Home Blog Page 33

भारत-म्यांमार सीमा के समीप भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद

भारत-म्यांमार सीमा के समीप भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद

Delhi :- असम राइफल्स ने नागालैंड में भारत-म्यांमार सीमा के समीप भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया ।

असम राइफल्स ने 29 अप्रैल, 2024 को नागालैंड के मोन जिले में पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारत-म्यांमार सीमा के समीप भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री जब्त की। सुबह शुरू किए गए इस तलाशी अभियान के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया और 11 मोर्टार ट्यूब (81 मिमी), 04 ट्यूब (106 मिमी) 10 पिस्तौल, 198 हैंड हेल्ड रेडियो सेट, एक सैटेलाइट फोन, एक केनबो बाइक, एक बोलेरो वाहन तथा अन्य युद्ध सामग्री सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

भारत-म्यांमार सीमा के समीप भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद

भारत-म्यांमार सीमा के समीप भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद

बार्ज नौका एलएसएएम 20 (यार्ड 130) का किया गया जलावतरण

सीमावर्ती क्षेत्र के समीप भारी क्षमता वाले इन सैन्य ग्रेड हथियारों की बरामदगी असम राइफल्स द्वारा चलाए जा रहे सीमा सीलिंग ऑपरेशन के लिए बड़ी सफलता है। यह बरामदगी क्षेत्र में शांति भंग करने की कोशिशों में जुटे शत्रु तत्वों के नापाक मंसूबों के लिए भी बड़ा आघात है। सैन्य ग्रेड के हथियारों और लगभग 200 हैंड हेल्ड रेडियो सेटों की बरामदगी से इन हथियारों के गलत लक्ष्यों और क्षति की सीमा का संकेत मिलता है।

पकड़ा गया व्यक्ति और बरामद सामान नागालैंड पुलिस के हवाले कर दिया गया है। असम राइफल्स के चौकस जवानों ने राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर सुरक्षा स्थिति उत्पन्न करने के गैरकानूनी तत्वों के मंसूबों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

बार्ज नौका एलएसएएम 20 (यार्ड 130) का किया गया जलावतरण

बार्ज नौका एलएसएएम 20 (यार्ड 130) का किया गया जलावतरण

Delhi :-गोला बारूद की सुविधायुक्त टारपीडो सह मिसाइल बार्ज नौका एलएसएएम 20 (यार्ड 130) का जलावतरण किया गया ।

भारतीय नौसेना के लिए 11 एक्स एसीटीसीएम बार्ज परियोजना के तहत ठाणे स्थित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम आधारित शिपयार्ड, मेसर्स सूर्यदिप्त प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित छठी ‘गोला बारूद की सुविधायुक्त टारपीडो सह मिसाइल बार्ज नौका एलएसएएम 20 (यार्ड 130) का जलावतरण’ 29 अप्रैल, 2024 को मेसर्स सूर्यदीप्ता प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (मैसर्स एसपीपीएल की लॉन्च साइट) में किया गया था। इस समारोह की अध्यक्षता मधुसूदन भुई, आईएनएएस, जीएम एनएडी (करंजा) ने की।

बार्ज नौका एलएसएएम 20 (यार्ड 130) का किया गया जलावतरण

11 एक्स एसीटीसीएम बार्ज नौकाओं के निर्माण के लिए अनुबंध पर रक्षा मंत्रालय और मेसर्स सूर्यदीप्त प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, ठाणे के बीच 05 मार्च, 2021 को हस्ताक्षर किए गए थे। इन जहाजों की उपलब्धता से भारतीय नौसेना के जहाजों के लिए वस्तुओं के परिवहन, लदान और उतरने की सुविधा के साथ-साथ भीतरी एवं बाहरी बंदरगाह दोनों पर गोला-बारूद की परिचालन आवश्यकताओं को भी गति मिलेगी।

