Home छत्तीसगढ़ शाला परिसर में रोपीत पौधों को बचाने वाले छात्र -छात्रायें होगें सम्मानित...

शाला परिसर में रोपीत पौधों को बचाने वाले छात्र -छात्रायें होगें सम्मानित :-

छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग के उन शिक्षक - शिक्षिकाओं के स्मृति में किया गया। जिनका मौत कोरोना संक्रमण से हो गया था

शाला परिसर में रोपीत पौधों को बचाने वाले छात्र -छात्रायें होगें सम्मानित :-

खल्लारी- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खल्लारी के विद्यालय परिसर में विद्यालय विकास व प्रबधंन समिति के अध्यक्ष तारेश साहू द्वारा पौधारोपण का आयोजन कराया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग के उन शिक्षक – शिक्षिकाओं के स्मृति में किया गया। जिनका मौत कोरोना संक्रमण से हो गया था। पौधारोपण के कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पुलिस विभाग, वन विभाग, शिक्षक – शिक्षिकाये, छात्र – छात्रायें, वरिष्ठजन शामिल हुये व् शाला परिसर में रोपीत पौधों को बचाने वाले छात्र -छात्रायें को सम्मानित करने का निर्यण लिया गया है । 

खल्लारी के विद्यालय परिसर में नींम, करण, आम, ईमली, कटहल, सीता, गुलमोहर, संहित विभिन्न प्रजाति के 50 नग पौधों का रोपण हुआ। इस दौरान विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सीमा देवा निर्मलकर, अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर, विशेष अतिथि खल्लारी थाना के सहायक उप थाना प्रभारी विनोद नेताम, खल्लारी के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेन्द्र कुमार चन्द्रकार, प्रधान आरक्षक माधव यादव संहित वरिष्ठजन थे।

शाला परिसर में रोपीत पौधों को बचाने वाले छात्र -छात्रायें होगें सम्मानित :-

विद्यालय परिसर में पौधारोपण आयोजन के कार्यक्रम को मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर, खल्लारी थाना के सहायक उप थाना प्रभारी विनोद नेताम, विद्यालय विकास व प्रबधंन समिति के अध्यक्ष तारेश साहू, स्कुल के प्राचार्य सविता चन्द्राकर संहित अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधित किया। आयोजन का संचालन व्याख्याता एल.डी.चन्द्राकर ने किया।

यह भी पढ़े:-राजिम में किसानों का होगा महाकुम्भ,28 सितम्बर को जुटेगे प्रदेश के किसान

इस मौके पर विद्यालय विकास व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तारेश साहू, प्राचार्य सविता चन्द्राकर, उपाध्यक्ष मनहरण गुप्ता, समिति के सदस्य मिलुराम साहू, बरूण यादव, राकेश सिन्हा, व्याख्याता सुमन चन्द्राकर, लक्ष्मीधर चन्द्राकर, भुषणलाल सिरसौर, राजेन्द्र चौहान, हिमांचल साहू, देवकुमार साहू, सुभाष साहू, मनोज साहू, देवेन्द्र कुमार चन्द्राकर, पुरी हरपाल, वेणुका साहू, सरोज सिंग, रिंकु ध्रुव, सोनवती ठाकुर, दिलिप गिलहरे व अमीन प्रधान संहित स्कुलीय बच्चे बडी संख्या में उपस्थित होकर स्कुल परिसर में पौधारोपण किया।

शाला परिसर में रोपीत पौधों को बचाने वाले छात्र -छात्रायें होगें सम्मानित :-

रोपीत पौधों को बचाने वाले छात्र – छात्रायें होगें सम्मानित :-

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खल्लारी के विद्यालय परिसर में उपस्थित अतिथिगण,

प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व सदस्यों संहित प्राचार्य, शिक्षक – शिक्षिकायें एवं

स्कुलीय बच्चों द्वारा रोपे गये करीब 50 पौधा का संरक्षण

व उन पौधों को बचाकर बडा करने वाले स्कुल के बच्चों का सम्मान मेमेन्टों,

प्रशस्ति पत्र और नगद राशि संहित श्रीफल व शाल से भविष्य में किया जायेगा।

उक्त सम्मान कि घोषणा विद्यालय विकास व प्रबंधन समिति के

अध्यक्ष तारेश साहू ने अपने उद्बोधन के दौरान किया है।

वहीं इस सम्मान को लेकर भविष्य में जिला पंचायत सदस्य सीमा निर्मलकर

व विधायक प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर का भी विशेष सहयोग रहेगा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/