Home Blog Page 405

केंद्रीय बजट 2021-22 बनाने के पूर्व हलवा समारोह किया गया आयोजित

केंद्रीय बजट 2021-22 बनाने के पूर्व हलवा समारोह किया गया आयोजित

दिल्ली-केंद्रीय बजट 2021-22 के लिए बजट बनाने की प्रक्रिया का अंतिम चरण शुरू हो गया है। परंपरा के अनुसार, इस उपलक्ष्य में हर साल होने वाला हलवा समारोह आज दोपहर में आयोजित किया गया। केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में नॉर्थ ब्लॉक में समारोह आयोजित किया गया। हर साल होने वाले हलवा समारोह के साथ ही बजट बनाने की प्रक्रिया के तहत “लॉक इन” प्रक्रिया शुरू हो गई है।

एक अभूतपूर्व पहल के तहत, केंद्रीय बजट 2021-22 को पेपरलेस (प्रिटिंग नहीं होगी) रूप में वितरित किया जाएगा। इस तरह का कदम पहली बार उठाया जा रहा है। केंद्रीय बजट 2021-22 को एक फरवरी, 2021 को पेश किया जाएगा।

इस अवसर पर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद सदस्यों और आम लोगों को आसानी से और तेजी से बजट से संबंधित दस्तावेज मिल सके, इसके लिए यूनियन बजट मोबाइल ऐप लॉन्च किया। मोबाइल ऐप में केंद्रीय बजट से संबंधित सभी 14 दस्तावेज उपलब्ध होंगे। इसके तहत वार्षिक वित्तीय विवरण (आमतौर पर इसे बजट के रूप में जाना जाता है), अनुदान की मांग (डीजी), वित्त विधेयक आदि जैसे दस्तावेज उपलब्ध होंगे जो कि संविधान के अनुसार तय किए गए हैं।

IndianAirForce व् फ्रेंच एयरफोर्स का युद्धाभ्यास डेज़र्ट नाइट 2021 का हुआ समापन

केंद्रीय बजट 2021-22 बनाने के पूर्व हलवा समारोह किया गया आयोजित
ऐप में डाउनलोडिंग, प्रिंटिंग, सर्च, जूम इन और आउट, बाईडायरेक्शनल स्क्रॉलिंग, कंटेंट और एक्सटर्नल लिंक की तालिका आदि के साथ उपयोगकर्ताओं के अनुकूल इंटरफेस उपलब्ध है। ऐप अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। साथ ही यह एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म में उपलब्ध होगा। ऐप को केंद्रीय बजट के वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप को आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा विकसित किया गया है। बजट दस्तावेज, वित्त मंत्री द्वारा 1 फरवरी, 2021 को संसद में बजट भाषण पूरा होने के बाद मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे।

73 प्रतिशत वनोपज क्रय कर लघु वनोपज खरीदी मामले में 36 गढ़ देश में अव्वल

केंद्रीय बजट 2021-22 बनाने के पूर्व हलवा समारोह किया गया आयोजित

हलवा समारोह में, केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर साथ में थे। इस अवसर पर वित्त सचिव और राजस्व सचिव डॉ. ए.बी. पांडे, व्यय सचिव टी वी सोमनाथन, आर्थिक मामले के सचिव तरुण बजाज, डीआईपीएएम सचिव तुहिन कांता पांडे, वित्तीय सेवाएं विभाग के सचिव देबाशीष पांडा, मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. के.वी. सुब्रमण्यन,अतिरिक्त सचिव (बजट) रजत कुमार मिश्रा,और मंत्रालय के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सीबीडीटी के चेयरमैन पी.सी. मोदी, सीबीआईसी के अध्यक्ष,एम.अजीत कुमार के अलावा वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी, जो बजट की तैयारी और उसको बनाने की प्रक्रिया में शामिल है, वह भी इस अवसर पर उपस्थित थे। समारोह के बाद वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2021-22 के तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।

