Home Blog Page 361

बजट युवाओ किसानों एवं महिलाओं व्यापारियों, कर्मचारियों के साथ छलावा-राजेश पाण्डेय

बजट युवाओ किसानों एवं महिलाओं व्यापारियों, कर्मचारियों के साथ छलावा-राजेश

एमके शुक्ला-रायपुर:-छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का यह बजट प्रदेश के युवाओ किसानों एवं महिलाओं व्यापारियों और कर्मचारियों के साथ छल को प्रदर्शित करता है,यह बातें भाजयूमो रायपुर जिलाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने कहा ।सत्ता में आने से पहले गंगाजल की कसमें खाकर बड़े बड़े लोक लुभावने वादे किए गए थे ,परंतु जनता से जनघोषणा पत्र के वादों को पूरा करने की सरकार की कोई मंशा दिखाई नही देती। प्रदेश के बजट में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अमृत नल जल योजना सहित कई योजनाओं का नाम बदलकर कर बजट में पेश कर अपनी योजनाए बताने की पूरी कोशिश की गई है । जो कि अत्यंत निन्दनीय है।

ऋणी हितग्राहियों को किस्त अदा करने का अंतिम मौका,नही तो नाम होगी सार्वजनिक

किसानों को पूर्ण कर्जमाफी का वादा 2500 समर्थन मूल्य ,दो साल के बोनस का वादा किया परंतु राजीव गांधी न्याय योजना के लिए केवल 5700करोड़ का प्रावधान किसानों को 0% पर ब्याज देने की योजना एक बार फिर किसानों को कर्ज के जाल फसाने की योजना है, और किसानों को उनके उपज का एकमुश्त पूरा समर्थन मूल्य देने की भी कोई घोषणा न करना किसानों के साथ अन्याय है।

समाज के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान,शिक्षा ही विकास का आधार – डॉ. टेकाम

वही प्रदेश के माताओं बहनों से गंगाजल हाथ मे लेकर कसम खाकर पूर्ण शराब बंदी का वादा करनेवाली कांग्रेस अब शराब बंदी की बजाय, प्रदेश को शराब की मंडी बनाकर पूरे प्रदेश को शराब के नशे में डुबोकर शराब से ही 600 करोड़ से ज्यादा का राजस्व एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है ।

7 गोल्ड,3 सिल्वर व् एक ब्रॉन्ज मेडल से श्रेष्ठता सिद्ध की फॉर्चून नेत्रहीन स्कुल के छात्र

प्रदेश के युवाओ को इस बजट में न ही कोई रोजगार के अवसर की घोषण हुई और न ही प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 2500 मासिक बेरोजगारी भत्ता देने की ही कोई घोषणा हुई है । क्या मुख्यमंत्री  प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की चिंता छोड़ ऐसे ही गढ़ेंगे नवा छतीसगढ़ ।

मुरैना की गजक का लजीज स्वाद बना बारहमासी,खाने वालों की बढ़ रही है तादाद

प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था युवाओ व्यापारियों माताओं बहनों के साथ लगातार बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने

स्मार्ट पुलिसिंग और महिला सुरक्षा की दिशा में भी किसी योजना को नही परिलक्षित किया गया है।

वैश्विक माहामारी कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य विभाग के बजट में भी किसी

भी प्रकार की बढ़ोतरी न करना अचंभित करता है न कोरोना के टीको के मुफ्त वितरण के

लिए इसमें कोई प्रावधान किया गया है ।कुल मिलाकर यह बजट प्रदेश को प्रगति की

ओर अग्रसर करने की बजाय पीछे ले जानेवाला निराशाजनक बजट है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

प्रस्तुत बजट छत्तीसगढ़ के विकास में नये आयाम गढ़ेगा-संसदीय सचिव चंद्राकर

16 लाख की लागत से विकास कार्यों का भूमिपूजन किया संसदीय सचिव ने

महासमुंद- सोमवार को विधानसभा में प्रस्तुत बजट को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास में नए आयाम गढ़ने वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट राज्य के सर्वहारा वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए है।  संसदीय सचिव चंद्राकर ने प्रस्तुत बजट को गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के मूलमंत्र में समाहित भावनाओं को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश को हर क्षेत्र में नई उंचाईयों पर ले जाने वाला बताया है। समग्र विकास, शिक्षा, अधोसंरचना व हेल्थ के आधार पर बजट को तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि महासमुन्द के चिरको शासकीय महाविद्यालय के लिए नवीन भवन का निर्माण होगा। इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है। इसी तरह महासमुंद मेडिकल काॅलेज के भवन निर्माण के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। जिसमें महासमुंद सहित कांकेर व कोरबा के लिए तीन सौ करोड़ का प्रावधान किया गया है।