इन नौकाओं को भारतीय नौसेना के प्रासंगिक नियमों एवं भारतीय शिपिंग रजिस्टर के विनियमन के तहत स्वदेशी रूप से तैयार और निर्मित किया गया है। डिजाइन चरण के दौरान बार्ज नौका का मॉडल परीक्षण नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला, विशाखापत्तनम में किया गया था। ये नौकाएं भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल के गौरवशाली ध्वजवाहक हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

पूर्व विधायक चंद्राकर को प्रेमनगर विस क्षेत्र में प्रचार-प्रसार की मिली जिम्मेदारी

भाजपा ले रहा झूठा श्रेय आवास योजना के नाम पर-पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर

महासमुंद। पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर को प्रेमनगर विस क्षेत्र में प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी मिली है । छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए विधानसभावार पदाधिकारियों को जवाबदारी दी गई है।

प्रभारी महामंत्री (संगठन एवं प्रशा.) मलकीत सिंह गैंदू ने प्रदेश के सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर लाेकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी साैंपी है। जिसमें सरगुजा लोकसभा क्षेत्रांतर्गत प्रेमनगर विधानसभा की जिम्मेदारी पूर्व संसदीय सचिव व महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को साैंपी है।

प्रचार प्रसार के इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर पूर्व संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए कांग्रेस को बहुमत दिलाने प्रयास करूंगा। विगत दिनों बस्तर, महासमुंद, राजनांदगांव तथा कांकेर संसदीय सीट पर हुए मतदान में कांग्रेस को बहुमत मिल रही है। शेष 7 संसदीय सीटों पर भी कांग्रेस को बढ़त मिलेगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन के पक्ष में माहाैल है। केंद्र के तानाशाह मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर रहे हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

आर्मस् एक्ट के तहत एक युवक गिरफ्तार,आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अपराध है दर्ज

आर्मस् एक्ट के तहत एक युवक गिरफ्तार,आरोपी के खिलाफ अपराध भी है दर्ज

महासमुन्द :- शहर में धार-दार हथियार को लेकर रात्रि में घुमने वाला एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी सिटी कोतवाली महासमुन्द में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आम्र्स एक्ट, आबकारी एक्ट, मार-पीट के अपराध दर्ज है। सिटी कोतवाली महासमुन्द में आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज किया है ।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 27 मार्च को सोशल मीडिया में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा रात्रि में धार दार हथियारों को लेकर शहर के कुछ गली व मोहल्ला में रात्रि में घुमते हुये सोशल मीडिया में एक वीडियों वायरल हुआ था।

आर्मस् एक्ट के तहत एक युवक गिरफ्तार,आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अपराध है दर्ज

जिसकी पतासाजी के लिए महासमुन्द पुलिस एवम साइबर की टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। पूर्व में उक्त घटना में शामिल 5 आरोपियों को पकड़ा गया था एवम सभी से अवैध हथियार प्राप्त होने पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी।उक्त घटना में शामिल मुख्य आरोपी की पता तलाश की जा रही थी ।

मुखबिर से सूचना मिली की वायरल वीडियों में शामिल मुख्य आरोपी सुशील सोनी 05 अप्रैल को डीएमएस स्कुल के सामने तिराहा क्लबपारा में फरसा को लहराते हुये आने जाने वाले लोगो को डरा धमका कर रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा मौका पर सुशील सोनी पिता राजू सोनी (27) वार्ड नं. 25 स्वीपर काॅलोनी को पकड़ा गया।

आर्मस् एक्ट के तहत एक युवक गिरफ्तार,आरोपी के खिलाफ अपराध भी है दर्ज

लावारिस हालत पर मिला एक ट्रक

05अप्रैल को थाना सिंघोडा पुलिस द्वारा ग्राम खम्हारपाली के पास वाहन चालक द्वारा वाहन को छोड़कर एवं लावारिश हालत मे खडे कर फरार हो गया वाहन चालक एवं वाहन मालिक के संबंध में पता तलाश किया गया पता नहीं चलने पर ट्रक एवं ट्रक में रखे सामान संदेहास्पद प्रतीत होने पर ट्रक क्रमांक CG 04 JB 7168 कीमती 2000000 रूपये एवं ट्रक मे भरी हुई 440 पैकेट बांगर सीमेंट कीमती 132000 रूपये एवं कुल सामान की कीमत 2132000 रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया तथा धारा 102 जा फौ के तहत इस्तगासा तैयार किया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

