Home Blog Page 256

चोरी के 10 मोटर सायकल के साथ एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी के 10 मोटर सायकल के साथ एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुन्द-जिला के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी के 10 नग मोटर सायकल के साथ 01 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है  । आरोपी के पास से 09 नग मोटर सायकल जप्त किया गया है जप्त मोटर सायकल की कुल कीमती 3,10,000 रूपयें आंकी गई है ।थाना सरायपाली में धारा 41(1-4) जा.फौ. के तहत् कार्यवाही की जा रही है। 

जिला सायबर सेल महासमुन्द की टीम एवं व थाना सरायपाली की टीम को मुखबीर से 29 अगस्त को सूचना मिली कि ग्राम बिछिया सरायपाली में कौशल नामक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल को खपाने हेतु चोरी की मोटर सायकल अपने घर पर रखा है। आरोपी के द्वारा महासमुन्द जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बहुत सारी मोटर सायकल चोरी किया है एवं अपने घर मंे लुका छिपा हुआ है। पुलिस की टीम ने ग्राम बिछिया के चारों से घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया।

चोरी के 10 मोटर सायकल के साथ एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पैरालंपिक में महिला एकल वर्ग 4 TableTennis में भारत ने रचा इतिहास रजत पदक से

आरोपी से पूछताछ में बताया कि उपरोक्त गाडियों को रख कर ऐसे लोगो का तलाश कर रहा था जो इन गाडियों का फर्जी दस्तावेज तैयार कर सके जिसके लिये फोटो स्टुडियों एवं ऐसे लोग जो फर्जी दस्तावेज बना सके तलाश कर रहा था। आरोपी से पुलिस की टीम ने प्लेटिना 01 नग, डिलक्स 02 नग, होण्डा साईन 01 नग, सी.टी. 100 एक नग,

बजाज पल्सर 01 नग, एक्सट्रीम 01 नग, बजाज डीस्कवर 01 नग,

सुपर स्पलैण्डर 01 नग, बजाज कावासाकी 01 नग कुल  कीमत 310,000/- रूपये जप्त किया गया ।

सुने मकान में चोरी व् चोरी के जेवरात खरीदी मामले में 06 लोग हुए गिरफ्तार

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में

अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली

विकास पाटले के निर्देशन में थाना सरायपाली टीम व सायबर सेल महासमुंद की टीम द्वारा की गई ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

सुने मकान में चोरी व् चोरी के जेवरात खरीदी मामले में 06 लोग हुए गिरफ्तार

सुने मकान में चोरी व् चोरी के जेवरात खरीदी मामले में 06 लोग हुए गिरफ्तार

महासमुंद-सरायपाली क्षेत्र के सुने मकान में चोरी करने वाले 02 आरोपी एवं 02 खरीदार ज्वेलर्स दुकान संचालक सहित सहयोगी वकील व हेल्थवर्कर गिरफ्तार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इस मामले में 03 आरोपी सहित एक खरीदार को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था आरोपियो के पास से 5,30000 पाँच लाख तीस हजार की सोने चांदी की जेवरात जप्त किया है । 

मिली जानकारी के अनुसार अर्जुुन पटेल पिता बंशीधर पटेल विरेन्द्र नगर के घर में 13 जुलाई को हुये चोरी के रिपोर्ट पर से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान आरोपी मुकेश दास पिता स्व. चमार दास (28) सा. वार्ड नं. 15 गुरूघासीदास वार्ड महलपारा , संजय उर्फ मुनु पिता अशोक मेश्राम (19 ) विरेन्द्र नगर वार्ड नं. 02 , सतीश दास पिता शौकीलाल मलिक (27). विरेन्द्र नगर सरायपाली को पकड़कर पूछताछ कर मेमोरेण्डम के आधार पर बसना श्याम ज्वेलर्स के संचालक राजेश अग्रवाल के कब्जे से सोने-चांदी के ज्वेरात कुल कीमत 66,850 रूपयें का जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था।

रेसर 4 आयल चोरी मामले में सिटी कोतवाली ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

