Home छत्तीसगढ़ पर्वतारोहण शिविर में हिस्सा लेने बागबाहरा के स्काउट गाइड पंचमढ़ी हुए रवाना

पर्वतारोहण शिविर में हिस्सा लेने बागबाहरा के स्काउट गाइड पंचमढ़ी हुए रवाना

पर्वतारोहण शिविर में हिस्सा लेने बागबाहरा के स्काउट गाइड पंचमढ़ी हुए रवाना

बागबाहरा – राज्य स्तरीय स्काउट-गाइड पर्वतारोहण शिविर में हिस्सा लेने बागबाहरा के स्काउट गाइड पंचमढ़ी रवाना हुए । स्काउट गाइड के बच्चे शिविर में कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए स्वयं की सुरक्षा और दूसरों की मदद कैसे करे सीख पाएंगे। पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन पर आधारित पर्वतारोहण के दौरान पेश आने वाले मुश्किल हालात के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। 

उत्तर-पश्चिम दिल्ली आदर्श नगर थाना क्षेत्र में लूट व् हत्या मामले में 2 लोग गिरफ़्तार

      01 मार्च को बिलासपुर से नई दिल्ली विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री बघेल

पांच दिवसीय यह शिविर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है
पंचमढ़ी में आयोजित कैम्प में जिला संगठन आयुक्त कमल लुनिया व जिला स्काउट गाइड संघ के मार्गदर्शन मे यह बच्चे चयनित हुए थे । बागबाहरा ब्लॉक के शा .हाई स्कूल खोपली से हेमंत नारंग, अजय कुमार चंन्द्राकर, गोपाल विश्वकर्मा एवं शा . हाई स्कूल खुसरूपली के पुष्पेंद्र दिवान, सूरज तांडे, खूबचन्द दिवान, शा उ मा विद्यालय सुखरीडबरी
से गणपत साहू, नंदलाल साहू, पोखन यादव ,शा उ मा शाला लमकेनी के रोवर घनश्याम साहू, हरीष ठाकुर, लुकेश साहू सहित स्काउटर डिगेश्वर साहू को संघ के पदाधिकारियों ने पंचमढ़ी के लिए रवाना किए।

            माल सहित चोरी हुए ट्रक के साथ दो आरोपी पकडाए 24 घंटे के भीतर में

एक लाख रुपए का दान श्रीराम जानकी मंदिर के लिए देने वृद्ध महिला का किया सम्मान

इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार कोवाची संघ के अध्यक्ष पंकज हरपाल,

उपाध्यक्ष द्वय सिकंदर ठाकुर, राजेश सोनी, सचिव भीमसेन चंन्द्राकर ,

बंसी चंन्द्राकर, देवेश साहू, पुष्पेन्द्र चंन्द्राकर ,ब्यासनारायण बंजारे,

विद्या चंन्द्राकर आदि उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/