Home छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के तीन पुलिस अधिकारी के सेवा-निवृत्ति पर दी गई ससम्मान...

पुलिस विभाग के तीन पुलिस अधिकारी के सेवा-निवृत्ति पर दी गई ससम्मान विदाई

पुलिस विभाग के तीन पुलिस अधिकारी के सेवा-निवृत्ति पर दी गई ससम्मान विदाई

महासमुंद-पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में विभाग प्रमुख ने आज तीनों पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में विदाई समारोह आयोजित कर तीनों पुलिस अधिकारियों को ससम्मान विदाई दी गई। उपनिरीक्षक लखन लाल सूर्यवंशी, सहायक उप निरीक्षक नवधा राम खाण्डेकर व सहायक उप निरीक्षक प्रीत कुमार ध्रुव, तीनों पुलिस अधिकारी छत्तीसगढ पुलिस विभाग में नियुक्ति पश्चात लंबी सेवा देने के बाद आज सेवा-निवृत्ति हुवे।

मुरैना की गजक का लजीज स्वाद बना बारहमासी,खाने वालों की बढ़ रही है तादाद

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू, उप पुलिस अधीक्षक नारद सूर्यवंशी, रक्षित निरीक्षक नीतिश आर नायर तथा कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थित में तीनों पुलिस अधिकारियों ने अपनी सेवा-वृतांत की चर्चा करते हुवे पुलिस विभाग में नियुक्ति से लेकर अब-तक के सफर में आये अच्छे एवं बुरे अनुभव को साझा किया।

ग्रेटर नोएडा में नई गाड़ियों को चुराने वाले एक गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

पुलिस विभाग के तीन पुलिस अधिकारी के सेवा-निवृत्ति पर दी गई ससम्मान विदाई

चम्पई माता पर्यटन क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान”द एनजॉय ग्रुप” व् “हमर भुइँया” द्वारा

विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने तीनों पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक लखन लाल सूर्यवंशी, सहायक उप निरीक्षक नवधा राम खाण्डेकर व सहायक उप निरीक्षक प्रीत कुमार ध्रुव के विभागीय सेवा, डयूटी के प्रति समर्पण व सरल एवम स्वच्छ आचरण कि प्रशंसा करते हुवे उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पर्वतारोहण शिविर में हिस्सा लेने बागबाहरा के स्काउट गाइड पंचमढ़ी हुए रवाना

विदाई समारोह के अंत में, उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों

ने पुष्प माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ, शाॅल, श्रीफल, मोमेंटो व उपहार भेंट

कर उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं खुशहाल पारिवारिक

जीवन के लिए कोटि-कोटि शुभकामनाएं दी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/