डबल लॉक स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण कलेक्टर चौहान ने

डबल लॉक स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण कलेक्टर चौहान ने

बलौदाबाजार – कलेक्टर केएल चौहान ने शुक्रवार को संयुक्त जिला कार्यालय के भूतल पर स्थित ट्रेजरी के डबल लॉक स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम में रखे गए विभिन्न मूल्यों के ज्यूडिशियल एवं नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर, टिकट,फार्म का अवलोकन कर पंजियों में की गई प्रविष्टि का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने जिला कोषालय अधिकारी से स्ट्रांग रूम में उपलब्ध विभिन्न मूल्यों के न्यायिक एवं गैर न्यायायिक स्टाम्प पेपर तथा रसीदों के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली।

डबल लॉक स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण कलेक्टर चौहान ने

जिला कोषालय अधिकारी जीपी घीदौडे ने बताया कि 500 रुपये के नॉन जुडिसियल स्टाम्प पेपर का कम उपयोग होने के कारण इसकी बडी मात्रा में उपलब्धता है जिसे वापस किया जाना है। उन्होंने बताया कि के रजिस्ट्री में ई- स्टाम्प पेपर का प्रचलन होने के कारण परम्परागत स्टाम्प पेपर की मांग काम है। इस दौरान कोषालय के अधिकारी – कर्मचारी मौजूद थे।

स्वीप कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली मे कलेक्टर-एसपी हुए शामिल

डबल लॉक स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण कलेक्टर चौहान ने

बलौदाबाजार:-लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।इसी क्रम में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत साइकिल जागरूकता रैली का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित पं.चक्रपाणि स्कूल परिसर में किया गया।

जिसमें कलेक्टर के एल चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार भी शामिल हुए। रैली को जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी दिव्या अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली पं.चक्रपाणि स्कूल परिसर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड,गार्डन चौक,जनपद पंचायत कार्यालय होते हुए पं.चक्रपाणि स्कूल परिसर में ही समाप्त किया गया। जिसमें बढ़ चढ़ कर विद्यालयों के छात्र- छात्राओं,खिलाड़ी, पुलिस कर्मचारी, अधिकारी कर्मचारी ने बड़ी संख्या हिस्सा लिया। इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी को शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई।

कलेक्टर ने सभी को लोकतंत्र में मतदान की आवश्यकता के बारे में बताया एवं आगामी लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु सभी को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने भी सभी जिला वासियों से अपने मतदाधिकार के प्रयोग करने की अपील की हैं। इस मौके बलौदाबाजार एसडीएम अमित गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती, जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर बिजौरा,तहसीलदार राजू पटेल, जनपद पंचायत सीईओ मंडावी,सीएमओ भोई सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

लोकसभा निर्वाचन 2024-अंतिम दिन तक कुल 19 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल

लोकसभा निर्वाचन -अंतिम दिन तक कुल 19 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल
FE - 1

महासमुंद :- लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत द्वितीय चरण के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नाम निर्देशन पत्र के अंतिम दिन आज 12 अभ्यर्थियों ने रिटर्निंग अधिकारी प्रभात मलिक के समक्ष नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।

जिनमें सुखनंदन देशकर निर्दलीय, रूपकुमारी चौधरी भारतीय जनता पार्टी, बसन्त सिन्हा बहुजन समाज पार्टी, चम्पालाल गुरूजी धरती पकड़ राइट टू रिकॉल, ताम्रध्वज साहू भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, संतोष कुमार बंजारे निर्दलीय, मुकेश कुमार अग्रवाल निर्दलीय, नितेश कुमार रात्रे सुन्दर समाज पार्टी,गणेश राम ध्रुव हमर राज पार्टी, फरीद कुरैशी गोड़वाना गणतंत्र पार्टी, मानिक निर्दलीय एवं महेश कुमार लेबर पार्टी आफ इंडिया द्वारा अलग-अलग सेटों में नामांकन दाखिल किया गया। इनमें से पांच नए अभ्यर्थियों ने आज नामांकन दाखिल किया है।

