Home Blog Page 32

महाराणा प्रताप की जयंती पर युवा राजपूत समाज ने अस्पताल में वितरण किया जूस व फल

महाराणा प्रताप की जयंती पर युवा राजपूत समाज ने फल वितरण किया

महासमुंद:-महाराणा प्रताप की जयंती पर युवा राजपूत समाज ने जिला अस्पताल में मरीजों को फल एवं जूस का वितरण किया। इस अवसर पर वीर सपूत महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि देते हुए युवाओं ने कहा कि हमें एक महान वीर योद्धा और स्वाभिमानी सपूत महाराणा प्रताप जी को याद करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

सरायपाली की महक अग्रवाल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश मे रही अव्वल

उनका अदम्य साहस, वीरता, और मातृभूमि के प्रति समर्पण सदैव हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। महाराणा प्रताप जी के जीवन की गौरवगाथा ने हमें यह सिखाया है कि संघर्ष के दौरान धैर्य, साहस, और आत्मसम्मान को बनाए रखना आवश्यक है। उनकी वीरता की कहानियां हमें हमेशा प्रेरित करती हैं और उनके आदर्शों को सम्मानित करने का अवसर प्रदान करती है।

महाराणा प्रताप की जयंती पर युवा राजपूत समाज ने फल वितरण किया

इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा राजपूत समाज से गुमान सिँह ठाकुर, परमेश्वर पप्पू ठाकुर, राजेश सिँह ठाकुर, वाशु सिँह ठाकुर, इंद्रजीत सिँह ठाकुर,अंकुश सिंह गौर,वैभव सिँह तोमर, जय दित्य सिंह ठाकुर, अक्षत सिंह गौर, राघवेंद्र सिँह ठाकुर,निहाल, आर्या सिंह ठाकुर, आदेश सिंह ठाकुर उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सरायपाली की महक अग्रवाल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश मे रही अव्वल

सरायपाली की महक अग्रवाल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश मे रही अव्वल

महासमुंद-सरायपाली की महक अग्रवाल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त की है । वह (वाणिज्य संकाय), ईवास वुडलैंड इंग्लिश स्कूल सरायपाली मे अध्ययनरत है । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम आज जारी हुआ। वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा में जिले की चार विद्यार्थियों ने टॉप टेन में जगह बनाई।

इसमें छात्रा प्रेरणा साहू सेजेस इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुंद ने सातवां स्थान, रिया साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तोरेसिंहा एवं डेनिशा प्रधान एकलव्य इंग्लिश स्कूल अर्जुण्डा सरायापाली ने 9वां स्थान तथा तेजस नायक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिबर्रा ने 10वां स्थान प्राप्त किया है। कलेक्टर प्रभात मलिक ने जिले के सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों से आगे भी ऐसे ही परीक्षा परिणाम लाने की उम्मीद जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

सरायपाली की महक अग्रवाल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश मे रही अव्वल

मालूम हो कि जिले में सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं के लिए 14127 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिनमें 13927 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिले में 5041 छात्र और 6672 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। इस तरह बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.83 प्रतिशत एवं बालिकाओं का 86.88 प्रतिशत रहा। कुल परीक्षा परिणाम 84.17 प्रतिशत रहा। इनमें 04 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में जगह बनायी। इसी प्रकार जिले में कक्षा 12वीं में 10428 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।

इनमें 10348 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 3907 छात्र और 5569 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। कक्षा 12वीं में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.89 प्रतिशत एवं बालिकाओं का 93.62 प्रतिशत इस तरह जिले का 12वीं का कुल परीक्षा परिणाम 91.61 प्रतिशत रहा। जो राज्य के परीक्षा परिणाम से काफी बेहतर है। जिला शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

ज्ञातव्य है कि पिछले सत्र में जिले का 12वीं का परीक्षा परिणाम 80.38 प्रतिशत व कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 74.97 प्रतिशत रहा था। इस तरह इस वर्ष कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम में 11.23 प्रतिशत एवं कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 9.2 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