ऋणी हितग्राहियों को किस्त अदा करने का अंतिम मौका,नही तो नाम होगी सार्वजनिक

प्रस्तुत बजट छत्तीसगढ़ के विकास में नये आयाम गढ़ेगा-संसदीय सचिव चंद्राकर

7 गोल्ड,3 सिल्वर व् एक ब्रॉन्ज मेडल से श्रेष्ठता सिद्ध की फॉर्चून नेत्रहीन स्कुल के छात्र

महासमुंद में बालक व कन्या छात्रावास के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। संसदीय सचिव ने बताया कि गोबर को गोधन बनाने के लिए गोधन न्याय योजना में 175 करोड़ का प्रावधान किया गया है। शहरी क्षेत्रों में पौनी पसारी योजना के सामान ही ग्रामीण क्षेत्रों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना होगी। यहां परपंरागत व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन एवं विपणन की सुविधा उपलब्ध होगी। छग के स्थानीय कृषि उत्पादों जैसे ढेगी का कूटा चावल, घानी से निकला तेल, कोदो, कुटकी सहित छत्तीसगढ़ी व्यंजनों जैसी सभी सामाग्रियों को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के लिए राज्य व राज्य के बाहर सी मार्ट स्टोर की स्थापना की जाएगी।

योजना के माध्यम से स्थानीय उत्पादकों को अधिक लाभांश दिलाने की व्यवस्था की जाएगी। किसान हित को ध्यान में रखते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए पांच हजार 703 करोड़ का प्रावधान, कृषक जीवन ज्योति योजना अंतर्गत कृषि पंपों को निशुल्क विद्युत प्रदाय के लिए दो हजार पांच सौ करोड़ का प्रावधान, कृषि पंपों के उर्जीकरण के लिए 150 करोड़ का प्रावधान, किसानों को शून्य ब्याज दर पर पांच हजार 900 करोड़ का अल्पकालीन कृषि ऋण वितरित करने का लक्ष्य है और ब्याज अनुदान के भुगतान के लिए 275 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

समाज के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान,शिक्षा ही विकास का आधार – डॉ. टेकाम

प्रस्तुत बजट छत्तीसगढ़ के विकास में नये आयाम गढ़ेगा-संसदीय सचिव चंद्राकर

पुलिस विभाग के तीन पुलिस अधिकारी के सेवा-निवृत्ति पर दी गई ससम्मान विदाई

संसदीय सचिव चंद्राकर ने बताया कि प्रस्तुत बजट  में पशुपालकों को न्याय दिलाने के लिए गोठान योजना के लिए बजट में 175 करोड़ का प्रावधान किया गया है। मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए इसे कृषि के सामान दर्जा दिया जाएगा। बजट में मत्स्य पालन की गतिविधियों के लिए 171 करोड़ 20 लाख का प्रावधान किया गया है। मत्स्य पालन के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए स्वयं की भूमि पर तालाब निर्माण कर मत्स्य पालन की योजना के लिए 28 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसी तरह असंगठित श्रमिकों, ठेका मजदूरों, सफाई कामगार व घरेलू कामकाजी महिलाओं के कल्याण की योजना में 61 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।

मुरैना की गजक का लजीज स्वाद बना बारहमासी,खाने वालों की बढ़ रही है तादाद

12 लाख पचास हजार तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को आकस्मिक मृत्यु अथवा दुर्घटना की स्थिति में सुरक्षा प्रदान करने के लिए

शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना प्रारंभ की गई है।

इसके लिए 13 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसी तरह पांच हजार 225 करोड़ की

लागत से तीन हजार 900 किमी लंबी सड़कों एवं पुल पुलिया के निर्माण का कार्य

कराया जाएगा। इसके लिए बजट में 150 करोड़ का प्रावधान है। मुख्यमंत्री सुगम सड़क

योजना के अंतर्गत बजट में सौ करोड़ का प्रावधान है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