लोकसभा निर्वाचन -अंतिम दिन तक कुल 19 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल

इस तरह आज अंतिम दिन तक कुल 19 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है। नामांकन दाखिल करने वालों में ताम्रध्वज साहू भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, रूपकुमारी चौधरी भारतीय जनता पार्टी, बसन्त सिन्हा बहुजन समाज पार्टी, सुखनंदन देशकर निर्दलीय, चम्पालाल गुरूजी धरती पकड़ राइट टू रिकॉल, संतोष दारचंद बंजारे निर्दलीय, मुकेश कुमार अग्रवाल निर्दलीय, नितेश कुमार रात्रे सुन्दर समाज पार्टी, गणेश राम ध्रुव हमर राज पार्टी, फरीद कुरैशी गोड़वाना गणतंत्र पार्टी, मानिक निर्दलीय, महेश स्वर्ण लेबर पार्टी आफ इंडिया, प्रोफेसर सुरेश साहू निर्दलीय, धनसिंग कोसरिया राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, नारद प्रसाद निषाद शक्ति सेना (भारत देश), डॉ. विरेन्द्र चौधरी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी,ईश्वर मारकण्डे निर्दलीय, कालिया प्रसाद सेठ निर्दलीय एवं रेखराम बाघ निर्दलीय शामिल है।

मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक

मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक

महासमुंद:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदाताओं की मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी हेतु मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला संगठक डॉ. मालती तिवारी के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के तहत डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान संचालित किया गया है। हस्ताक्षर के माध्यम से मतदाताओं को 26 अप्रैल 2024 को होने वाले मतदान के लिए संदेश दिया जा रहा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

दो अंतर्राज्यीय तस्कर से 21 किलो गांजा किया गया जप्त

दो अंतर्राज्यीय तस्कर से 21 किलो गांजा किया गया जप्त

महासमुंद:-दो अंतर्राज्यीय तस्कर से 21 किलो गांजा जप्त किया गया,आरोपियों द्वारा उक्त गांजा को उडिसा से महाराष्ट्र ले जाना बताया गया। जप्त गांजा की कीमत 315000 रूपये आँकी गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही की गई । महासमुन्द पुलिस द्वारा गांजा तस्करो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है ।

03मार्च को मुखबीर से सूचना मिली कि उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक सिल्वर कलर का कार क्रमांक MH 31 CM 9625 गाँजा आ रहा है । सूचना पर पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर आने जाने वाले पर वाहनों की जांच की जा रही थी।

दो अंतर्राज्यीय तस्कर से 21 किलो गांजा किया गया जप्त

इसी दरमियान उक्त कार आते हुए दिखाई दी जिसे रोककर  वाहन मे बैठे दो व्यक्ति से पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगे । कडाई से पूछताछ करने पर वाहन के पीछे डिक्की मे गांजा रखकर फुलवाड़ी उडिसा से महाराष्ट्र ले जाना बताया वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की के अंदर 21 किलो गांजा मिला।

इस मामले मे 1- अब्दुल जावेद पिता अब्दुल रशिद (36) बलगांव रोड धरमकांटा थाना बलगांव रोड जिला अमरावती महाराष्ट्र, 2. सुमेर अजगर शेख पिता अजगर शेख (24 ) उतावली थाना धारनी जिला अमरावती महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

Nitrazepam Tablets IP टैबलेट की तस्करी करते 04 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Nitrazepam Tablets IP की तस्करी करते 04 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

