Home Blog Page 373

विश्व-भारती के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री कल

प्रधानमंत्री कल विश्व-भारती के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे
fail foto

दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 फरवरी, 2021 को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व-भारती के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और विश्व-भारती के कुलाधिसचिव (रेक्टर) जगदीप धनखड़, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। समारोह के दौरान कुल 2,535 छात्र अपनी डिग्री प्राप्त करेंगे।

7 छात्र महासमुंद जिला ग्राम नर्रा के , देश के आकांक्षी जिलों से चयनित 14 छात्रों में

ज्ञात हो कि विश्व-भारती की स्थापना 1921 में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने की थी। यह देश का सबसे पुराना केंद्रीय विश्वविद्यालय है। मई 1951 में संसद के एक अधिनियम के जरिये विश्व-भारती को केंद्रीय विश्वविद्यालय और ‘राष्ट्रीय महत्व का संस्थान’ घोषित किया गया था।

ब्लड कैंसर से पीड़ित रिया सिंह के ईलाज में उठ रहे है हाथ Cm चौहान ने दिए 5 लाख

इस विश्वविद्यालय ने गुरुदेव टैगोर द्वारा विकसित शिक्षाशास्त्र का अनुसरण किया। हालांकि धीरे-धीरे यह उस प्रारूप में विकसित हुआ जिसमें कोई अन्य आधुनिक विश्वविद्यालय विकसित हुआ है। प्रधानमंत्री इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं।

केरल में प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 फरवरी 2021 को शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केरल में बिजली और शहरी क्षेत्र की प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

एल्युमनाई मीट में कालेज दिनों की पुरानी यादों की बारात में खो गए छात्र -छात्राएं

इस अवसर पर केरल के मुख्यमंत्री के साथ-साथ केन्द्रीय विद्युत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और नई एवं नवीकरणीय ऊर्जाऔर आवास व शहरी मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। प्रधानमन्त्री मोदी केरल पुगलुर – त्रिशूर पावर ट्रांसमिशन परियोजना है ।

बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुर्गियों, चूजों व् अण्डों को किया गया नष्ट

स्मार्ट सड़क परियोजना के तहत प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम में स्मार्ट सड़क परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

427 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की यह परियोजना तिरुवनंतपुरम की मौजूदा

37 किमी सड़कों को विश्व स्तरीय स्मार्ट सड़कों में बदलेगी जिसमें सड़क और जंक्शन में

सुधार के साथ-साथ पोल से गए तारों आदि को जमीन के अंदर से किया जाना शामिल है।

इसके अलावा कासरगोड सौर ऊर्जा परियोजना,एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र,

अरुविकारा में जल प्रशोधन संयंत्र जैसे प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे । 

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

वर्चुअल बैठक में राष्ट्रपति-राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षको ने लिया भाग

वर्चुअल बैठक में राष्ट्रपति-राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षको ने लिया भाग

महासमुंद-छत्तीसगढ़ के राज्य/राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक संगठन की वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ के सभी जिले के पुरस्कृत शिक्षको ने भाग लिया।बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रांताध्यक्ष अशोक गिरि गोस्वामी ने किया, संचालन मुन्ना लाल देवदास महासचिव एवम आभार प्रदर्शन जगन्नाथ हिमधर संगठन सचिव ने किया। वर्चुअल मीटिंग की पृर्व तैयारियां गीता देवी हिमधर एवम राम कुमार साहू ने संयुक्त रूप से किया। वर्चुअल बैठक में उपस्थित सभी पुरस्कृत शिक्षको ने अपना विचार रखा।

7 छात्र महासमुंद जिला ग्राम नर्रा के , देश के आकांक्षी जिलों से चयनित 14 छात्रों में