सुने मकान में चोरी व् चोरी के जेवरात खरीदी मामले में 06 लोग हुए गिरफ्तार

इसी दौरान दिनांक 29.अगस्त को मुखबीर से सूचना मिला की कमलेश ताण्डी एवं उसके साथीगण अलग-अलग जगहो पर सोने-चांदी के ज्वेरात बेचे है। कमलेश ताण्डी को पकड़कर पूछताछ करने पर बताया की दिनांक 13 जुलाई को वह एंव उसके साथी संजय मेश्राम, सतीश मलिक, मुकेश दास, तीरथ पटेल, विधि से संघर्षरत बालक मिलकर अर्जुन पटेल के घर विरेन्द्र नगर में योजना बनाकर रात्रि में घर का दरवाजा का ताला तोड़कर लाकर में रखे नगदी रकम एवं सोने-चांदी के ज्वेरात चोरी किये थे।

पैरालंपिक में महिला एकल वर्ग 4 TableTennis में भारत ने रचा इतिहास रजत पदक से

सुने मकान में चोरी व् चोरी के जेवरात खरीदी मामले में 06 लोग हुए गिरफ्तार

आपसी विवाद के चलते युवक पर प्राणघातक हमला,हुई मौत आरोपी गिरफ्तार

जिसमें से कुछ सोने-चांदी के ज्वेरात को सरायपाली के सांई ज्वेलर्स में बिक्री करना बताये। जिसें सांई ज्वेलर्स के संचालक अंशु गुप्ता के कब्जे से सोने-चांदी के ज्वेरात जप्त किया गया एवं एक नग सोने का रानी हार जिसे डर के कारण सरायपाली में नही बेच पाने से सरायपाली निवासी शेखर बारीक जो पेशे से वकील है के साथ सारंगढ़ जाकर अपने परिचित हेमलाल यादव निवासी सारंगढ़ एवं झम्मन ताण्डी निवासी

आवलाचक्का के माध्यम से सारंगढ़ के नितिन ज्वेलर्स के संचालक नितिन केशरवानी

के पास 1,15,000 रूपयें में बिक्री करना स्वीकार किये।

जिसे नितिन ज्वेलर्स के संचालक नितिन केशरवानी के पास रानी हार को

जप्त किया गया। प्रकरण में तीरथ पटेल फरार है जिसकी गिरफ्तारी शेष है।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक

मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटेल के

निर्देशन में थाना सरायपाली टीम व सायबर सेल की टीम व स्टाफ द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

पैरालंपिक में महिला एकल वर्ग 4 TableTennis में भारत ने रचा इतिहास रजत पदक से

पैरालंपिक में महिला एकल वर्ग 4 TableTennis में भारत ने रचा इतिहास रजत पदक से

दिल्ली-प्रधानमंत्री ने रविवार को सवेरे झोउ यिंग के खिलाफ फाइनल मैच के बाद भाविना को फोन किया और रजत पदक जीतने पर बधाई दी। भाविनाबेन पटेल ने आज टोक्यो पैरालंपिक में महिला एकल वर्ग 4 टेबल टेनिस में भारत का पहला रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। राष्ट्रीय खेल दिवस 2021 के अवसर पर रजत पदक जीतना देश के लिए किसी आश्चर्य और यादगार तोहफे से कम नहीं है।

केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर इतिहास में वापस चले गए और कुछ यादगार पलों को याद किया जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाविना के साथ साझा किए थे। केंद्रीय मंत्री ने 2010 की एक तस्वीर साझा की जिसमें भाविना और उनकी साथी सोनलबेन पटेल को गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्मानित किया। खेल मंत्री ठाकुर ने अपने ट्विटर पर लिखा, “सोनल और भाविना 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए जा रहे थे। मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुलाकात की और उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित किया।

फिटनेस को बढ़ावा देने वाले लोगों के साथ कल अपने अनुभवों को साझा करेंगे PM

पैरालंपिक में महिला एकल वर्ग 4 TableTennis में भारत ने रचा इतिहास रजत पदक से

क्लास 4 वर्ग में दुनिया की 12वें स्थान पर मौजूद 34 वर्षीय भारतीय पैरा-टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना का फाइनल में यिंग के खिलाफ कड़ा मुकाबला था। स्वर्ण पदक के मैच में भाविना को विश्व की नंबर एक खिलाड़ी से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी यिंग के पास अब चार पैरालंपिक खेलों में छह स्वर्ण पदक हैं। भाविना अपने शुरुआती ग्रुप स्टेज मैच में भी चीन की खिलाड़ी के खिलाफ हार गई थी। लेकिन, प्री-क्वार्टर चरण के बाद भाविना ने जो प्रदर्शन किया, वह उल्लेखनीय है।