विधायक व् कलेक्टर अचानक पहुंचे सेना एवं पुलिस भर्ती की फिजिकल ट्रेनिंग में

  हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

राष्ट्रीय बालिका दिवस के पर हुए विविध कार्यक्रम व् प्रतिभागी हुए पुरुस्कृत

राष्ट्रीय बालिका दिवस के पर हुए विविध कार्यक्रम व् प्रतिभागी हुए पुरुस्कृत

बलौदाबाजार-कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला मुख्यालय स्थित चक्रपाणि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत बालिकाओं के लिए भाषण, प्रश्नोत्तरी,रंगोली,नृत्य,मेहंदी,जैसे विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता बालिकाओं को मुख्यअतिथि के हाथों से प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन राशि वितरित कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में आये बहुत से बच्चों का निःशुल्क हीमोग्लोबिन टेस्ट भी किया गया।

भारत में दुर्लभ चीटी वंश की दो नई प्रजातियों की खोज की गई

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि परवेज जी द्वारा सभी बालिकाओं को शुभकामना देते हुए गिरौधपुुरी धाम में आनंद मंगल छाये हे नृत्य के प्रतिभागी विजेता समूह को नगद 1 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये गए।कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य सिंग द्वारा सभी बालिकाओं को शुभकामना देते हुए बालिका दिवस के महत्व को बताया गया। इसी प्रकार संभागीय डाक निरीक्षक योगेश द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से बताया गया।

IndianAirForce व् फ्रेंच एयरफोर्स का युद्धाभ्यास डेज़र्ट नाइट 2021 का हुआ समापन

राष्ट्रीय बालिका दिवस के पर हुए विविध कार्यक्रम व् प्रतिभागी हुए पुरुस्कृत73 प्रतिशत वनोपज क्रय कर लघु वनोपज खरीदी मामले में 36 गढ़ देश में अव्वल

सखी वन स्टाप सेंटर के केन्द्र प्रशासक तुलिका परगनिहा के द्वारा भी बच्चो को सखी सेंटर के कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए 181 टोल फ्री नंबर की जानकारी दिए गए। इसी प्रकार चाइल्ड लाईन की रेखा शर्मा द्वारा भी चाईल्ड लाईन के संबंध में जानकारी देते हुए 1098 टोल फ्री नंबर की विस्तृत जानकारी बच्चों को दिए गए। कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक प्रभा माण्डले  द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन मुन्नी पंत,परियोजना अधिकारी द्वारा किया गया।

हम नहीं बनेंगे बालिका वधू

महासमुंद-आस्था संस्था महासमुंद द्वारा बालिका दिवस पर नन्ही बालिकाओं के साथ किया विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे बच्चे द्वारा गीत संगीत खेलकूद तथा केक काटकर अपनी खुशियां जाहिर की साथ ही विजेता बालिकाओं को उपाध्यक्ष निरंजना चंद्राकर उत्तरा विधानी व सरिता साहू द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

विधायक व् कलेक्टर अचानक पहुंचे सेना एवं पुलिस भर्ती की फिजिकल ट्रेनिंग में

कार्यक्रम में उपस्थित नन्हे बच्चों को गुड टच बैड टच की जानकारी के साथ बालिका दिवस के उद्देश्य को समाज सेविका तारानी चंद्राकर द्वारा अवगत कराया गया कार्यक्रम का संचालन माधुरी सूर्यवंशी व आभार कामिनी चंद्राकर द्वारा किया गया कार्यक्रम में अधिक संख्या में नन्ही बालिकाओं ने हिस्सा लिया मुख्य रूप से नीलम तिवारी विनोद रंगारी दीक्षा चंद्राकर दामिनी कूनाली दिशा रानी बरखा की रानी प्रभा मधु मुख्य रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में बालिका वधू ना बनने की शपथ ली गई ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

IndianAirForce व् फ्रेंच एयरफोर्स का युद्धाभ्यास डेज़र्ट नाइट 2021 का हुआ समापन

IndianAirForce व् फ्रेंच एयरफोर्स का युद्धाभ्यास डेज़र्ट नाइट 2021 का हुआ समापन

दिल्ली-इंडियन एयरफोर्स और फ्रेंच एयरफोर्स एंड स्पेस फोर्स ने एयरफोर्स स्टेशन जोधपुर में युद्धाभ्यास डेज़र्ट नाइट 2021 में हिस्सा लिया । अपनी तरह का पहले द्विपक्षीय अभ्यास (युद्धाभ्यास डीके-21) में भारतीय वायु सेना के सुखोई-30 एमकेआई और मिराज 2000 विमानों के साथ साथ दोनों देशों की वायुसेना की ओर से राफेल लड़ाकू विमानों की भागीदारी ने लार्ज फ़ोर्स इंगेजमेंट समेत जटिल अभियानों को अंजाम दिया ।

