Home Blog Page 254

कहीं लड्डू से तौलकर,कंधे पर उठाकर किया स्वागत संसदीय सचिव के जन्मदिन पर

कहीं लड्डू से तौलकर,कंधे पर उठाकर किया स्वागत संसदीय सचिव के जन्मदिन पर

महासमुंद-संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को बधाई देने जनसैलाब उमड़ पड़ा। जन्मदिन पर संसदीय सचिव को कहीं लड्डू से तौला गया तो कहीं कंधे पर उठाकर स्वागत किया गया। वहीं संसदीय सचिव ने गौशाला में गायों को चारा खिलाकर व हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

आज रविवार को संसदीय सचिव के जन्मदिन को कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने यादगार बना दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झलप में बाइक रैली निकालकर आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। सतनामी समाज, मुस्लिम समाज, सिख समाज, अग्रवाल समाज सहित विभिन्न संगठनों ने जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया। यहां संसदीय सचिव  गुरूद्वारे में पहुंचकर मत्था टेका और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। सिख समाज के लोगों ने प्रतीक चिन्ह भेंट भी की। इस दौरान संसदीय सचिव को केले व लड्डूओं से तौला गया।

अब अपने दोस्तों के जन्मदिन पर करेगें रक्तदान,रक्तदाता सेवार्थ समिति के सदस्य

कहीं लड्डू से तौलकर,कंधे पर उठाकर किया स्वागत संसदीय सचिव के जन्मदिन पर

यहां आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान के लिए युवाओं को प्रेरित किया। वहीं संसदीय सचिव चंद्राकर ने लाखों रूपए की लागत से विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया। इसके पश्चात ग्राम बनसिवनी पटेवा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल के नेतृत्व में जन्मदिन मनाया गया। इसी तरह कांग्रेस भवन,वृद्धाश्रम श्रीराम जानकी मंदिर में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। शाम तक संसदीय सचिव को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

मुख्यमंत्री ने दी विनोद को जन्मदिन की बधाई

संसदीय सचिव को जन्मदिन की बधाई देने शनिवार रात से तांता लगा रहा। मोबाइल से बधाई देने के साथ ही सोशल मिडिया में बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व गृहमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने सोशल मिडिया में संसदीय सचिव चंद्राकर को जन्मदिन की बधाई दी है।

जन्मदिन की पार्टी में बहस के बाद एक युवक को मारा चाक़ू,उपचार के दौरान हुई मौत

कहीं लड्डू से तौलकर,कंधे पर उठाकर किया स्वागत संसदीय सचिव के जन्मदिन पर

राज्य में नवाचार करने वाले 20 उत्कृष्ट शिक्षकों को CM बघेल ने किया सम्मानित

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक मोहन मरकाम, चंद्रशेखर शुक्ला, संसदीय सचिव डॉ लक्ष्मी ध्रुव, शकुंतला साहू,

द्वारिका यादव, चंद्रदेव राय, विधायक अरूण वोरा, इंदर सिंह मंडावी, आशीष छाबड़ा, प्

रकाश शक्रजीत नायक, देवेंद्र बहादुर, किस्मत लाल नंद, भुनेश्वर बघेल, कुंवर सिंह निषाद,

यूडी मिंज, देवेंद्र यादव, गुलाब कमरो, विनय जायसवाल, सूर्यकांत तिवारी, गुरूदयाल बंजारे,

ममता चंद्राकर, पंकज शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी

सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

राज्य में नवाचार करने वाले 20 उत्कृष्ट शिक्षकों को CM बघेल ने किया सम्मानित

राज्य में नवाचार करने वाले 20 उत्कृष्ट शिक्षकों को CM बघेल ने किया सम्मानित

रायपुर-मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर आज राजधानी के आमापारा स्थित आर.डी. तिवारी शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आयोजित ‘शिक्षा मड़ई‘ में कोरोना काल में बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए नवाचार करने वाले राज्य के 20 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया। 

मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने वाले नवाचारी शिक्षकों में दंतेवाड़ा पोटा केबिन बैंगलूर के प्रधान पाठक  सिकन्दर खान उर्फ दादा जोकाल द्वारा स्थानीय भाषा में शिक्षण और पुस्तक लेखन के लिए सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने इसी तरह महासमुन्द जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कसेकेरा के प्रधान पाठक  विजय शर्मा लाउड स्पीकर गुरूजी को सम्मानित किया गया ।