आपसी विवाद के चलते युवक पर प्राणघातक हमला,हुई मौत आरोपी गिरफ्तार

पैरालंपिक में महिला एकल वर्ग 4 TableTennis में भारत ने रचा इतिहास रजत पदक से

 

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों का किया गया सम्मान

पैरालंपिक खेलों में पहली बार भाग ले रहीं भाविना ने अपने से ऊपर वरीयता वाली ब्राजील की जॉयस डी ओलिवेरा के खिलाफ अंतिम 16 के मैच में सीधे गेम में 3-0 से जीत हासिल की थी।

क्वार्टर फाइनल में सर्बिया की बोरिसलावा पेरीक, भाविना की प्रतिद्वंद्वी थीं,

जो स्वर्ण पदक के साथ 2016 रियो पैरालंपिक खेलों में रजत पदक विजेता भी थीं।

भारतीय खिलाड़ी भाविना ने इस मुकाबले में भी 3-0 से जीत हासिल की।

सेमीफाइनल में भाविना ने 2012 पैरालंपिक खेलों की स्वर्ण पदक विजेता

और 2016 पैरालंपिक खेलों की रजत पदक विजेता झांग मियाओ को 3-2 से हराया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों का किया गया सम्मान

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों का किया गया सम्मान

महासमुंद- खेल दिवस के अवसर पर जिला हॉकी संघ एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय मेजर ध्यानचंद ट्रॉफी एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान समारोह स्थानीय मिनी स्टेडियम पर आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर रहे। अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खिलावन बघेल थे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, योगेश्वर राजू सिन्हा, डॉक्टर युगल चंद्राकर, क्रीड़ा अधिकारी मनोज घृतलहरे, खेल एवं युवा कल्याण विभाग राजेश शर्मा, दिग्विजय, राजेश दीवान, दूला मनी रौतिया, भारतीय सोनी, दिनेश रूपरेला, दुर्गेश कन्नौज, आशीष साहू एवं जिला हॉकी संघ के समस्त उत्कृष्ट खिलाड़ी उपस्थित थे।

‘खेल रत्न पुरस्कार’ का नाम अब होगा ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’-PM मोदी

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों का किया गया सम्मान

मेजर ध्यानचंद ट्रॉफी में बालक मिनी वर्ग में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिटियाझर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुमारपारा स्कूल, शिशु संस्कार केंद्र एवं शासकीय आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला की टीम हिस्सा लिया। जिसमें विजेता कुमारपारा स्कूल एवं उपविजेता शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिटियाझर मैच का स्कोर 3-1 इस मैच के उत्कृष्ट खिलाड़ी भूपेंद्र साहू एवं मैन ऑफ द मैच मनोज रहे। बालिका वर्ग में शासकीय आशी बाईं गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, देव संस्कृति विद्यालय एवं जिला हॉकी संघ की टीम हिस्सा लिया।

लोक कलाकारों ने संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर से की मुलाकात,सौंपा ज्ञापन

जिसमें विजेता जिला हॉकी संघ की टीम एवं उपविजेता आशी बाईं गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैच का स्कोर 2-1 रहा। मैच में उत्कृष्ट खिलाड़ी तरन्नुम बानो एवं मैन ऑफ द मैच हर्षिता कन्नौजे को दिया गया। इसी तरह बालक सीनियर वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेंमचा, शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं जिला हॉकी संघ की टीम ने हिस्सा लिया।

महासमुन्द जिला को सूखाग्रस्त घोषित करे बघेल सरकार-आप जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र

इसमें विजेता महासमुंद जिला हॉकी संघ की टीम एवं उपविजेता शासकीय

आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहा। इस मैच में 3-1 का

स्कोर रहा। मैच में उत्कृष्ट खिलाड़ी चंद्रशेखर यादव एवं मैन ऑफ द मैच

राहुल को चुना गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए

जिला हॉकी संघ ने सभी अतिथि एवं गुरुजनों का आभार व्यक्त किया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