भारतीय वायु सेना के एडब्ल्यूएसीएस, एईडब्ल्यूएंडसी विमान के साथ-साथ एफएएसएफ के ए400एम और ए330 आधारित एमआरटीटी (मध्यम दूरी के टैंकर और परिवहन) विमान युद्धाभ्यास में शामिल थे । दोनों वायु सेनाओं ने परिचालन क्षमताओं और अंतरसंचालनीयता को बढ़ाने के उद्देश्य से यथार्थवादी तौर तरीक़ों का प्रयोग किया । इस अभ्यास ने ययुद्ध की स्थिति में सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं को साझा करने और परिचालन अवधारणाओं को विकसित करने का अवसर प्रदान किया; विशेष रूप से राफेल लड़ाकू विमान के बेड़े को प्रभावी तौर पर शामिल कर ।

चार दिनों तक समुद्र में पूर्वी बेड़े के 22 जहाजों ने किया युद्धाभ्यास की तैयारी

IndianAirForce व् फ्रेंच एयरफोर्स का युद्धाभ्यास डेज़र्ट नाइट 2021 का हुआ समापन

विधायक व् कलेक्टर अचानक पहुंचे सेना एवं पुलिस भर्ती की फिजिकल ट्रेनिंग में

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने 21 जनवरी 2021 को एयरफोर्स स्टेशन जोधपुर का दौरा किया और प्रतिभागी सेनाओं से बातचीत की । उन्होंने फ्रेंच एयरफोर्स एंड स्पेस फोर्स दल के नेता मेजर जनरल लॉरेंट लहेरबेटे के साथ एमआरटीटी पर भी उड़ान भरी, जहां उन्हें अभ्यास के संचालन का खाका पेश किया गया और उन्होंने भारतीय वायु सेना और एफएएसएफ के लड़ाकू विमानों द्वारा हवा से हवा में ईंधन भरने का अभियान भी देखा ।

23 जनवरी, 2021 को, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया, पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी, ने भारत में फ्रांस के राजदूत महामहिम इमैनुएल लेनिन के साथ वायु सेना स्टेशन जोधपुर का दौरा किया । विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एयर मार्शल एस के घोटिया पीवीएसएम वीएसएम एओसी-इन-सी एसडब्ल्यूएसी ने किया । वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया ने भारतीय वायुसेना और फ्रेंच एयरफोर्स एंड स्पेस फोर्स टुकड़ियों के सदस्यों से बातचीत की ।

उन्होंने 4 दिनों की छोटी अवधि के भीतर प्रतिभागियों द्वारा युद्धाभ्यास के दौरान किए गए संचालन की जटिलता और अंतरसंचालनीयता की सराहना की । उन्होंने अभ्यास के सुचारू और सुरक्षित संचालन के लिए दोनों पक्षों के योजना, परिचालन और रखरखाव कर्मचारियों की भी सराहना की । वायुसेना प्रमुख ने फ्रेंच एयरफोर्स एंड स्पेस फोर्स (एफएएसएफ) दल को अपनी स्काईरोस तैनाती के अगले चरण के लिए शुभकामनाएं दीं ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

सामाजिक सदभाव की एक अनूठी पहल की MP के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने

सामाजिक सदभाव की एक अनूठी पहल की MP के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने

भोपाल-ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान बाल्मीक समाज की बुजुर्ग महिला के पैर छूकर खाना मांगकर खाया और सामाजिक सदभाव की एक अनूठी पहल कर समाज में सामाजिक समरसता का संदेश दिया। जिससे ऐसे लोगों को सीख लेनी चाहिए जो कि जाति व धर्म के नाम पर लोगों को एक दूसरे के खिलाफ लडाते हैं।