शाला परिसर में रोपीत पौधों को बचाने वाले छात्र -छात्रायें होगें सम्मानित :-

राज्य में नवाचार करने वाले 20 उत्कृष्ट शिक्षकों को CM बघेल ने किया सम्मानित

इसी तरह रायपुर जिले के मंदिर हसौद के शासकीय प्राथमिक शाला रावण भाठा की सहायक शिक्षक नीता साहू और नवीन प्राथमिक शाला रसनी की सहायक शिक्षक शीला गुरूस्वामी को ‘अंगना म शिक्षा‘, कोरिया जिले के शासकीय प्राथमिक शाला सकडा के मोटर सायकिल गुरूजी रूद्र राणा और शासकीय प्राथमिक शाला फाटपानी के सहायक शिक्षक अशोक लोधी सिनेमा वाले बाबू, जशपुर जिले के शासकीय प्राथमिक शाला पैकू के सहायक शिक्षक वीरेन्द्र भगत को श्याम पट वाले बाबू के लिए सम्मानित किया।

अर्धवार्षिकी पूर्ण होने पर पुष्पा शाकार मैम को दी गई आत्मीय विदाई‌‌

राज्य में नवाचार करने वाले 20 उत्कृष्ट शिक्षकों को CM बघेल ने किया सम्मानित

मुख्यंत्री ने इसी तरह सिकोला की सहायक शिक्षक मधु वर्मा को ‘मुस्कान पुस्तकालय‘, नारायणपुर जिले के बालक आश्रम बेडमा के सहायक शिक्षक हेमन्त बम्बोडो को सहायक शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन, शासकीय प्राथमिक शाला जॉजी के सहायक शिक्षक अमरदीप भोगल को कठपुतली एवं कमीशी बाई, शासकीय प्राथमिक शाला देवसागर के सहायक शिक्षक हेमलाल चक्रधारी को मिट्टी की सहायक शिक्षण सामग्री, आरंग के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के सहायक शिक्षक हेमंत साहू को सहायक शिक्षण सामग्री प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया ।

आम घटना,उपयोगिता,ए.टी.एम व् लाकर महेश राजा की लघु कथा

राज्य में नवाचार करने वाले 20 उत्कृष्ट शिक्षकों को CM बघेल ने किया सम्मानित

जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ए.एन. बंजारा को आमाराईट परियोजना, पंडरभट्टा की शिक्षक राधा महोबिया को ‘पढ़ई तुहर दुआर‘, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चेरिया, बसंत कुमार दीवान और कुकेरा रायपुर की सहायक शिक्षक सुमन चतुर्वेदी को आमाराईट परियोजना, शासकीय प्राथमिक शाला बिलाडी, रायपुर के सहायक शिक्षक की राजकुमारी मात्रे को चौपाल कक्षा, सारखी रायपुर के व्याख्याता बंसत कुमार साहू को ‘पढ़ई तुहर दुआर‘, प्राथमिक शाला सरारीडीह के सहायक शिक्षक डोमार वर्मा और पूर्व माध्यमिक शाला सरारीडीही के शिक्षक चित्रसेन वर्मा को भी नवाचार के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए सम्मानित किया। 

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

आम घटना,उपयोगिता,ए.टी.एम व् लाकर महेश राजा की लघु कथा

जागी आँखों का सपना के अलावा पढिए अन्य लघुकथा महेश राजा की

महासमुंद- जिले के ख्यातिप्राप्त लघुकथाकार महेश राजा की लघु कथाए आम घटना,उपयोगिता,ए.टी.एम व् लाकर सुधि पाठकों के लिए उपलब्ध है ।

आम घटना-एक ग्रामीण अंचल में एक मासूम के साथ गैंगरेप की घटना हो गयी। हाथरस की घटना के बाद राजनीति गहरा गयी थी।सभी अपने अपने बयान देने में जुटे थे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक सतापक्ष के नेता ने इसे सामान्य घटना बताया।वे। जोश में बोले,हम किशोरावस्था में थे,तब गाँव में यह सब आम होता रहता था।

आम घटना,उपयोगिता,ए.टी.एम व् लाकर महेश राजा की लघु कथा

एक पत्रकार को बहुत गुस्सा आया,वह कहना चाह रहा था,महोदय फिर तो आपके बहन बेटियों के साथ भी यह सामान्य घटना हुई होगी। पर, वह कह न पाया।उसे चैनल के मालिक का डर था कि मालिक यह सब पसंद नहीं आयेगा।

उपयोगिता

बड़े सबेरे मित्र का फोन आया।कह रहे थे-“आज तिथि बहुत अच्छी पड़ रही है। आपकी भाभी की ईच्छा एक धार्मिक अनुष्ठान कराने की है।घर के ही दस-पंद्रह लोग रहेंगे।आपकी भी जरूरत पड़ेगी।” उन्होंने सहर्ष कहा-“बताईये,मुझे क्या करना होगा।मैं तत्पर हूँ।”

आम घटना,उपयोगिता,ए.टी.एम व् लाकर महेश राजा की लघु कथा
fail foto

मित्र ने कहा-“कुछ खास नहीं।बारह बजे तक आना होगा।पूजा वगैरह चलती रहेगी।आपको मेहमानों के साथ रहना होगा।आप अच्छे लेखक है।बातें भी अच्छी करते है ,तो लोगों का मनोरंजन होगा।वे बोरियत महसूस नहीं करेंगे।फिर सब साथ मिल भोजन कर लेंगे।”

