालीन खेलों में शामिल हुए केंदीय खेल मंत्री रिजिजू

दिल्ली-जांस्कर शीत कालीन खेल और युवा महोत्सव 2021 का शुभारम्भ 18 जनवरी को हुआ। ये शीत कालीन खेल 30 जनवरी 2021 को सम्पन्न होंगे। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की सुरम्य जांस्कर घाटी में खुले इलाके में होने वाली खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

लद्दाख प्रशासन द्वारा आयोजित, पहले ज़ांस्कर शीत कालीन खेल और युवा महोत्सव के मुख्य आकर्षण चदर ट्रैक, स्नो स्कीइंग, स्नो स्कूटर और हाइकिंग, आइस हॉकी और अन्य खेल शामिल हैं।

केंद्रीय खेल और युवा कार्यक्रम मंत्री, किरेन रिजिजू ने महोत्सव में आज भाग लिया। उन्होने कहा कि वह लेह और लद्दाख के हर गांव में खेल सुविधाओं का निर्माण करेंगे। मंत्री रिजिजू ने कहा कि अगले 2 से ढाई वर्षों में, हम करगिल, लेह और आसपास के सभी छोटे जिलों में खेल सुविधाएं बनाएंगे। हम एस्ट्रो टर्फ, एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक, तीरंदाजी केंद्र और बहुत कुछ सुविधाएँ प्रदान करेंगे। हम भारत के सबसे बड़े आइस हॉकी केंद्र को लद्दाख में स्थापित करेंगे।

PM आवास योजना (शहरी) में अब 1 करोड़ से अधिक बनेगे मकान,मिली मंजूरी

pm-modi-.png-23

प्रधानमंत्री कल कोलकाता के प्रवास पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 जनवरी 2021 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्‍य में आयोजित पराक्रम दिवस समारोह को संबोधित करने के लिए कोलकाता जाएंगे। भारत सरकार ने हर साल 23 जनवरी को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है ताकि देश के लोगों, विशेषकर युवाओं को प्रेरित किया जा सके, जैसा कि नेताजी ने किया था, वैसी ही विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए और उनमें देशभक्ति की भावना का संचार करने के लिए।

पीएम मोदी इस अवसर पर एक स्थायी प्रदर्शनी और नेताजी पर एक प्रोजेक्शन मैपिंग शो का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। नेताजी की थीम पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘आमरा नूतन जिबनेरी’ भी उस दिन आयोजित किया जाएगा।

भाजपा का किसान आंदोलन को लेकर जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्रकार की तीखी प्रतिक्रिया

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

भाजपा का किसान आंदोलन को लेकर जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्रकार की तीखी प्रतिक्रिया

महासमुंद – छत्तीसगढ़ में 15 साल से सत्ता में बैठी रही भाजपा बोनस के वादे भूल कर तो कभी समर्थन मूल्य पर किसानों के विश्वास को तोड़ा ओर आज भाजपा के नेतागण स्वयं बिना परेशानी धान बेच कर किसानों के लिए आंदोलन का नाटक कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्रकार ने बतलाया की भाजपा घड़ियाली आँसू बहा रही आंदोलन सिर्फ बहाना है उन्हें अपनी राजनीति चमकाना है भाजपा सवर्प्रथम ये बतलाये की जो वादे भाजपा ने अपने सत्ता में रहते किया उन्हें वो क्यो पूरा नही कर पाए क्यो आज किसान हितैषी बन रहे।

जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्रकार ने भाजपा को याद दिलाया की इनके कार्यकाल में जब किसान आत्महत्या कर रहे थे तब कहा सोए हुये थे तब कहा थी भाजपा जब 2100 समर्थन मूल्य का वादा कर के मुकर गए थे तब इन्हें किसानों की पीड़ा नजर नही आई जो भाजपा किसानों के साथ छल कर के सत्ता में आई उन्हें कोई अधिकार नही आंदोलन करने की भाजपा के लिए किसान सिर्फ राजनीति करने का जरिया है यही केंद्रीय की भाजपा है जिनके वहज से आज छत्तीसगढ़ के किसान को समर्थन मूल्य की राशि को किस्तो में देना पढ़ रहा किस्तों पर भी भाजपा के नेतागण किसानों को झूठ ओर भ्रम फैला रहे।

