Home Blog Page 248

भाकपा के पूर्व नेता कन्हैया व् गुजरात विधायक जिग्नेश मेवानी कांग्रेस में हुए शामिल

भाकपा के पूर्व नेता कन्हैया व् गुजरात विधायक जिग्नेश मेवानी कांग्रेस में हुए शामिल
साभार-ANI

दिल्ली-भाकपा के पूर्व नेता कन्हैया कुमार व् गुजरात विधायक जिग्नेश मेवानी ने आज कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल के समक्ष कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ‘हम इन युवा नेताओं कुमार और मेवाणी के साथ काम करने को लेकर आशान्वित हैं, ताकि देश पर शासन कर रही फासीवादी ताकतों को हरा सकें.”कन्हैया कुमार इस देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की लड़ाई के प्रतीक हैं। उन्होंने एक छात्र नेता के रूप में कट्टरवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी। इस तरह के गतिशील व्यक्तित्व के शामिल होने से कांग्रेस का पूरा कैडर उत्साह से भर जाएगा ।

काँग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के बाद कन्हैया कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बड़े जहाज की तरह है, अगर इसे बचाया जाता है, तो मेरा मानना ​​है कि कई लोगों की आकांक्षाएं, महात्मा गांधी की एकता, भगत सिंह की हिम्मत और बीआर अंबेडकर के समानता के विचार की भी रक्षा की जाएगी। यह सिर्फ एक पार्टी नहीं है, यह एक विचार है। यह देश की सबसे पुरानी और सबसे लोकतांत्रिक पार्टी है, और मैं ‘लोकतांत्रिक’ पर जोर दे रहा हूं… सिर्फ मैं ही नहीं कई लोग सोचते हैं कि देश कांग्रेस के बिना नहीं रह सकता…: ।

किसान सम्मेलन में खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी जन वर्चुअल रूप से हुए शामिल

भाकपा के पूर्व नेता कन्हैया व्  गुजरात विधायक जिग्नेश मेवानी कांग्रेस में हुए शामिल
साभार ANI

 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओ का एकदिवसीय हड़ताल 30 सितम्बर को 

गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी ने कहा कि मैं तकनीकी कारणों से औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल नहीं हो सका। मैं एक निर्दलीय विधायक हूं, अगर मैं किसी पार्टी में शामिल होता हूं, तो मैं विधायक के रूप में नहीं रह सकता… मैं वैचारिक रूप से कांग्रेस का हिस्सा हूं, आगामी गुजरात चुनाव कांग्रेस के चुनाव चिह्न से लड़ूंगा।

विधायक जिग्नेश मेवानी ने आगे कहा कि लोकतंत्र और भारत के विचार को बचाने के लिए, मुझे उस पार्टी के साथ रहना होगा जिसने स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया और अंग्रेजों को देश से बाहर निकाला। इसलिए मैं आज यहां कांग्रेस के साथ हूं, मुझे लगता है कि एक विचारधारा इस देश के मूल्यों, संस्कृति, इतिहास और भविष्य को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है… करोड़ों युवाओं को लगता है कि कांग्रेस को बचाए बिना इस देश को नहीं बचाया जा सकता।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

जिला पंचायत के CEO ने दो ग्राम पंचायत के सचिव को किया निलंबित

जिला पंचायत के CEO ने दो ग्राम पंचायत के सचिव को किया निलंबित

महासमुन्द -जिला पंचायत महासमुन्द के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा ने अलग-अलग आदेश जारी कर दो ग्राम पंचायतों के सचिवों को तत्काल निलंबित कर दिया है।

PM ने गोबर से विद्युत उत्पादन व् 36गढ़ मिशन मिलेट के लिए CM बघेल की पहल को सराहा

जिला पंचायत के CEO ने जनपद पंचायत पिथौरा के ग्राम पंचायत धनोरा के सचिव  श्याम सुंदर नायक और जनपद पंचायत बागबाहरा के ग्राम पंचायत बागबाहरा कला ग्राम पंचायत सचिव टेकराम दीवान को गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के नियम 04 (1) (क) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। जवाब संतोषप्रद न पाए जाने के कारण निलंबन की कार्यवाही की गयी।

 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओ का एकदिवसीय हड़ताल 30 सितम्बर को 