सुबह से निकला हूँ, भूख लगी है

भोपाल से लौटने के बाद सुबह क्षेत्र भ्रमण पर निकले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों को देखा। साथ ही आमजन से उनकी समस्यायें सुनी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मंत्री तोमर ने बाल्मीक समाज की बुजुर्ग महिला के घर पर पहुँचे, वहाँ उन्होंने कहा कि माताजी सुबह से निकला हूँ, भूख लगी है। खाने को कुछ बनाया हो तो ले आओ, इस पर बुजुर्ग माँ, मंत्री तोमर के लिए खाना लेकर आई और मंत्री तोमर ने घर के बाहर गेट पर बैठकर ही खाना खाया और कहा माता जी आपको किसी प्रकार की समस्या हो तो बतायें। इस पर बुजुर्ग माँ ने कहा कि उनको विधवा पेंशन नही मिलती है, उस माँ की समस्या सुन मंत्री तोमर ने तुरंत संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर माता को पेंशन शीघ्र दिलाये जाने के लिए निर्देशित किया।

73 प्रतिशत वनोपज क्रय कर लघु वनोपज खरीदी मामले में 36 गढ़ देश में अव्वल

सामाजिक सदभाव की एक अनूठी पहल की MP के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने

विधायक व् कलेक्टर अचानक पहुंचे सेना एवं पुलिस भर्ती की फिजिकल ट्रेनिंग में

आमजन की समस्यायें सुनी

गदाईपुरा वार्ड 15 के श्रीकृष्ण नगर में आमजन की समस्यायें सुनी तथा उन समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके से ही दूरभाष पर चर्चा कर तुरंत निराकरण के लिए बोला। उन्होने क्षेत्र में कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों को भी देखा, जो कार्य अधूरे थे उनके लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी भी कार्य को लेट न किया जाये, समय पर कार्य पूर्ण किया जाये साथ ही कार्य गुणवत्ता पूर्ण होना चाहीए।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने जेएएच हॉस्पिटल का निरीक्षण करते हुए कहा कि यहाँ आने वाले किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए। साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जाये, यहां आने वाले नागरिकों को समय पर इलाज मिले इसके लिए डॉक्टर की ड्यूटी रोटेशन से लगायें। मंत्री तोमर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी चर्चा कर अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर जेएएच के अधीक्षक डॉ. आर.के.एस. धाकड़ सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित रहे।

5 विद्यार्थी को मिलेगा हर साल नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पराक्रम पुरस्कार

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

73 प्रतिशत वनोपज क्रय कर लघु वनोपज खरीदी मामले में 36 गढ़ देश में अव्वल

73 प्रतिशत वनोपज क्रय कर लघु वनोपज खरीदी मामले में 36 गढ़ देश में अव्वल

छत्तीसगढ़ राज्य में लघु वनोपज की बहुलता और राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर इसकी खरीदी की बेहतर व्यवस्था के जरिए वनवासियों के दिन बहुरने लगे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बीते दो सालों में वनवासियों एवं लघु वनोपज संग्राहकों के जीवन में तब्दीली लाने के क्रांतिकारी फैसलों ने औने-पौने दाम में बिकने वाले लघु वनोपज को अब मूल्यवान बना दिया है। जिसका सीधा लाभ यहां के वनोपज संग्राहकों को मिलने लगा है। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ राज्य आज लघु वनोपज के संग्रहण के मामले में देश का अव्वल राज्य बन गया है। देश का 73 प्रतिशत वनोपज क्रय कर छत्तीसगढ़ राज्य में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र राज्य है, जहां 52 प्रकार के लघु वनोपज को समर्थन मूल्य पर क्रय किया जा रहा है। इससे वनवासियों एवं वनोपज संग्राहकों को सीधा लाभ मिल रहा है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने लघु वनोपजों की खरीदी की व्यवस्था के साथ-साथ अब इनके वैल्यू एडीशन की दिशा में तेजी से पहल शुरू कर दी है। राज्य में वनांचल परियोजना शुरू की गई है। जिसका उद्देश्य वनांचल क्षेत्रों में लघु वनोपज आधारित उद्योगों की स्थापना कर वनवासियों द्वारा संग्रहित किए गए लघु वनोपज का मूल्य संवर्धन कर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