कभी ग्राम सराईपाली में शिक्षक थे उस जगह पर आज पहुंचें कलेक्टर बनकर

भाजपा का किसान आंदोलन को लेकर जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्रकार की तीखी प्रतिक्रिया
fail foto

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में लगी आग पांच लोगों की हुई मौत

डॉ रश्मि चंद्रकार ने कहा की छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने वादे अनुरूप किसान न्याय योजना से तीन क़िस्त अपने दम पर किसानों के खाते डाल दिए तो चौथे क़िस्त भी वो 31मार्च के पहले दे देगी लेकिन यही बात विपक्ष के नेताओ को हजम नही हो रही की कैसे कांग्रेस सरकार किसानों से किये वादे बखूबी पूरे कर रही ये वही भाजपा है जिन्होंने बोनस का वादा कर के पलटी मार दी थी तो आज विपक्ष में आकर कांग्रेस सरकार के किसान न्याय योजना के क़िस्त को मुद्दा बना रही इससे पता चलता है मुद्दाविहीन भाजपा हो गई है।

आज भाजपा के नेताओ को अपनी साख बचाने मैदान में उतारना पढ़ रहा पूर्व मुख्यमंत्री ओर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ओर तमाम भाजपा के नेतागण बिना कोई समस्या अपना धान मंडियों में बेच लिया उनके किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही हुई वो किसानों की समस्या के लिए आंदोलन कर रहे नैतिकता नाम की कोई चीज नही भाजपा के पास जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्रकार ने बतलाया की भाजपा का दोहरा आचरण देखने मिल रहा किसानों को अपने राजनीतिक ढाल बना रही तो वही केंद्र में भाजपा किसानों पर वाटर केनन ओर लाठिया बरसा रही तब क्यो चुप बैठी थी छत्तीसगढ़ की भाजपा एक तरफ किसानों के लिए आंदोलन तो दूसरी तरफ दिल्ली के किसान आंदोलन को आतंवादी, नक्सल बोलना किसानों के प्रति भाजपा का किसान विरोधी चेहरा नजर आता है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

860 लीटर ओपी व् बड़ी मात्रा में MP का गोवा बरामद,आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

860 लीटर ओपी व् बड़ी मात्रा में MP का गोवा बरामद,आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

रायपुर-आबकारी विभाग रायपुर द्वारा ग्राम भूमिया थाना तिल्दा में रोड चेकिंग के दौरान बिलासपुर की तरफ से आ रही डिजायर कार सीजी 12 एएन 9211 में 50 पेटी गोवा व्हिस्की फॉर सेल इन मध्यप्रदेश व् ग्राम जेवरा में 4 प्लास्टिक ड्रमों में भरी करीब 860 लीटर ओ पी व् फार्म हाउस में 20 पेटी गोवा (मध्यप्रदेश) का बरामद किया है ।

राम नाम के जपने से ही हो जाता है मानव जीवन का उद्धार-वर्षा नागर

आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देशन पर प्रदेश में मदिरा के अवैध बिक्री, भंडारण तथा परिवहन पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी के निर्देशन एवं कलेक्टर रायपुर डॉ एस. भारतीदासन तथा उपायुक्त आबकारी जिला रायपुर अरविंद पाटले के मार्गदर्शन में 20 जनवरी को आबकारी विभाग रायपुर द्वारा ग्राम भूमिया थाना तिल्दा में रोड चेकिंग अभियान शुरू की

फुलझर सेवा समिति स्कुल में हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इसी दौरान बिलासपुर की तरफ से आ रही डिजायर कार सीजी 12 एएन 9211 में आरोपी अभिवास सिंग ठाकुर निवासी सिमरन सिटी संतोषी नगर रायपुर को 50 पेटी गोवा व्हिस्की मादिरा फॉर सेल इन मध्यप्रदेश कुल 450 लीटर मादिरा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

कभी ग्राम सराईपाली में शिक्षक थे उस जगह पर आज पहुंचें कलेक्टर बनकर

गश्त टीम में आबकारी उप निरीक्षक नीलम किरण सिंह, पंकज कुजूर एवं अनिल मित्तल के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक विक्रम सिंग, लखन लाल ओशले, आरक्षक संतोष दुबे के साथ ड्राइवर रितेश साहू, शुभंकर, संजू साहू साथ रहे। आरोपी के निशानदेही पर स्टेट फ्लाइंग स्क्वाड के आबकारी उप निरीक्षक डी डी पटेल, आरक्षक विजय वर्मा को हमराह लेकर बेमेतरा में ग्राम जेवरा (अंधियार खोल) थाना नवागढ़ पहुचे

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में लगी आग पांच लोगों की हुई मौत

उक्त स्थान पर आरोपी अनिल वर्मा के फार्म हाउस में 20 पेटी गोवा फॉर सेल इन मध्यप्रदेश 180 लीटर मादिरा तथा 4 प्लास्टिक ड्रमों में भरी करीब 860 लीटर ओ पी (स्प्रीट) फार्म हाउस में बने मकान से जब्त की गई। फार्म हाउस में बने मकान के सामने खड़ी स्वराज माजदा में भरी 50 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोआ शराब जब्त कर फार्म हाउस में कार्यरत चौकीदार कुलेश्वर गोस्वामी को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

PM आवास योजना (शहरी) में अब 1 करोड़ से अधिक बनेगे मकान,मिली मंजूरी

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

फुलझर सेवा समिति स्कुल में हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फुलझर सेवा समिति स्कुल में हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

महासमुंद-पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा हमराह स्टाफ के साथ थाना बसना से हमर पुलिस हमर संग के तहत् गाॅंव-गाॅंव में यातायात जागरूकता प्रचार-प्रसार हेतु मोटर सायकल पेट्रोलिंग यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करते हुये हैलमैट लगाकर ग्राम तोषगाॅव तक यात्रा कर ग्राम तोषगाॅंव स्थित फुलझर सेवा समिति स्कुल में हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत तोषगाॅंव, लमकेनी, अतरला के महिला समुह के सदस्यों के साथ ग्रामवासियों एवं फुलझर सेवा समिति स्कुल के छात्र-छात्राओं कोे पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात नियमों एवं सडक सुरक्षा के संबंध में तथा सायबर क्राईम, ऑनलाईन ठगी, एटीएम फ्राड, युपीआई पिन ठगी, ओटीपी, पासवर्ड आदि का उपयोग कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जनता के साथ ठगी किये जाने के संबंध में जानकारी देते हुये ग्रामवासियों को पुलिस मित्र बनने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं गांव को नशा मुक्त करने, समस्त नशा संबंधी व्यसनों से दूर रहने की समझाईस दी गयी।

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में लगी आग पांच लोगों की हुई मौत

फुलझर सेवा समिति स्कुल में हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कभी ग्राम सराईपाली में शिक्षक थे उस जगह पर आज पहुंचें कलेक्टर बनकर

ग्राम में नक्सल गतिविधियां होने पर तत्काल जानकारी देकर नक्सल उन्मूलन में सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी तथा याातायात प्रभारी निरीक्षक दिपेश जायशवाल द्वारा यातायात जागरूकता के संबंध में तथा प्रवीण शुक्ला के द्वारा सायबर फ्राॅड के संबंध में जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वतत्रता संग्राम सेनानी पंडित जयदेव सतपती का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया। अमर पुलिस अमर संग के तहत् उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मोमेन्टों प्रदाय किया गया।

उपरोक्त अभियान में जिला महासमुंद के अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरायपाली विकास पाटले, थाना प्रभारी बसना निरीक्षक लेख राम ठाकुर, थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षकवीणा यादव, थाना प्रभारी सिघोडा चन्द्रकान्त साहू, यातायात पुलिस स्टाफ एवं पदमिनी विशाल सरपंच तोषगांव, कल्पना सरपंच लमकेनी शामिल रहे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