प्रांताध्यक्ष अशोक गिरि गोस्वामी ने संगठन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षको ने शिक्षा के क्षेत्र में जो नवाचार किया है, तथा शिक्षा एवम समुदाय के लिए किए गए उल्लेखनीय योगदान का राज्य स्तर पर सामूहिक प्रदर्शन करना है, और पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से राज्य के सभी विद्यालय के माध्यम से शिक्षको, विद्यार्थियों, एवम शाला प्रबंधन समितियो तक पहुचना है। ताकि शिक्षको, छात्रों को सरल, सहज ढंग से मुख्य धारा से जोड़ा जा सके ।

ब्लड कैंसर से पीड़ित रिया सिंह के ईलाज में उठ रहे है हाथ Cm चौहान ने दिए 5 लाख

वर्चुअल बैठक में राष्ट्रपति-राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षको ने लिया भाग विमान सेवा शुरू होगी बिलासपुर से दिल्ली के लिए 1 मार्च से

इसी प्रकार वर्चुअल बैठक में अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अन्य राज्यो में प्रदेशों में राष्ट्रपति पुरस्कृत/ राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षको को जो सुविधाये अन्य राज्य के सरकार दे रही है, अथवा मिलने वाली सुविधाओं को प्रमुखता से शासन स्तर से लागू कराने के लिए शिक्षा सचिव, मुख्य सचिव, शिक्षा मंत्री, मुख्य मंत्री से चर्चा कर लागू करना है।

सीधी बस दुर्घटना पर उच्चस्तरीय बैठक दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा CM चौहान,

प्रांताध्यक्ष गोस्वामी ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तरांचल,राजस्थान, गुजरात जैसे राज्य में राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक को दो वर्ष की सेवावृद्धि, समय पुर्व पदोन्नति, यात्री बसों में किराए में शतप्रतिशत छुट् , सहित अनेक सुविधाये प्रदान की जाती हैं। किन्तु छत्तीसगढ़ के पुरस्कृत शिक्षक इन सुविधाओं से वंचित है। जबकि सब इसके हकदार है।

एल्युमनाई मीट में कालेज दिनों की पुरानी यादों की बारात में खो गए छात्र -छात्राएं

बैठक का संचालन करते हुए मुन्ना लाल देवदास ने कहा कि हम सब उत्कृष्ठ शिक्षक है, जो निरन्तर अनेक रचनात्मक कार्य एवम सेवा कार्य कर रहे हैं, अब हम संगठन के बैनर तले कार्य करे ताकि हमारा कार्य समाज मे स्थान बना सके। राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत सेवानिवृत्त व्याख्याता आर के श्रीवास्तव , राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत व्याख्याता वर्तमान में सहायक संचालक हिमांशु भारतीय, रामकुमार साहू परस राम साहू, फरहाना अली प्राचार्य, आदि ने भी अपने विचार रखें , अंत जगन्नाथ हिमधर संगठन सचिव ने बैठक की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए, बहुत जल्दी वर्चुअल बैठक का प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने एकमतेंन स्वीकार किया।

जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वालो का किया गया सम्मान

वर्चुअल बैठक को सफल बनाने में हिमांशु भारतीय, हितेन्द्र शर्मा,

गीता देवी हिमधर, एतराम साहू,कमलेशर बघेल, सपना सोनी,

केशव राम वर्मा, ईश्वरी कुमार सिन्हा, छबिराम पटेल, नरेश नायक,

राम कुमार साहू, संतोष कुमार साहू, विजय शर्मा, वाय पी गांगुली,

सपना सोनी, एनुराम वर्मा, चोवा राम वर्मा, गोरेलाल गुप्ता, हीरा लाल गोयल का योगदान रहा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

7 छात्र महासमुंद जिला ग्राम नर्रा के , देश के आकांक्षी जिलों से चयनित 14 छात्रों में

नर्रा स्कूल का हुआ चयन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के विशेष मेंटरशिप के लिए