श्याम सुंदर नायक ग्राम पंचायत सचिव का निलंबन अवधि में जनपद पंचायत पिथौरा मुख्यालय और टेकराम दीवान का निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत बागबाहरा निर्धारित किया गया है। दोनों को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की नियमानुसार पात्रता होगी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओ का एकदिवसीय हड़ताल 30 सितम्बर को 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओ का एकदिवसीय हड़ताल 30 सितम्बर को

महासमुंद-30 सितम्बर को एक बड़े आंदोलन की तैयारी में जुटी है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने अपने हितों के लिए देशभर में काम करने वाली राष्ट्रीय संस्था आईफा All india federation of angan wadi workers and helpers के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर छत्तीसगढ़ की आंगनबाड़ीकर्मी एकदिवसीय हड़ताल पर करेगी ।

महासमुंद आंगनबाड़ीकर्मी अपनी नियमितीकरण समेत मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन का रूख अख्तियार कर रही है 30 सितबंर को छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसी कड़ी में महासमुंद जिले में भी आंदोलन की जोरदार तैयारी की गई है।

PM ने गोबर से विद्युत उत्पादन व् 36गढ़ मिशन मिलेट के लिए CM बघेल की पहल को सराहा

 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओ का एकदिवसीय हड़ताल 30 सितम्बर को
fail foto

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अनुग्रह राशि को लेकर सरकार ने की बड़ी घोषणा-

छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका कल्याण संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष सुधा रात्रे जिला अध्यक्ष सुलेखा शर्मा ने बताया है कि बीते दिनों आईफा की राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से एआर सिन्धु छत्तीसगढ़ पहुंचीं थीं। उन्होंने राजधानी में संघ की पदाधिकारियों की बैठक लेकर इस आंदोलन का आह्वान किया था, जिसके अंतर्गत 30 सितबंर के लिए तैयारी की गई है।

सुधा रात्रे ने यह भी बताया कि प्रदेश स्तर पर प्रांताध्यक्ष पद्मावती साहू के द्वारा राजधानी से सभी जिला अध्यक्षों से बातचीत करते हुए आंदोलन को सफल बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि गत रविवार को महासमुंद जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की एक बैठक हुई, जिसमें सभी ने आंदोलन को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियो ने 30 तारीख को हड़ताल में उपस्थित होने की अपील की है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

PM ने गोबर से विद्युत उत्पादन व् 36गढ़ मिशन मिलेट के लिए CM बघेल की पहल को सराहा

PM ने गोबर से विद्युत उत्पादन व् मिशन मिलेट के लिए CM बघेल की पहल को सराहा

रायपुर-प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य में सुराजी गांव योजना के तहत गांव में निर्मित गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी और उससे जैविक खाद के साथ-साथ अब विद्युत उत्पादन की राज्य सरकार की योजना को भी सराहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय हमें किसानों को फसल आधारित लाभ से बाहर निकालकर वेल्यू एडिशन की ओर ले जाने की जरूरत है।

उन्होंने मौसम की स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप फसल उत्पादन को बढ़ावा देने पर जोर दिया। छत्तीसगढ़ राज्य में लघु धान्य फसलों (मिलेट्स) को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन मिलेट को उन्होंने समय की जरूरत कहा। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर विशेष गुणों वाली 35 फसलों की किस्में भी राष्ट्र को समर्पित की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट बायोटेक स्ट्रेस मैनेजमेंट के नये परिसर का लोकार्पण वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से किया। इस अवसर पर उन्होंने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से फसलों को बचाने तथा लाभकारी खेती के लिए छत्तीसगढ़ में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए PM ने संबलपुर IIM में स्थायी परिसर की रखी बुनियाद

PM ने गोबर से विद्युत उत्पादन व् मिशन मिलेट के लिए CM बघेल की पहल को सराहा नए संसद भवन के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया पीएम मोदी ने

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेशनल इंस्टीट्यूट बायोटेक स्ट्रेस मैनेजमेंट के नये परिसर के लोकार्पण अवसर पर अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रंेसिंग के जरिए शामिल हुए। सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि जलवायु सहिष्णुता तकनीकी एवं पद्धतियों के प्रचार-प्रसार के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे जागरूकता अभियान में छत्तीसगढ़ की व्यापक भागीदारी होगी।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षण एवं स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी किसान न्याय योजना से खेती-किसानी को समृद्ध बनाने की पहल की गई है।