ऋणी हितग्राहियों को किस्त अदा करने का अंतिम मौका,नही तो नाम होगी सार्वजनिक

PSC प्रारंभिक परीक्षा 13 को दो पाली में,जिले में बने 14 परीक्षा केंद्र

महामसुन्द-जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति महासमुंद में राष्ट्रीय निगमों द्वारा संचालित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सफाई कामगार वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के विभिन्न योजनाओं में अब तक कुल 947 हितग्राहियों को राशि 16,09,79,921 रूपए (सोलह करोड़ नौ लाख उन्यासी हजार नौ सो इक्कीस रूपए) स्व-रोजगार के लिए ऋण स्वीकृत कर लाभान्वित किया गया। विभाग को किस्त की अदायगी में राशि 6,00,80,691 रूपए (छः करोड़ अस्सी हजार छः सौ इन्क्यानबे रूपए) मिले। ऋणी हितग्राहियों से शेष बकाया राशि 10,08,99,230 रूपए (दस करोड़ आठ लाख निन्यानबे हजार दो सौ तीस रूपए) की किस्त की वसूली शेष है।

समाज के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान,शिक्षा ही विकास का आधार – डॉ. टेकाम

अधिकारियों ने बताया कि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ऋण हितग्राहियों से सतत् संपर्क कर ऋण वसूली के लिए प्रयास कर रहें हैं। इसके साथ ही संबंधित हितग्राहियों की कार्यालय द्वारा समय-समय पर नोटिस भी जारी किया गया है। इसके अलावा वकील द्वारा भी नोटिस भेजे गए है। आर.आर.सी के माध्यम से वसूली करने का प्रयास किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है किन्तु ऋणी हितग्राहियों द्वारा ऋण राशि जमा करने में रूचि नहीं लिया जा रहा है।

पुलिस विभाग के तीन पुलिस अधिकारी के सेवा-निवृत्ति पर दी गई ससम्मान विदाई

समाचार के माध्यम से डिफाल्टर हितग्राहियों को सूचित किया जाता है कि ऋण वसूली नोटिस पत्र को अंतिम अवसर मानकर ऋण वसूली जमा करें। अन्यथा वसूली हेतु वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। जैसे समाचार पत्रों में फोटोग्राफ्स सहित नाम प्रकाशन एवं सार्वजनिक स्थानों में डिफाल्टर हितग्राहियों की सूची चस्पा की जावेगी।

साथ ही आर.आर.सी. के माध्यम से जमानतदार के कृषि भूमि बंधक

संपत्ति नीलामी कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। ऋण वसूली करने

हेतु शासकीय कर्मचारियों द्वारा लिया गया जमानतदारों के वेतन

कटौती करने विभाग प्रमुख को अंत्यावसायी विभाग द्वारा पत्र जारी किया जाएगा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

समाज के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान,शिक्षा ही विकास का आधार – डॉ. टेकाम

समाज के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान,शिक्षा ही विकास का आधार - डॉ. टेकाम

अजित पुंज-पिथौरा– समाज के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान होता है इसलिए जरूरी है कि समाज के सभी लोग शिक्षित हो। शिक्षा ही विकास का आधार है। सामाजिक विकास की रीढ़ शिक्षा को ही माना जाता है । उक्त बाते अखिल भारतीय गोंड समाज सर्कल भुरकोनी राज कौड़िया पिथौरा के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में स्कूल शिक्षा डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मुख्य आतिथ्य के सम्बोधन में कही। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर,  मोहित ध्रुव, सत्यभामा नाग,मनोहर सिंह ठाकुर व् फूल सिंह ध्रुव रहे। विशेष अतिथि गणों के रूप में भूपेंद्र सिंह ठाकुर, रवि निषाद,  करण सिंह दीवान, संतोष पटेल, कार्तिक राम ठाकुर, कोमल सोम, हेमकुंवर दीवान थनवार सिंह ठाकुर, रुकमणी मनोहर साहू,खोमन साहू, लोकेश पटेल, टोप सिंह ठाकुर,दिनेश अग्रवाल, रेशम लाल चक्रधारी पांडू बरिहा थे ।