महासमुंद:- Nitrazepam Tablets IP टैबलेट की तस्करी करते 04 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उनके पास से Nitrazepam Tablets IP (Nitrosun 10) टैबलेट 400 नग कीमत 2840 रूपये का सामान जप्त किया है।आरोपियों के खिलाफ थाना कोमाखान में अपराध/धारा 21 नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।

मुखबीर से मिली सूचना

महासमुन्द क्षेत्र में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व इंजेक्शन का अवैध व्यापार किया जा रहा हैै। कफ सीरफ व नशीले कैप्सूल, इंजेक्शन आदि दवाईयों अन्य राज्यों से लाकर भारी मात्रा में महासमुंद जिला एवं आस पास के जिलों में खपाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हूुये समस्त महासमुन्द पुलिस की टीम को ऐसे लोगो को पहचान करने व इस गोरख धंधे में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था।

02 मार्च को मुखबीर से सूचना मिली की एक कार से खरियार रोड ओडिसा से महासमुन्द के रास्ते छत्तीसगढ में भारी मात्रा में नशीली टैबलेट लाने वाला है। उक्त सूचना पर टेमरी नाका, कोमाखान में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी खरियार रोड ओडिसा की तरफ से कार क्रमांक CG04 HD 4798 को रोका गया।

नहीं मिला वैध दस्तावेज

पुलिस टीम के द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार के पिछे सीट में रखे एक काला रंग के बैग के अंदर 20 पत्ता Nitrazepam Tablets IP (Nitrosun 10) नशीला टेबलेट प्रत्येक पत्ता मे 20 नग कुल 400 नग टेबलेट मिला। जिसके संबंध पुलिस की टीम के द्वारा भारी मात्रा में दवाई रखने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया जो आरोपियों के द्वारा वैध दस्तावेज नही होना बताये।

इनको किया गया गिरफ्तार

इस मामले मे  (01) साहिल गुप्ता पिता सुधीर गुप्ता (19 ) वार्ड क्रमांक 15 मोंगरापाली थाना जोंक खरियार रोड जिला नुवापाडा उडिसा (02) शिवा छूरा उर्फ सूर्या उर्फ पाण्डू पिता कार्तिक छूरा(20) वार्ड क्रमांक 56 न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर  (03) शक्ति सागर पिता हरिशंकर सागर (19)  वार्ड क्रमांक 45 पेंशनबाड़ा थाना सिटी कोतवाली रायपुर  (04) नरेन्द्र निषाद पिता सामलाल निषाद (23) न्यू राजेन्द्र नगर मोहल्ला दुर्गा नगर रायपुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

शूरवीर की शूटिंग भीड़भाड़ में करते नज़र आए प्रदीप पाण्डेय

शूरवीर की शूटिंग भीड़भाड़ में करते नज़र आए प्रदीप पाण्डेय

मुंबई :- लखनऊ में शूरवीर की शूटिंग भीड़भाड़ में करते नज़र आए प्रदीप पाण्डेय चिंटू ,उत्तरप्रदेश के किसी भी शहर में आप आजकल चले जाएं हर बड़े शहरों में आपको कुछ ना कुछ मनोरंजन के खास साधन मिल ही जाएंगे, और अब तो खासकर से जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है तब से उत्तरप्रदेश में फिल्मों की शूटिंग बहुत अधिक मात्रा में ही होने लगी है ।

भोजपुरी फ़िल्म जगत की खूबसूरत अभिनेत्री यामिनी सिंह और प्रदीप पाण्डेय चिंटू लखनऊ में इसी बात को चरितार्थ कर रहे हैं। अब कल की ही बात है इनदिनों लखनऊ में अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिंटू और यामिनी सिंह अभिनीत फ़िल्म शूरवीर की शूटिंग चल रही है, इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रदीप पाण्डेय चिंटू अभिनेत्री यामिनी सिंह के साथ आम जनता के बीच पहुंच गए। उन्हें ज़रा सा भी हिचक नहीं हुआ कि वो इस भीड़ में क्यों जा रहे हैं । जबकि वो भीड़ सिनेमा वाली ना होकर असल आम ज़िन्दगी जीने वाले आम लोग थे ।

