Home देश हाथी के बच्चे को बचाने के लिए वन विभाग ने चलाया रेस्क्यू...

हाथी के बच्चे को बचाने के लिए वन विभाग ने चलाया रेस्क्यू आपरेशन देखे वीडियो

केशवा के एक किसान को हाथी ने कुचल कर मार डाला
haathi file foto

अभी तक आपने यह देखा या सुना होगा की इस राज्य में इस गांव में एक सौ दो सौ तीन सौ फीट गहरे गढ्ढे में एक अबोध बालक गिर गया है जिसको बचाने के लिए बारह, चौबीस, छतीस घंटे का रेस्क्यू किया जा रहा है उसकी जान बचाने के लिए । लेकिन यहां पर कुछ अलग ही मामला है एक हाथी का बच्चा एक गांव में पंद्रह फीट गहरे गढ्ढे में गिर गया था, जिसको वन अमले ने रेस्क्यू कर हाथी के बच्चे को सुरक्षित गढ्ढे से बाहर निकाला है ।

खुले बोरवेल में एक 3 साल का बच्चा खेलते-खेलते गिरा रेस्क्यू टीम का बचाव कार्य जारी

यह मामला है ओडिशा राज्य के मयूरभंज जिले का है इस मामले पर देवली वन परिक्षेत्र अधिकारी रबी नारायण मोहंती ने बताया की गांव में एक हाथी का बच्चा पन्द्रह फीट सुखा गढ्ढे में शुक्रवार को गिर गया था । विभाग को इसकी जानकारी होने पर हाथी के बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया गढ्ढे के बराबर जेसीबी मशीन से गढ्ढा किया, उसके बाद हाथी के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। उसका प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया । देखे वीडियो

निजी अस्पतालों की संख्या हुई चार कोविड ईलाज लिए, महासमुंद जिला में

 

खाली पाॅल्ट्री फाॅर्म में जुआ खेलते हुए 06 लोग 92 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार

 

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/