मुरैना की गजक का लजीज स्वाद बना बारहमासी,खाने वालों की बढ़ रही है तादाद

मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास असंभव है । जिस समाज में लोग शिक्षित होते हैं वह समाज उत्तरोत्तर वृद्धि को प्राप्त करता है । अतः समाज के विकास में शिक्षा की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। इसीलिए छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार शिक्षा के विकास के लिए तत्पर है।

7 गोल्ड,3 सिल्वर व् एक ब्रॉन्ज मेडल से श्रेष्ठता सिद्ध की फॉर्चून नेत्रहीन स्कुल के छात्र

समाज के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान,शिक्षा ही विकास का आधार - डॉ. टेकाम

पुलिस विभाग के तीन पुलिस अधिकारी के सेवा-निवृत्ति पर दी गई ससम्मान विदाई

प्रत्येक विकासखंड में अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खुलवा रही है, एकलव्य विद्यालय के रूप में आदिवासी बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था कर रही है। वनांचलों से आने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए प्रयास विद्यालय की स्थापना लगातार जारी है जिससे विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा एवं अध्ययन कार्य के लिए उपयुक्त व्यवस्था मिल रही है।

ग्रेटर नोएडा में नई गाड़ियों को चुराने वाले एक गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर एवं आदिवासी मध्य विकास प्राधिकरण के सदस्य मोहित ध्रुव ने भी संबोधित किया। आदिवासी समाज के प्रतिभावान बच्चे एवं कुलदीप निगम हायर सेकेंडरी स्कूल नर्रा के बाल वैज्ञानिक सम्मानित हुए ।अतिथियों के उद्बोधन कार्यक्रम के पश्चात आदिवासी समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का जिनका विभिन्न परीक्षा में चयन हुआ है उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा कुलदीप निगम हायर सेकेंडरी स्कूल नर्रा के बाल वैज्ञानिकों

को मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संसदीय

सचिव के कर कमलों से लैपटॉप एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

तथा इनके नेतृत्वकर्ता सुबोध तिवारी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही साथ वन अधिकार पट्टा का भी वितरण किया गया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

7 गोल्ड,3 सिल्वर व् एक ब्रॉन्ज मेडल से श्रेष्ठता सिद्ध की फॉर्चून नेत्रहीन स्कुल के छात्र

7 गोल्ड,3 सिल्वर व् एक ब्रॉन्ज मेडल से श्रेष्ठता सिद्ध की फॉर्चून नेत्रहीन स्कुल के छात्र

अजित पुंज-बागबाहरा- दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है । अवसर मिला तो दिव्यांग भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर सकते हैं । इसे प्रमाणित कर दिखाया बागबाहरा के समीपस्थ स्थित फॉर्चून नेत्रहीन उच्च .मा. विद्यालय करमा पटपर बागबाहरा खुर्द के नेत्र दिव्यांग छात्र छात्राओं ने , जिन्होंने 27 फरवरी से 28 फरवरी तक छत्तीसगढ़ पैरा एथलीट एसोसिएशन रायपुर द्वारा स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर 7 गोल्ड मेडल , 3 सिल्वर मेडल एवम् 1 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया ।

पुलिस विभाग के तीन पुलिस अधिकारी के सेवा-निवृत्ति पर दी गई ससम्मान विदाई

छात्र छात्रों ने 100 मीटर ,200 मीटर , 400 मीटर तथा लंबी कूद एवम् गोला फेंक आदि खेलों में प्रतिभागिता करते हुए श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन किया तथा इस क्रम में उमाशंकर पटेल 2 गोल्ड, पदक , लकी यादव 1गोल्ड, 1 रजत पदक ,ईश्वरी निषाद 1 स्वर्ण पदक , दिलेश्वरी ध्रुव 2 स्वर्ण पदक , प्रीति यादव 1स्वर्ण ,1 1रजत पदक , श्रिती प्रधान को 1रजत ,1 कांस्य पदक मिले ।

मुरैना की गजक का लजीज स्वाद बना बारहमासी,खाने वालों की बढ़ रही है तादाद

7 गोल्ड,3 सिल्वर व् एक ब्रॉन्ज मेडल से श्रेष्ठता सिद्ध की फॉर्चून नेत्रहीन स्कुल के छात्र

चम्पई माता पर्यटन क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान”द एनजॉय ग्रुप” व् “हमर भुइँया” द्वारा