दर्शक मिले अपने सुपरस्टार को

इनलोगों के बीच फ़िल्म शूरवीर का गाना शूटिंग करते हुए चिंटू और यामिनी बिल्कुल फैमिलियर होकर बिंदास रूप से शूटिंग करते रहे और भीड़ भी अपने बीच अपने सुपरस्टार को पाकर आनंदित होती रही । भोजपुरी फ़िल्म जगत के युवा चार्मिंग स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की भोजपुरी फिल्म ”शूरवीर” के आख़िरी शेड्यूल की शूटिंग का आज आख़िरी दिन है , फ़िल्म ”शूरवीर” में प्रदीप पांडेय चिंटू एक ऐसे शूरवीर का किरदार निभा रहे हैं जिसने ज़िन्दगी के हर उतार चढ़ाव को बेहद संज़ीदगी से जीने के साथ साथ हर मुश्किलों का सामना भी डटकर किया है । यामिनी सिंह के साथ प्रदीप पाण्डेय चिंटू की इस जोड़ी को लखनऊ में जनता का प्यार भी भरपूर मिल रहा है ।

शूरवीर की शूटिंग भीड़भाड़ में करते नज़र आए प्रदीप पाण्डेय

शूरवीर की शूटिंग भीड़भाड़ में करते नज़र आए प्रदीप पाण्डेय

बॉडी पर बनाने के लिए अच्छा खासा मेहनत

इस शूरवीर के किरदार को निभाने के लिए प्रदीप पाण्डेय चिंटू ने अपनी मानसिक और शारीरिक फिटनेस को भी काफी इम्प्रूव किया है और शूरवीर के जैसा दिखने के लिए अपनी बॉडी पर अच्छा खासा मेहनत करके एक अलग ही कटिंग शेप दिया हुआ है जो दर्शकों को फ़िल्म रीलीजिंग के बाद स्पस्ट रूप से अनुभव होगा । जो लुक आमतौर पर ट्रेंड कमांडो या फिर स्पेशल फोर्सेज के होते हैं । कुछ उसी प्रकार से चिंटू ने अपने फिटनेस को इस फ़िल्म के लिए विशेष रूप से इम्प्रूव किया है ।

शिवराम फ़िल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ”शूरवीर” के निर्माता हैं शिवराम , वहीं फ़िल्म के लेखक व निर्देशक आर. के. शुक्ला हैं। फ़िल्म शूरवीर के सह निर्माता राकेश देवा पांडेय , शुग्रीम कुमार हैं। फिल्म ”शूरवीर” के सह कार्यकारी निर्माता शेखर यादव है। फिल्म ”शूरवीर” का छायांकन विजय आर. पांडेय कर रहे हैं । फ़िल्म का संगीत मधुकर आनंद और सावन कुमार ने तैयार किया है, जिनके बनाये धुनों पर कानू मुखर्जी और मनोज गुप्ता ने नृत्य निर्देशन किया हैं , फ़िल्म ”शूरवीर” के एक्शन मास्टर हीरा यादव और मल्लेश हैं ।

फ़िल्म ”शूरवीर” के कलाकार है – प्रदीप पांडेय “चिंटू”, यामिनी सिंह ,संजय पांडे, एहसान खान, अमित तिवारी ,अयाज खान,परी सिंघानिया ,नीलम पांडेय, रमेश विश्वकर्मा साहब लालधारी ,शिव बालक वर्मा, शुग्रीम कुमार ,शुभम साहू हैं। इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

पूनम पटेल की हत्या का खुलासा चंद घंटे के भीतर पकड़ाया आरोपी

पूनम पटेल की हत्या का खुलासा चंद घंटे के भीतर पकड़ाया आरोपी

महासमुंद:-ग्राम नांदगाॅव में पूनम पटेल की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है इस मामले मे गाॅव के ही आरोपी प्रेम जांगडे के द्वारा शराब के नशे में मृतक से विवाद होने के कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया था । घटना की सूचना मिलने के चंद घंटे के भीतर महासमुन्द पुलिस टीम ने हत्यारे को पकडा लिया। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी महासमुन्द में अपराध/धारा 302 भादवि के तहत् कार्यवाही किया गया।