आपसी विवाद के चलते युवक पर प्राणघातक हमला,हुई मौत आरोपी गिरफ्तार

आपसी विवाद के चलते युवक पर प्राणघातक हमला,हुई मौत आरोपी गिरफ्तार

दीपक पोद्दार-फिगेश्वर-आज दिनांक 30.08 2021 को फिगेश्वर ब्लाक के ग्राम छुईहा निवासी नीलकण्ठ सिन्हा पिता रामलाल (38) का आपसी विवाद को लेकर गांव के रोशन ध्रुव द्वारा फावडा से मारकर हत्या कर दिया गया । मामले में मृतक नीलकण्ठ सिन्हा की पत्नी के रिपोर्ट पर थाना फिगेश्वर में अपराध क्रमाक 192/2021 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

मिली जानकारी के अनुसार यह विवाद खेत में पानी ले जाने के नाम पर हुआ था जिसके चलते आरोपी ने मृतक के सर पर फावड़े से संघातिक वार किया जिससे मृतक की मौत घटना स्थल पर हो गई घटना स्थल पर मृतक की पत्नी मौजूद थी ।

आपसी विवाद के चलते युवक पर प्राणघातक हमला,हुई मौत आरोपी गिरफ्तार

अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक गरियाबंद पारूल माथुर के निर्देशन पर अति0 पुलिस अधीक्षक  संतोष महतो ,सुखनंदन राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी रोशन ध्रुव पिता नम्मू ध्रुव को तीन घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार फावडा को जप्त किया गया तथा आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

आपसी विवाद व महिला मित्र से संबंधों के चलते पति ने की पत्नी की हत्या,सभी गिरफ्तार

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर,सउनि डोलामणी सिदार ,

प्रआर नेमीचंद पटेल , प्रआर रब्बान सान , आरक्षक कृतेश प्रजापति ,

आरक्षक लक्ष्मीकांत साह , आर 0 भोगचद कश्यप , आरक्षक मनोज निषाद का योगदान रहा ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

महासमुन्द जिला को सूखाग्रस्त घोषित करे बघेल सरकार-आप जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र

महासमुन्द-आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने महासमुन्द जिले में यूरिया खाद के कालाबाजारी एवं कमी को लेकर कांग्रेस एवं भाजपा को आडे हाथो

महासमुंद-आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चंद्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राज्य शासन से मांग किया है कि महासमुंद जिला को तत्काल सूखाग्रस्त घोषित किया जाए उन्होंने आगे कहा पूरे जिले के सभी तहसीलों में भारी मात्रा में वर्षा कम हुई है जिसकी वजह से आज किसानों की खेत सूख गए हैं,कई किसान तो अभी तक रोपा नही लगा पाए हैं, भाठा-टिकरा के फसल तो लगभग पूरे समाप्त हो चुके है ।

महासमुन्द जिला के 70 परसेंट खेती वर्षा पर आधारित है जो कि वर्षा नहीं होने के कारण फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो चुका है कुछ बड़े किसान जो कि नलकूप के जरिए फसल को बचा पाए हैं ,उसमें भी विद्युत विभाग द्वारा भारी मात्रा में गांवों में विद्युत कटौती की जा रही है और यदि लाईन है तो लो वोल्टेज के कारण पंप नही चल रहे हैं जो कि छग सरकार की सरप्लस विद्युत व्यवस्था की पोल खोल रही है बांधों में अवर्षा के कारण इतना पानी ही नहीं भरा है कि इससे खेतों की सिंचाई की जा सके। इस कारण से क्षेत्र के किसान हताश एवं परेशान है।

देश का आठवां बड़ा शहर सूरत में दुनिया के हर 10 हीरों में से 9 तराशे जाते हैं-PM मोदी

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/ WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU Twitter:https:DNS11502659 Facebook https:dailynewsservices/
sanketik fail foto

एक सितंबर से इंदौर से दुबई के लिए International Flight होगी प्रारंभ

आम आदमी पार्टी राज्य सरकार से यह मांग करती है की महासमुंद जिले में चल रहे गिरदावरी के कार्य पर तत्काल रोक लगाए एवं सूखे की स्थिति पर सर्वे शुरू करे क्योकि जब फसल ही समाप्त हो चुका है तो काहे का गिरदावरी।

राज्य सरकार तत्काल पूरे जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर प्रस्ताव बना के केंद्र सरकार को भेजें,