विधायक व् कलेक्टर अचानक पहुंचे सेना एवं पुलिस भर्ती की फिजिकल ट्रेनिंग में

73 प्रतिशत वनोपज क्रय कर लघु वनोपज खरीदी मामले में 36 गढ़ देश में अव्वल

छत्तीसगढ़ सरकार ने लघु वनोपज आधारित उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए राज्य की नई उद्योग नीति में कई तरह के छूट एवं आकर्षक पैकेज देने का प्रावधान किया है। जिसके चलते उद्यमी अब वनांचल क्षेत्रों में वनोपज आधारित उद्योग लगाने के लिए आकर्षित होने लगे हैं। अब तक 15 उद्यमियों ने वनांचल क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के वनोपज आधारित उद्योग लगाने के लिए राज्य सरकार को 75 करोड़ रूपए के पूंजी निवेश के प्रस्ताव सहित आवेदन दिया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर वनोपज संग्राहकों को उनकी मेहनत का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए लघु वनोपजों के क्रय मूल्य में बढ़ोतरी के साथ-साथ तेंदूपत्ता संग्रहण की दर को 2500 रूपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर सीधे 4000 रूपए प्रति मानक बोरा किया गया। जिसकी वजह से राज्य के लगभग 12 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को प्रति वर्ष 225 करोड़ रूपए की अतिरिक्त मजदूरी के साथ ही 232 करोड़ रूपए का अतिरिक्त प्रोत्साहन पारिश्रमिक बोनस भी मिला है।

महुआ के समर्थन मूल्य को 17 रूपए से बढ़ाकर 30 रूपए प्रति किलोग्राम, इमली 25 रूपए के बजाय अब 36 रूपए प्रति किलो, चिरौंजी गुठली 93 रूपए से बढ़ाकर 126 रूपए प्रति किलो की दर से समर्थन मूल्य पर क्रय की जाने लगी है। इसी तरह रंगीनी लाख 130 रूपए प्रति किलो ग्राम से बढ़ाकर रूपये 220 प्रति किलोग्राम, कुसमी लाख 200 प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर अब 300 रूपए प्रति किलोग्राम, शहद 195 रूपए से बढ़ाकर रूपये 225 प्रति किलोग्राम में खरीदा जा रहा है।

महान क्रांतिकारी व् राष्ट्र्वादी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयन्ती कांग्रेस ने मनाई

73 प्रतिशत वनोपज क्रय कर लघु वनोपज खरीदी मामले में 36 गढ़ देश में अव्वल

वर्तमान में राज्य में संग्रहित वनोपज ही केवल पांच फीसद हिस्से का ही प्रसंस्करण राज्य में होता है। इस स्थिति को बदलने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने वनांचल परियोजना प्रारंभ की गई है, बस्तर जैसे क्षेत्र में वनोपज आधारित उद्योग को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आकर्षक सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। इस योजना से उत्साहित होकर बस्तर क्षेत्र में 15 उद्यमियों ने लघु वनोपज आधारित उद्योग स्थापित करने हेतु अपनी सहमति दी है। इनके साथ एम.ओ.यू प्रक्रियाधीन है।

वनोपज आधारित उद्योगों में इमली, महुआ, टोरा, हर्रा, बहेड़ा, ला, एसेन्सियल आईल, मुनगा, कोदो कुटकी, रागी आग गुठली, काजू, भिलवा आदि के उद्योग लगाये जायेंगे। इन उद्योगों की बस्तर में लगने से यहाँ के ग्रामीणों को न केवल अतिरिक्त रोजगार प्राप्त होगा, बल्कि वनोपज की लगातार मांग बनी रहेगी।

वनांचल से प्राप्त होने वाले वनोपज के अलावा इन उद्योगों के स्थापित होने से बस्तर अंचल के कृषक मुनगा, लेमन ग्रास, सतवर, पचौली, वेटीवर, सफेद मूसली, पिपली, अश्वगंधा जैसे जड़ी बूटियों की खेती भी कर सकेंगे। इससे उन्हें अन्य फसलों की तुलना में दुगनी आय प्राप्त होगी। इन फसलों से एसेन्सियल आईल, एरोमेटिक आईल एवं औषधि उत्पाद तैयार होंगे, जिसका देश के बाहर निर्यात की बड़ी संभावनाएं है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

विधायक व् कलेक्टर अचानक पहुंचे सेना एवं पुलिस भर्ती की फिजिकल ट्रेनिंग में

विधायक व् कलेक्टर अचानक पहुंचे सेना एवं पुलिस भर्ती की फिजिकल ट्रेनिंग में
fail foto