घटना का विवरण इस प्रकार है

सुरेश पटेल पिता पिरीत पटेल वार्ड नं 05 नांदगांव ने बताया कि वह भगवती राईस मिल में कुली मजदूरी का काम करता हूं । मेरे परिवार में मेरे पत्नि के अलावा मेरे दो बेटे हैं व एक बहू है। छोटे बेटे की शादी नही हुई है। मैं तथा मेरा छोटा बेटा पूनम पटेल भगवती राईस मिल बेलसोंडा मे काम करते हैं । मेरी प्रतिदिन छुट्टी रात्रि करीबन 08.00 बजे होती है तथा मेरे बेटे की छुट्टी शाम 05.00 बजे हो जाती है ।

18 मार्च के करीबन 05.00 बजे शाम को मेरा बेटा पूनम पटेल राईस मिल से छुट्टी होने के बाद घर जाने के लिये निकला था। मैं जब अपने घर वापस आया तो पता चला कि मेरा बेटा पूनम पटेल अभी तक घर वापस नहीं आया है। घरवालों के बताने के बाद मैं तुरंत अपने बेटे को खोजने के लिये निकला करीबन 11.00 बजे रात्रि तक खोजने के बाद नहीं मिलने पर घर वापस आ गया ।

पूनम पटेल की हत्या का खुलासा चंद घंटे के भीतर पकड़ाया आरोपी

19 मार्च  के प्रातः सुबह 07.00 बजे पुनः अपने बेटे पूनम पटेल को खोजने के लिये निकला था तो देखा कि फतौव्वा तालाब के पास काफी लोगों का भीड जमा है। पास जाकर देखा तो मेरा बेटा पूनम पटेल था शव तालाब के बिचों बीच बेशरम के पेड के पास नग्न मृत अवस्था में मिला । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना महासमुन्द में अपराध/धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से पुलिस की टीम को आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशीत किया। पुलिस की टीम घटना स्थल मौका पहुच कर घटना निरीक्षण कर मृतक के बारे में अलग-अलग टीम गठित कर छोटी सी छोटी जानकारी एवं परिवार संबंधि, भूमि बटवारा संबंधि एवं मृतक के निजी जीवन के संबंध में जानकारी एकत्र किया गया।

जाॅच के दौरान यह पता चला

जाॅच दौरान पता चला कि मृतक रात्रि में लगभग 09. 30 बजे पानी पाउट, डिस्पोजन, चखना लेने गाॅव के बिहारी दुकान में गांव के प्रेम जांगडे के साथ खरीदने गया था। मृतक को आखरी बार प्रेम जांगडे के साथ देखने से प्रेम जांगडे पर संदेह होने पर पुलिस की टीम के द्वारा प्रेम जांगडे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ पर बताया कि

मृतक पूनम पटेल के साथ शराब पीने के लिए सामान लेकर गांव के फतौव्वा तलाब के पास दोनो मिलकर शराब पीने के दौरान दोनो आपसी विवाद होना और मृतक द्वारा अश्लील गाली गलौच करना जिससें गुस्से में आकर हाथ मुक्का से मारना और नाक मुह से खुन निकलने लगा जिससे मृतक बिहोस होकर जमीन में गिर गया कि इसी बीच पाकिट में रखे ब्लैड नुमा कटर को निकालकर मृतक पूनम पटेल का गला को काट देना और मृतक का मृत्यु हो जाने पर उसे शव को छुपाने के नियत से अपने कन्धें में उठाकर तलाब के बीचों बीच ले जाना, इसी बीच दोनो नशे में होने से रास्ते दोनो गिर जाना से मृतक के शव घसिटते हुये बेसरम के झाडियों के पास फेक देना बताया। उक्त कार्यवाही सायबर सेल की टीम एवं थाना महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा किया गया।