PM ने गोबर से विद्युत उत्पादन व् मिशन मिलेट के लिए CM बघेल की पहल को सराहा

राज्य में गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में गोबर की खरीदी कर उससे जैविक खाद का उत्पादन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गोबर से विद्युत उत्पादन की शुरूआत 2 अक्टूबर से करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ.कमलप्रीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

विभागीय कार्यो की प्रगति पर नाराजगी जताते हुए सुधार करनें के निर्देश दिए कलेक्टर ने

विभागीय कार्यो की प्रगति पर नाराजगी जताते हुए सुधार करनें के निर्देश दिए कलेक्टर ने

बलौदाबाजार-कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्यो की काम काज की समीक्षा किए। इस दौरान उन्होंने विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली।उन्होंने विभागीय कार्यो की प्रगति से बेहद नाराजगी जताते हुए सुधार करनें के निर्देश दिए है।

उन्होंने कड़े शब्दों में सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा,सीपी ग्राम्स, जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं,उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए , साथ ही इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा हैं।

उद्यानिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष ने

विभागीय कार्यो की प्रगति पर नाराजगी जताते हुए सुधार करनें के निर्देश दिए कलेक्टर ने

उन्होंने आज विशेषकर, वन अधिकार पत्र वितरित हितग्राहियों के लिए किए जा रहें कार्य,राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना,आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण की प्रगति,गौधन न्याय योजना,वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय,चारागाह विकास,धान उठाव,जैव विविधता बोर्ड हेतु जानकारी,दिव्यांगों के लिए विशेष कार्ड बनाने हेतु शिविर,सहित जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिग जल कनेक्शन स्थिति की समीक्षा की। इसके साथ ही शत प्रतिशत गिरदावरी करनें के निर्देश समस्त राजस्व एवं कृषि विभाग अधिकारियों को दिए है।

जिला कार्यालय के अनुसार लगभग 87 प्रतिशत गिरदावरी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें तहसील बलौदाबाजार का 97 प्रतिशत सर्वाधिक है। इसके साथ ही कृषि, पंचायत एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से कही खेतों के लिए पानी की आवश्यकता हो तो, शीघ्र ही सूची बनाकर प्रेषित करनें के निर्देश दिए गए है। साथ ही कलेक्टर ने किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है।

बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की,संयुक्त कलेक्टर अनुपम तिवारी,योगिता देवांगन, एसडीएम आईएएस प्रतिष्ठा ममगाईं सहित सभी एसडीएम समस्त विभागों के जिला प्रमुख,सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ उपस्थित रहें।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

चक्रवात गुलाब की वजह से 28 सितम्बर को देश का मौसम रहेगा कैसा जानिए

चक्रवात गुलाब की वजह से देश का मौसम रहेगा कैसा जानिए
साभार: skymetweather.com

चक्रवात गुलाब कमजोर होकर दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे सटे इलाके में गहरे दबाव का क्षेत्र बन गया है। डीप डिप्रेशन पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा और महाराष्ट्र के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा। मॉनसून की ट्रफ रेखा जैसलमेर, कोटा, सागर, गहरे दबाव के केंद्र और फिर पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी से गुजर रही है।

चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्व मध्य और म्यांमार तट से सटे उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। चक्रवात गुलाब के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में भारी से अति भारी बारिश हुई। लक्षद्वीप, तेलंगाना, गुजरात क्षेत्र और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट भारी बारिश के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई।

नए संसद भवन के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया पीएम मोदी ने

चक्रवात गुलाब की वजह से 28 सितम्बर को देश का मौसम रहेगा कैसा जानिए

लघुकथा महेश राजा की-कथनी करनी, पोस्टर,मौन, अभी अभी,सिलसिला

मध्य प्रदेश के बाकी हिस्सों, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के शेष हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तराखंड जम्मू कश्मीर और असम के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, शेष पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

मेघालय, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, केरल, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

नए संसद भवन के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया पीएम मोदी ने

नए संसद भवन के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया पीएम मोदी ने

दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 सितंबर, 2021 की शाम को नए संसद भवन के चल रहे निर्माण कार्य का मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और समीक्षा की।प्रधानमंत्री ने साइट पर किए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली और परियोजना को समय पर पूरा करने पर बल दिया। उन्होंने कार्य स्थल पर निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से बातचीत की और उनका हालचाल भी जाना। उन्होंने जोर देकर कहा कि वे एक पवित्र और ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण स्थल पर कार्य में लगे सभी कर्मियों को पूरी तरह से कोविड रोधी टीके लगाए जाएं। उन्होंने अधिकारियों से सभी श्रमिकों की मासिक स्वास्थ्य जांच कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि एक बार निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद, निर्माण स्थल पर काम में लगे सभी निर्माण श्रमिकों के लिए एक डिजिटल संग्रहालय स्थापित किया जाना चाहिए।

गृह निर्माण मण्डल अध्यक्ष जुनेजा ने जिला में चल रहे कार्यो का किया निरीक्षण

नए संसद भवन के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया पीएम मोदी ने

लघुकथा महेश राजा की-कथनी करनी, पोस्टर,मौन, अभी अभी,सिलसिला

जिसमें उनका नाम, उनके स्थान का नाम, उनकी तस्वीर और उनके व्यक्तिगत विवरण शामिल हों। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में उनके योगदान को पहचान मिलनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सभी श्रमिकों को उनकी भूमिका और इस प्रयास में भागीदारी के बारे में एक प्रमाण पत्र भी दिया जाना चाहिए।प्रधानमंत्री द्वारा औचक निरीक्षण न्यूनतम सुरक्षा प्रबंध के साथ किया गया था। उन्होंने निर्माण स्थल पर एक घंटे से अधिक समय व्यतीत किया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

राजस्थान के उद्यमियों ने दिखाई रुचि छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने के लिए

राजस्थान के उद्यमियों ने दिखाई रुचि छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने के लिए

रायपुर-उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने राजस्थान जयपुर के होटल मेरियट में पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ एक औद्योगिक परिचर्चा में छत्तीसगढ़ शासन की औद्योगिक नीति के तहत दी जा रही विभिन्न छूट और रियायतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस परिचर्चा में उपस्थित उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने के लिए रुचि दिखाई।

जयपुर में आयोजित परिचर्चा में सोलर मशीन मैनुफैक्चरिंग, इथेनॉल, प्लास्टिक उद्योग सहित विभिन्न उद्योगों के उद्यमी अंशु गुप्ता, गणेश अग्रवाल, मनीष गुप्ता, सुमेर सिंह शेखावत, अमित चौधरी, लक्ष्मीकांत जाजोदिया तथा 50 से भी अधिक उद्योगपति शामिल हुए। इन उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ के डेलीगेशन से चर्चा कर छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए अपनी रुचि भी दिखाई।

लघुकथा महेश राजा की-कथनी करनी, पोस्टर,मौन, अभी अभी,सिलसिला

राजस्थान के उद्यमियों ने दिखाई रुचि छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने के लिए

First Prize मिला राज्य में बलौदाबाजार-भाटापारा को मरीजों के बेहतर उपचार के लिए

इस मौके पर छत्तीसगढ़ के उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने औद्योगिक नीति के प्रावधानों, विशेष प्राथमिकता क्षेत्र को दिए जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। प्रबंध संचालक सीएसआईडीसी पी. अरुण प्रसाद, अपर संचालक उद्योग प्रवीण शुक्ला, आलोक त्रिवेदी, ओएसडी तथा ओपी. बंजारे ने भी उद्योगपतियों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के राजस्थान चेप्टर के चेयरमैन दिग्विजय डाबरिया, को चेयरमैन सुनील दत्त गोयल तथा रेजिडेंट डायरेक्टर आरके गुप्ता विशेष रुप से उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

क्षेत्र में सहकारिता जगत के पितामह वरिष्ठ नेता धरम दास पंच तत्व में हुए विलीन

क्षेत्र में सहकारिता जगत के पितामह वरिष्ठ नेता धरमदास पंच तत्व में हुए विलीन

महासमुंद- क्षेत्र के सहकारिता जगत के पितामह पूर्व जनपद अध्यक्ष धरम दास महिलांग आज अपने गृह ग्राम जोबा में समस्त क्षेत्रवासियों ,वरिष्ठ नेताओं व शुभचिंतको की उपस्थिति में पंच तत्व में विलीन हुए.रविवार 26 सितम्बर अपरान्ह 4 बजे एक निजी चिकित्सालय में हदय घात के चलते उनका निधन हो गया था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व विद्याचरण शुक्ल व पूर्व विधायक दाऊ संतोष अग्रवाल के समर्थक के रूप में धरम दास महिलांग ने राजनीति जगत में कदम रखा, वे सहकारिता के माध्यम से क्षेत्र के किसानों के हितों के संघर्ष करते हुए पूर्व प्रोटेम स्पीकर स्व महेंद्र बहादुर सिंह वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा के विश्वस्त सहयोगी बने । महासमुंद क्षेत्र से दो बार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के डायरेक्टर निर्वाचित हुए।