दुर्ग-सेना एवं पुलिस भर्ती की फिजिकल ट्रेनिंग के लिए ट्रेनर युवाओं को रनिंग की प्रैक्टिस करा रहे थे। इसी बीच भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और कलेक्टर डाॅ.सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज आपके बीच आपका हौसला बढ़ाने आये हैं। हम भी आपके साथ रनिंग करेंगे। इसके बाद वे दस किमी तक दौड़े। लगभग एक घंटे में रनिंग कम्प्लीट करने के बाद वे युवाओं से मिले।

हुनर और निखर जाता है

युवाओं के साथ बातचीत में विधायक यादव ने कहा कि ट्रेनिंग से हमारा हुनर और निखर जाता है। साथ ही तेजी से दमखम बढ़ता है। इससे आत्मविश्वास भी बढ़ता है। कलेक्टर डाॅ. भुरे ने कहा कि युवाओं को यहाँ मेहनत करता हुआ देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। हम लोगों ने आप लोगों को कोचिंग देने सर्वश्रेष्ठ ट्रेनर उपलब्ध कराए हैं। आज आपके बीच इसलिए आये हैं कि आपको प्रोत्साहित कर सकें।

जितनी कड़ी मेहनत जिंदगी में करेंगे, उतनी ही सफलता मिलेगी। सेना पुलिस भर्ती का प्रशिक्षण निरंतर चलेगा और इसके लिए बैच दर बैच ट्रेनिंग दी जाती रहेगी ताकि हमारे युवाओं का फौज में, पुलिस सेवाओं में जाने का सपना पूरा हो सके। इनके साथ ही एडीशनल एसपी  रोहित झा, सीएसपी  विवेक शुक्ला, ट्रैफिक सीएसपी गुरजीत सिंह ने भी इसमें हिस्सा लिया।

फिजिकली फिट होना बहुत जरूरी

लगभग एक हजार युवा ले रहे ट्रेनिंग- इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग के नोडल अधिकारी विवेक शुक्ला ने बताया कि आर्मी एवं पुलिस भर्ती के लिए फिजिकली फिट होना बहुत जरूरी होता है। हमारे ट्रेनर इसके लिए युवाओं को टिप्स देते हैं। इन टिप्स से युवाओं को काफी लाभ हो रहा है और इनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। डिप्टी कलेक्टर अरुण वर्मा ने बताया कि डीएमएफ मद के माध्यम से हो रही यह ट्रेनिंग  जिले के तीनों ब्लाक में विभिन्न केंद्रों में चलाई जा रही है। इसके लिए बैच बनाये गए हैं। इसके लिए डीएमएफ मद से बारह लाख रुपए प्रशिक्षण के लिए दिये गए हैं।

युवाओं ने किया था आग्रह- बीते दिनों कलेक्टर डाॅ. भुरे रविशंकर स्टेडियम पहुंचे थे। यहाँ रिनोवेशन के सिलसिले में वे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ पहुंचे थे। वहाँ पर कुछ युवाओं ने उनसे आग्रह किया कि सेना और पुलिस में भर्ती के लिए फिजिकल ट्रेनिंग की जरूरत है। कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया था कि जल्द ही इसकी व्यवस्था कराई जाएगी। डीएमएफ की शासी परिषद में इसका प्रस्ताव लाया गया और पारित हो गया। जिसके तुरंत बाद फिजिकल ट्रेनिंग आरंभ हो गई।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

विधि,संस्कृत सहित अन्य विषयों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 9 व् 10 फरवरी को

144 विभिन्न पदों के लिए मंगाए आवेदन स्वास्थ्य विभाग ने

रायपुर-छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत विधि, संस्कृत, माईक्रोबायलाजी, बायोकेमेस्ट्री, वानिकी, बायोटेक्नोलाजी और भूगर्भशास्त्र विषयों के लिए सहायक प्राध्यापक पद हेतु चिन्हांकित 93 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 9 और 10 फरवरी 2021 को आयोजित किया गया है।

साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित अभ्यर्थियों का दस्तावेज का सत्यापन साक्षात्कार तिथि के एक दिन पूर्व दो पालियों में सवेरे 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। दस्तावेजों के सत्यापन में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