ए.टी.एम

रीमा शीला को बता रही थी,-गैस खत्म होने को है।टी.वी.रिचार्ज का पैसा देना है,साथ ही बिजली बिल भी भरना है।कल लास्ट डेट है। आगे फिर बोली-“ये दौरे पर है।सिर्फ दो हजार रूपये देकर गये है।”

आम घटना,उपयोगिता,ए.टी.एम व् लाकर महेश राजा की लघु कथा
fail Foto

शीला ने पूछा-“अभी ही तो सैलरी मिली है।ए.टी.एम. कार्ड से निकाल ले।” रीमा की आँखे ड़बड़बायी-“कैसा एटीएम कार्ड़। सारा कुछ इन्हीं के पास रहता है।” आगे रूक कर बुदबुदायी,-मैं तो इस घर का ए.टी.एम. बन कर रह गयी हूँ।

लाकर

एक ताजा ताजा बने नेताजी ने घर आकर पत्नी को बताया,आज हमने भी लाकर ले लिया।
पत्नी ने आश्चर्य से पूछा, लाकर…आप क्या करोगे इसका?

आम घटना,उपयोगिता,ए.टी.एम व् लाकर महेश राजा की लघु कथा
fail foto

नेताजी मूंँछो मे मुस्कुराये,.-अरी भाग्य वान…मुखौटे रखूंगा, उसमे।आखिर वही तो हमारी पूंँजी है।

सावधानी जरूरी

शासन ने घोषणा कर दी थी कि एक तारीख से सभी शालाओं में अध्यापन कार्य शुरु हो जायेगा। पालक और बच्चें सब खुश थे।कुछ पालक सुरक्षा को लेकर चिंतित थे। राज समझदार बच्चा था।उसने सारी तैयारियां कर ली थी।साथ ही मास्क और सेनेटाइजर भी रख लिया था। शाला के प्रांगण में सब पुराने दोस्त इकट्ठे हुए।सभी ने एक दूसरे का हाल पूछा और दूरी बनाये रखी। जैसे ही घंटी बजी।सब प्रार्थना स्थल की ओर बढ़े।

मास्क

राज ने देखा बिरजू भैया ने घंटी बजाकर हाथ धोये।परंतु उन्होंने मास्क नहीं पहना था।राज ने अपनी बैग से नया मास्क निकाल कर उन्हें दिया और कहा,भैया सावधानी जरूरी है। दूर से राज की कक्षा शिक्षिका यह दृश्य देख रही थी।उन्होंने मुस्कुराकर फिर हाथ उठा कर राज को आशीर्वाद दिया।

परिचय

महेश राजा
जन्म:26 फरवरी
शिक्षा:बी.एस.सी.एम.ए. साहित्य.एम.ए.मनोविज्ञान
जनसंपर्क अधिकारी, भारतीय संचार लिमिटेड।
1983से पहले कविता,कहानियाँ लिखी।फिर लघुकथा और लघुव्यंग्य पर कार्य।
दो पुस्तकें1/बगुलाभगत एवम2/नमस्कार प्रजातंत्र प्रकाशित।
कागज की नाव,संकलन प्रकाशनाधीन।
दस साझा संकलन में लघुकथाऐं प्रकाशित
रचनाएं गुजराती, छतीसगढ़ी, पंजाबी, अंग्रेजी,मलयालम और मराठी,उडिय़ा में अनुदित।
पचपन लघुकथाऐं रविशंकर विश्व विद्यालय के शोध प्रबंध में शामिल।
कनाडा से वसुधा में निरंतर प्रकाशन।
भारत की हर छोटी,बड़ी पत्र पत्रिकाओं में निरंतर लेखन और प्रकाशन।
आकाशवाणी रायपुर और दूरदर्शन से प्रसारण।
पता: महेश राजा वसंत /51,कालेज रोड़।महासमुंद।छत्तीसगढ़।
493445
मो.नं.9425201544

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

पक्षियों के सरंक्षण के लिए “हर- घर घोंसला ” अभियान की हुई शुरुआत

पक्षियों के सरंक्षण के लिए "हर- घर घोंसला " अभियान की हुई शुरुआत

महासमुंद- तुमगांव युवा शक्ति की टीम द्वारा पक्षियों के सरंक्षण के लिए  हर- घर घोंसला अभियान की शुरुआत की जा चुकी है युवा शक्ति के सदस्यों का प्रमुख उद्देश्य है पर्यावरण में समाहित सभी प्रकार के जीव जंतुओं का सरंक्षण ताकि पर्यावरण को संतुलित किया जा सके । युवा शक्ति के सदस्यों द्वारा  नगर कुलदेवी माँ शीतला मंदिर में इस अभियान की शुरुआत की गई और पक्षियों के लिए 30 से अधिक घरौंदा बनवा कर लगाया गया जिससे कि आने वाले समय मे पक्षियों को उनका स्थाई घर मिल सके और पक्षी सुरक्षित रह सके ।