क्षेत्र में सहकारिता जगत के पितामह वरिष्ठ नेता धरम दास पंच तत्व में हुए विलीन

सन 93 के चुनाव में जनता दल के कांग्रेस में विलय पश्चात विधायक महासमुंद संतोष अग्रवाल के खिलाफ उम्मीदवारी वापस लेने पर उनके इच्छा अनुरुप धरमदास महिलांग को समीपस्थ आरंग विधानसभा का प्रत्याशी बनाया गया परंतु परिणाम पराजय के रूप में मिली,लेकिन वे राजनीति में हार नही माने व पुनः राजनीति में सक्रिय गतिविधियों में रहे।

सन 2000 में स्व विद्याचरण शुक्ल ने राज्य निर्माण का संघर्ष की शुरुवात की उसमे भी महासमुंद क्षेत्र से महिलांग ने अपनी हिस्सेदारी निभाकर राज्य निर्माण आंदोलन को और भी व्यापक बनाए थे आज वे हमारे बीच नही है लेकिन उनके कार्य मधुर स्मृतियों के रूप में सदैव हमारे साथ रहेंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

लघुकथा महेश राजा की-कथनी करनी, पोस्टर,मौन, अभी अभी,सिलसिला

प्रसिद्ध लघु कथाकार महेश राजा की पढ़िए लघुकथा

महासमुंद- जिले के ख्यातिप्राप्त लघुकथाकार महेश राजा की लघु कथाए -कथनी करनी, पोस्टर,मौन, अभी अभी,सिलसिला सुधि पाठकों के लिए उपलब्ध है ।

कथनी करनी

एक बहुत पुराने मित्र का पत्र प्राप्त हुआ।कुशलता इत्यादि औपचारिकता के बाद उसने लिखा था,-मित्र.हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है।हमे इस पावन भाषा के विकास के लिये कुछ करना चाहिए।अंग्रेजी का मोह त्याग ना होगा।आने वाली पीढी को कान्वेंट मे नहीं गुरुकुल जैसी हिन्दी माध्यम की पाठशाला मे पढाना होगा।तभी हमारी संस्कृति बच पायेगी।प्लीज, मेरी बात पर गौर जरूर करना।तुम तो लेखक हो।इस पर फौरन कार्य शुरु कर दो।-
लिफाफे पर उसने जो पता लिखा था,वह अंग्रेजी में था।

 पोस्टर

सरकार भंग होते ही दुकानदार ने अपनी दुकान पर लगे पार्टी के पोस्टर निकाल दिये। मैंने कहा,-“आप तो इस पार्टी के समर्थक रहे है…फिर…आपने पोस्टर क्योँ निकाल दिये?” वह मुसकुरा बोले,-‘आजादी के बाद हम पोस्टर बदल बदल कर ही तो अपनी दुकान चला रहे है।”

 मौन

-“क्या बात है,आज बिल्कुल चुप हो।” -“कुछ नहीं।बस ऐसे ही।” -“नहीं. नहीं. कोई बात तो है।मुझे नहीं बताओगी।”
-“कुछ बात हो तो बताऊं न।” -“नहीं, मुझे तुम्हारा मौन रहना खल रहा है।” कभी कभी मौन रहना भी जरूरी है जीवन में अठखेलियाँ बातों की हर वक्त जरूरी तो नहीं।

-“तुम टाल रही हो?क्या मेरी किसी बात से खफा हो?”-“नहीं..।” -“देखो,मैं तुम्हारी खामोशी सहन नहीं कर सकता।”
-“पुरूष हो इसलिये न।क्या नारी अपनी मरजी से चुप भी नहीं रह सकती।” -“यह मैं नहीं जानता।पर,तुम मौन रहो यह मंजूर नहीं मुझे।”