केंद्र के मोदी सरकार से भी यह अपील है की वह संपूर्ण महासमुंद जिले को सूखाग्रस्त

घोषित करें एवं किसानों की मदद हेतु मुआवजा राशि दिल्ली के केजरीवाल सरकार

की तरह 20 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से सहायता प्रदान करें,तभी किसानों के साथ न्याय होगा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

लोक कलाकारों ने संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर से की मुलाकात,सौंपा ज्ञापन

लोक कलाकारों ने संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर से की मुलाकात,सौंपा ज्ञापन

महासमुंद-छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत लोक कलाकार कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर अपनी सात-सूत्रीय-मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर संसदीय सचिव ने उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यान आकर्षित कराने का आश्वासन दिया।

सोमवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत लोक कलाकार कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष रजीत चक्रधारी, जिलाध्यक्ष हेमसिंग नाग, उप्पन साहू, खिलावन यादव, मोहनलाल साहू, पप्पू साहू आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

लोक कलाकारों ने संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर से की मुलाकात,सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में लेख है कि पिछले दो सालों से कोरोना काल में मंच नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी से उबारने के लिए आर्थिक प्रोत्साहन राशि देेने, नाचा गम्मत से जुड़े सभी कलाकारों को वेशभूषा, वाद्ययंत्र मरम्मत कराने के लिए प्रति वर्ष प्रोत्साहन राशि देने, नाचा गम्मत पार्टी को छग के सभी सांस्कृतिक विभाग से मिलने वाले शासकीय मंच व सांस्कृतिक महोत्सव में स्थान दिलाए जाने की मांग की है ।

Fit India Mobile App का शुभारंभ किया खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने

इसके अलावा शासन द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए नाचा गम्मत पार्टी को अवसर देने,

नाचा गम्मत कलाकारों को लोक कलाकार मदराजी सम्मान दिलाने,

साठ वर्ष के बाद व विकलांग कलाकारों को विशेष पेंशन आर्थिक प्रोत्साहन

राशि देने आदि मांगे शामिल हैं। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने

उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

दही हांडी (मटकी फोड़) के आयोजन की अनुमति नही होगी अनुमति GuideLine जारी

कोविड-19 से मृत 231 प्रकरणों के लिए आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत
fail foto

महासमुंद-ज़िले में कोरोना की रफ़्तार में कमी देखने को मिल रही है, परन्तु तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच सावधानी रखना भी जरुरी है, कलेक्टर डोमन सिंह ने लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी (मटकी फोड़) के आयोजन की अनुमति नही दी है। धार्मिक/पूजा स्थलों में कोरोना बचाव के सारे उपायों का कड़ाई से पालन करना होगा । धार्मिक स्थल के प्रवेश द्वार पर सेनिटाईजर डिस्पेन्सर एवं थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करनी होगी ।
कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर 22 बिंदुओं की नईदही हांडी (मटकी फोड़) के आयोजन की अनुमति नही होगी अनुमति GuideLine जारी किया गया है। अपर कलेक्टर एवं ज़िला दंडाधिकारी के हस्ताक्षर शनिवार को इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए है। इन नियमों का करना होगा पालन : धार्मिक स्थल के प्रवेश द्वार पर सेनिटाईजर डिस्पेन्सर एवं थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करना – अनिवार्य होगा।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ सद्भावना Football Match का आयोजन

दही हांडी (मटकी फोड़) के आयोजन की अनुमति नही होगी अनुमति GuideLine जारी
fail foto

दही हांडी (मटकी फोड़) के आयोजन की अनुमति नही दी गयी है । परिसर में केवल बिना लक्षण वाले व्यक्तियों को प्रवेश हेतु अनुमति दी जाए। इसके अलावा फेस कवर/मास्क का उपयोग करने वाले व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जावे। कोविड-19 के निवारक उपायों के बारे में पोस्टर/वैनर/स्टैण्डी प्रमुखता से प्रदर्शित किए।

जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के निवारक उपायों के बारे में जागकरूकता के लिए ऑडियो और वीडियो क्लिप को नियमित रूप से चलाया जाना चाहिए।आगंतुकों को परिसर में क्रमश: एक के बाद एक ही प्रवेश दिया जावे। एक साथ परिसर के भीतर भीड़ इकट्ठा न हो ।स्वयं के वाहन से आने वाले श्रद्धालुओं के जूते, चप्पल उनके वाहन में ही रखकर, धार्मिक/पूजा स्थल में प्रवेश हेतु निर्देशित किया जाए। अन्य श्रद्धालुओं हेतु अलग-अलग स्लॉट अनुसार जूते/चप्पल रखने की व्यवस्था की जाए।