रायपुर-केन्द्र सरकार की इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में प्रसिद्ध साफ्टवेयर कंपनी इंटेल के साथ मिलकर देश के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6वीं से 12वीं मे अध्ययनरत छात्रों के लिए रिस्पॉन्सिबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) फॉर यूथ कार्यक्रम प्रारंभ किया है। इसमें देश के आकांक्षी जिलों से चयनित कुल 14 छात्रों में से 7 छात्र महासमुंद जिला के विकासखण्ड बागबाहरा के शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा के चयनित हुए हैं। द्वितीय चरण के लिए इन सभी छात्रों को एक-एक लैपटाप केन्द्रीय मंत्रालय की ओर से दिया गया है। इसके साथ ही छात्रों का ऑनलाइन प्रशिक्षण निर्बाध रूप से चले इसके लिए रिचार्ज कूपन भी प्रदान किया गया है।

युवा दिवस पर कुलदीप निगम विद्यालय नर्रा के छात्रों ने बनाया स्वर्णिम इतिहास

उल्लेखनीय है कि रिस्पॉन्सिबल एआई फॉर यूथ कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा के विज्ञान शिक्षक और 37 छात्रों ने प्रथम चरण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स पूरा किया, उसके बादसभी छात्रों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से समाज की समस्याओं का समाधान करने के लिए अपने आइडिया केन्द्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भेजे थे। देशभर से प्राप्त हुए आइडिया में से 100 आइडिया का चयन 12 जनवरी को द्वितीय चरण के लिए किया गया।

एल्युमनाई मीट में कालेज दिनों की पुरानी यादों की बारात में खो गए छात्र -छात्राएं

7 छात्र महासमुंद जिला ग्राम नर्रा के , देश के आकांक्षी जिलों से चयनित 14 छात्रों में

फेस-2 के लिए छत्तीसगढ़ से चयनित कुल 9 छात्रों में सर्वाधिक महासमुंद जिले के एक ही स्कूल शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा, विकासखंड-बागबाहरा के 7 छात्र चयनित हुए हैं। शासकीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुर और शासकीय स्कूल बेमेतरा के एक-एक विद्यार्थी का चयन किया गया है।

सीधी बस दुर्घटना पर उच्चस्तरीय बैठक दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा CM चौहान,

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि जून महीने में लॉकडाउन के समय जब स्कूल बंद थे, तब राज्य के हजारों बच्चों ने इस कार्यक्रम के लिए अपना पंजीयन कराया और ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण इंटेल विशेषज्ञ इंजीनियर द्वारा दिया गया, जिसके बाद चयनित छात्रों से प्रॉब्लम सॉल्विंग आइडियाज आमंत्रित किए गए।

7 छात्र महासमुंद जिला ग्राम नर्रा के , देश के आकांक्षी जिलों से चयनित 14 छात्रों में

ब्लड कैंसर से पीड़ित रिया सिंह के ईलाज में उठ रहे है हाथ Cm चौहान ने दिए 5 लाख

छत्तीसगढ़ के आकांक्षी जिला महासमुंद के विकासखण्ड बागबाहरा के शासकीय कुलदीप

निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा से चयनित छात्रों में

वैभव देवांगन, धीरज यादव, घनश्याम निषाद, यमुना यादव,

हिमांशी देवांगन, परमेश्वरी यादव और गोपिका देवांगन शामिल है।

इसके अलावा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेंजवारा

जिला बेमेतरा की छात्रा अंजलि निर्मलकर और शासकीय गर्ल्स

हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुर की छात्रा अंकिता नामदेव का भी चयन हुआ है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

ब्लड कैंसर से पीड़ित रिया सिंह के ईलाज में उठ रहे है हाथ Cm चौहान ने दिए 5 लाख

ब्लड कैंसर से पीड़ित रिया सिंह के ईलाज में उठ रहे है हाथ Cm चौहान ने दिए 5 लाख

टीव्टर पर Sameerjain @Sameerj63863020 ने  फिल्म कलाकार सोनू सुद,मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान,वीडी शर्मा बीजेपी,मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा व् दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को बताया है,
कि रिया सिंह d/o अखिलेश सिंह ग्राम बम्होरी पोस्ट बाठिया जिला सतना जो देश की बेटी है सतना जिला की बेटी है इसको डॉक्टर ने ब्लड कैंसर बता दिया है, हम सभी अपने चैनल के माध्यम से आपसे आग्रह कर रहे सभी से, आप सभी का सपोर्ट चाहिए आपके सहयोग से हम इसे नया जीवन दे सकते है

एल्युमनाई मीट में कालेज दिनों की पुरानी यादों की बारात में खो गए छात्र -छात्राएं

विमान सेवा शुरू होगी बिलासपुर से दिल्ली के लिए 1 मार्च से

  Sameerjain @Sameerj63863020 के टीव्टर से आए मैसेज पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने तत्काल सहृदयता दिखाते हुए उन्होंने कहा कि रिया सिंह देश की बेटी, सतना की बेटी, हमारी बेटी है। मैंने बिटिया के ब्लड कैंसर इलाज के लिए 5 लाख रुपए का प्रावधान करने का निर्देश दे दिया है। प्रशासन उनसे संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही कर रहा है।

फिंगेश्वर के पास हुए सड़क हादसा में 03 बाइक सवार की हुई मौत

जिला सहकारी बैंक के किसानों, खाताधारक के लिए मोबाईल एटीएम वैन की सुविधा

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

सीधी बस दुर्घटना पर उच्चस्तरीय बैठक दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा CM चौहान,

सीधी बस दुर्घटना पर उच्चस्तरीय बैठक दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा CM चौहान,

भोपाल- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी बस दुर्घटना के संबंध में निवास पर उच्चस्तरीय बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि दोषियों को किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जाए, जो गलती करेगा वह दंड पाएगा। सीएम चौहान ने कहा कि सड़क की मरम्मत तथा क्रेन की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से की जाए।

जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वालो का किया गया सम्मान

सीधी बस दुर्घटना के बाद प्रदेश में सडक हादसों पर रोक लगाने पर विचार विमर्श किया गया जिसमे वैकल्पिक मार्ग विकसित करने के लिए जल्द से जल्द कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन आरंभ किया जाए। संपूर्ण प्रदेश में बसों की फिटनेस और ओवरलोडिंग के संबंध में अभियान आरंभ हो। संपूर्ण प्रदेश में घाटों, दुर्गम मार्गों, खराब सड़कों का सर्वे करें तथा आवश्यक कार्रवाई की जाए तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में आवश्यक उपाय हो। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी अपर मुख्य सचिव जल संसाधन तथा परिवहन एसएन. मिश्रा, प्रमुख सचिव लोक निर्माण नीरज मंडलोई उपस्थित थे।

बस ड्राईवर गिफ्तार, CM चौहान बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों से मिले

सीधी बस दुर्घटना पर उच्चस्तरीय बैठक दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा CM चौहान,

‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ सुधार प्रक्रिया पूरी की देश के 15 राज्यों ने

मुख्यमंत्री ने कल सीधी बस दुर्घटना मामले की जांच के निर्देश दिये गये हैं। फिर ऐसी दुर्घटना न हो, इसके लिए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म प्लानिंग की जायेगी

सीधी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना के पीड़ित परिवारों से मैं भेंट कर रहा हूं,

ये ऐसी घटनाएं है, जो अंदर से हिला देती हैं। जो चले गये,

हम उन्हें वापस नहीं ला सकते हैं; लेकिन परिवार का हम पूरी तरह साथ दे पाएं,

इसमें हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

एल्युमनाई मीट में कालेज दिनों की पुरानी यादों की बारात में खो गए छात्र -छात्राएं

एल्युमनाई मीट में कालेज दिनों के पुरानी यादों की बारात में खो गए छात्र -छात्राएं

अजित पुंज-बागबाहरा-शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में पुरातन छात्र सम्मेलन बसंत पंचमी के पावन पर्व पर पुराने छात्र समागम में जब पुरनिये ,सालों बाद मिले तो पुरानी चुहलबाजियाँ फिर से तरोताजा हो गई इसके बाद आवाज़ आई कि बीते हुए लम्हों की कसक तो होगी ……। एल्युमनाई की मस्ती और यादों की बारात में सजा समारोह।वर्षों बाद एक दूसरे को देख कर कोई गले मिला तो किसी ने एक दूसरे को निकनेम से बुलाया।यह दृश्य एलुमनाई मीट समारोह में देखने को मिला। अब इनमें से कोई प्रोफेसर , तो कोई अधिकारी,तो कोई उद्यमी बन ऊंचा मुकाम हासिल किया है,बावजूद इसके अपने पुराने महाविद्यालय में आने के बाद पुराना जमाना जैसे जवां हो गया और कॉलेज पहुंचते ही पुरानी यादों में सभी खोए नज़र आए। एल्युमनाई मीट में महाविद्यालय की छात्रा ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुति से पूरे छात्रों का स्वागत किया।

जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वालो का किया गया सम्मान

एल्युमनाई मीट में कालेज दिनों के पुरानी यादों की बारात में खो गए छात्र -छात्राएं

रेडी टू ईट फूड आपूर्ति में मिली गड़बड़ी महिला समूह का अनुबंध निरस्त

पुराने छात्र संतोष अग्रवाल ने आपने पिता स्व.राजेन्द्र अग्रवाल की स्मृति में महाविद्यालय को वाटर कूलर प्रदान किया। रूपेश गोयल ने अपने पिता स्व. विद्यासागर की स्मृति में महाविद्यालय परिसर में गार्डन निर्माण की घोषणा की।
पुरातन छात्र सम्मेलन में मुख्य अतिथि आईएएस अफसर डोमन सिंह जिलाधीश महासमुन्द,अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल सिंह ठाकुर ,विशिष्ट अतिथि अनुविभागीय अधिकारी भागवत जयसवाल एवम प्राचार्य बीएस ठाकुर एवम एलुमनाई समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र चन्द्राकर व सचिव देवेश साहू ने दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बस ड्राईवर गिफ्तार, CM चौहान बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों से मिले

इस मौके पर जिलाधीश ने कहा इंसान जितना भी उच्च पद पर पंहुच जाए उन्हें अपनी मातृभूमि और विद्याभूमि के प्रति माता के समान समर्पण, रक्षा और सम्मान भाव रखना चाहिए साथ ही युवा छात्र छात्राओं का सफलता के लिए लक्ष्य स्पष्ट होना ज़रूरी है और कहा अथक परिश्रम से लक्ष्य की प्राप्ति होती है।जिन्होंने यह कार्यक्रम आयोजित किया है मैं उनका सम्मान करता हूँ ।उन्होंने कहा पूर्व छात्र ही संस्था को पहचान देते है।

पुडुचेरी में नए लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में तमिलसाई सुन्दरराजन की नियुक्ति

एल्युमनाई मीट में कालेज दिनों के पुरानी यादों की बारात में खो गए छात्र -छात्राएं

जिला सहकारी बैंक के किसानों, खाताधारक के लिए मोबाईल एटीएम वैन की सुविधा

कार्यक्रम के अध्यक्ष आईपीएस अफसर प्रफुल ठाकुर ने कहा आज समय आ गया है कि हमे पुनः उन संस्थानों का सम्मान करते हुए ,अपने को जो प्राप्त हुआ है,उसे वापस करें।क्योंकि शिक्षण संस्थाओं की बदौलत ही हम अपने अपने मुकाम पर पहुंचे हैं। तथा पुलिस प्रशासन से हमेशा मधुर संबंध बना कर अपराध कम करने में सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की। विशिष्ट अतिथि अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा भागवत ने कहा वे महाविद्यालय का माहौल देखकर भावुक हो गए और उन्हें अपने छात्र जीवन की यादें ताज़ा हो गई।विद्यार्थी जीवन,जीवन की मधुरतम अवस्था होती है।इस सुखमय जीवन की याद जीवन भर रहती है।

विमान सेवा शुरू होगी बिलासपुर से दिल्ली के लिए 1 मार्च से

महाविद्यालय के एल्युमनाई मीट में अनेक पुरातन छात्र छात्राएं शामिल हुई।पुरातन छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किये गए।

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रध्यापक भूमिका शर्मा व भाविक सार्वा ने किया।

भोजनाथ देवांगन ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार के प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ठाकुर,

लखपति पटेल,डॉ लक्ष्मण साहू के अलावा आलोक द्विवेदी, अंकित बागबाहरा,

कमलेश चिंदा, खोमन साहू,प्रकाश चन्द्राकर, कुमारी चन्द्राकर,

कविता यादव, दुर्गा सागर,तरुण व्यवहार , चंद्रकला आडिल, राहुल सलूजा,देवेंद्र साहू,

गणेश चन्द्राकर,,पुष्पा सवर, मिनाक्षी साहू,गोमती साहू,

विजय व्यवहार व उनकी पूरी टीम का भरपूर सहयोग रहा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वालो का किया गया सम्मान

जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वालो का किया गया सम्मान

महासमुन्द- 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का आज समापन समारोह हुआ। 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके प्रतिभागियों और जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले अधिकारी जवानों का समापन समारोह में सम्मान किया गया। चित्रकला, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

महासमुन्द जिला पुलिस की यातायात शाखा, बरोन्ड़ा चौक महासमुंद प्रांगण में समापन समारोह आयोजित किया गया। सड़क सुरक्षा माह में जिले के ग्रामीण अंचल, शहरी क्षेत्र के लोगों को अंजोर रथ के माध्यम से बारी-बारी से तथा थाना स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों का पालन करने प्रेरित किया गया। यातायात नियमों के पालन करने, डायल 112 की सहायता लेने एवं साइबर अपराध से बचाव संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

फिंगेश्वर के पास हुए सड़क हादसा में 03 बाइक सवार की हुई मौत

जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वालो का किया गया सम्मान

बस ड्राईवर गिफ्तार, CM चौहान बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों से मिले

पुलिस अधीक्षक महासमुंद की अध्यक्षता में आयोजित जागरूकता अभियान के समापन समारोह में कोसरंगी गुरुकुल आश्रम के बच्चो द्वारा दीप नृत्यकला एवं यातायात जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा यातायात जागरूकता पर तैयार की गई रंगोली, चित्रकला का अवलोकन किया गया। निबन्ध लेखन पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

पुडुचेरी में नए लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में तमिलसाई सुन्दरराजन की नियुक्ति

जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वालो का किया गया सम्मान

जिला सहकारी बैंक के किसानों, खाताधारक के लिए मोबाईल एटीएम वैन की सुविधा

कार्यक्रम में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर, एसडीएम महासमुंद सुनील कुमार चंद्रवंशी, एसडीओपी पिथौरा पुपलेस कुमार, एसडीओपी बागबाहरा लितेस सिंह, प्रभारी एसडीओपी महासमुंद अपूर्वा क्षत्रिय, महासमुंद, तुमगांव, खल्लारी एवं अजाक के थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी, आरटीओ महासमुंद के निरीक्षक एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष आनंदराम साहू को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

पत्रकार आनंद राम साहू व उनकी टीम द्वारा यातायात जागरूकता नियम

और संदेशपरक प्रकाशित पत्रिका ‘अपन रद्दा’ का लोकार्पण कर उपस्थित जनों

को वितरित किया गया। कार्यक्रम संचालन रूपेश तिवारी और

आभार प्रदर्शन एएसपी मेघा टेम्भूरकर साहू ने किया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

फिंगेश्वर के पास हुए सड़क हादसा में 03 बाइक सवार की हुई मौत

फिंगेश्वर के पास हुए सड़क हादसा में 03 बाइक सवार की हुई मौत

फिंगेश्वर से दीपक पोद्दार– फिंगेश्वर से राजिम मार्ग में स्थित सरगी नाला के समीप बाइक और कार में भिड़ंत होने से बाइक सवार 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई,वही एक युवक का अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोपी कार चालक पुलिस के गिरफत मे। घटना के बाद सड़क पर भीड़ लगी रही।

बस ड्राईवर गिफ्तार, CM चौहान बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों से मिले

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार क्रमांक सीजी 04-एच ए 0460 योगेश कुमार यादव हसदा नंबर 1 का रहने वाला है वह छुरा के मडे़ली से फिंगेश्वर होकर धमतरी जा रहा था वहीं पर बोरसी की ओर से मोटर सायकिल क्रमांक-सीजी 04 एच क्यू 2833 मे अज्ञात तीन सवार फिंगेश्वर की ओर आ रहे थे कि अचानक सरगी मोड़ के पास आपस मे टकरा गये जिसके चलते मोटर सायकिल सवार दो अज्ञात लोगों की मौत तुरंत हो गई वहीं पर एक घायल की मौत अस्पताल मे ईलाज के दौरान हो गई।

विमान सेवा शुरू होगी बिलासपुर से दिल्ली के लिए 1 मार्च से

फिंगेश्वर के पास हुए सड़क हादसा में 03 बाइक सवार की हुई मौत

बिहार गया जिले में विभिन्न जगहों पर हुए डकैती करने के आरोप में 8 लोग गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस बल पहुंच गई थी। बाइक सवार कहा के हैं? और कहा जा रहे थे, इसका पता लगाने में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार कि तीनो मृतक फिगेश्वर विकासखंड के ग्राम बेलर व् पोखरा के बताया जा रहा है मृतको में से पिता व् पुत्र व् एक अन्य बताया जा रहा है मृतको के परिजनों को सूचना दे दी गई है उनके आने और शिनाख्त करने बाद ही सही वस्तु स्तिथि का पता चलेगा 

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

बस ड्राईवर गिफ्तार, CM चौहान बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों से मिले

बस ड्राईवर गिफ्तार, CM चौहान बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों से मिले

सीधी (मप्र) में हुए बस हादसा का आरोपी बस ड्राइवर को सतना में पुलिस ने गिरफ्तार किया है बस ड्राइवर बस पर नियन्त्रण खोने के कारण बस बाणसागर परियोजना की नहर में गिर गई थी । वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने के लिए सीधी जिले के रामपुर नैकिन पहुंचे। दुर्घटना में हताहत होने व् जान गवाने वालों के परिजनों से भेंटकर संवेदना प्रकट की और सहायता राशि का चेक सौंपकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

विमान सेवा शुरू होगी बिलासपुर से दिल्ली के लिए 1 मार्च से

बस ड्राईवर गिफ्तार, CM चौहान बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों से मिले

मुख्यमंत्री चौहान ग्राम माहवा के स्व.अयोध्या पाल के निवास, स्व. अनिल पटेल के परिजनों से भेंटकर संवेदना प्रकट की और परिजनों को ढांढस बंधाया, स्व. श्यामलाल साकेत के परिजनों से, रामनगर-चुरहट के स्व. श्यामलाल साकेत के निवास, पिंकी गुप्ता और उनके पुत्र अथर्व के रामपुर नैकिन स्थित निवास पर,चुरहट के स्व. शिवभान पाल के परिजनों से भेंटकर संवेदना प्रकट की इसके साथ ही मुख्यमंत्री इस हादसे में अपनी पत्नी और बेटी को खोने वाले अनिल गुप्ता के रामपुर नैकिन स्थित घर पहुंचकर संवेदना प्रकट की।

‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ सुधार प्रक्रिया पूरी की देश के 15 राज्यों ने

बस ड्राईवर गिफ्तार, CM चौहान बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों से मिले

बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुर्गियों, चूजों व् अण्डों को किया गया नष्ट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी बस दुर्घटना में लोगों की जान बचाने वाली बहादुर बेटी शिवरानी को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह समाज, प्रदेश और देश का गौरव है। दूसरों के जीवन की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाने वाली बेटी की पढ़ाई की व्यवस्था हमारी सरकार करेगी। बेटी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं!

बिहार गया जिले में विभिन्न जगहों पर हुए डकैती करने के आरोप में 8 लोग गिरफ्तार

सतना एसपी धरमवीर सिंह यादव ने बताया कि सीधी (मप्र) में हुए बस हादसा का आरोपी बस ड्राइवर को सतना में पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी के बाद उन्हें सीधी लाया गया है।

ज्ञात हो कि कल 54 यात्रियों को लेकर जा रही  बस ड्राइवर बस पर नियन्त्रण

खो दिया और बस बाणसागर परियोजना की नहर में गिर गई थी। ये हादसा

रीवा-सीधी बॉर्डर के पास छुहियाघाटी के नजदीक हुआ था। इस हाद्से में

अब तक कुल 50 लोगो ने अपनी जान गवाई हैं

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

विमान सेवा शुरू होगी बिलासपुर से दिल्ली के लिए 1 मार्च से

ब्रिटेन से भारत आने वाली उड़ानों पर 7 जनवरी 2021 तक अस्थायी पाबंदी की सिफारिश
fail foto

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से विमान सेवा शुरू करने के लिए की गई लगातार पहल के परिणाम स्वरूप बिलासपुर से नई दिल्ली के लिए 1 मार्च से विमान सेवा शुरू होगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 4 फरवरी को अपने नई दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात कर बिलासपुर से दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता जैसे महानगरों से एयर कनेक्टीविटी की अनुमति देने का आग्रह किया था। जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने बिलासपुर से दिल्ली के लिए तत्काल एयर इंडिया की फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की थी।

बिलासपुर से दिल्ली के लिए एटीआर 72 एयरक्राफ्ट की दो फ्लाईट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित की जाएंगी। पहली फ्लाईट दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए अपरान्ह 3.20 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 3.45 बजे बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी। (दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर (1520-1545)-प्रयागराज-दिल्ली)। दूसरी फ्लाईट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी (दिल्ली-प्रयागराज-बिलासपुर (1600-1630)-जबलपुर-दिल्ली)।

‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ सुधार प्रक्रिया पूरी की देश के 15 राज्यों ने

 विमान सेवा शुरू होगी बिलासपुर से दिल्ली के लिए 1 मार्च से
सांकेतिक फ़ाइल् फोटो

एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयर ने इसके लिए अपनी सहमति दे दी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आग्रह पर केन्द्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के निर्देशों के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जल्द ही इस पर कार्यवाही करते हुए अनुमति जारी की जाएगी।

पुडुचेरी में नए लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में तमिलसाई सुन्दरराजन की नियुक्ति

मुख्यमंत्री ने विमानन मंत्री पुरी से मुलाकात के दौरान रायपुर में कार्गो हब की सुविधा विकसित करने का अनुरोध भी किया था, जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमेन को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अम्बिकापुर एयरपोर्ट से विमान सेवा प्रारंभ करने एवं जगदलपुर एयरपोर्ट से महानगरों के लिए विमान सेवा शुरू करने का आग्रह भी किया था, जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया था।

बिहार गया जिले में विभिन्न जगहों पर हुए डकैती करने के आरोप में 8 लोग गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री विमानन मंत्री को बिलासपुर से दिल्ली के लिए

विमान सेवा की अनुमति देने के लिए धन्यवाद दिया है।

उन्होंने कहा है कि दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू होने से बिलासपुर और आसपास के

अंचल की आर्थिक प्रगति, औद्योगिक विकास में सहायता मिलेगी,

वहीं जनता को कम लागत वाली हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने अब तक बिलासपुर एयरपोर्ट के

विकास के लिए 45 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है, जिसमें से 21 करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/