पक्षियों के संरक्षण के लिए पक्षियों के लिए घरौंदा बना कर उन्हें उनका घोंसला देने के लिए नगर पंचायत तुमगांव में युवा शक्ति की मुहिम जारी है । पार्षद धर्मेन्द्र यादव व उनकी टीम ने बताया कि जय माँ शीतला आधार युवा शक्ति के सदस्यों द्वारा लगातार पर्यावरण संरक्षण हेतु विगत वर्ष से पौध रोपण, स्वच्छता अभियान ,चला कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे रहे है और युवा शक्ति के सदस्यों द्वारा लगाए गए अनेक पौधे अब पेड़ के रूप में तैयार हो चुका है ।

गिधवा-परसदा जलाशय में 150 प्रजाति के देशी एवं विदेशी पक्षियों का होता है प्रवास

पक्षियों के सरंक्षण के लिए "हर- घर घोंसला " अभियान की हुई शुरुआत

शीतला मंदिर परिसर को बर्डहाउस बनाने का इस मुहिम के लिए युवाओ ने कबाड़ में पड़े अनु उपयोगी वस्तुओं को घोंसला बनाने के लिए उपयोग कर सभी को इस मुहिम में जुड़ने की अपील की ओर जल्द आने वाले समय मे नगर में पक्षियों के सरंक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और सभी को पक्षियों के महत्व के बारे में बताया जाएगा

पक्षियों का कृषि आधारित देश मे बड़ा महत्व है यह किसानों के फसलों की रक्षा करती है बहुत से फसल को नुकसान पहुचाने वाले कीड़े मकोड़े को नष्ट करती है जिससे कि पर्यावरण संतुलित रहता है इनकी संख्या में कमी किसानों के लिए नुकसान दायक है साथ ही साथ इनकी उपस्थिति और उनकी आवास मन को प्रफुल्लित करती है युवा शक्ति के सदस्यों ने कहा प्रकृति में सभी को जीने का समान अधिकार है

OBC एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण CGQDC Mobile App में होगा दर्ज

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/ WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU Twitter:https:DNS11502659 Facebook https:dailynewsservices/

अर्धवार्षिकी पूर्ण होने पर पुष्पा शाकार मैम को दी गई आत्मीय विदाई‌‌

 हर- घर घोंसला अभियान में नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चंद्रकार, उपाध्यक्ष पप्पू पटेल,

डोमार पटेल भुपेंद्र कुर्रे ,हेमन्त धीवर,रामचंद्र पटेल, रूपकुमार पटेल ,नोहर पटेल

शेषनारायण पटेल मनोहर पटेल,,ओमकार धीवर,वीरेंद्र पुरैना,महेश्वर धीवर,

रामस्वरूप धीवर,कुलदीप बांधे,राकेश धीवर ,विष्णु धीवर ,पप्पू शर्मा ,

भानु पटेल,योगेश साहू,उत्तम साहू ,योगेश निर्मलकर, शंकर निर्मलकर,

मुकेश साहू,सावन यादव लक्की निर्मलकर का योगदान है

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

भाजपा प्रदेश प्रभारी का अमर्यादित भाषा का उपयोग निंदनीय-राशि महिलांग

नपाध्यक्ष राशि ने प्रेसिडेंट इन काउंसिल का किया गठन ,7 पार्षद बने सभापति

महासमुंद-प्रमुख विपक्षी दल भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरदेश्वरी द्वारा चिंतन शिविर में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार व मुखिया पर अमर्यादित व राज्य की अशोभनीय भाषा की टिप्पणी को निंदनीय बताया व कहा की ऐसी भाषा व उसके शब्द राज्य की संस्कृति व सभ्यता के विरुद्ध है l उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव पार्षद राशि महिलांग ने कही।

प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव महिलांग ने आगे कहाँ लोकतंत्र की राजनीति में प्रदेश से लेकर संपूर्ण देश मे विभिन्न दलों के नेता एक दूसरे पर मर्यादित भाषा का प्रयोग कर आरोप प्रत्यारोप करते है और यह परंपरा स्वस्थ व मजबूत लोकतंत्र की जड़ो को और मजबूत करता है,लेकिन असंसदीय व अशोभनीय भाषा का प्रयोग आपसी सबंधो में तनाव और स्वस्थ राजनीति के वातावरण को दूषित करता है। भाजपा प्रदेश प्रभारी राज्य के राजनीति के वातावरण को दूषित करने में तुली है जो बेहद निंदनीय है।