संभाग स्तरीय वेको कुटमा महासम्मेलन बस्तानार में सम्पन्न

संभाग स्तरीय वेको कुटमा महासम्मेलन बस्तानार में सम्पन्न

गीदम/दंतेवाडा :- बस्तर संभाग स्तरीय हांदो मुयतोर तादो वेको कुटमा महासम्मेलन ग्राम पंचायत बस्तानार 2 सुक्को पारा में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस महा सम्मेलन में बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर जिलों समेत आंध्र प्रदेश एवं ओडिशा राज्य से भी वेको कुटमा संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण लगभग 5000 लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय आदिवासी महासभा दंतेवाड़ा अध्यक्ष बोमडा राम कवासी एवं विशिष्ट अतिथि बस्तर संभागीय अध्यक्ष बुधराम वेक, सचिव देवलाल वेक ने बताया कि आदिवासी भाषाओं के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने से स्थानीय लोगों को ज्ञान प्राप्त करना तथा संकृति को समझने में आसान होगा। समस्त परिवार के लोग एकजुट होकर समस्याओं को सामना करना है एवं आदिवासी मूल समाज को हमेशा के लिए बनाए रखना है।

संभाग स्तरीय वेको कुटमा महासम्मेलन बस्तानार में सम्पन्न

संभाग स्तरीय वेको कुटमा महासम्मेलन बस्तानार में सम्पन्न

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झेरिया यादव समाज के महासम्मेलन में हुए शरीक

वेको कुटमा महासम्मेलन में कुटमा मजबूत, परिवार सर्वे, अंतर्जाति विवाह पर रोक, धर्मांदरण पर रोक, रीति नीति संस्कृति को बचाव, शिक्षा-स्वास्थ्य-रोजगार पर लाभ, नशा मुक्त पर जोर विषयों पर चर्चा किया गया। सभा में युवा कलाकारों ने आदिवासी संस्कृति नृत्य कर सभा के उद्देश बिंदुओं का संदेश दिया। अलग अलग जिलों से आए हुए लोगों ने ढ़ोल नृत्य प्रस्तुत करते हुए मनोरंजन किया। स्थानीय लोगों ने विभिन्न प्रकार के सामग्रियों का बाजार भी बैठाया।

सिंधु भवन मे समाज की महिलाओ ने आयोजन किया समर केंप का

इस कार्यक्रम में वेको कुटमा बस्तर जिला अध्यक्ष जोग्गोराम वेक, दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष मड्डाराम वेक, सुकमा जिला अध्यक्ष हुंगाराम वीक, बीजापुर जिला सचिव गुड्डी राम, ओडिशा से कोसी वेक, आंध्रप्रदेश से संकर वेक, दंतेवाडा कोषाध्यक्य चितुराम वेक, राजमान वेंजाम, अंति वेक, हेमंत मांडवी, सोनाराम मुरामी, विमल मुचकी, नहरूराम कोवासी, हिड़मो वेट्टी, मोसूराम पोयम, बामन मांडवी, देवेंद्र पोडियम, कोपाराम कुंजाम मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

अभियान चलाकर गुम 200 मोबाईल को किया गया वापस

अभियान चलाकर गुम 200 मोबाईल को किया गया वापस

महासमुन्द:- पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर गुम 200 मोबाईल को बरामद कर उसके मालिकों को वापस किया गया । बरामद मोबाईल की कीमत लगभग 30,00,000/- रुपए आँकी गई है । इन सभी मोबाईलों की बरामदगी सायबर सेल प्रभारी संतोष सिंह, चम्पलेश ठाकुर, रवि यादव, अजय जांगडे की टीम के द्वारा की गई।

जिले के सभी थाना क्षेत्रों में आमजनों के मोबाईल गुम/चोरी हो गये थे बहुत से लोग ऐसे थे जो मोबाईल में स्थित डाटा/कौन्टेट के कारण लोग मोबाईल की कीमत पर न जाकर उसमें स्थित डाटा/कौन्टेट के कारण मोबाईल को पुनः प्राप्त करना चाहते थे। हम में से प्रत्येक व्यक्ति का वर्तमान में मोबाईल जीवन का अभिन्न अंग बन चुका हैै ।

हम अपने मोबाईल में ऐसे जानकारियाॅं सुरक्षित रखते है जिसका दिन प्रतिदिन एवं भविष्य उपयोग में आता है। जिले के थाना क्षेत्रों में चोरी/गुम हुये मोबाईलों की जानकारी प्राप्त करने और उन्हें बरामद करने में सायबर सेल के स्पेशल सायबर डेस्क ने अथक प्रयास किया, जिससे थाना क्षेत्रों में चोरी/गुम हुये लगभग 200 मोबाईलों को बरामद हुआ है।