कभी ग्राम सराईपाली में शिक्षक थे उस जगह पर आज पहुंचें कलेक्टर बनकर

कभी ग्राम सराईपाली में शिक्षक थे उस जगह पर आज पहुंचें कलेक्टर बनकर

महासमुन्द- कलेक्टर डोमन सिंह ने ग्राम सराईपाली पहुंचकर अपनी लगभग 35 साल पुरानी यादों को ताजा किया। उन्होंने गांव की बुजूर्गों से मेल-मिलाप कर आत्मीय बातचीत की। उन्होंने वो स्कूल की भी याद ताजा की जिस स्कूल में उन्हांेंने आज से लगभग 35 वर्ष पहलें सहायक शिक्षक के रूप में गांव के बच्चों को पढ़ाया था।

जनपद पंचायत सरायपाली में PM आवास योजना के लिए दावा-आपत्ति 24 तक

कभी ग्राम सराईपाली में शिक्षक थे उस जगह पर आज पहुंचें कलेक्टर बनकर

उनके जहन में गांव की एक-एक पगडण्डी और अधकच्चें मकान स्मृति पटल में घूम रहें थे। काफी देर तक वे गांव के बुजूर्गों से स्कूल और स्कूल के पास गुरूजी के रहनें के लिए मकान के बारें में पूरी तन्मयता से चर्चा करते रहें। कलेक्टर ने उस काल के मुखिया पटेल को भी याद किया। लोगों ने बताया कि वे अब इस दुनिया में नहीं हैं। कलेक्टर डोमन सिंह ने बुजूर्ग गणेश राम पटेल के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना।

अलुमनी समिति द्वारा किया गया आमसभा का आयोजन व पदाधिकारी का निर्वाचन

कभी ग्राम सराईपाली में शिक्षक थे उस जगह पर आज पहुंचें कलेक्टर बनकर

गांव के एक बुजूर्ग उनकी सारी बातें सुनते हुए कहा कि उन्हें भी आज याद है कि एक ऐसा शिक्षक लम्बी कदकाठी का बच्चों को पढ़ाने आया था। लेकिन आज तक उस कदकाठी का कोई भी शिक्षक गांव में दुबारा फिर पढ़ानें नहीं आया, इस पर वे मुस्कुराएं।

36 गढ़ के सरकारी अस्पताल में पहली बार हुआ ओपन हार्ट सर्जरी का सफल आपरेशन

कलेक्टर ने सराईपाली में वो घर भी देखा जहां उन्होंने अपने तीन चार माह अपनें शिक्षक काल के दौरान गुजारें थे। बाद में वे आगे की पढ़ाई के लिए गांव से चले गए थे। गांव में अब दूसरें स्थान पर स्कूल का पक्का निर्माण हो गया हैं। यह देखकर उन्हें काफी खुशी हुई। उन्होंने गांव के बुजूर्ग और महिलाओं के आग्रह पर उनके साथ फोटों खिंचवाएं।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में लगी आग पांच लोगों की हुई मौत

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में लगी आग पांच लोगों की हुई मौत
साभार ANI

महाराष्ट्र: पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) में उसी बिल्डिंग के एक हिस्से में से आग लग गई। प्लांट में आग लग गई और पांच लोगों की जान चली गई। बिल्डिंग में लगे आग को बुझाने के लिए अग्निशमन की वाहने आग में काबू पाने के प्रयास में जुटी है आग बुझाने के लिए अभियान चल रहा है। बताया जाता है यह आग दोपहर में कार्य करने के दौरान लगी है इस बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

इस मामले में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि मंजरी पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की इमारत में चल रहे कुछ वेल्डिंग कार्य के कारण आग लग गई। इन्सुलेशन सामग्री, जो ज्वलनशील है, को कार्य स्थल के पास रखा गया था। अब तक 5 की मौत हो चुकी है।