संस्था के प्राचार्य एवम् प्रबंधक निरंजन साहू ने बताया कि पुरस्कृत एवम् चयनित सभी छात्र छात्राएं 24 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने चेन्नई जाएंगे । बच्चों के इस उपलब्धि के लिए बहुत लोग निरंतर बधाई दे रहे हैं ।संस्था के संस्थापक सदस्य विश्वनाथ पाणीग्राही ने स्टेडियम फोन कर छात्र छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए बधाई दिया ।

उत्तर-पश्चिम दिल्ली आदर्श नगर थाना क्षेत्र में लूट व् हत्या मामले में 2 लोग गिरफ़्तार

विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर के कोवाची , हरिकृष्ण श्रीवास्तव ,विश्वनाथ अग्रवाल , हरीश पांडे,

मनीष अग्रवाल ,अतुल बग्गा , भेखलाल साहू , विष्णु महानंद ,

तुलसीराम बारीहा , विजय शर्मा ,गोवर्धनलाल बघेल ,

भोजराम वर्मा सहित अन्य लोगों ने बधाइयां दी है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

पुलिस विभाग के तीन पुलिस अधिकारी के सेवा-निवृत्ति पर दी गई ससम्मान विदाई

पुलिस विभाग के तीन पुलिस अधिकारी के सेवा-निवृत्ति पर दी गई ससम्मान विदाई

महासमुंद-पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में विभाग प्रमुख ने आज तीनों पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में विदाई समारोह आयोजित कर तीनों पुलिस अधिकारियों को ससम्मान विदाई दी गई। उपनिरीक्षक लखन लाल सूर्यवंशी, सहायक उप निरीक्षक नवधा राम खाण्डेकर व सहायक उप निरीक्षक प्रीत कुमार ध्रुव, तीनों पुलिस अधिकारी छत्तीसगढ पुलिस विभाग में नियुक्ति पश्चात लंबी सेवा देने के बाद आज सेवा-निवृत्ति हुवे।

मुरैना की गजक का लजीज स्वाद बना बारहमासी,खाने वालों की बढ़ रही है तादाद

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू, उप पुलिस अधीक्षक नारद सूर्यवंशी, रक्षित निरीक्षक नीतिश आर नायर तथा कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थित में तीनों पुलिस अधिकारियों ने अपनी सेवा-वृतांत की चर्चा करते हुवे पुलिस विभाग में नियुक्ति से लेकर अब-तक के सफर में आये अच्छे एवं बुरे अनुभव को साझा किया।

ग्रेटर नोएडा में नई गाड़ियों को चुराने वाले एक गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

पुलिस विभाग के तीन पुलिस अधिकारी के सेवा-निवृत्ति पर दी गई ससम्मान विदाई

चम्पई माता पर्यटन क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान”द एनजॉय ग्रुप” व् “हमर भुइँया” द्वारा

विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने तीनों पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक लखन लाल सूर्यवंशी, सहायक उप निरीक्षक नवधा राम खाण्डेकर व सहायक उप निरीक्षक प्रीत कुमार ध्रुव के विभागीय सेवा, डयूटी के प्रति समर्पण व सरल एवम स्वच्छ आचरण कि प्रशंसा करते हुवे उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पर्वतारोहण शिविर में हिस्सा लेने बागबाहरा के स्काउट गाइड पंचमढ़ी हुए रवाना

विदाई समारोह के अंत में, उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों

ने पुष्प माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ, शाॅल, श्रीफल, मोमेंटो व उपहार भेंट

कर उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं खुशहाल पारिवारिक

जीवन के लिए कोटि-कोटि शुभकामनाएं दी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

मुरैना की गजक का लजीज स्वाद बना बारहमासी,खाने वालों की बढ़ रही है तादाद

मुरैना की गजक का लजीज स्वाद बना बारहमासी,खाने वालों की बढ़ रही है तादाद

भोपाल-कुछ वर्ष पूर्व तक सर्दियों की शुरुआत होते ही मुरैना की गजक की याद सताने लगती थी, लेकिन धीरे-धीरे इसके लजीज स्वाद ने इसको बारहमासी बना दिया। आज मुरैना की गजक की मांग पूरे वर्ष भर रहती है। यह सच है कि सर्दियों में इसकी डिमांड कई गुना बढ़ जाती है, लेकिन गर्मियों में भी इसको खाने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है।

ग्रेटर नोएडा में नई गाड़ियों को चुराने वाले एक गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

यूं मुरैना में गजक की शुरुआत 18वीं शताब्दी के मध्य पूर्व हुई। संयोग से बनी इस गजक रूपी मिठाई को प्रारंभ में छपरा और डलिया में रखकर गाँव-गाँव बेचा जाता था। धीरे-धीरे इसकी प्रसिद्धि बड़ी और यह हाट बाजार में ठेलों पर बिकने लगी। वर्तमान में पोरसा से लेकर सबलगढ़ तक मुरैना जिले की सभी तहसीलों में गजक प्रमुखता से बनती और बिकती है। जिलेभर में छोटे-बड़े गजक निर्माताओं की संख्या एक सैकड़ा से अधिक हैं, वहीं विक्रय करने वालों की संख्या दुकानदारों और हाथ ठेले वालों को मिलाकर गिनी जाए, तो सैकड़ों में बैठेगी।

चम्पई माता पर्यटन क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान”द एनजॉय ग्रुप” व् “हमर भुइँया” द्वारा

गजक के प्रति लोगों का रुझान बढ़ने के पीछे एक महत्वपूर्ण कारण इसका मिलावट रहित होना है। गुड़ और तिल से बनने वाली गजक के अनेक फायदे भी हैं। तिल के प्रयोग के कारण यह गर्म तासीर रखती है और सर्दियों में इसके सेवन से स्वास्थ्य को लाभ होता है। इसमें कई तरह के विटामिन होते हैं।

पर्वतारोहण शिविर में हिस्सा लेने बागबाहरा के स्काउट गाइड पंचमढ़ी हुए रवाना

सौंदर्यीकरण में भी यह सहायक है और चेहरे से झुर्रियाँ मिटाने का काम करती है। गजक में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जैसे आंतों को पुष्ट करना, शुष्क त्वचा को तेल के गुण प्रदान कर, रूखेपन से दूर ले जाना। शरीर को पुष्ट करना, रक्त संचार को ठीक करना।

मुरैना जिले में घरेलू उद्योग के रूप में लगातार विकसित हो रहे

गजक उत्पादन में लगभग 3000 से अधिक लोग रोजगार पा रहे हैं।

माल सहित चोरी हुए ट्रक के साथ दो आरोपी पकडाए 24 घंटे के भीतर में

मुरैना गजक का स्वाद जिला और प्रदेश सहित देश की सरहद को

पार कर विदेश तक पहुँच चुका है, इसलिए देश के हर बड़े शहर में

इसके नाम से गजक की दुकानें मिल जाती हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में पेश किया बजट-देखे

36गढ़ से गुजरने वाली 23 रेलों का परिचालन बंद होने पर CM बघेल ने जताई आपत्ति

रायपुर-आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश का का बजट विधानसभा में पेश किया है जो इस तरह से है

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

ग्रेटर नोएडा में नई गाड़ियों को चुराने वाले एक गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

ग्रेटर नोएडा में नई गाड़ियों को चुराने वाले एक गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश – 28 फरवरी को थाना beta-2 में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार वाहन चोर को गिरफ्तार किया है । उनके पास से चोरी किए गए 11 चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं।अंतरराज्यीय गिरोह के वाहन चोर जो दिल्ली एनसीआर सहित यूपी के कई अन्य जिलो से कार चोरी कर राजस्थान, मध्यप्रदेश में बेचते थे ।

चम्पई माता पर्यटन क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान”द एनजॉय ग्रुप” व् “हमर भुइँया” द्वारा

डीएसपी राजेश सिंह ने बताया कि थाना बीटा-2 में वाहनों के चेकिंग के दौरान नई गाड़ियों को चुराने वाले एक अंतर्राज्यीय  गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस काम में संलिप्त 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से  कुल 11 गाड़ियां बरामद हुई हैं। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की जाएगी। ये अंतर्राज्यीय गिरोह था अभियुक्त के कब्जे से पांच स्कॉर्पियो दो क्रेटा दो सैंटरो विटारा ब्रेजा कुल 11 चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं वही एक युवक इस मामले में फरार है जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है।