भारत में दुर्लभ चीटी वंश की दो नई प्रजातियों की खोज की गई

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक विधि, संस्कृत, माईक्रोबायोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, वानिकी, बायोटेक्नोलॉजी, भूगर्भशास्त्र (उच्च शिक्षा विभाग) के कुल 58 विज्ञापित पद हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 05 नवम्बर 2020 से 08 नवम्बर 2020 तक किया गया था। इन पदों का परीक्षा परिणाम 19 जनवरी 2021 को जारी किया गया है। लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों व अर्ह अभ्यर्थियों के उपलब्धता के आधार पर कुल 93 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित किया गया है।

36 गढ़ के खाद्य प्रोसेसिंग उद्योग में तैयार प्रोडक्ट की पहली खेप भेजी गई विदेश

विधि,संस्कृत सहित अन्य विषयों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 9 व् 10 फरवरी को
fail foto

अभ्यर्थियों को आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हताओं का प्रमाण-पत्र ऑनलाईन आवेदन करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि अथवा उसके पूर्व प्राप्त कर लिया होना चाहिए। ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद की तिथि को जारी की गई शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हताओं के प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे इस संबंध में शैक्षणिक दस्तावेजों, स्थायी जाति, निवास, आय, निःशक्तजन प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, अन्य प्रमाण पत्रों के मूल प्रति तथा एक-एक सत्यापित अथवा स्व-प्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा। आवश्यक शैक्षणिक अर्हता, अन्य प्रमाण पत्रों की कमी होने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी समाप्त कर दी जायेगी एवं इस संबंध में कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

स्‍वदेश में निर्मित स्‍मार्ट एंटी एयरफील्‍ड वेपन का सफल उड़ान परीक्षण

नोवेल कोराना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को ध्यान में रखते आयोग कार्यालय परिसर में अभ्यर्थियों के अतिरिक्त अन्य के लिए प्रवेश निषेध है। अभ्यर्थियों को फेसमास्क लगाना एवं हेंड सेनेटाईजर रखना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी फेसमास्क एवं हेड सेनेटाईजर के बिना साक्षात्कार हेतु उपस्थित होगा उन्हें साक्षात्कार में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

जिंदा पेंगोलिन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, गरियाबंद वन मंडल की कार्यवाही

जिंदा पेंगोलिन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, गरियाबंद वन मंडल की कार्यवाही

रायपुर-वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा राज्य में वन अपराधों की रोकथाम के लिए सतत अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज टीम द्वारा गरियाबंद वन मंडल के अंतर्गत एक जिंदा पेंगोलिन के साथ 2 तस्करों को धर-दबोचा गया और दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल दाखिला कराया गया है।

MP में वन्य-प्राणी अवयवों की अवैध तस्करी करने वालों का पर्दाफाश 3 लोग गिरफ्तार

इस संबंध में मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर मुख्य वन संरक्षक रायपुर वृत्त जे.आर. नायक के निर्देशन तथा वन मंडलाधिकारी गरियाबंद मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित की गई और टीम द्वारा व्यापारी बनकर तस्करों से पेंगोलिन का सौदा एक लाख 50 हजार रूपए में तय किया गया। तस्करों द्वारा महासमुंद जिले के बागबाहरा क्षेत्र में बोकरामुड़ा के पास तुलसीपारा लारी में पेंगोलिन को दिखाया गया।

भारत में दुर्लभ चीटी वंश की दो नई प्रजातियों की खोज की गई

पेंगोलिन के साथ जैसे ही तस्कर व्यापारी बने वन कर्मचारियों को सौंप रहे थे कि घेरा बंदी में पहुंचे गरियाबंद तथा छुरा वन परिक्षेत्र के गठित टीम द्वारा चारों तरफ से घेरा बंदी कर दोनों तस्करों को धर-दबोचा गया। उनके द्वारा बोरा में छिपाए गए पेंगोलिन को भी जिंदा बरामद किया गया।

निरीक्षण के दौरान बंद मिले आंगनबाड़ी केंद्र, मानदेय काटने के दिए आदेश

दोनों तस्कर तिलक मरकाम तथा बलराम मरकाम ग्राम घोटपानी पोस्ट काठीगांव तहसील थाना छुरा जिला गरियाबंद के खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल दाखिला कराया गया है। अभियान में उप वन मंडलाधिकारी मनोज चन्द्राकर तथा गुलशन कुमार साहू लोकेश्वर सिंह चौहान, शिवनारायण वर्मा आदि विभागीय अमला का योगदान रहा।