36 गढ़ के सरकारी अस्पताल में पहली बार हुआ ओपन हार्ट सर्जरी का सफल आपरेशन

ज्ञात हो कि covid-19 महामारी के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे के द्वारा टीका का निर्माण किया है जिसे देश के प्रत्येक राज्य के लिए टीका की सप्लाई की गई थी आज हुए इस आगजनी से टीका बनाने का कार्य प्रभावित होगा या नही होगा इस बारे में अभी आंकलन नही किया जा सकता है ।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने इस घटना पर शोक संतप्त परिवारों व् घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की बात कही है tivter में राष्ट्रपति ने लिखा है कि पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में एक आग दुर्घटना में जान का नुकसान मेरे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं ।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का कहना है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे में जन्हा पर आग लगी है उस जगह पर ठेकेदार के लोग उस मंजिल पर काम कर रहे थे ,जब दमकल विभाग के अधिकारी वहां गए, तो उन्हें पांच पूरी तरह से जले हुए शव मिले इनमें से 2 यूपी के, 2 पुणे के और 1 बिहार के लोग है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार, सीएम कल आगजनी क्षेत्र का दौरा करेंगे। जिस स्थान पर COVID वैक्सीन निर्मित होती है, वह प्रभावित नहीं हुई है। बताया गया है कि जिस जगह पर आगजनी की घटना हुई है उस जगह पर रोटावायरस वैक्सीन बनाने के लिए इस इमारत पर तैयारी चल रही थी ।

जनपद पंचायत सरायपाली में PM आवास योजना के लिए दावा-आपत्ति 24 तक

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

सरकार और किसान संगठनों के बीच दसवें दौर की हुई बैठक, कल फिर होगी चर्चा

सरकार और किसान संगठनों के बीच दसवें दौर की हुई बैठक, कल फिर होगी चर्चा

दिल्ली-कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने 20 जनवरी को विज्ञान भवन, नई दिल्‍ली में आयोजित 10वीं बैठक में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से अगले दौर की वार्ता की । सरकार और किसान संगठनों के बीच आज नई दिल्ली में दसवें दौर की बैठक हुई कल 22 जनवरी 2021 को अगले चरण की बातचीत होगी। 

सभी मंत्रीयों ने दसवें गुरु गोविन्द सिंह जी के 354वें प्रकाश पर्व पर बधाई दी। उन्होंने किसान संगठनों को आंदोलन के दौरान अनुशासन बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया और आंदोलन समाप्त करने के लिए पुन: आग्रह किया। सरकार द्वारा कहा गया कि अब तक कृषि सुधार से संबंधित तीनों कानूनों तथा एमएसपी के सारे आयामों पर बिन्दुवार सकारात्मक चर्चा नहीं हुई है।

सरकार ने यह भी कहा कि हमें किसान आंदोलन को संवेदनशीलता से देखना चाहिए तथा किसानों व देशहित में समग्रता की दृष्टि से उसे समाप्त करने के लिए ठोस प्रयास करना चाहिए। आगे कहा कि यदि संगठनों को इन कानूनों पर एतराज है या आप कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो हम उन बिंदुओं पर आपसे चर्चा करने के लिए सदैव तैयार हैं।

36 गढ़ के सरकारी अस्पताल में पहली बार हुआ ओपन हार्ट सर्जरी का सफल आपरेशन

सरकार और किसान संगठनों के बीच दसवें दौर की हुई बैठक, कल फिर होगी चर्चा

शासकीय कर्मचारियों को पात्रता अनुसार शीघ्र पदोन्नति दी जाए-CM चौहान

कृषि मंत्री ने पुन: आग्रह करते हुए कहा कि कानूनों को रिपील करने के अलावा इन प्रावधानों पर बिन्दुवार चर्चा करके समाधान किया जा सकता है। पिछली दौर की बैठकों में अन्य विकल्पों पर चर्चा न होने की वजह से कोई सार्थक परिणाम नहीं निकल पाया था, अत: हम आज की चर्चा को सार्थक बनाने का आग्रह करते हैं। प्रारम्भ से ही सरकार विकल्पों के माध्यम से किसान प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करने के लिए खुले मन से प्रयास कर रही है।