पर्वतारोहण शिविर में हिस्सा लेने बागबाहरा के स्काउट गाइड पंचमढ़ी हुए रवाना

डीएसपी राजेश सिंह ने बताया कि अभियुक्तों को एक संगठित गिरोह है जो नए मॉडल के चार पहिया वाहन की रैकिंग कर गाड़ियों के लॉक खोलकर सिस्टम व लैपटॉप आदि से गाड़ियों के सॉफ्टवेयर को निष्क्रिय एवं बदलकर अपने सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्टार्ट कर चोरी करते थे तथा चोरी किए गए वाहनों के इंजन नंबर चेचिस नंबर को ग्राइंडर से खिंचवा कर अपनी तरीके से नए इंजन नंबर चेचिस नंबर इस प्रकार डलवा देंते थे जो पहचान में ना आ सके।

उत्तर-पश्चिम दिल्ली आदर्श नगर थाना क्षेत्र में लूट व् हत्या मामले में 2 लोग गिरफ़्तार

अंतरराज्यीय गिरोह के चार वाहन चोर  इस्माइल पिता शब्बीर खान गाजियाबाद,

वाहिद पिता यूनुस गाजियाबाद फिरोज खान पिता युसूफ खान नीमच मध्यप्रदेश

दिनेश चंद्र पिता बड़ी लाल चित्तौड़गढ़ राजस्थान को ग्राम भल्ला की मैया

प्लॉट नंबर 33 के पास था ना बेटा 2 ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

चम्पई माता पर्यटन क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान”द एनजॉय ग्रुप” व् “हमर भुइँया” द्वारा

चम्पई माता में स्वच्छता जागरूकता अभियान

महासमुंद-“द एनजॉय ग्रुप”  एवं “हमर भुइँया” और ग्राम अरंड के पर्यावरण संरक्षको द्वारा 28 फरवरी को ग्राम अरंड चम्पई माता पर्यटन परिक्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त किया गया। इसके अलावा ग्राम अरंड में भी प्लास्टिक सफाई का कार्य किया गया।

पर्वतारोहण शिविर में हिस्सा लेने बागबाहरा के स्काउट गाइड पंचमढ़ी हुए रवाना

स्वच्छता जागरूकता अभियान तहत “the enjoy group” व् अन्य समाजिक संगठन व् पर्यावरण प्रेमियों के द्वारा प्रति सप्ताह महासमुंद के आस-पास पर्यटन क्षेत्रों, बाँध क्षेत्र को प्लास्टिक से मुक्त किया जाता है। अभियान में पहले सप्ताह श्री सिद्धबाबा सिरगड़ी, दूसरे सप्ताह मुड़मार बाँध, तीसरे सप्ताह दलदली, और चौथा वर्तमान सप्ताह में चम्पई माता अरंड को प्लास्टिक से मुक्त किया गया।

उत्तर-पश्चिम दिल्ली आदर्श नगर थाना क्षेत्र में लूट व् हत्या मामले में 2 लोग गिरफ़्तार

 

चम्पई माता में स्वच्छता जागरूकता अभियान"द एनजॉय ग्रुप" व् "हमर भुइँया" द्वारा

माल सहित चोरी हुए ट्रक के साथ दो आरोपी पकडाए 24 घंटे के भीतर में

अभियान को सफल बनाने “the ejoye group” से नुरेन कुमार चंद्राकर, खेमू यादव “हमर भुइँया” से हुकुम चंद्राकर व नितेश श्रीवास्तव, green and cleen aarmy से लोकेश चंद्राकर व लुनिया, आर.के.फिटनेस से प्रिंस चंद्राकर व रवि चंद्राकर, ग्राम अरंड से स्नेहल सानू चंद्राकर, नारायण, पूनम, अशोक एवं 50 की संख्या में पर्यावरण संरक्षको ने सहयोग प्रदान किया गया।

मरु महोत्सव में रेगिस्तान के जहाज ऊँटों की भागीदारी से जुड़ी स्पर्धाओं के नाम रहा

स्वच्छता जागरूकता अभियान तहत “the enjoy group” व् अन्य समाजिक

संगठन व् पर्यावरण प्रेमियों के द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जाती है

व् पर्यावरण संरक्षण के लिए विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया जाता है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/