Home छत्तीसगढ़ पक्षियों के सरंक्षण के लिए “हर- घर घोंसला ” अभियान की हुई शुरुआत

पक्षियों के सरंक्षण के लिए “हर- घर घोंसला ” अभियान की हुई शुरुआत

पक्षियों के सरंक्षण के लिए

महासमुंद- तुमगांव युवा शक्ति की टीम द्वारा पक्षियों के सरंक्षण के लिए  हर- घर घोंसला अभियान की शुरुआत की जा चुकी है युवा शक्ति के सदस्यों का प्रमुख उद्देश्य है पर्यावरण में समाहित सभी प्रकार के जीव जंतुओं का सरंक्षण ताकि पर्यावरण को संतुलित किया जा सके । युवा शक्ति के सदस्यों द्वारा  नगर कुलदेवी माँ शीतला मंदिर में इस अभियान की शुरुआत की गई और पक्षियों के लिए 30 से अधिक घरौंदा बनवा कर लगाया गया जिससे कि आने वाले समय मे पक्षियों को उनका स्थाई घर मिल सके और पक्षी सुरक्षित रह सके ।

पक्षियों के संरक्षण के लिए पक्षियों के लिए घरौंदा बना कर उन्हें उनका घोंसला देने के लिए नगर पंचायत तुमगांव में युवा शक्ति की मुहिम जारी है । पार्षद धर्मेन्द्र यादव व उनकी टीम ने बताया कि जय माँ शीतला आधार युवा शक्ति के सदस्यों द्वारा लगातार पर्यावरण संरक्षण हेतु विगत वर्ष से पौध रोपण, स्वच्छता अभियान ,चला कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे रहे है और युवा शक्ति के सदस्यों द्वारा लगाए गए अनेक पौधे अब पेड़ के रूप में तैयार हो चुका है ।

गिधवा-परसदा जलाशय में 150 प्रजाति के देशी एवं विदेशी पक्षियों का होता है प्रवास

पक्षियों के सरंक्षण के लिए "हर- घर घोंसला " अभियान की हुई शुरुआत

शीतला मंदिर परिसर को बर्डहाउस बनाने का इस मुहिम के लिए युवाओ ने कबाड़ में पड़े अनु उपयोगी वस्तुओं को घोंसला बनाने के लिए उपयोग कर सभी को इस मुहिम में जुड़ने की अपील की ओर जल्द आने वाले समय मे नगर में पक्षियों के सरंक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और सभी को पक्षियों के महत्व के बारे में बताया जाएगा

पक्षियों का कृषि आधारित देश मे बड़ा महत्व है यह किसानों के फसलों की रक्षा करती है बहुत से फसल को नुकसान पहुचाने वाले कीड़े मकोड़े को नष्ट करती है जिससे कि पर्यावरण संतुलित रहता है इनकी संख्या में कमी किसानों के लिए नुकसान दायक है साथ ही साथ इनकी उपस्थिति और उनकी आवास मन को प्रफुल्लित करती है युवा शक्ति के सदस्यों ने कहा प्रकृति में सभी को जीने का समान अधिकार है

OBC एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण CGQDC Mobile App में होगा दर्ज

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/ WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU Twitter:https:DNS11502659 Facebook https:dailynewsservices/

अर्धवार्षिकी पूर्ण होने पर पुष्पा शाकार मैम को दी गई आत्मीय विदाई‌‌

 हर- घर घोंसला अभियान में नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चंद्रकार, उपाध्यक्ष पप्पू पटेल,

डोमार पटेल भुपेंद्र कुर्रे ,हेमन्त धीवर,रामचंद्र पटेल, रूपकुमार पटेल ,नोहर पटेल

शेषनारायण पटेल मनोहर पटेल,,ओमकार धीवर,वीरेंद्र पुरैना,महेश्वर धीवर,

रामस्वरूप धीवर,कुलदीप बांधे,राकेश धीवर ,विष्णु धीवर ,पप्पू शर्मा ,

भानु पटेल,योगेश साहू,उत्तम साहू ,योगेश निर्मलकर, शंकर निर्मलकर,

मुकेश साहू,सावन यादव लक्की निर्मलकर का योगदान है

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/