एक सितंबर से इंदौर से दुबई के लिए International Flight होगी प्रारंभ

परिसर के बाहर और भीतर स्थित सभी दुकान, स्टॉल, कैफेटेरिया, आदि में

हमेशा सोशल डिस्टॅशिंग के नियमों का पालन किया जाना होगा।कतार व्यवस्था एवं

सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कराने हेतु परिसर मे चूने या अन्य किसी उचित

रंग से गोल घेरा/सर्कल/निशान लगाई जावे। प्रवेश हेतु कतार में खड़े होने

वाले व्यक्तियों के मध्य न्यूनतम 6 फीट की शारीरिक दूरी सुनिश्चित की जाये ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

हलषष्ठी पर्व पर माताओं ने संतानों की दीर्घायु व् सफलता के लिये रखा व्रत

हलषष्ठी पर्व पर माताओं ने संतानों की दीर्घायु व् सफलता के लिये रखा उपवास

खल्लारी-ग्रामीण क्षेत्रों में हलषष्ठी पर्व पर माताओं ने अपने संतानों की दीर्घायु और सफलता के लिये व्रत रखा व् सगरी (कुण्ड) बनाकर हलषष्ठी देवी माता की विशेष पुजा अर्चना की । इस अवसर पर पण्डितों ने हलसष्ठी पर्व के सम्बन्ध में छः अध्यायों के कथा का विधि पूर्वक कथा वाचन भी किया।

पुजा अर्चना पश्चात माताओं ने अपने बच्चो को छह बार पोता भी लगाये। जहां यह परम्परा संतानों को नजर न लगे इस उद्देश्य से किया जाता है। छत्तीसगढ के परम्परा अनुरूप श्रद्धा पूर्वक महिलाओं ने हलषष्ठी पर्व पर भोजन में पसहर चावल, छः प्रकार के भाजी की सब्जी, दोना पत्तल में खाना, पीतल के बर्तन में प्रसाद बनाते है इसके अलावा भैंस का दूध, भोजन में घी, दही का भी उपयोग किया जाता है।

सारंगढ-बिलाईगढ़ जिला निर्माण पर डॉ .ऋषिराज पाण्डेय की विशेष रिपोर्ट

हलषष्ठी पर्व पर माताओं ने संतानों की दीर्घायु व् सफलता के लिये रखा उपवास

द्वापर युग में माता देवकी ने भी रखा था व्रत-

हलषष्टी (कमरछट) पर्व के संबंध में खल्लारी के महराज भवानी दास वैष्ण ने बताया की इस पर्व से यह कहानी जूडी हूई है, जहां द्वापर यूग में माता देवकी स्वंय यह व्रत रखी थी। क्योंकि उस समय राजा कंस अपने आप को मौत से बचाने के उद्देश्य से देवकी के सभी संतानों को जान से मारते जा रहे थे।

हलषष्ठी पर्व पर माताओं ने संतानों की दीर्घायु व् सफलता के लिये रखा उपवास

सिलसिला,कटघरे,टेढ़ी पूँछ,मध्यमवर्ग:-महेश राजा की लघु कथा

इस समस्या पर देव ऋषी नारद ने माता देवकी को कमरछट (हलषष्टी) व्रत रहने का सलाह दिया और माता देवकी ने देव ऋषी नारद का सलाह मान कर श्रद्धा भाव से व्रत रही,

जिससे व्रत के अदभूत चमत्कार से भगवान कृष्ण बच गये

और इसके पश्चात कुछ वर्षों बाद भगवान कृष्ण और बलराम दोनों भाई,

राजा कंस को मार द्वापर युग में कंस के अत्याचार का खात्मा कर दिया।

इसके बाद से सभी माताये अपने-अपने संतानों के खुशहाली और सुख शांति

के लिये इस व्रत को बडे ही खुशी व श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाते आ रहे है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

Fit India Mobile App का शुभारंभ किया खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने

Fit India Mobile App का शुभारंभ किया खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने

दिल्ली-आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में, फिट इंडिया मूवमेंट की दूसरी वर्षगांठ मनाने के क्रम में केन्द्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नई दिल्ली में Fit India Mobile App का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में युवा कार्य एवं खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी शामिल हुए। इस अवसर पर खेल सचिव रवि मित्तल और युवा कार्य सचिव उषा शर्मा भी उपस्थित थीं।

Fit India Mobile App शुभारंभ कार्यक्रम से पहले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्टेडियम में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने भी सम्मान जताया।मंत्रियों ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, पहलवान संग्राम सिंह, पत्रकार अयाज मेमन, पायलट कैप्टन एनी दिव्या, एक स्कूली छात्र और एक गृहिणी के साथ वर्चुअल रूप में बातचीत की। गृहिणी ने लॉन्च के बाद Fit India App का उपयोग करके भी दिखाया।

फिट इंडिया मूवमेंट की दूसरी वर्षगांठ पर होगा Mobile Application Launch 29 को

Fit India Mobile App का शुभारंभ किया खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने

Fit India App एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध है और यह निःशुल्क है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ऐप विकसित किया गया है कि यह साधारण स्मार्टफोन पर भी काम करे।फिट इंडिया मूवमेंट की दूसरी वर्षगांठ के साथ-साथ राष्ट्रीय खेल दिवस पर सभी को बधाई देते हुए, मंत्री ने कहा कि फिट इंडिया मोबाइल ऐप प्रत्येक भारतीय को एक मोबाइल के सहारे फिटनेस स्तर की जांच करने करने की सुविधा देता है। इस ऐप में फिटनेस स्कोर, एनिमेटेड वीडियो, गतिविधि ट्रैकर्स और व्यक्तिगत विशिष्ट जरूरतों को पूरा करने वाली ‘मेरी योजना’ जैसी कुछ अनूठी विशेषताएं हैं।

इसके अलावा App अतिरिक्त विशेषताएं

हर किसी की उम्र, लिंग, वर्तमान जीवनशैली और शरीर संरचना के आधार पर अलग-अलग भोजन, जल की मात्रा और गतिविधि की आवश्यकता होती है।Fit India Mobile App की “मेरी योजना” सुविधा प्रत्येक व्यक्ति को अपनी वर्तमान जीवन शैली को परिभाषित करने का अवसर देती है।

शारीरिक गतिविधि पर बिताया गया समय, पानी की मात्रा, सोने की अवधि, वर्तमान वजन और लक्षित वजन – अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए एक अनुकूलित भोजन योजना तथा जीवन शैली में परिवर्तन। फिट इंडिया ऐप भारतीय खाद्य योजना, पानी के गिलास की संख्या और नींद के घंटों की सिफारिश करता है।

एप्लिकेशन की “एक्टिविटी ट्रैकर” सुविधा व्यक्तियों को उनके दैनिक गतिविधि स्तरों पर नज़र रखने में मदद करती है। वास्तविक समय पर स्टेप ट्रैकर व्यक्तियों को उनके दैनिक कदमों की जानकारी प्राप्त करने में मदद करता है और उन्हें उच्च लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रोत्साहित करता है। ऐप व्यक्तियों को दैनिक स्तर पर जल की मात्रा, कैलोरी मात्रा और नींद के घंटों की भी निगरानी रखने में मदद करता है।

बीते हुए दौर में आसमां में गुजरने वाले बादलों पर होती थी नजर सज्जनगढ़ महल से

Fit India Mobile App का शुभारंभ किया खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने

राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ सद्भावना Football Match का आयोजन

याद रखने के लिए लोग प्रति घंटा के हिसाब से सेटिंग कर सकते हैं और समय के साथ फिटनेस स्कोर और दैनिक गतिविधि की अपनी प्रगति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  लोग अपनी फिटनेस और गतिविधि डेटा दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं,  ताकि फिटनेस और जीवन शैली में बदलाव के लिए अधिक लोगों को प्रेरित किया जा सके। यह ऐप, व्यक्तियों, स्कूलों, समूहों और संगठनों को विभिन्न Fit India  कार्यक्रमों, प्रमाणन कार्यक्रमों आदि में भाग लेने के अवसर भी प्रदान करता है। लोग इस प्लेटफार्म का उपयोग करके अपनी फिटनेस-सफलता की कहानियों को साझा कर सकते हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/