अभियान चलाकर गुम 200 मोबाईल को किया गया वापस

अभियान चलाकर गुम 200 मोबाईल को किया गया वापस

सायबर डेस्क ने चोरी/गुम हुये मोबाईलों को जब स्केन किया तो कुछ लोग ऐसे थे जिन्होंने बताया कि मोबाईल को गिरा हुआ, पडा हुआ मिला है या इस जगह से खरीदा है सायबर डेस्क ने उन लोगों को चिन्हांकित किया जो भूलवश या जानकारी के अभाव में कही पर गिरे हुये या रखें हुये मोबाईलों को प्राप्त कर लिया है ।

सायबर सेल की स्पेशल डेस्क ऐसे लोगों से मिली और उन्हें समझाया और बताया कि वास्तव में किसी जगह पर मिले वे मोबाईलों के साथ क्या किया जाना चाहिये उन्हे समझाया कि आपकों किसी स्थान पर अगर कोई मोबाईल लावारिस हालत में मिलता है तो उनका कर्तव्य बनता है कि उसकी सूचना निकटम थानें में देते हुए उस लवारिस मोबाईल को निकटतम थानें में सौप दे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

चोरी के सोने-चांदी का सामान बेचने के फिराक मे एक आरोपी गिरफ्तार

चोरी के सोने-चांदी का सामान बेचने के फिराक मे एक आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद :-चोरी के सोने-चांदी का सामान बेचने के फिराक मे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी के 01 नग चांदी का साटी, 01 नग चांदी का करधन, एवं 01 सोने का लाकेट की पत्ति जप्त किया है । जिसका बाजार मूल्य 89950 रूपए आँकी गई है । आरोपी के खिलाफ अपराध/धारा 41(1+4)जाफौ., 379 भादवि. के तहत् कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के मुताबिक सायबर सेल की टीम एवं थाना महासमुंद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बस स्टैण्ड के पास चांदी का जेवर को बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राहक की तलाश मे है। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा बस स्टैण्ड के पास पहुच कर घेराबंदी कर नोहर ध्रुव पिता अगनू ध्रुव ( 24)  सुभाष नगर महासमुन्द

को पकड़ा। उसके  प्लास्टिक झोले के अन्दर 01 नग चांदी का साटी, 01 नग चांदी का करधन, एवं 01 सोने का लाकेट की पत्ति मिला जिसके संबंध मे पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा संदेह होने पर बारिकी से पूछताछ करने पर उक्त चांदी/सोने का ज्वेलर्स को चोरी का होना बताया।

चोरी के सोने-चांदी का सामान बेचने के फिराक मे एक आरोपी गिरफ्तार

बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान

महासमुंद:- जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक के निर्देशन व महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी तथा जिला पंचायत सहायक परियोजना अधिकारी के मार्गदर्शन में एनआरएलएम के महिला समूह द्वारा पूरे जिले में बाल विवाह रोकथाम हेतु रंगोली, शपथ ग्रहण, नारा लेखन के माध्यम से जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसमें सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला स्व सहायता समूह के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव में किशोरियों के साथ बैठक कर बाल विवाह की जानकारी देते हुए स्वयं एवं समाज में बाल विवाह पूर्णतः बंद करने की शपथ ले रहे है। साथ ही रंगोली व नारा लेखन के माध्यम से भी गांव के लोगों को समाज में व्याप्त बुराई को मिटाने एवं विवाह की उम्र हो जाने पर ही विवाह करने हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

यह अभियान निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगा एवं छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त प्रदेश बनाने में आगे बढ़ाएगा। कानूनन रूप से विवाह की उम्र लड़कियों की 18 वर्ष एवं लड़कां का 21 वर्ष तय है जिसका सभी को अनुपालन करना है। निर्धारित उम्र में या उसके बाद ही विवाह करने हेतु शासन प्रशासन लगातार प्रयासरत है एवं इसके विरुद्ध जाने पर कार्यवाही का प्रावधान भी है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

8 सरपंचों व सचिवों को नोटिस अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर

8 सरपंचों व सचिवों को नोटिस अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर

महासमुंद:-अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उमेश साहू ने अनुविभाग अंतर्गत शामिल 8 ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिवों को नोटिस जारी किया है

नोटिस मे कहा है कि ग्राम पंचायत के सीमा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। जिस पर तत्काल रोक लगाएं उन्होंने ग्राम पंचायत मोहकम, खडसा,सेनकपाट, खमतराई, सिरपुर, केडियाडीह , चिंगरौद, और बह्मनी के सरपंच और सचिवों को नोटिस जारी किया है कि यह संज्ञान में आ रहा है आपके ग्राम पंचायत अंतर्गत नदी/नाले में अवैध रूप से रेत उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है।

