Home छत्तीसगढ़ महासमुन्द जिला को सूखाग्रस्त घोषित करे बघेल सरकार-आप जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र

महासमुन्द जिला को सूखाग्रस्त घोषित करे बघेल सरकार-आप जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र

महासमुन्द-आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने महासमुन्द जिले में यूरिया खाद के कालाबाजारी एवं कमी को लेकर कांग्रेस एवं भाजपा को आडे हाथो

महासमुंद-आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चंद्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राज्य शासन से मांग किया है कि महासमुंद जिला को तत्काल सूखाग्रस्त घोषित किया जाए उन्होंने आगे कहा पूरे जिले के सभी तहसीलों में भारी मात्रा में वर्षा कम हुई है जिसकी वजह से आज किसानों की खेत सूख गए हैं,कई किसान तो अभी तक रोपा नही लगा पाए हैं, भाठा-टिकरा के फसल तो लगभग पूरे समाप्त हो चुके है ।

महासमुन्द जिला के 70 परसेंट खेती वर्षा पर आधारित है जो कि वर्षा नहीं होने के कारण फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो चुका है कुछ बड़े किसान जो कि नलकूप के जरिए फसल को बचा पाए हैं ,उसमें भी विद्युत विभाग द्वारा भारी मात्रा में गांवों में विद्युत कटौती की जा रही है और यदि लाईन है तो लो वोल्टेज के कारण पंप नही चल रहे हैं जो कि छग सरकार की सरप्लस विद्युत व्यवस्था की पोल खोल रही है बांधों में अवर्षा के कारण इतना पानी ही नहीं भरा है कि इससे खेतों की सिंचाई की जा सके। इस कारण से क्षेत्र के किसान हताश एवं परेशान है।

देश का आठवां बड़ा शहर सूरत में दुनिया के हर 10 हीरों में से 9 तराशे जाते हैं-PM मोदी

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/ WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU Twitter:https:DNS11502659 Facebook https:dailynewsservices/
sanketik fail foto

एक सितंबर से इंदौर से दुबई के लिए International Flight होगी प्रारंभ

आम आदमी पार्टी राज्य सरकार से यह मांग करती है की महासमुंद जिले में चल रहे गिरदावरी के कार्य पर तत्काल रोक लगाए एवं सूखे की स्थिति पर सर्वे शुरू करे क्योकि जब फसल ही समाप्त हो चुका है तो काहे का गिरदावरी।

राज्य सरकार तत्काल पूरे जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर प्रस्ताव बना के केंद्र सरकार को भेजें,

केंद्र के मोदी सरकार से भी यह अपील है की वह संपूर्ण महासमुंद जिले को सूखाग्रस्त

घोषित करें एवं किसानों की मदद हेतु मुआवजा राशि दिल्ली के केजरीवाल सरकार

की तरह 20 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से सहायता प्रदान करें,तभी किसानों के साथ न्याय होगा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/