सिरपुर में पर्यटन गाईड के लिए युवाओं को दिया जाएगा विभिन्न भाषाओं में प्रशिक्षण

प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव ने भाजपा प्रदेश प्रभारी को सीख देते हुए कहा कि वे वरिष्ठ विपक्ष नेत्री होने के साथ एक महिला भी है, और एक महिला का संवाद विपक्ष के नेता के रूप में एक निर्वाचित सरकार व उसके सर्वमान्य मुखिया के लिए कैसी होनी चाहिए शायद वे भूल गई है।

प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव महिलांग ने भाजपा प्रदेश प्रभारी से असभ्य व अमर्यादित भाषा के

प्रयोग पर सार्वजनिंक रूप से माफी मांग कर अपनी गरिमा का परिचय दे।

जनमानस ने पूर्व के चुनाव में सरकार व मुखिया के पक्ष में

दो तिहाई बहुमत देकर अपनी मंशा को प्रगट कर दिया है ।

सरकार के कार्य से प्रभावित प्रदेश वासियो का बढ़ता झुकाव इसका

प्रमाण है इस सत्य से रूबरू होकर प्रदेश प्रभारी मर्यादित भाषा मे अपना संवाद करे ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

अर्धवार्षिकी पूर्ण होने पर पुष्पा शाकार मैम को दी गई आत्मीय विदाई‌‌

अर्धवार्षिकी पूर्ण होने पर पुष्पा शाकार मैम को दी गई आत्मीय विदाई‌‌

महासमुंद-शासकीय उच्च प्राथमिक शाला स्टेशन पारा महासमुंद में 31 अगस्त 2021 को अर्धवार्षिकी पूर्ण करने पर  पुष्पा शाकार उच्च वर्ग शिक्षिका को शाला प्रांगण में आत्मीय विदाई‌‌ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षिका पुष्पा शाकार कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद राजेंद्र चंद्राकर विशिष्ट विशिष्ट अतिथि रतिराम साहू शिक्षाविद् सदस्य उपस्थित थे।

पार्षद राजेंद्र चंद्राकर ने शाकार मैडम के उत्कृष्ट सेवा काल की प्रशंसा की प्रधान पाठक सुशील शर्मा ने उनकी सेवा काल उनके कुशल नेतृत्व का स्मरण कर सुखद भविष्य की कामना की।  शिक्षाविद् रतिराम साहू ने उनके कुशल नेतृत्व का स्मरण किया मैडम को शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह व उपहार देकर स्वागत किया गया।

“कलम रख मशाल उठा” के तहत लंबित मांगों का निराकरण के लिए CM के नाम सौपा ज्ञापन

अर्धवार्षिकी पूर्ण होने पर पुष्पा शाकार मैम को दी गई आत्मीय विदाई‌‌

OBC एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण CGQDC Mobile App में होगा दर्ज

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका विनिता चंद्राकर ने किया एवं गीता गोहिया ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर टिकेश्वरी भट्ट, नीलिमा गुप्ता तथा प्राथमिक शाला से प्रधान पाठक डेरेश्वरी शर्मा ,जनक ध्रुव, प्रीतम ध्रुव ,आशीष दीवान, फुलेश्वरी दीवान, ख़ान मैडम,नरेंद्र यादव व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

“कलम रख मशाल उठा” के तहत लंबित मांगों का निराकरण के लिए CM के नाम सौपा ज्ञापन

"कलम रख मशाल उठा" के तहत लंबित मांगों का निराकरण के लिए CM के नाम ज्ञापन

महासमुंद-छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संगठनों का प्रतिनिधि संगठन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तत्वाधान में आज 48 विभागों के कर्मचारीयो ने 14 सूत्री मांग पत्र के लंबित मांगों का निराकरण के संबंध में एक दिवसीय हड़ताल पटवारी कार्यालय के सामने किया एवं मुख्यमंत्री के नाम पत्र धरना स्थल पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीपी जायसवाल को सौंपा।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी -अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के द्वारा  “कलम रख मशाल उठा” चरणबद्ध आंदोलन में राज्य शासन को समय-समय पर 14 सूत्री मांगपत्र देकर निराकरण हेतु अनुरोध किया जाता रहा है लंबित मांगों पर में कुछ मांग जन घोषणा पत्र में शामिल है लेख है कि राज्य शासन द्वारा कर्मचारी हित के समाधान कारक निर्णय नहीं लेने के कारण कर्मचारी अधिकारी /पेंशनरर्स आक्रोशित है।

11 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी संघो ने निकाली रैली,cm के नाम सौपा ज्ञापन

"कलम रख मशाल उठा" के तहत लंबित मांगों का निराकरण के लिए CM के नाम ज्ञापन

राज्य शासन द्वारा कर्मचारी हित के निर्णय नहीं लेने के कारण 3 सितंबर को कलम बंद काम बंद हड़ताल अवकाश लेकर किया गया है साथ ही निराकरण के हर रोज सहित पुण्यस्मरण मांग पत्र प्रस्तुत है यदि राज्य शासन द्वारा अधोलिखित 14 बिंदुओं पर समाधान कारक निर्णय नहीं लिया जाता तो छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के निर्णय लेने के लिए जिसकी संपूर्ण जवाबदारी राज्य शासन की होगी ।