छ०ग० पंचायत राज अधिनियम 1993 तथा गौण खनिज नियम, 1996 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अर्न्तगत स्थित शासकीय संपत्तियों की सुरक्षा एवं संवर्धन की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की है। आपके द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन दृढता पूर्वक नहीं किया जा रहा है। जिससे की शासकीय राशि की हानि हो रही है। अतः अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाना सुनिश्चित करे अन्यथा आपके खिलाफ छ०ग० पंचायत राज अधिनियम 1993 के अन्तर्गत कार्यवाही की जावेगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

हरी झंडी दिखाकर मतदान दलों को किया रवाना

हरी झंडी दिखाकर मतदान दलों का किया रवाना कलेक्टर ने

बलौदाबाजार:-हरी झंडी दिखाकर मतदान दलों का किया रवाना किया कलेक्टर ने ,मतदान दलों को निर्वाचन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराने दी शुभकामनाएं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल. चौहान ने आज जिले के दोनों लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रों के लिए बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केन्द्र नवीन मंडी परिसर का निरीक्षण कर जायजा लिया।

कलेक्टर ने कहा कि सभी दलों को मतदान के सुचारू संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया गया है और सामग्री लेकर वे रवाना हो रहे हैं। रवाना होने के पहले सभी मतदान कर्मियों को छाछ भी पिलाया गया। इसके साथ कलेक्टर ने कहा मुस्कुराते हुए जाइए एवं मुस्कुराते हुए वापस आईये। साथ ही साथ परिसर में स्थित उन्होंने स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया।

हरी झंडी दिखाकर मतदान दलों को किया रवाना

हरी झंडी दिखाकर मतदान दलों को किया रवाना

उन्होंने संगवारी मतदान केन्द्र के लिए लगे रिजर्व मतदान दल की महिलाओं से बात की और रिजर्व मतदान दलों के रहने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मतदान दलों के गाडिय़ों में जीपीएस सिस्टम लगाये जाने के संबंध में जिला परिवहन अधिकारी से जानकारी ली। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार सहित समस्त रिटर्निग अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

जिले से संबधित दोनों लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा एवं रायपुर अंतर्गत चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 456 कर्मचारी वितरण में तैनात रहेंगे। जिसमें विधानसभा बिलाईगढ़ क्रमांक 43 में 84, कसड़ोल 44 में 156, बलौदाबाजार 45 में 90 एवं भाटापारा 46 में 126 कर्मचारी शामिल है।

इसी तरह चारो विधानसभा क्षेत्र के लिए वितरण हेतु 59 काउंटर बनाए गए । जिसमें विधानसभा बिलाईगढ़ क्रमांक 43 के लिए 11 कसड़ोल 44 के लिए 21 बलौदाबाजार 45 के लिए 11 एवं भाटापारा 46 के लिए 16 काउंटर शामिल है। इसके साथ ही आज सुबह मॉक ड्रिल कर तैयारियों को भी परखा गया है। मॉक ड्रिल के दौरान सभी सहायक रिटर्निग अधिकारी,सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सिंधु भवन मे समाज की महिलाओ ने आयोजन किया समर केंप का

सिंधु भवन मे समाज की महिलाओ ने आयोजन किया समर केंप का

महासमुंद:-गंजपारा मे स्तिथ सिंधु भवन मे सिन्धी समाज की महिला मण्डल के द्वारा 30 अप्रैल से 6 मई तक समर केंप का आयोजन किया गया । इस आयोजन मे सभी वर्ग के लोगों ने भाग लिया ।

पिछले तीन वर्षों से सिन्धी समाज की महिला मण्डल के द्वारा समर केंप का आयोजन किया जा रहा है । इस आयोजन मे बालक -बालिका,युवती व महिलाओ को सलाद सजाओ,केक निर्माण, आचार निर्माण, विभिन्न प्रकार के व्यनजन,गीत-संगीत,डांस व विभिन्न प्रतियोगिताओ मे किस तरह से भाग ले इसके बारे मे बताया गया ।

सिंधु भवन मे समाज की महिलाओ ने आयोजन किया समर केंप का

समाज की महिलाओ के द्वारा सिंधु भवन मे प्रतिभागियों को आइसक्रीम बनाना भाविका कुकरेजा ,इशिता अर्पिता इसरानी  द्वारा  माॅकटेल ,नैल आट और नान फायरिंग मानसी खत्री, भाविका के द्वारा मंजू कुकरेजा सिखाया गया। इसी तरह से शादी ब्याह व पार्टी आदि के लिए मेकअप करना जाग्रति कुकरेजा, महर इसरानी व बताया गया। इसके अलावा केंप मे  फ्रूट- सलाद डेकोरेशन व जूंबा डांस रोज भी सिखाया गया । इस आयोजन मे कीर्ति वासवानी,अनिता इसरानी, दिव्या कुकरेजा सोनिया तलरेजा ,ऊषा मोरयानी ,सीमा गावरी ,सृष्टि थारवानी व वर्षा सचदेव का विशेष योगदान रहा ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

क्षेत्र के किसान अपनी उपज मंडी में ही बेचें: जुगनू चंद्राकर

क्षेत्र के किसान अपनी उपज मंडी में ही बेचें: जुगनू चंद्राकर

अनिल चौधरी महासमुंद:-क्षेत्र के किसान को अपनी उपज मंडी में बेचने का अपील जिला पंचायत सदस्य एवं संयोजक किसान भुगतान संघर्ष समिति के जुगनू चंद्राकर ने की है। इस मामले मे जुगनू चंद्राकर का कहना है कि सौदा पत्रक के बजाय ज्यादा से ज्यादा कृषि उपज मंडी में अपनी उपज बेचें जिससे किसानों को मंडी के माध्यम से सुरक्षित भुगतान प्राप्त हो सके।

लगातार दूसरे साल इस रबी सीजन में भी कृषि उपज मंडी महासमुंद में रबी फसल धान की खरीदी आज व्यापारियों द्वारा खुली बोली के माध्यम से शुरू किया गया है जहां पहले दिन करीब 600 बोरी धान अलग अलग गॉवो से किसानों ने बेचा है।

क्षेत्र के किसान अपनी उपज मंडी में ही बेचें: जुगनू चंद्राकर

ग़ौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से कृषि उपज मंडी महासमुंद में खुली बोली के माध्यम से व्यापारियों द्वारा किसानों का धान खरीदी बंद थी जो केवल सौदा पत्रक के माध्यम से ही संचालित हो रहा था परंतु पिछले साल किसान नेता एवं जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चंद्राकर द्वारा लगातार कोशिशों के कारण मंडी में धान खरीदी हुआ है जहाँ किसानों का धान न्यूनतम 1931 रुपये से अधिकतम 1952 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक्री हुआ।

महासमुन्द जिला समर्थन मूल्य पर सर्वाधिक धान खरीदी करने का बनाया रिकॉर्ड

जागेश्वर जुगनू चंद्राकर ने किसानों से अपील किया है कि सौदा पत्रक के बजाय ज्यादा से ज्यादा कृषि उपज मंडी प्रांगण में ही अपनी उपज बेचें जिससे किसानों को मंडी के माध्यम से सुरक्षित भुगतान प्राप्त हो सके। सबको जानकारी है कि साल 2017- 18 में किसानों ने महासमुंद के एक राइस मिलर को सौदा पत्रक के माध्यम से सीधे तौर पर अपना धान बेचा था लेकिन किसानों को उनके उपज का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ था जिसके लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी तब कहीं जाकर राइस मिलर की अचल संपत्ति नीलम पश्चात किसानों को भुगतान होनी है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कलेक्टर ने नलकूप खनन पर लगाया प्रतिबंध

कलेक्टर ने नलकूप खनन पर लगाया प्रतिबंध
file foto

महासमुंद:- जिले में ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने आगामी आदेश तक के लिए नलकूप खनन पर कलेक्टर प्रभात मलिक ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।

पेयजल संकट का हुआ निदान संजयनगर वार्ड में

यह आदेश छत्तीसगढ़ पेयजल परिरक्षण अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया है। आगामी आदेश तक सक्षम प्राधिकृत अधिकारी के पूर्वानुमति के बिना कोई भी नया नलकूप पेयजल अथवा पेयजल के अलावा किसी भी अन्य प्रयोजन के लिए खनन नहीं किया जा सकेगा।

भारत-म्यांमार सीमा के समीप भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद

शासकीय, अर्द्धशासकीय, नगरीय निकायों को पेयजल के लिए अपने क्षेत्राधिकारी सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में नलकूप खनन के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। परन्तु निर्धारित नियमों का पालन करना होगा। संबंधित क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी नगरीय एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा एवं सरायपाली से अनुमति लेनी होगी। बोरवेल खनन अथवा बोरवेल मरम्मत का कार्य पंजीकृत बोरवेल एजेंसी द्वारा ही की जाएगी। कोई भी व्यक्ति या एजेंसी द्वारा उक्त अधिनियम के उल्लंघन में नलकूप खनन कराते पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द