सरकार कृषि क्षेत्र को उन्नत और किसानों को समृद्ध बनाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। किसानों की जमीन हड़पी जाने संबंधी भ्रांति दूर करते हुए कृषि मंत्री तोमर ने साफ-तौर पर कहा कि इन कानूनों के रहते कोई भी व्यक्ति देश में किसानों की जमीन हड़पने की ताकत नहीं रखता। हम खेती को आगे बढ़ाने और किसानों को समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ये कानून किसानों के जीवन में क्रान्तिकारी बदलाव लाएंगे जिससे किसानों की दशा-दिशा बदलेगी और उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।

 सरकार की तरफ से यह प्रस्ताव दिया गया कि कृषि सुधार कानूनों के क्रियान्वयन को एक से डेढ़ वर्ष तक स्थगित किया जा सकता है। इस दौरान किसान संगठन और सरकार के प्रतिनिधि किसान आन्दोलन के मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श करके उचित समाधान पर पहुंच जा सकते हैं। इस पर किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि वह सरकार के प्रस्ताव पर 21.01.2021 को विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे और दिनांक 22.01.2021 को दोपहर 12 बजे विज्ञान भवन में संपन्न होने वाली बैठक में सरकार को अवगत करायेंगे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

PM आवास योजना (शहरी) में अब 1 करोड़ से अधिक बनेगे मकान,मिली मंजूरी

PM आवास योजना (शहरी) में अब 1 करोड़ से अधिक बनेगे मकान,मिली मंजूरी
fail foto

दिल्ली-प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति की 52 वीं बैठक में 1,68,606 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई। इस बैठक में 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने हिस्सा लिया। लाभार्थियों के लिए ये आवास किफायती दरों पर झुग्गी बस्ती यथा स्थान पुनर्विकास योजना के तहत साझीदारी से बनाए जाएंगे।

राज्यों ने पर्यावरण से जुड़े कारणों की वजह से भूमि के आकार में होने वाले बदलाव , अंतर शहरी विस्थापन और अलग-अलग तरह के लाभार्थियों के लिए तय की गई प्राथमिकताओं में परिवर्तन आदि कारणों से प्रस्तावित योजना की पुनर्समीक्षा करने का प्रस्ताव किया है।

योजना के तहत 70 लाख से अधिक मकानों का निर्माण विभिन्न चरणों में है और 41 लाख से अधिक मकान बनाए जा चुके हैं। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अनुरोध किया कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना को तेजी के साथ लागू करें। उन्होंने कहा कि योजना के तहत निर्माण कार्य स्थिर गति से चल रहे हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में लैंड टाइटलिंग के लिए कानून बनाया जाएगा

PM आवास योजना (शहरी) में अब 1 करोड़ से अधिक बनेगे मकान,मिली मंजूरी
fail foto

36 गढ़ के सरकारी अस्पताल में पहली बार हुआ ओपन हार्ट सर्जरी का सफल आपरेशन

हमें भौतिक और सामाजिक अवसंरचनाओं के साथ इन मकानों का निर्माण जल्दी करना है। उन्होंने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अपील की कि वे लाभार्थियों को ऐसे मकान जल्दी उपलब्ध कराने का प्रयास करें। उन्होंने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से यह भी कहा कि वे सस्ती दरों पर किराए के मकान उपलब्ध कराने की योजना को लागू करने में भी तेजी लाएं।

सचिव ने कहा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को त्रिपुरा में अगरतला, झारखंड में रांची, उत्तर प्रदेश में लखनऊ, मध्य प्रदेश में इंदौर, गुजरात में राजकोट और तमिलनाडु में चेन्नई जैसे शहरों में शुरू की गई लाइटहाउस परियोजना से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा देश भर में बड़े पैमाने पर आवास बनाने के लिए इस तकनीक का अनुसरण किया जाना चाहिए।

कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति की यह दूसरी बैठक थी। आवास और शहरी विकास मंत्रालय ने 2022 तक देश में सभी लाभार्थियों को पक्के मकान बनाकर देने का लक्ष्य रखा है।

देश 2022 में स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ मनाने वाला है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत सभी के लिए घर की परिकल्पना की गई है। इसके लिए निर्धारित समय के भीतर देशभर में किफायती दरों वाले मकानों के निर्माण का काम तेजी से पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com