Home छत्तीसगढ़ किसान सम्मेलन में खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी जन वर्चुअल रूप से...

किसान सम्मेलन में खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी जन वर्चुअल रूप से हुए शामिल

Virtual Farmers Conference-

बागबाहरा-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज वर्चुअल किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया । उक्त किसान मजदूर बचाओं सम्मेलन को प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया , छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम तथा महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री, कवासी लखमा के साथ साथ छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री मंडल में से टी एस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू ,रविन्द्र चौबे, डॉ. शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत , मोहम्मद अकबर एवं राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम के द्वारा भी वर्चुअल रूप से, जूम एप के माध्यम से संबोधित किया गया।

उक्त किसान सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होने के लिए जनपद कार्यालय बागबाहरा में व्यवस्था की गई थी। जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव जी के नेतृत्व में, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा, ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोमाखान के वरिष्ठ काँग्रेसजन, नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष एवं पार्षदगण, एल्डरमेन गण, महिला काँग्रेस, युवक काँग्रेस, एन एस यु आई, सेवादल, किसान काँग्रेस, पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ, मछुआ प्रकोष्ठ, स्पोर्ट्स सेल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, सोशल मीडिया समन्वयकगण, सहित समस्त प्रकोष्ठों के काँग्रेसजनो एवं सम्मानित कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कृषक गण भी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

पड़कीपाली को नाले में पुल और सड़क मार्ग की मिलेगा सौगात -द्वारिकाधीश

Virtual Farmers Conference

वर्चुअल रूप से किसान सम्मेलन पूर्ण हो जाने के बाद द्वारिकाधीश यादव ने भी कांग्रेस जनों को संबोधित किया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा ग्रामीण अंकित बागबाहरा,देवानंद निर्मलकर,सेवाराम साहू,मोहन कुलदीप,सरपंच रमेश चंद्राकर,तारेश साहू,सरपंच नंदकुमार निषाद,राजेश राजपूत,बरुन यादव,आशाराम मोंगरे,कुंजराम साहू,सुनील बेवहार,सालिक चक्रधारी,लालाराम मांझी,मनोहर पटेल,शंकर कौशिक,सहजान पाशा,मिल्लूराम साहू,चयन चंद्राकर, इंद्रकुमार चौहान,जयंती चंद्राकर,वीरेंद्र शुक्ला, चंदूलाल साहू, शांत साहू सहित बड़ी संख्या में किसान साथी उपस्थित थे ।

राजमाता सिंधिया की स्मृति में प्रधानमंत्री ने जारी किया 100 रु. का सिक्का

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोमाखान से संतोष पटेल तेजन चंद्राकर प्रदीप यादव तूफान दीवान संतराम चंद्राकर संतोष जैन रामेस्वर चक्रधारी नान्तरा देवी चौहान पोखन महानंद नीलकंठ दीवान ओंकार ठाकुर लाला राम मांझी प्रेम ठाकुर नरेंद्र जैन गोलू जैन गिरवर साहू उत्तम राणा मेघनाथ यादव धरम पटेल मनोहर ठाकुर भुवन साहू राजेंद्र शर्मा केजू चक्रधारी एडिशनल ठाकुर शिव उपाध्याय अंजोर ठाकुर प्रीतम साहू सुफह साहु सुभम बाग खोमेश साहु मिनेस्वर साहु मौजूद रहे

कार्यक्रम का संचालन मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी और आभार प्रदर्शन प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला ने किया।

वित्त मंत्री ने की 73 हज़ार करोड़ रुपए के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com