लघुकथा महेश राजा की-कथनी करनी, पोस्टर,मौन, अभी अभी,सिलसिला
sanketik fail foto

-“अनादि काल से यह होते आ रहा है।नारी जब छोटी होती है तो माँ चुप रहने को कहती है,फिर शिक्षक और विवाह के बाद पति।उसके बाद बेटा-बहू।यह नारी की नियति है।”पुरूष नारी पर अपना अधिकार समझता है।उसके मौन के मनोविज्ञान को वह क्या समझेगा?क्योंकि मौन होता ही बड़ा विकट है।जिस दिन पुरूष मौन रहने का अर्थ या मौन रहना सीख जायेगी;उस दिन से समाज में क्रांति आ जायेगी और कभी न कभी यह दिन अवश्य आयेगा।” -“परंतु आज मुझे मौन रहकर अपने नारी होने का अर्थ समझना है,तो कृपा कर आज मुझे अकेला छोड़ दो।”

 अभी अभी

बेटा बाहर से आया था तो भूखा था।आते ही बोला- ‘माँ कुछ खाने को दो न।’मां ने सारा काम छोड़ कर रोटी और साग परोस दिया। इकलौता बच्चा था।वे अकेली थी।सिलाई-बुनाई कर अपना व बेटे का पेट पालती थी।

लघुकथा महेश राजा की-कथनी करनी, पोस्टर,मौन, अभी अभी,सिलसिला
sanketik fail foto

बेटे को जोर की भूख थी ।वह खाता गया।वह स्नेहमयी नजरों से बेटे को भोजन करते देखती रही।यहाँ तक कटोरदान की अंँतिम रोटी भी उसे परोस दी।सब्जी तो पहले ही समाप्त हो गयी थी। अचानक बेटे को कुछ याद आया, बोला’-माँ …तुमने खाया कुछ ?’ वे तंद्रा से जागी , बेटे को देखा और झटपट बोली- हाँ… खाया न बेटा…-..अभी..अभी…।

सिलसिला

-“क्या सोच रही हो?” -“सोचने के लिये अब कुछ नहीं है।” -इतनी चुप क्यों हो?कुछ कहती क्यों नहीं।”
-“कहने सुनने को अब कुछ बाकी नहीं बचा।” -“इतनी तल्खी?आखिर क्यों?” -“सोचो,शायद!कुछ याद आ जाये।”
-“इस तरह से कैसे चलेगा?” -जैसा पहले चलते आया है।

लघुकथा महेश राजा की-कथनी करनी, पोस्टर,मौन, अभी अभी,सिलसिला
sanketik fail foto

फिक्र मत करो,तुम्हारी गृहस्थी वैसे ही चलती रहेगी।तुम्हारा खाना,पीना,कपड़े,सोना और बच्चों की जिम्मेदारी।सब करती रहूँगी। और हाँ ,मैं पहली नारी नहीं जिसके साथ यह सब हो रहा है।यह तो सदा से ही चलता आया है।सो जाओ।” दोनों मुँह फेर कर लेट गये।कमरें में एक अजीब सी खामोशी पसरी पड़ी थी।

परिचय

महेश राजा
जन्म:26 फरवरी
शिक्षा:बी.एस.सी.एम.ए. साहित्य.एम.ए.मनोविज्ञान
जनसंपर्क अधिकारी, भारतीय संचार लिमिटेड।
1983से पहले कविता,कहानियाँ लिखी।फिर लघुकथा और लघुव्यंग्य पर कार्य।
दो पुस्तकें1/बगुलाभगत एवम2/नमस्कार प्रजातंत्र प्रकाशित।
कागज की नाव,संकलन प्रकाशनाधीन।
दस साझा संकलन में लघुकथाऐं प्रकाशित
रचनाएं गुजराती, छतीसगढ़ी, पंजाबी, अंग्रेजी,मलयालम और मराठी,उडिय़ा में अनुदित।
पचपन लघुकथाऐं रविशंकर विश्व विद्यालय के शोध प्रबंध में शामिल।
कनाडा से वसुधा में निरंतर प्रकाशन।
भारत की हर छोटी,बड़ी पत्र पत्रिकाओं में निरंतर लेखन और प्रकाशन।
आकाशवाणी रायपुर और दूरदर्शन से प्रसारण।
पता: महेश राजा वसंत /51,कालेज रोड़।महासमुंद।छत्तीसगढ़।
493445
मो.नं.9425201544

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/