14 सूत्री मांग पत्र इस तरह से  है(1) लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण साथ ही शिक्षक एवं स्वास्थ्य संवर्ग सहित अन्य कर्मचारी संवर्ग का वेतन विसंगति निराकृत किया जावे (2)प्रदेश के अधिकारी एवं पेंशनरर्स को देय तिथी जुलाई 19 से 17 प्रतिशत सहित वर्तमान दर 28% महंगाई भत्ता स्वीकृति आदेश जारी किया जावे (3) छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 का बकाया एरियर तीन किश्त के भुगतान हेतु आदेश जारी किया जावे (4) सभी विभागों में लंबित संवर्ग की पदोन्नति क्रमोन्नति समयमान एवं तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ समय सीमा में प्रदान किया जावे ।

OBC एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण CGQDC Mobile App में होगा दर्ज

"कलम रख मशाल उठा" के तहत लंबित मांगों का निराकरण के लिए CM के नाम ज्ञापन

(5) सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी एवं सहायक शिक्षक पद पर नियुक्त शिक्षकों को तृतीय समयमान वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी किया जावे (6 )शासकीय सेवा के दौरान कोरोना संक्रमण से मृत कर्मचारियों एवं अधिकारियों के परिवार को राजस्थान सरकार के आदेश के तर्ज पर 50लाख रुपए अनुग्रह राशि स्वीकृति आदेश जारी किया जावे कोरोना ड्यूटी में लगाए गए शासकीय सेवकों को कोरोना भत्ता दिया जावे ।

(7) अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जावे एवं सेवा से पृथक अनियमित कर्मचारियों को बहाल किया जावे (8)जन घोषणा पत्र में उल्लेखित चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी किया जावे साथ ही घोषणा पत्र में उल्लेखित अन्य मांगों को पूरा किया जावे (9) छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के मूलवेतन के आधार पर 10% गृह भाड़ा भत्ता सहित अन्य समस्त भत्ता स्वीकृत आदेश जारी किया जावे (10) राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू किया जावे ।

स्वर्ण पदक विजेता को 3, रजत को 2 तथा कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ का इनाम

"कलम रख मशाल उठा" के तहत लंबित मांगों का निराकरण के लिए CM के नाम ज्ञापन

(12)कार्यभारित आकस्मिक सेवा के कर्मचारियों के समान वेतन के रिक्त पदों पर समायोजित करते हुए नियमित कर्मचारियों के समान वेतन भत्ते एवं पेंशन का लाभ दिया जावे (13) प्रदेश के पटवारियों को पदोन्नति एवं लैपटॉप के साथ उनके कार्यालयों में कंप्यूटर की समस्त सुविधा दी जावे

(14) पेंशनरों को त्वरित पेंशन भुगतान हेतु 20 वर्षो से लंबित राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 को विलोपित कर पेंशनरी दायित्वों का मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के बीच बंटवारा तत्काल किया जावे साथ ही सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेल भारतीय स्टेट बैंक गोविंदपुरा भोपाल से पृथक कर रायपुर छत्तीसगढ़ में स्थापित कर छत्तीसगढ़ के प्रकरणों का निपटारा किया जावे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

अकाल की स्थिति में प्रति एकड़ 9 हजार ₹ देने के फैसले से अन्नदाताओं को राहत-केवल

अकाल की स्थिति में प्रति एकड़ 9 हजार ₹ देने के फैसले से अन्नदाताओं को राहत-केवल

खल्लारी-ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा (ग्रामीण) के प्रचार सचिव एवं पतेरापाली गौठान समिति के अध्यक्ष केवल कुमार यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अकाल की स्थिति होने पर भी किसानों को 9 हजार रुपए प्रति एकड़ देने की घोषणा ऐतिहासिक फैसला है। अकालग्रस्त किसानों को 9 हजार रुपए प्रति एकड़ देने की घोषणा से एक बार फिर साबित हो गया है कि हर स्थिति में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों के साथ खड़ी है।

कांग्रेस सरकार जहां किसानों को लगातार राहत देने वाले फैसले कर रही है। वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने आय दोगुना करने का वादा करने के बाद किसानों को सिर्फ छलने का काम ही किया है। किसानों की आय दोगुना करना तो दूर, केंद्र सरकार ने कृषि उपकरण, कीटनाशक दवाईयां, रासायनिक खाद, डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि कर दी है।

गिरदावरी का काम का निरीक्षण करने खेतों में पहुँचें कलेक्टर सिंह

अकाल की स्थिति में प्रति एकड़ 9 हजार ₹ देने के फैसले से अन्नदाताओं को राहत-केवल
sanketik fail foto

अनाज के समर्थन मूल्य में केंद्र सरकार ने मामूली वृद्धि की है जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान हो गया है। भाजपा किसानों की हमदर्द बनने का दावा करती है। सच ये है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने 9 माह से दिल्ली बार्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की मांग पूरी करना तो दूर उनसे बात तक नहीं की है। बहुत से किसान इस आंदोलन के चलते शहीद हो गए।

OBC एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण CGQDC Mobile App में होगा दर्ज

सरकार के इस फैसले का निजाम कन्हापुरिया, तारेश साहू, राहुल कुलदिप, इन्द्रकुमार चौहान,

देविका बघेल, फिरोज खाॅन, मिल्लुराम साहू, बरुण कुमार यादव, बैतल पटेल, नीलकण्ड़ यादव,

ज्योति पटेल, राकेश सिन्हा, राहुल बन्छोर, रोहित यादव, टिकेश्वर चक्रधारी, घासी राम निषाद,

राधेश्याम पुरैना, बाबु लाल भट्ट, गैदलाल बान्धे, सतपाल नायक, दुखू निषाद, मिलाप निषाद

संहित कांग्रेसजनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

OBC एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण CGQDC Mobile App में होगा दर्ज

OBC एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण CGQDC Mobile App में होगा दर्ज

बलौदाबाजार-राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण का कार्य आज से शुरू हो गया। सर्वेक्षण का कार्य 1 सितंबर से 12 अक्टूबर तक किया जाएगा।जिलों में अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के सर्वेक्षण के लिए पंजीयन शुरू हो गया है।

जिला सांख्यिकी अधिकारी (district statistics officer)सुमीत कुमार मेरावी ने बताया कि छत्तीसगढ़ क्वांटीबायबल डाटा आयोग के मोबाइल एप में व्यक्ति खुद अपनी जानकारी डाल कर पंजीयन करा सकता है। यह CGQDC Mobile App चिप्स द्वारा तैयार किया गया है। एप को प्ले-स्टोर में जाकर डाउनलोड कर निर्धारित प्रारूप में चाही गई जानकारी को अपलोड किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि सर्वे हेतु पंजीयन के लिए लॉगिन करने के कुछ विकल्प दिए गए है, जिसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड और मुखिया का मोबाइल नम्बर का उपयोग किया जा सकता है। इनमें से कोई भी प्रमाण पत्र नहीं होने की स्थिति में अपने मोबाइल नम्बर से भी व्यक्ति सर्वे के लिए पंजीयन करा सकता है।

मेडिकल-डेंटल कालेज में OBC को 27% व् आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10%आरक्षण

OBC एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण CGQDC Mobile App में होगा दर्ज

इसके अलावा चॉइस सेंटर में वेबपोर्टल www.cgqdc.in के जरिए भी गणना के लिए जानकारी दर्ज करायी जा सकती है। निर्धारित प्रारूप में दर्ज जानकारी संबंधित ग्राम पंचायत, नगर पंचायत और नगरीय निकाय के लिए नियुक्त सुपरवाइजर्स के पास स्वयं ही फारवर्ड हो जाएगी। उसके बाद सुपरवाइजर आवेदक के द्वारा उपलब्ध करायी गई जानकारी का भौतिक सत्यापन करेगा। उसके बाद डाटा सर्वर में सुरक्षित कर लिया जाएगा और इसी आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सूची तैयारी की जाएगी।

आवेदन लेने के पूरी प्रक्रिया 1 सितबंर से 12 अक्टूबर तक चलेगी। ऑनलाईन पंजीकरण एवं डाटा संग्रहण तथा सत्यापन का कार्य 1 सितंबर से 12 अक्टूबर, डाटा संग्रहण के बाद ग्राम पंचायतवार, वार्डवार सूची का प्रारंभिक प्रकाशन सभी ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत,तहसील और जोन कार्यालय में 30 अक्टूबर तक किया जाएगा। प्रारंभिक प्रकाशन पर दावा एवं आपत्ति 16 नवम्बर तक प्राप्त की जाएगी। प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण 30 नवम्बर और ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्रामसभा, नगरीय निकाय क्षेत्र में पीआईसी और एमआईसी द्वारा 20 दिसंबर तक अनुमोदन किया जाएगा।

हम भारत को विस्तारित क्षमता के साथ आर्थिक रूप से मजबूत बनाना चाहते-रेल मंत्री

OBC एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण CGQDC Mobile App में होगा दर्ज

ग्रामीण क्षेत्र में जनपद स्तर एवं नगरीय क्षेत्र में निकाय स्तर पर डाटा संकलन का कार्य 31 दिसंबर तक किया जाएगा। जनपद और निकाय स्तर के जिला स्तर पर डाटा 14 जनवरी 2022 तक प्रेषित किया जाएगा। राज्य स्तर से नोडल अधिकारियों द्वारा डाटा आयोग को 29 जनवरी 2022 तक सौंपा जाएगा।

बलौदाबाजार एवं पलारी जनपद में हुई प्रशिक्षण- सर्वेक्षण को लेकर बलौदाबाजार एवं पलारी जनपद में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर के रूप में उपस्थित सुमीत मेरावी ने सर्वेक्षण के दौरान किन छोटी छोटी बातों को विशेष रूप से ध्यान रखना है एवं कुछ होने वाले समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि ध्यान रहें किसी भी स्थिती में कोई भी व्यक्ति सर्वेक्षण में नही छूटना चाहिए। सभी को पोर्टल के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।

तिजहारिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं व्रत के साथ करेगी आंदोलन राजधानी में

इस दौरान बलौदाबाजार जनपद के अंर्तगत कुल 104 ग्राम पंचायतों के 27 पर्यवेक्षक एवं 2 नोडल अधिकारी शामिल हुए। इसी तरह पलारी जनपद के अंर्तगत कुल 103 ग्राम पंचायतों के 19 पर्यवेक्षक प्रशिक्षण में शामिल थे। इस सर्वेक्षण में मुख्य रूप से पंचायत, कृषि,आरईएस विभागों के मैदानी अमला को लगाया गया हैं। इस दौरान बलौदाबाजार जनपद पंचायत CEO अनिल कुमार, पलारी CEO सुरेश कंवर समेत सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

तिजहारिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं व्रत के साथ करेगी आंदोलन राजधानी में

तिजहारिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं व्रत के साथ करेगी आंदोलन राजधानी में

महासमुंद-पूरे प्रदेश भर से तिजहारिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं तीजा उपवास के दिन आंदोलन करेंगी।यह निर्यण छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने राजधानी के गुढ़ियारी चौक में स्थित सामुदायिक भवन में प्रदेश स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया है । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका 9 सितम्बर को रायपुर स्थित बुढ़ातालाब में एक दिवसीय हड़ताल करेगी। छत्तीसगढ़ सरकार को वादा याद दिलाएगी। संघ ने प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं और सहायिकाओंको इस हड़ताल में शामिल होने की अपील की है ।

गौरतलब है कि 5 मार्च 2018 से 22 अप्रैल 2018 पचास दिन के हड़ताल में ईदगाह भाठा रायपुर में भाजपा सरकार के समय जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों लेकर हड़ताल किया था। तब छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पंडाल पर पहुंच कर वादा किया थे कि अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हड़ताल अवधि का मानदेय उनकी सरकार द्वारा दिया जाएगा। साथ छत्तीसगढ़ की सरकार से हमारी मांग है कि आंगनबाड़ी में पर्यवेक्षक भर्ती की जाय और आयु सीमा में की छूट दी जाय।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगो पर सरकार ने लिया संज्ञान,उचित पहल का आश्वासन

तिजहारिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं व्रत के साथ करेगी आंदोलन राजधानी में

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में पूरे प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से वादा किया था कि कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही उन्हें कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जायेगा। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को प्रदेश में पूरे ढाई साल का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सुध नहीं ले रही है। सत्ता में आते ही कांग्रेस की सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से किया गया वादा जैसे भुला दिया है।

चार अज्ञात नकाबपोश ने मोटर सायकल सवार युवक को चाकू से किया घायल

तिजहारिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं व्रत के साथ करेगी आंदोलन राजधानी में

जुझारु संघ प्रदेश उपाध्यक्ष सुधा रात्रे ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि एक तरफ तो छत्तीसगढ़ की सरकार छत्तीसगढ़ में महिलाओं का सम्मान करने की बात करते हुए उन्हें तीजा त्यौहार के लिए छुट्टी दे रही है लेकिन सरकार ये भुल जा रही है कि साढ़े छःहजार और बत्तीस सौ में आज महिलाएं अपने घर को कैसे चला रही है।

वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं और सहायिकाओं द्वारा जान जोखिम में डालकर लगातार काम करते रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एक कदम अग्रणी होकर फ़लीभूत कर रही है। बावजूद इसके सरकार का ये रवैय्या कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से किया गया वादा नहीं निभा रहे हैं।

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

छत्तीसगढ़ जुझारू आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आगे कहा है कि 9 सितम्बर को

आंदोलन के बाद भी छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से

किये गये वादे नहीं निभाते है तो पूरे प्रदेश भर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं

चरणबध आंदोलन तक करते रहेंगी, जब तक चुनावी घोषणा पत्र में किये गये

वादे सरकार पूरा नहीं कर लेती। प्रदेश भर से बैठक में पहुंची आंगनबाड़ी ने

प्रदेश सरकार से निवेदन किया है कि 9 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

धरना स्थल पहुंच कर उन्हें उपहार स्वरूप उनकी मांगे पूरी कर उन्हें ये सौगात दे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/