वन्य प्राणी पेंगोलीन की तस्करी में पकड़ाया एक आरोपी, एक अन्य फरार

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

महान क्रांतिकारी व् राष्ट्र्वादी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयन्ती कांग्रेस ने मनाई

महान क्रांतिकारी व् राष्ट्र्वादी नेता सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयन्ती कांग्रेस ने मनाई

बागबाहरा – छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा रश्मि चन्द्राकर के निर्देश एवं संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के मार्गदर्शन पर 23 जनवरी को ब्लाक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा ग्रामीण एवं शहर द्वारा संयुक्त रुप से विधायक कार्यालय मे महान स्वतंत्रता सेनानियो में से एक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयन्ती आज मनाई गई ।

5 विद्यार्थी को मिलेगा हर साल नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पराक्रम पुरस्कार

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रवि निषाद ने उन्हें याद करते हुए कहा कि नेताजी की जीवनी और कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद ही प्रेरणादायक है। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एक राष्ट्र्वादी नेता थे जिनकी देशभक्ति ने उन्हें भारतीय इतिहास के सबसे महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक बना दिया।नेताजी एक क्रांतिकारी नेता थे और वे किसी भी कीमत पर अंग्रेजों से किसी तरह का समझौता नही करना चाहते थे। उनका एक ही लक्ष्य था कि हर हाल में भारत को आज़ाद कराया जावे।

बर्ड फ्लू को लेकर एहतियात जरूरी,पोल्ट्री फार्म के संचालकों को दिया गया प्रशिक्षण

इसके पूर्व नेताजी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि व गुलाल का कांग्रेस जनो ने अर्पित कर उन्हें नमन किया ।समारोह मे एल्डरमेन पार्षद विष्णु महानंद, नवनीत सलूजा,राजेश सोनी,राकेश शर्मा, भक्त् राम मांझी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सेतराम बघेल, कु दुर्गा सागर, उत्तम राणा, देवेश साहू, पुष्पेंद्र चन्द्राकर, रमेश साहू, पंकज हरपाल, पूर्व नपाध्यक्ष बसंती बघेल, टेनूराम साहू, छवि हरपाल, मनसा यादव, रामकुमार ठाकुर, आशाराम बांधे, योगेश बघेल,समालिया यादव, रेखराज बाघ,राजू चन्द्राकर, शुभम बाघ, हबला यादव ,संतोष जैन, राजू यादव ,अंजोर ठाकुर सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन शहर अध्यक्ष  भूपेंद्र ठाकुर एवं आभार वरिष्ठ कांग्रेस नेता व ब्लॉक अध्यक्ष रवि निषाद ने किया।

“पोस्टर,आज को जी लें व् जरूरत “महेश राजा की लघु कथाए

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

5 विद्यार्थी को मिलेगा हर साल नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पराक्रम पुरस्कार

5 विद्यार्थी को मिलेगा हर साल नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पराक्रम पुरस्कार

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पराक्रमपूर्ण तथा उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश के पाँच विद्यार्थियों को प्रति वर्ष नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पराक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपाल स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कही।

मुख्यमंत्री चौहान ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उनका स्मरण करते हुए कहा कि देश को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए नेताजी ने विदेश जाकर आजाद हिन्द फौज का गठन किया। इस पराक्रम के परिणामस्वरूप अंग्रेज देश छोड़ने के लिए विवश हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को प्रति वर्ष पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर सांसद तथा भाजपा अध्यक्ष  वीडी. शर्मा तथा स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे

5 विद्यार्थी को मिलेगा हर साल नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पराक्रम पुरस्कार

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को नमन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर निवास सभाकक्ष में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर सादर नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने देश को अंग्रेजों से मुक्त कराने के लिए नेता जी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा गठित की गई आजाद हिन्द फौज का स्मरण भी किया। देश को स्वतंत्र कराने में उनकी भूमिका को सदैव याद रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारत शासन ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को प्रतिवर्ष पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

मैराथन दौड़

आयुष (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर बालाघाट में आयोजित अंतरराज्यीय हॉफ मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ‘एक दौड़ कोरोना वायरस के नाम’ आयोजित इस दौड़ में राज्यमंत्री कावरे के साथ विधायक गौरीशंकर बिसेन ने भी दौड़ में सहभागिता की।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices