Home देश बस ड्राईवर गिफ्तार, CM चौहान बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के...

बस ड्राईवर गिफ्तार, CM चौहान बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों से मिले

बस ड्राईवर गिफ्तार, CM चौहान बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों से मिले

सीधी (मप्र) में हुए बस हादसा का आरोपी बस ड्राइवर को सतना में पुलिस ने गिरफ्तार किया है बस ड्राइवर बस पर नियन्त्रण खोने के कारण बस बाणसागर परियोजना की नहर में गिर गई थी । वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने के लिए सीधी जिले के रामपुर नैकिन पहुंचे। दुर्घटना में हताहत होने व् जान गवाने वालों के परिजनों से भेंटकर संवेदना प्रकट की और सहायता राशि का चेक सौंपकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

विमान सेवा शुरू होगी बिलासपुर से दिल्ली के लिए 1 मार्च से

बस ड्राईवर गिफ्तार, CM चौहान बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों से मिले

मुख्यमंत्री चौहान ग्राम माहवा के स्व.अयोध्या पाल के निवास, स्व. अनिल पटेल के परिजनों से भेंटकर संवेदना प्रकट की और परिजनों को ढांढस बंधाया, स्व. श्यामलाल साकेत के परिजनों से, रामनगर-चुरहट के स्व. श्यामलाल साकेत के निवास, पिंकी गुप्ता और उनके पुत्र अथर्व के रामपुर नैकिन स्थित निवास पर,चुरहट के स्व. शिवभान पाल के परिजनों से भेंटकर संवेदना प्रकट की इसके साथ ही मुख्यमंत्री इस हादसे में अपनी पत्नी और बेटी को खोने वाले अनिल गुप्ता के रामपुर नैकिन स्थित घर पहुंचकर संवेदना प्रकट की।

‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ सुधार प्रक्रिया पूरी की देश के 15 राज्यों ने

बस ड्राईवर गिफ्तार, CM चौहान बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों से मिले

बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुर्गियों, चूजों व् अण्डों को किया गया नष्ट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी बस दुर्घटना में लोगों की जान बचाने वाली बहादुर बेटी शिवरानी को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह समाज, प्रदेश और देश का गौरव है। दूसरों के जीवन की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाने वाली बेटी की पढ़ाई की व्यवस्था हमारी सरकार करेगी। बेटी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं!

बिहार गया जिले में विभिन्न जगहों पर हुए डकैती करने के आरोप में 8 लोग गिरफ्तार

सतना एसपी धरमवीर सिंह यादव ने बताया कि सीधी (मप्र) में हुए बस हादसा का आरोपी बस ड्राइवर को सतना में पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी के बाद उन्हें सीधी लाया गया है।

ज्ञात हो कि कल 54 यात्रियों को लेकर जा रही  बस ड्राइवर बस पर नियन्त्रण

खो दिया और बस बाणसागर परियोजना की नहर में गिर गई थी। ये हादसा

रीवा-सीधी बॉर्डर के पास छुहियाघाटी के नजदीक हुआ था। इस हाद्से में

अब तक कुल 50 लोगो ने अपनी जान गवाई हैं

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/